ITI Welder Trade Theory Question And Answer In Hindi

ITI Welder Trade Theory Question And Answer In Hindi Model Paper

ITI Welder Trade Theory Question And Answer

(1) निम्न मे से कौन सी फयूजन प्रक्रिया है ?

(A) आर्क वेल्डिंग

(B) थर्मिट वेल्डिंग

(C) गैस वेल्डिंग

(D) उपरोक्त सभी

(2) निम्न मे से किस वेल्डिंग विधि मे तारों की इन्सुलेशन खराब किये बिना वेल्डिंग की जा सकती है ?

(A) गैस वेल्डिंग

(B) थर्मिट (फ्यूजन) वेल्डिंग

(C) प्रतिरोध वेल्डिंग

(D) आर्क वेल्डिंग

(3) निम्न मे से सर्वोत्तम सुचालक पदार्थ है ?

A रेजिन

B चीनी मिट्टी

C ग्रेफाइट

D इनमे से कोई नहीं

(4) धारा की उपस्थिति का ज्ञात होता है ?

A विद्युत झटके से

B चमकने से

C चटकने की ध्वनि से

D उत्पन प्रभावो से

ITI Welder Trade Theory Question
ITI Welder Trade Theory Question And Answer

(5) गैस वेल्डिंग के अन्तगत निम्न मे से किस कार्य मे वेल्डिंग गैसो का प्रयोग किया जाता है ?

A धातु चादरों की कटिंग मे

B जोड़ लगाने मे

C वेल्डिंग बीड को वायुमंडल से सुरझा प्रदान करने मे

D उपरोक्त सभी

(6) एसीटिलीन सिलेंडर निम्न मे किस रंग का होता है ?

A मैरून

B पीला

C हरा

D लाल

(7) गैस सिलेंडर को बंद करने एवं खोलने के लिए हमेशा…. का प्रयोग करना चाहिए ?

A प्लायर

B पेचक्स

C रिंच

D स्पेनर

(8) हाईड्रोलिक बैक प्रेसर वाल्व को कहाँ लगाया जाता है ?

A ऑक्सीजन सप्लाई मे

B एसीटिलीन सप्लाई मे

C हौज पाइप के बाद

D इनमे से कोई नहीं

(9) एसीटिलीन को… मे घोला जा सकता है ?

A एसीटोन

B मिट्टी का तेल

C जल

D ये सभी

(10) निम्न मे से किस रेगुलेटर मे केवल एक हि डायफ्राम होता है ?

A थ्री स्टेज रेगुलेटर

B सिंगल स्टेज रेगुलेटर

C डबल स्टेज रेगुलेटर

D ये सभी

ITI Welder Trade Theory Question And Answer In Hindi

(11) निम्न दाब प्राणाली के लिए किस किस प्रकार की टार्च का प्रयोग किया जाता है ?

A उच्च दाब टार्च

B निम्न दाब टार्च

C a और b दोनों

D इनमे से कोई नहीं

(12) 15 मिमी मोटी एमएस प्लेट को काटने के लिए किस नोजल आकार का चयन किया जाता है ?

A 0.8 mm

B 1.6 mm

C 3.0 mm

D 1.2 mm

(13) निम्नलिखित मे से किस धातु का उपयोग गैस वेल्डिंग मे नोजल बनाने के लिए किया जाता है ?

A पीतल

B चांदी

C ताम्बा

D कांसा

(14) ग्राइंडिंग करते समय आँखो की सुरझा के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है ?

A सफेद चश्मे

B हाथ का स्क्रीन

C धूप का चश्मे

D वेल्डिंग चश्मे

(15) आर्क वेल्डिंग मे किस प्रकार के ट्रांसफार्मर का उपयोग किया जाता है ?

A वन टू वन

B स्टेप डाउन

C स्टेप अप

D आपूर्ति वोल्टेज़ बढ़ाने मे सझम

(16) डबल बेवल बट जॉइंट के लिए कोण क्या होना चाहिए ?

A 25 डिग्री

B 20 डिग्री

C 50 डिग्री

D 45 डिग्री

(17) आर्क वेल्डिंग द्वारा 10 मिमी मोटी प्लेटो को वेल्ड करने के लिए कितना करंट सेट किया जाना चाहिए ?

A 110 Amps

B 80 Amps

C 60 Amps

D 70 Amps

(18) TIG वेल्डिंग मे निम्न मे से किस गैस का उपयोग किया जाता है ?

A ऑक्सीजन

B हाईड्रोजन

C हीलियम

D कार्बन डाई ऑक्साइड

(19) गैस वेल्डिंग मे उपयोग किए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर मे प्रेशर का उपयोग किस श्रेडी मे किया जाता है ?

A 120 to 150 Kg/cm2

B 80 to 150 Kg/cm2

C 110 to 150 Kg/cm2

D 130 to 150 Kg/cm2

(20) पाइप की गैस वेल्डिंग के लिए नोजल आकार का चयन करने के लिए आधार क्या है ?

A वेल्ड की स्थिति

B ग्रूव कोण

C पाइप की दीवार की मोटाई

D पाइप का व्यास

ITI Welder Trade Theory Question And Answer In Hindi MCQ

(21) गैस को शिल्डिंग गैस के रूप मे उपयोग करने पर GMAW के दौरान कौन सी गैस उत्पन होती है ?

A हीलियम

B कार्बन मोमो ऑक्साइड

C ऑक्सीजन

D आर्गन

(22) TIG वेल्डिंग प्रक्रिया द्वारा एल्यूमीनियम की वेल्डिंग के लिए किस वेल्डिंग मशीन का उपयोग किया जाता है ?

A DC वेल्डिंग मशीन

B AC DC ट्रांसफार्मर

C AC वेल्डिंग मशीन

D DC ट्रांसफार्मर

(23) प्लाज्मा आर्क वेल्डिंग मे किस इलेक्ट्रोड का उपयोग किया जाता है ?

A माइल्ड स्टील

B कास्ट आयरन

C स्टेनलेस स्टील

D टंगस्टन

(24) स्टील रूल…. धातु का बनाया जाता है ?

A कार्बन स्टील

B स्टेनलेस स्टील

C फोर्ज़ड स्टील

D माइल्ड स्टील

(25) मैटल पार्ट की सतह पर रेखाओ को पक्का करने के लिए… का प्रयोग किया जाता है ?

A सेंटर पंच

B सॉलिड पंच

C हॉलो पंच

D डॉट पंच

ITI Welder Trade Theory Question
ITI Welder Trade Theory Question And Answer

(26) वेल्डिंग शॉप मे गर्म जॉब को पकड़ने के लिए टॉग्स का प्रयोग किया जाता है । यह निम्न मे से किस धातु की बनाई जाती है ?

A कास्ट आयरन

B माइल्ड स्टील

C पिग आयर

D इनमे से कोई नहीं

(27) लैग वाइस का प्रयोग फोर्ज वेल्डिंग मे किया जाता है, इसकी बॉडी बनाई जाती है ?

A माइल्ड स्टील

B पिटवा लोहा

C ढालवा लोहा

D हाई कार्बन स्टील

(28) चिपिंग हैमर का उपयोग वेल्डिंग शॉप मे किया जाता है ?

A रिवेटिंग करने

B चिपिंग करने

C वेल्ड धातु की स्लेग उतारने

D शीट मोड़ने

(29) वेल्डिंग विधि का विवरण किस पर दिया जाता हैं ?

A टेल

B चक

C स्टॉक

D बेड

(30) फोर्ज वेल्डिंग, वेल्डिंग के…. वर्ग मे आती हैं ।

A टैक वेल्डिंग

B प्रेशर वेल्डिंग

C आर्क वेल्डिंग

D सभी

(31) मोटी से मोटी प्लेट को वेल्ड करते हैं ?

A आर्क ब्लो

B राइटवर्ड

C लेफ्टवर्ड

D लिन्डे वेल्डिंग

(32) वेल्डिंग द्वारा तैयार जिग फ्रेम कैसे होते हैं ?

A लचीले

B नाजुक

C मजबूत

D सभी

(33) रोलिंग विधि का दूसरा नाम…. हैं ?

A TG

B LM

C AC

D IG

ITI Welder Trade Theory Question And Answer

(34) टार्च के भाग हैं ?

A कॉलेट

B टंगस्टन इलेक्ट्रॉड

C गैस नोजल

D ये सभी

(35) मशीन के भारी भाग को किसमे रखा जाता हैं ?

A बेस

B चक

C टेल स्टॉक

D इनमे से कोई नहीं

ITI Welder Trade Theory Question And Answer

(36) गर्म जॉब को पकड़ने के लिए किसका प्रयोग किया जाता हैं ?

A चिमटा

B पोकर

C शॉवल

D इसनीप्स

(37) रेगुलेटर गैस वेल्डिंग प्लांट मे कितने प्रेशर गेज होते हैं ?

A दो प्रेशर गेज

B चार प्रेशर गेज

C तीन प्रेशर गेज

D एक प्रेशर गेज

(38) पिघली हुई धातु को शामिल करने के लिए एक वेल्ड की जड़ मे क्या रखा जाना चाहिए ?

A सीलिंग

B वीयरिंग

C फेसिंग

D बेकिंग

(39) आर्क वेल्डिंग मे, उपकरण को एसी से डीसी मे बदलने पर कौन सा दोष होगा ?

A आर्क ब्लो

B वेल्ड क्रेक

C विरूपड

D ओवर लैप

(40) तरल धातु से फसी गैस के वस्पीकरण के कारण किस प्रकार का दोष होगा ?

A ओवर लैप

B क्रेक

C पोरोसिटी

D आर्क ब्लो

(41) स्पॉट वेल्डिंग मे कौन सा एलेक्ट्रोड घुमने वाला होता हैं ?

A निचला एलेक्ट्रोड

B ऊपरी एलेक्ट्रोड

C दोनों घूमते हैं

D दोनों नहीं घूमते हैं

ITI Welder Trade Theory Question
ITI Welder Trade Theory Question And Answer

More Trade ITI Theory Model Paper Questions And answer Click Here

Join Our Official Telegram Channel

Leave a Comment