
ITI Sheet Metal Questions And Answers In Hindi
(Sheet Metal)
www.Jobcutter.com
(1) शीट मेटल के काम में कौन से धातु बहुत नरम और भारी होती है ?
- तांबा की शीट
- लीड
- अल्युमीनियम
- काला लोहा
(2) मैलेट को …. से बनाया जाता है ?
- हार्ड लकड़ी
- लैड
- ब्रास
- कास्ट आयरन
(3) निम्नलिखित में से किस प्रकार का ज्वाइंट प्रयोग किया जाता है जिसमें एक शीट का सिरा दूसरी शीट के सिरे पर रख कर आपस में जोड़े जाते है ?
- बट ज्वाइंट
- ग्रूव्ड सिमा ज्वाइंट
- लैप ज्वाइंट
- इनमें से कोई नहीं
(4) शीट मेटल कार्य केवल धातु की शीटों पर किया जाता है जिन्हें बनाया जाता है ?
- रोल करके
- फोर्ज करके
- कास्ट करके
- इनमें से कोई नहीं
(5) एल्युमीनियम की शीटों को प्रयोग में लाने का निम्नलिखित में से कौन सा सामान्य कारण है ?
- ब्राइटनेस
- डलनेस
- डार्कनैस
- लाइटनैस
(6) जॉब को जब 90 अंश के बैंड के साथ बनाना है तो निम्नलिखित में से किस नोच का प्रयोग किया जाता है ?
- वायर्ड नोच
- वी नोच
- स्कायर नोच
- स्लांट नोच
(7) निम्नलिखित में से किस टूल का प्रयोग पंच किए सुराख के चारों ओर से धातु को फ्लैट करने के लिए किया जाता है ?
- रिवेटिंग हैमर
- स्लैज हैमर
- बाल पीन हैमर
- सेटिंग हैमर
(8) शीट मैटल कार्य में किस हथौड़े का प्रयोग होता है ?
- क्रॉस पीन हथौड़े का
- स्लेज हथौड़े का
- बॉलपीन हथौड़े का
- मृदु हथौड़े का
(9) G.I शीट पर निम्नकी कोटिंग चढ़ी हुई होती है ?
- जिंक
- टिन
- सीसा
- तांबे
(10) रिवेटेड जोड़ के सतह पर ऊंचाई को समाप्त करने के लिए रिवेट का नाम बताइये ?
- समतल सिर रिवेट
- काउण्टर संक हेड रिवेट
- पैन हेड रिवेट
- इनमें से कोई नहीं
ITI Fitter Questions And Answers In Hindi – Click Here
(11) यह पंच पतली चादरों, चमड़े प्लास्टिक, कार्क आदि में सुराख करने के लिए गैसकिट सील तथा स्पेसर इत्यादि के लिए किया जाता है इसे….. पंच कहते है ?
- ठोस पंच
- सैंटर पंच
- हॉलो पंच
- पिन पंच
(12) धातु को स्ट्राइकिंग लाइन के साथ समकोण पर एक ही दिशा में फैलाने के लिए किस हैमर का प्रयोग किया जाता है ?
- क्रॉस पिन हैमर
- स्लैज हैमर
- बाल पिन हैमर
- स्ट्रेट पिन हैमर
(13) इस धातु की चादरों गर्म एवं ठंडी अवस्था में रोलिंग द्वारा बनाई जाती है इसका प्रयोग गटर प्रसार जोड़ लगाने के लिए करते है ?
- तांबा शीट
- लैड शीट
- स्टेनलैस शीट
- जी. आई. शीट
(14) आमतौर पर अच्छे किस्म की स्टेक बनाई जाती है ?
- हाई कार्बन स्टील
- कास्ट आयरन, कास्ट स्टील
- पिग आयरन
- रॉट आयरन
ITI Sheet Metal Questions And Answers interview
(15) मजबूती प्रदान करने के लिए चादर के किनारों को मोड़ दिया जाता है इस मुड़े हुए किनारो को निम्न नाम से पुकारा जाता है ?
- बेंड
- रिब
- हेम
- सीस
(16) सोल्डरन आयरन का हैड किस धातु का बना होता है ?
- कॉपर
- माइल्ड स्टील
- कास्ट आयरन
- ब्रास
(17) शीट के किनारों को मोड़कर उसमें तार फसाने की प्रक्रिया कहलाती है ?
- ग्रूविंग
- सीमिंग
- वायरिंग
- हैलोइंग
(18) निम्न प्रकार की चादरों के जोड़ों में से किसमें रिवेट लगाए जाते है ?
- लैप जॉइन्ट
- लॉक्ड जॉइन्ट
- क्रैम्ड जॉइन्ट
- इसमें से कोई नहीं
(19) डिब्बे आदि बनाते समय उसकी दीवारों को मोड़ने में आवश्यक है ?
- रेखाएं खींचना
- नॉच बनाना
- पंचिंग करना
- इनमें से कोई नहीं
(20) हार्ड सोल्डर का गलनांक बिन्दु होता है ?
- 350 डिग्री C
- 400 डिग्री C
- 200 डिग्री C
- 450 डिग्री C
ITI Welder Trade Theory Question And Answer In Hindi – Click Here
(21) स्टैनलेस स्टील की सोल्डरिंग करते समय फ्लक्स के रूप में प्रयोग करते है ?
- अमोनियम क्लोराइट
- रेसिन
- जिंक क्लोराइट
- हाइड्रोक्लोराइट ऐसिड
(22) ब्रेजिंक के लिए किस वेल्डिंग का प्रयोग किया जाता है ?
- आर्क वेल्डिंग
- मेनुअल आर्क वेल्डिंग
- गैस वेल्डिंग
- इनमें से कोई नहीं
ITI Sheet Metal Questions And Answers
(23) सॉफ्ट सोल्डरिंग में कौन सा फ्लस्क काम में लेते है ?
- बोरेस्क
- अमोनियम क्लोराइट
- जिंक क्लोराइट
- हाइड्रोक्लोराइट अम्ल
(24) सोल्डरिंग आयरन के भाग है ?
- शैंक
- एज
- हैड
- ये सभी
(25) फ्लस्क के रूप में प्रयोग किया जाता है ?
- जिंक ऑक्साइड
- जिंक सल्फेट
- जिंक क्लोराइट
- कॉपर
(26) तांबे व् पीतल की सोल्डरिंग में प्रयुक्त फ्लक्स है ?
- रेसिन
- हाइड्रोक्लोराइट एसिड
- अमोनियम क्लोराइट
- इनमें से कोई नहीं
(27) टिन का गलनांक बिंदु होता है ?
- 320 डिग्री C
- 232 डिग्री C
- 350 डिग्री C
- 240 डिग्री C
(28) रिवेटिंग में फ्लूड टाइट जॉइंट बनाने के लिए प्रयुक्त टूल का नाम बताइए ?
- कॉकिंग टूल
- ड्रिफ्ट
- फुल्लेरिंग टूल
- इनमें से कोई नहीं
(29) तीखे मोड़ शार्प बेंड्स बनाने के लिए किस स्टेक का उपयोग किया जाता है ?
- हाफ मून स्टेक
- हैचट स्टेक
- बीक या बिक आयरन
- फनल स्टेक
ITI Sheet Metal Questions And Answers In Hindi
(30) शीट मेटल के काम में कौन से धातु बहुत नरम और भारी होती है ?
- लीड
- तांबा की शीट
- अल्युमीनियम
- काला लोहा