ITI Fitter Questions And Answers MCQ In Hindi

ITI Fitter Questions And Answers MCQ In Hindi

ITI Fitter Questions And Answers In Hindi

www.Jobcutter.com

ITI Fitter Objective Question in Hindi

(1) फाइल रेती का मुख्य कार्य क्या है ?

  • धातु को जोड़ना
  • धातु को काटना
  • धातु को मापना
  • इनमें से कोई नहीं

(2) लैटर ड्रिल कितने होते है ?

  • 26
  • 80
  • 10
  • 50

(3) डाई किस धातु की बनी होती है ?

  • ताँबा 
  • कास्ट स्टील
  • लोहा लकड़ी
  • इनमें से कोई नहीं

(4) वाइस का प्रयोग किस लिए होता है ?

  • धातु को तोलने के लिए
  • धातु को काटने के लिए
  • जॉब को पकड़ने के लिए
  • इनमें से कोई नहीं

(5) निन्मलिखित में से जॉब को सही मार्ग कोन प्रदर्शित करता है ?

  • ब्लॉक
  • गेज
  • जिग
  • कोई नही

(6) निन्मलिखित में से थ्रेड्स के कौन से प्रकार है ?

  • इन्टरनल थ्रेड्स
  • एक्सटरनल थ्रेड्स
  • दोनों
  • कोई नही

(7) विभिन्न प्रकार की फिटिंग तैयार करने के लिए 2 पार्ट्स के बीच जो अन्तर रखा जाता है, वह है ?

  • अलाउन्स
  • टालरेंस
  • फॉर्म
  • इनमें से कोई नहीं

(8) सोल्डरिंग आयरन का सिर बना होता है ?

  • लेड
  • लोहा
  • ब्रोंज
  • कॉपर

(9) चादर की मोटाई किसमे मापी जाती है ?

  • इंच में
  • गेज में
  • सेमी में
  • मीटर में

(10) V Block निम्न में से धातु के बनाए जाते है ?

हाई कार्बन स्टील

कास्ट आयरन

माइल्ड स्टील

इनमें से कोई नहीं

ITI Welder Trade Theory Question And Answer In HindiClick Here

(11) 0.01 मिमी. कितने माइक्रोन के बराबर होते है ?

  • 100 माइक्रोन
  • 10 माइक्रोन
  • 1000 माइक्रोन 
  • 1 माइक्रोन

(12) गुनिया (Try Square) का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?

  • जॉब की लम्बाई चेक करने के लिए
  • 45 डिग्री कोण चेक करने के लिए
  • 60 डिग्री कोण चेक करने के लिए
  • 90 डिग्री कोण चेक करने के लिए 

(13) एंगल प्लेट का माप कैसे किया जाता है ?

  • लम्बाई x चौड़ाई x ऊंचाई
  • माप के नंबर से 
  • केवल लम्बाई से 
  • वजन से

(14) स्टील रूल पर हम छोटी से छोटी माप ले सकते है ?

  • 1.0 मिमी.
  • 1.2 मिमी.
  • 0.5 मिमी.
  • 0.4 मिमी.

(15) किसी थ्रैड के रूट एवं क्रैस्ट के मिलने से जो रेखा बनती है वह कहलाती है ?

  • वॉटम 
  • रूट 
  • टॉप
  • फ्लैंक

(16) वट्स किस आकार का होता है ?

  • आयताकार
  • गोलाकार
  •  त्रिभुजाकार
  • इनमें से कोई नहीं 

(17) नकल थ्रैड किस आकार का होता है ?

  • अर्द्धगोलाकार 
  • आयताकार
  • त्रिभुजाकार
  • गोलाकार

(18) ड्रिल के लिए लागू मार्स टेपन (Morse Taper) की विस्तार सीमा है ?

  • MT 0 से MT 5 तक
  • MT 1 से MT 5 तक
  • MT 1 से MT 4 तक 
  • MT 2 से MT 5 तक 

(19) रिविट क्या होता है ?

  • वाटर टैंक 
  • जॉइन्ट
  • दोनों 
  • कोई नहीं 

(20) मशीन से टेपरित शेंक ड्रिल को पकड़ने के लिए किस का उपयोग करते है ?

  • वाइस 
  • ड्रिफ्ट
  • चक
  • खोल

ITI Refrigeration and air conditioning Trade Theory Model PaperClick Here

(21) घुलनशील तेल बनाने के लिए पानी में सवो कट की उचित मात्रा निन्म सान्द्रता (Concentration) के साथ रखी जाती है ?

  • 50 %
  • 25 %
  • 20 %
  • 0.5 %

(22) मशीन के समय किसी औजार के कर्तनकोर द्वारा एक मिनट में पदार्थ पर चली दूरी को कहा जाता है ?

  • कर्तन गति 
  • चक्कर प्रति मिनट
  • मशीन की गति
  • फीड 

(23) ग्राइन्डिंग पहिये के छिद्रों में मुलायम धातु कणो के फस जाने को क्या कहते है ?

  • ड्रेसिंग
  • लोडिंग
  • ग्लेजिंग
  • इनमें से कोई नहीं 

(24) मेट्रिक प्रणाली में 1″ के बराबर है ? 

  • 20.6 mm
  • 24.5 mm
  • 3.54 mm
  • 25.4 mm 

(25) फेस प्लेट किसे पकड़ने के लिए प्रयोग की जाती है ?

  • अनियमित जॉबो को
  • खोखले जॉबो को 
  • केवल चौरस जॉबो को
  • पहले से फिनिश किए जॉबो को 

(26) ड्रिल को हार्ड करने के लिए किस अवस्था में तेल में डालना चाहिए ?

  • लेटी अवस्था में
  • किसी भी अवस्था में
  • खड़ी अवस्था में 
  • इनमें से कोई नहीं 

(27) इंच प्रणाली में मीटर के बराबर है ?

  • 36.00″
  • 39.37″
  • 20.10″
  • 35.40″ 

(28) किसमे कार्बन की मात्रा सबसे अधिक होती है ?

  • फेराइट 
  • पिअरलाइट
  • सीमेटाइट
  • कोई नहीं  

(29) मोर्स टेपर (Morse Taper) में अनुपात कितना होता है ?

  •  1:20
  • 1:15
  • 1:25
  • 1:10

(30) टेपर को निन्म में से किसके द्वारा जांचा जाता है ?

डायल टेस्ट इंडिकेटर 

टेपर गेज ब्लॉक

गेज ब्लॉक

साइन बार

ITI Plumber Questions And AnswersClick Here

(31) फॉलोअर स्टीडी (Follower Steady) में होते है ?

  • तीन पैड्स 
  • दो पैड्स
  • चार पैड्स
  • एक पैड 

(32) लेथ से ड्रिलिंग करने के लिए ड्रिल को पकड़ा जाता है ?

  • हेड स्टॉक पर
  • बेड पर
  • टेल स्टॉक पर 
  • कंपाउंड रेस्ट

(33) खरात पर किसी कास्टिंग को मशीन के लिए किसमे पकड़ा जाना चाहिए ?

  • चार जबड़ा चक
  • चुंबकीय स्पिंडल में 
  • फेस प्लेट में 
  • तीन जबड़ा चक 

(34) कैप्सटन लेथ में टरेट लेथ चढ़ाया जाता है ?

  • हेड स्टॉक
  • कंपाउंड रेस्ट पर
  • सैडल पर रैम की शार्ट स्लाइड को सरका कर
  • बैक औजार पोस्ट पर 

(35) सेंटर गेज किस लिए प्रयोग की जाती है ?

  • थ्रैडिंग टूल का कोण जांचने के लिए
  • टूल को सही सेंटर हाइट पर सेट करने के लिए 
  • थ्रैड की पिच जांचने के लिए
  • इनमें से कोई नहीं 

(36) लेथ का लीड स्क्रू किस प्रकार का चूड़ी रखता है ?

  • सिंगल स्टार्ट
  • मल्टी स्टार्ट
  • डबल स्टार्ट
  • इनमें से कोई नहीं 

(37) लेथ मशीन पर एक कटिंग टूल द्वारा निन्मलिखित में से कौन सी प्रक्रिया की जा सकती है ?

  • ग्राइंडिंग 
  • मिलिंग 
  • टर्निंग
  • शेपिंग

(38) सेंटर ड्रिल्स बनाने के लिए निन्मलिखित में से कौन सा पदार्थ प्रयोग किया जाता है ?

  • हाई स्पीड स्टील
  • कास्ट स्टील
  • माइल्ड स्टील
  • इनमें से कोई नहीं 

(39) एक माइक्रॉन बराबर होता है ?

  • 1/10000मिमी.
  • 1/1000मिमी. 
  • 1/100 मिमी.
  • 1/10 मिमी. 

(40) सेंटर पंच का पॉइंट एंगल कितना होता है ?

  • 120 डिग्री 
  • 60 डिग्री 
  • 45 डिग्री
  • 90 डिग्री 

(41) स्प्रिट लेवल द्वारा किस जॉब की जाँच की जाती है ?

  •  चक द्वारा पकड़ा गया जॉब
  • समतल
  • कोण 
  • सेंटर

(42) प्रिक पंच का बिंदु कोण पॉइंट एंगल कितना होता है ?

  • 30 डिग्री
  • 90 डिग्री
  • 15 डिग्री 
  • 45 डिग्री

(43) वी-ब्लॉक के वी-खांचे का कोण होता है ?

  • 60 डिग्री 
  • 120 डिग्री
  • 90 डिग्री
  • 45 डिग्री

(44) गुनिया (Try Square) का प्रयोग किस लिए किया जाता है ?

  • 90 डिग्री कोण चेक करने के लिए 
  • जॉब की लम्बाई चेक करने के लिए
  • 45 डिग्री कोण चेक करने के लिए
  • 60 डिग्री कोण चेक करने के लिए

(45) कौन सी जिग बोर से लोकेट करती है ?

  • बॉक्स जिग 
  • ड्रिल जिग 
  • ठोस जिग 
  • पोस्ट जिग 

(46) जिग पर टॉलरेंस होनी चाहिए ?

  • जॉब की टॉलरेंस का 5%
  • जॉब की टॉलरेंस का 10%
  • जॉब की टॉलरेंस का 20% से 50%
  • जॉब की टॉलरेंस का 90%

(47) निम्न में कौन सा फाइल का कटिंग भाग नहीं है ?

  • टैंग 
  • प्वाइंट
  • हिल
  • फेस 

(48) सोल्डरिंग बिट के लिए उत्तम पदार्थ है ?

  • सीसा 
  • तांबा
  • टिन 
  • जस्ता 

(49) साधारण मापी औजार किस धातु के बनते है ?

  • एल्युमिनियम के 
  • लोहे के 
  • स्टील के 
  • हाई कार्बन स्टील के 

(50) “V” ब्लाक निन्म में से धातु के बनाए जाते है ?

  • कास्ट आयरन 
  • माइल्ड स्टील 
  • हाई कार्बन स्टील 
  • इनमें से कोई नहीं 

ITI Fitter Objective Question in Hindi, ITI Fitter Questions And Answers, ITI Fitter MCQ, ITI Fitter In Hindi, ITI Fitter Questions And Answers In Hindi, Top ITI Fitter ITI Fitter Questions And Answers, 50 Top ITI Fitter Questions And Answers In Hindi, MCQ ITI Fitter Questions And Answers

ITI Welder Information In Hindi वेल्डर किसे कहते हैं ? आईटीआई वेल्डर का मतलब ? आईटीआई वेल्डर की जानकारी – Click Here

ITI Electrician Tools ITI Electrical Tools Technician Tools In Hindi – Click Here

Click Here

Leave a Comment