70 ITI Electrician Objective Questions Model Paper

ITI Electrician

70 ITI Electrician Objective Questions Model Paper In Hindi

ITI Electrician

www.Jobcutter.com

जब आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो आपको सबसे पहले उस परीक्षा का पैटर्न उसका सिलेबस पता होना बहुत ही जरूरी है ताकि आप कम से कम समय में भी उसकी अच्छी तैयारी कर पाए अगर आप आईटीआई इलेक्ट्रीशियन के छात्र हैं तो ये आपके लिए बहुत helpful पोस्ट है। जिसका पेपर अब Online होता है। इस पोस्ट में मैं आपको ITI Electrician से जुड़े कुछ वस्तुनिष्ठ प्रश्न-उत्तर ( Electrical Objective Question and Answer MCQ ) बताने वाला हूं

(1) इनमें से अचालक पदार्थ है

A. अभ्रक
B. टिन
C. सीसा
D. पारा

(2)  द्वितीयक सेल है 

A. डेनियल सेल
B. लैड ऐसिड सेल
C. मरकरी सेल
D. लैकलांशी सेल

(3) सोल्डरिंग आयरन का एलीमेन्ट होता है

A. तांबा
B. जस्ता
C. यूरेका
D. नाइक्रोम

(4) तांबे का गलनांक

A. 960
B. 1020
C. 1086
D. 1122

(5) श्रेणी C की अग्नि है

A. कागज की आग
B. पेट्रोल की आग
C. LPG गैस की आग
D. तारों और मशीनों की आग

(6) सोल्डरिंग आयरन की बिट किस धातु की होती है

A. तांबा
B. नाइक्रोम
C. कार्बन
D. यूरेका

(7) ओह्म के नियम अनुसार

A. V = R
B. R = I/V
C. R = V/I
D. V = I/R

(8) 1 HP (मीट्रिक)

A. 735 वाट
B. 736 वाट
C. 735.5 वाट
D. 746 वाट

(9) चुम्बकीय फलस्क का मात्रक

A. फेराडे
B. न्यूटन
C. वैबर
D. कूलाॅम

(10) इनमें से कौनसा एक डायोड है 

A. MN
B. OP
C. PN
D. DP

ITI Employability Skills Objective Type Questions And Answer – Click Here

ITI Welder Trade Theory Question And Answer In Hindi – Click Here

ITI Refrigeration and air conditioning Trade Theory Model Paper – Click Here

(11) MCB का पूरा नाम

A. मिडिल सर्किट ब्रेकर
B. मेन सर्किट ब्रेकर
C. मिनिएचर सर्किट ब्रेकर
D. मेनलाइन करंट ब्रेकर

(11) भारत में सप्लाई फ्रीक्वेंसी

A. 40
B. 50
C. 60
D. 70

(12) यदि किसी डीसी परिपथ का प्रतिरोध 5 ओह्म तथा सप्लाई 10 वोल्ट है तो धारा का मान ज्ञात करो

A. 4
B. 0.25
C. 50
D. 2

(13) यूरेका तार

A. 60% तांबा 40% निकेल
B. 60% तांबा 40% स्टील
C. 30% नाइक्रोम 70% निकेल
D. 30% स्टील 70% तांबा

(14) वोल्टेज रेगुलेशन में उपयोग

A. जेनर डायोड
B. विभान्तर
C. फ्यूज
D. रिले

(15) इम्पीडेंस का मात्रक है

A. मेक्सवेल
B. कूलाॅम
C. ओह्म
D. वेबर

(16) ब्रिज दिष्टकारी में कितने डायोड उपयोग किए जाते हैं

A. 1
B. 2
C. 3
D. 4

(17) बैट्री का आपेक्षिक घनत्व किससे नापा जाता है

A. मल्टीमीटर
B. हाइड्रोमीटर
C. लैक्टोमीटर
D. वायरगेज

(18) UPS का पूरा नाम

A. Unique power system
B. Uninterrupted power supply
C. Ultra power supply
D. Ultra panel system

(19) परमाणु के नाभिक में होते है

A. प्रोटाॅन, न्यूट्राॅन
B. प्रोटाॅन, इलेक्ट्रान
C. इलेक्ट्रान, न्यूट्राॅन
D. न्यूट्राॅन, अणु

(20) Back EMF का मान, आर्मेचर के EMF से होता है

A. कम
B. अधिक
C. बराबर
D. अनंत

ITI Fitter Questions And Answers – Click Here

ITI Sheet Metal Questions And Answers – Click Here

ITI Plumber Questions And Answers – Click Here

(21) एक वाइण्डिंग वाला ट्रांसफार्मर

A. कम्पाउंड ट्रांसफार्मर
B. शंट ट्रांसफार्मर
C. प्राइमरी ट्रांसफार्मर
D. ऑटो ट्रांसफार्मर

(22) आर्मेचर का प्रतिरोध होता है 

A. 1000 ओह्म
B. 10 ओह्म
C. 1 ओह्म
D. 100 ओह्म

(23) किसी परिपथ में शक्ति व्यय 10 वाट है तथा परिपथ का प्रतिरोध 10 ओह्म है तो परिपथ मे वोल्टेज तथा धारा का मान क्या होगा ?

A. 10 वोल्ट, 10 एम्पियर
B. 10 वोल्ट, 1 एम्पियर
C. 10 वोल्ट, 100 एम्पियर
D. 1 वोल्ट, 10 एम्पियर

(24) फ्यूज कहां जोड़ा जाता है

A. फेज और चालक के बीच
B. फेज और न्यूट्रल के बीच
C. फेज और अर्थ के बीच
D. चालक और न्यूट्रल के बीच

(24) SCR मे होते हैं 

A. सोर्स, ड्रोन, गेट
B. एनोड, बेस, कैथोड
C. एमीटर, बेस, कलेक्टर
D. एनोड, गेट, कैथोड

(25) ट्रांसफॉर्मर में इनपुट सप्लाई से संयोजित वाइण्डिंग होती है

A. प्राइमरी
B. कम्पाउंड
C. सेकेंडरी
D. कोई भी

(26) डीसी जनित्र में ब्रश होते हैं

A. अभ्रक के
B. कार्बन के
C. चुम्बक के
D. सिलिकॉन के

(27) आर्मेचर बनाया जाता है

A. सिलिकॉन स्टील की पत्तियों से
B. कार्बन की पत्तियों से
C. चांदी से
D. सिलिकॉन स्टील को लेमिनेटेड पत्तियों से

(28) CRO का पूरा नाम

A. Carbon Ray Oscilloscope
B. Cathode Ray Oscilloscope
C. Cathode Ray Oscilloscope
D. Cathode Resistant Oscilloscope

(29) डीसी सीरीज मोटर का उपयोग 

A. होएस्ट
B. प्रेस
C. ग्राइंडर
D. ब्लोअर

(30) किस मोटर का स्टार्टिंगटार्क अधिक होता है

A. डीसी कम्पाउंड मोटर
B. डीसी सीरीज मोटर
C. डीसी शंट मोटर
D. सभी मोटरों का

(31) ट्रांसफॉर्मर कार्य करता है

A. AC
B. DC
C. दोनों
D. किसी पर नहीं

(32)  8 पोल सिंप्लेक्स वेव वाउण्ड जनित्र में समान्तर पथों की संख्या

A. 2
B. 6
C. 4
D. 9

(33) चुम्बकीय पदार्थ के बार-बार चुम्बकित तथा विचुम्बकित होने मे होने वाली हानि

A. एडी करंट हानि
B. ताम्र हानि
C. आव्रति हानि
D. हिस्टेरिस हानि

(34) ट्रांसफार्मर परिवर्तित करता है

A. आव्रति
B. वोल्टेज
C. प्रतिरोध
D. शक्ति

(35) विद्युत कम्पनियों को जनरेटिंग स्टेशन से उपभोक्ता को विद्युत का अंतरण करते समय होने वाली हानियों को किस शीर्ष में लेखांकित किया जाता है?

• अनुरक्षण लागत
• नियत प्रभार
चालू प्रभार
• ईंधन की लागत

(36) बड़े प्रत्यावर्तित्रों में हाइड्रोजन का प्रयोग मुख्यतया किसलिए किया जाता है?

• भंवर धारा हानियों को कम करने
• तरंग रूप की विकृति कम करने
मशीन को ठंडा करने
• चुम्बकीय क्षेत्र को मजबूत बनाने

(37) एक 3 – फेज 4 ध्रुवीय प्रेरण मोटर 3 – फेज 50c/s सप्लाई पर चलती है। यदि मोटर का सर्पण 4% है, तो वास्तविक गति कितनी होगी?

• 720 Rpm
• 1550 Rpm
• 1460 Rpm
1440 Rpm

(38) निम्नलिखित में से क्या अ-रैखिक परिपथ पैरामीटर है?

ट्रांजिस्टर
• प्रेरकत्व
• संधारित्र
• तार कुंडलित प्रतिरोधक

(39) प्रतिरोधक या प्रेरक भार की सप्लाई करने वाले प्रत्यावर्तित्र का नियमन कैसा होता है?

• अपरिमित
• हमेशा ऋणात्मक
हमेशा धनात्मक
• शून्य

(40) प्रतिदीप्तिशील (फ्लुओरेसेंट) ट्यूब में चोक का प्रयोजन क्या है?

वोल्टेज को क्षणिक बढ़ाना
• धारा को घटाना
• धारा को बढ़ाना
• वोल्टेज को क्षणिक घटाना

(41) एक 10ᘯ प्रतिरोधी भार को परिणामित्र द्वारा 6250ᘯ के आन्तरिक प्रतिरोध वाले स्रोत के प्रतिबाधा अनुरूप बनाया जाना है। परिणामित्र के प्राथमिक और द्वितीयक फेरों का अनुपात क्या होगा?

25
• 10
• 15
• 20

(42) 3 – फेज विद्युत प्रणाली के निर्धारित वोल्टेज को किस प्रकार दर्शाया जाता है?

• शिखर लाइन से लाइन वोल्टेज
• Rms फेज वोल्टेज
• शिखर फेज वोल्टेज
Rms लाइन से लाइन वोल्टेज

(43) तुल्यकालिक मोटर के लिए V – वक्रों के लिए ग्राफ किसके बीच बनाया जाता है?

• आर्मेचर धारा और शक्ति गुणक
क्षेत्र धारा और आर्मेचर धारा
• टर्मिनल वोल्टेज और भार गुणक
• शक्ति गुणक और क्षेत्र धारा

(44) विभिन्नता गुणक का किस पर सीधा प्रभाव होता है?

• यूनिट की परिचालन लागत
उत्पादित यूनिट की नियत लागत
• उत्पादित यूनिट की परिवर्ती लागत
• उत्पादित यूनिट की परिवर्ती और नियत दोनों लागत

(45) आवृत्ति और संधारिता के भी मापन के लिए आमतौर पर निम्नलिखित में से किस सेतु का प्रयोग किया जाता है?

विएन सेतु
• हे सेतु
• ओवेन सेतु
• शेरिंग सेतु

(46) मेगर की गति कितनी रखी जाती है?

160 Rpm
• 100 Rpm
• 120 Rpm
• 140 Rpm

(47) निम्नलिखित में से कौनसी मोटर ए.सी. और डी.सी. सप्लाई पर भी चल सकती है?

• प्रतिष्टम्भ मोटर
सार्वत्रिक मोटर
• प्रतिकर्षण मोटर
• तुल्यकालिक मोटर

(48) अग्रगामी शक्ति गुणक पर परिचालित तुल्यकालिक मोटर का प्रयोग किस रूप में किया जा सकता है?

• यांत्रिक तुल्यकालिक
• वोल्टेज बूस्टर
कला अग्रकारी
• ध्वनि जनरेटर

(49) निम्नलिखित में से किस मोटर में उच्च प्रवर्तन बल-आघूर्ण होता है?

• तुल्यकालिक मोटर
• ए.सी. श्रृंखला मोटर
डी.सी. श्रृंखला मोटर
• प्रेरण मोटर

(50) खतरा 440 V” की प्लेटें क्या होती हैं?

• अनौपचारिक सूचनाएँ
• खतरा सूचनाएँ
सावधानी सूचनाएँ
• परामर्श सूचनाएँ

(51) ब्योट सेवर्ट नियम किसका सामान्य संशोधन है?

• फैराडे नियम
• किरचोफ नियम
• लेन्ज नियम
ऐम्पियर नियम

(52) एक धातु वलय से घिरे वायु के माध्यम में चुम्बक रखा गया है। चुम्बक से बल की चुम्बकीय रेखाएँ कैसी होंगी?

• वलय में बहुत कम
वलय में संकुलित
• वलय से गुजरने वाली
• वलय के भीतर समान वितरित

(53) एक समान चुम्बकीय क्षेत्र में घूमने वाली कुण्डली में प्रेरित विद्युत वाहित बल (emf) कब न्यूनतम होगा?

• जब कुण्डली पाश्र्वो द्वारा कर्तन अभिवाह की दर न्यूनतम हो
• जब कुंडली से सम्बद्ध अभिवाह अधिकतम हो
• जब अभिवाह सम्बद्धता की परिवर्तन दर न्यूनतम हो
जब अभिवाह सम्बद्धता की परिवर्तन दर अधिकतम हो

(54) दो 100 W, 200 Vलैम्प 200 V सप्लाई पर श्रृंखला में जुड़े हुए हैं। प्रति लैम्प कुल कितने वाट बिजली की खपत होगी?

• 200
25
• 50
• 100

(55) सबसे कम महंगी आंशिक अश्व शक्ति मोटर कौनसी मोटर होती है?

• ए.सी. श्रृंखला
छादित ध्रुव
• संधारित्र प्रवर्तित
• विभक्त कला

(56) चतुर्भुज की गति काल वक्र काप्रयोग किसके लिए किया जाता है?

• माल लाइन सेवा
• उपनगरीय सेवा
नगरीय सेवा
• मुख्य लाइन सेवा

(57) किस एकल कला मोटर में, रोटर के कोई दाँतें या कुंडलन नहीं होता?

• सार्वत्रिक मोटर
• विभक्त कला मोटर
• प्रतिष्टम्भ मोटर
हिस्टेरेसिस मोटर

(58) निम्नलिखित में से कौनसी मोटर अपेक्षाकृत अधिक प्रवर्तन बल-आघूर्ण देगी?

• छादित ध्रुव मोटर
संधारित्र प्रवर्तित मोटर
• संधारित्र चालित मोटर
• विभक्त कला मोटर

(59) सचल कुंडली (PMMC) और सचल लौह उपकरणों को क्या देखकर पहचाना जा सकता है?

• टर्मिनलों का आमाप
• संकेतक
• परास (रेंज)
अनुमाप

(60) 20 ध्रुव वाली और 50 Hz स्रोत से जुड़ी तीन – फेज की प्रेरण मोटर की तुल्यकाल गति कितनी होती है?

• 1200 Rpm
300 Rpm
• 600 Rpm
• 1000 Rpm

(61) गलत कथन बताइए – वृत्ताकार कुंडली के केन्द्र पर चुम्बकन बल ……… बदलता

• उसकी त्रिज्या के प्रतिकूल
• सीधे उसके पैरों की संख्या के अनुरूप
• सीधे धारा के अनुरूप
सीधे उसकी त्रिज्या के अनुरूप

(62) निम्नलिखित में से किसके लिए उत्तेजन नियंत्रण विधि संतोषप्रद होती है?

• लंबी लाइनें
• निम्न वोल्टेज लाइनें
• उच्च वोल्टेज लाइनें
छोटी लाइनें

(63) रेंज (0 – 300V) के दो वोल्टमीटर एक ए.सी. परिपथ से समान्तर जुड़े हैं। एक वोल्टमीटर सचल लौह टाइप का है और 200 V पठन करता है। यदि दूसरा PMMC उपकरण हो तो उसका पठनांक क्या होगा?

• 127.4V
• 200 V से कुछ कम
शून्य
• 222 V

(64) अधिकतम विद्युत अंतरण की स्थितियों में परिपथ में सामान्यतः प्राप्त दक्षता कितनी होती है?

• 100%
• 25%
50%
• 75%

(65) जिस टर्मिनल पर तीन या अधिक शाखाएँ मिलती हैं उसे क्या कहते हैं?

• जाल (मेश)
नोड
• टर्मिनस
• लूप

(66) चुम्बकीय परिपथ के किस भाग के mmf ज्ञात करने के लिए B – H वक्र का प्रयोग किया जाता है?

• निर्वात
लौह भाग
• वायु अन्तराल
• लौह भाग और वायु अन्तराल दोनों

(67) एक आदर्श वोल्टेज स्रोत में क्या होना चाहिए?

• अपरिमित स्रोत प्रतिरोध
• विद्युत वाहित बल का बृहत् मान
• विद्युत वाहित बल का लघु मान
शून्य स्रोत प्रतिरोध

(68) एक ए.सी. ऐमीटर की रेंज बढ़ाने के लिए आप किसका प्रयोग करेंगे?

• मीटर पर संधारित्र
• धारा परिणामित्र
• विभव परिणामित्र
मीटर पर प्रेरकत्व

(69) निम्नलिखित में से कौनसी विद्युतीय मात्रा नहीं है?

• वोल्टेज
• करंट
दूरी
• पॉवर

(70) जब किसी इलेक्ट्रोलाइट में विद्युत धारा प्रवाहित होती है और कुछ रासायनिक क्रियाएं होती हैं तो इस विधि को क्या कहते हैं?

• प्रकाश संश्लेषण
विद्युतीय अपघटन
• विद्युतीय चुम्बक
• विद्युत-रसायन

ITI Electrician Tools ITI Electrical Tools Technician Tools - Click Here
ITI Electrician

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment