ITI Employability Skills Objective Type Questions And Answer

ITI Employability Skills Objective Type Questions And Answer Trade Theory In Hindi Information

Employability Skills

www.Jobcutter.com

(1) अप्रेंटिसशिप एक्ट कौन से वर्ष मे पारित किया गया था ?

(A) 1992

(B) 1961

(C) 1963

(D) 1960

(2) ESI एक्ट लागू होता है ?

(A) कर्मचारी पर

(B) डायरेक्टर्स पर

(C) मैनेजर्स पर

(D) इनमे से कोई नहीं

(3) विज्ञापन निम्न मे से किसका एक प्रकार है ?

(A) सर्विसिंग

(B) उत्पादन

(C) मार्केटिंग

(D) इनमे से कोई नहीं

(4) NSIC का पूर्णरूप है ?

(A) National Skill & Industries College

(B) National Skill Institutes Corporation

(C) National Small Industries Cadre

(D) National Small Industries Corporation

(5) निम्न मे से कौन एक प्रेरक कारक हो सकता है ?

(A) पैसा

(B) कार्यस्थल का वातावरण

(C) तरक्की (प्रमोसन)

(D) उपरोक्त सभी

(6) निम्न मे से कौन एक विकसित देश है ?

(A) भारत

(B) जापान

(C) पाकिस्तान

(D) श्रीलंका

(7) KYC का अर्थ है Know Your………।

(A) Corporates

(B) Customer

(C) Company

(D) Character

(8) निम्न मे से कौन एक रासायनिक आपदा (केमिकल हजर्ड) है ?

(A) अमोनिया

(B) भारी मशीन

(C) चॉपर

(D) उपरोक्त सभी

(9) CPR का अर्थ……… Pulmonary Resuscitation।

(A) Critical

(B) Cordial

(C) Cardio

(D) उपरोक्त सभी

(10) विश्‍व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है ?

(A) 5 जून को

(B) 10 जून को

(C) 15 जून को

(D) 1 जून को

ITI Welder Trade Theory Question And Answer In Hindi – Click Here

(11) ESI एक्ट लागू होता है ?

(A) मैनेजर्स पर

(B) कर्मचारियों पर

(C) डायरेक्टर्स पर

(D) इनमे से कोई नहीं

(12) BIS का पूर्णरूप है ?

(A) British Intelligence Service

(B) Bihar Intelligence Sector

(C) Bureau of Indian Standards

(D) इनमे से कोई नहीं

(13) किसी भी संस्थान मे साफ सफाई किसकी जिम्मेदारी होती है ?

(A) परचेजिंग की

(B) हाउसकीपिंग की

(C) वित्त (फाइनेंस) की

(D) इंजीनियरिंग की

(14) क्वालिटी सर्किल सबसे पहले……. फर्म्स मे प्रस्तुत किया गया था।

(A) भारतीय

(B) अमेरिकन

(C) जर्मन

(D) जापानी

(15) निम्नलिखित मे से कौन सा वाक्य सही है ?

(A) The Tired old Man Just Lay Down And Died.

(B) The Tired old Man Lied Down And Died.

(C) The Tired old Man Just Laid Down And Died.

(D) इनमे से कोई नहीं

(16) निन्मलिखित मे से किसका स्पेलिंग सही है।

(A) Cumputer

(B) Computer

(C) Computor

(D) Cumputor

(17) SPEAK का भूतकला।

(A) Speaked

(B) Speaking

(C) Spokes

(D) Spoke

(18) कम्प्यूटर मे OS का मतलब होता है।

(A) Operating Software

(B) Opening Statement

(C) Opening Service

(D) Operating System

(19) निम्नलिखित मे से कौन सा एक एन्टी वायरस है ?

(A) मोजिला

(B) नॉर्टन

(C) इंटरनेट एक्सपलोरर

(D) इनमे से कोई नहीं

(20) एक एक्सेल शीट मे लंम्बत रेखा को जाना जाता है ?

(A) कॉलम

(B) पंक्ति

(C) मैट्रिक्स

(D) पिलर्स

ITI Refrigeration and air conditioning Trade Theory Model Paper – Click Here

(21) SWOT के संदर्भ मे T का अर्थ है।

(A) थ्रेट

(B) टाइमिंग

(C) ट्रेडिशन

(D) ट्रांजीशान

(22) एक फोल्डर या एक फाइल के लिए कमांड होता है।

(A) Fn + C

(B) Alt + C

(C) Ctrl + C

(D) Shift + C

(23) एक वर्ड डॉक्यूमेंट प्रिंट करने के लिए शॉर्टकट कमांड होता है।

(A) प्रिंट स्क्रीन

(B) Ctrl + P

(C) Alt + P

(D) Shift + P

(24) निम्नलिखित मे से कौन सा एक सामाजिक मीडिया साइट है ?

(A) www.google.com

(B) www.skyscanner.com

(C) www.Facebook.com

(D) www.wikipedia.com

(25) एक एक्सेल शीट मे लम्मवत रेखा को जाना जाता है ?

(A) मैट्रिक्स

(B) पंकित

(C) पिलर्स

(D) कॉलम

(26)….. का उपयोग इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के द्वारा मैसेज भेजनें के लिए किया जाता है ।

(A) पोस्ट मेल

(B) ई – मेल

(C) एयर मेल

(D) स्नेल मेल

(27) प्रभावी संचार के लिए एक……. और एक रिसीवर होते है ।

(A) पेंटर

(B) ट्रांसमीटर

(C) सेन्डर

(D) कारपेंटर

(28) लिखित संचार…… का उपयोग करता है।

(A) लेटर

(B) कम्प्यूटर

(C) बॉडी लेंग्वेज

(D) स्पीच

(29) निम्नलिखित मे से कौन सा एक प्रभावी संचार नहीं है ?

(A) मैसेज

(B) फीडबैक

(C) चैनल

(D) रेडियो

(30) बॉडी लेंग्वेज के अनुसार, नाखून का काटना संकेत करता है ।

(A) स्ट्रेस

(B) तनावरहित

(C) खुश

(D) उपरोक्त सभी

ITI Fitter Questions And Answers – Click Here

(31) निम्न मे से कौन – सा ” पोजेसिव प्रोनाउन ” है ?

(A) अस

(B) दे

(C) माइन

(D) ही

(32) निम्न मे कौन सा Good Bye कहने से संबधित है ?

(A) हाउ आर यू ?

(B) यू कैन कॉल मी

(C) वेरी वेल

(D) सी यू सून

(33) सबसे पहला इलेक्ट्रॉनिक डिजिटल कम्प्यूटर था ?

(A) ए. बी. सी.

(B) अवेकस

(C) आस्केन तथा मार्क – 2

(D) कोई नहीं

(34) प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर मे प्रयुक्त होता था ?

(A) वेक्यूम ट्यूब

(B) ट्रांजिस्टर

(C) IC चिप

(D) BLDI

(35) बाइनरी कोड को कहते है ?

(A) एसेम्बली भाषा

(B) प्रोसीजन ओरिऐन्टेड भाषा

(C) हाई लेवल भाषा

(D) मशीनी भाषा

(36) एक सिस्टम का प्राइमरी कम्पोनेंट होता हैं?

(A) CPU

(B) मदर बोर्ड

(C) ALU

(D) स्टोरेज डिवाइस

(37) EDSAC का निर्माण कब हुआ ?

(A) 1946

(B) 1948

(C) 1949

(D) 1945

(38) कम्प्यूटर मे डाटा को व्यक्त करने के लिए सहायक होती हैं ?

(A) संख्या प्रणाली

(B) मेमोरी

(C) डिस्क

(D) परिपथ

(39) ABC का निर्माण कब हुआ ?

(A) 1944

(B) 1945

(C) 1947

(D) 1946

(40) कम्प्यूटर को बनाने वाले फिजिकल कंपोनट्स को…… कहते हैं ।

(A) सॉफ्टवेयर

(B) ऑपरेटिंग सिस्टम

(C) हार्डवेयर

(D) वेब ब्राउजर्स

ITI Plumber Questions And Answers In Hindi – Click Here

(41) कम्प्यूटर बंद होने पर…… के कैंटेट्स नष्ट हो जाते हैं ।

(A) इनपुट

(B) स्टोरेज

(C) आउटपुट

(D) RAM

(42) हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल… मे भेजी जाती हैं ।

(A) रिसाईकिल बिन

(B) क्लिप बोर्ड

(C) फ्लॉपी डिस्क

(D) मदर बोर्ड

(43) जब आप PC पर किसी डाक्यूमेंट्स पर कार्य करते हैं, तब डाक्यूमेंट्स अस्थाई रूप से कहाँ स्टोर किया जाता हैं ?

(A) ROM

(B) RAM

(C) CPU

(D) फ्लैश मेमोरी

(44) आप अपनी पर्सनल फाइल / फोल्डर…. मे रख सकते हैं ।

(A) माई डाक्यूमेंट्स

(B) माई फोल्डर

(C) माई फाइल्स

(D) माई टेकस्ट

(45) हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल… मे भेजी जाती हैं ?

(A) फ्लॉपी डिस्क

(B) रिसाइकल बिन

(C) क्लिप बोर्ड

(D) मदर बोर्ड

(46) MS Office 2000 को किस कंपनी ने बनाया ?

(A) कोरल

(B) लोटस

(C) माइक्रोसॉफ्ट

(D) नॉवेल

(47) कम्प्यूटर स्क्रीन पर बिलंक (blink) करने वाले प्रतीक को…. कहते हैं ?

(A) माउस

(B) लोगो

(C) हैंड

(D) कर्सर

(48) विंडो 2000 को विकसित किया हैं ।

(A) एप्पल

(B) जेनिथ

(C) आई बी एम

(D) माइक्रोसॉफ्ट

(49) एमo एसo विंडोज किस प्रकार का सॉफ्टवेयर हैं ।

(A) CUI

(B) LUI

(C) MUI

(D) GUI

(50) विंडोज 98 का विकास कब हुआ ?

(A) 2001

(B) 1998

(C) 1994

(D) 2004

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment