ITI Electrician Course Details in Hindi | इलेक्ट्रीशियन क्या होता है ?

ITI Electrician Course

ITI Electrician Course Details in Hindi | इलेक्ट्रीशियन क्या होता है | इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं

इलेक्ट्रीशियन क्या होता है | इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं | ITI इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं?

काफी लोगों को जानना होता है कि इलेक्ट्रिशियन क्या होता है ? या इलेक्ट्रिशियन किसे कहते हैं ?,आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से बताएंगे। आप जानते हैं, आईटीआई का मतलब औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है, इसलिए, इसके तहत आपको कई क्षेत्रों में कुशल बनाया जाता है। आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स छात्रों को विभिन्न प्रकार के विद्युत तारों और उपकरणों पर काम करने में सक्षम बनाता है। जैसे:- पंखा, कूलर, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, टीवी, मोटर या अन्य कोई भी चीज़ जिसमें बिजली का उपयोग किया जाता हो इलेक्ट्रिशियन तो सभी बन जाते है, चाहे वो प्रैक्टिकल से सिखकर बने, पढ़कर बने या कहीं से नोलेज लेकर बने, बिजली से चलने वाले उपकरनो को ठीक करने या रिपेयरिंग करने वाले को इलेक्ट्रिशियन कहते है। हमने आपको साधारण भाषा में इलेक्ट्रिशियन क्या होता है ? या इलेक्ट्रिशियन किसे कहते हैं 

ITI Electrician Course – आईटीआई इलेक्ट्रिशियन क्या होता है ?

आईटीआई इलेक्ट्रिशियन क्या होता है ? और आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में क्या होता है ? दोनों अलग-अलग सवाल है। आईटीआई में सबसे पॉपुलर ट्रेड इलेक्ट्रिशियन है। आईटीआई एक इंजीनियरिग कोर्स होता है जिसमें इंजीनियरिग से जुड़ी ट्रेडो की जानकारी शुरुआत में ही दी जाती है। इलेक्ट्रीशियन भी आईटीआई की ट्रेड होती है। इसमें घरेलु , मोटर आदि इलेक्ट्रोनिक चीज़ो की जानकारी दी जाती है। अगर आप अगर आप इलेक्ट्रीशियन बनना चाहते हैं और इलेक्ट्रिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आप आईटीआई में इलेक्ट्रीशियन का कोर्स कर सकते हैं,

More Details

  • रेती क्या है ? रेती के प्रकार ? रेती किस काम मे प्रयोग की जाती है ? – Click Here
  • स्पेनर क्या हैं ? स्पेनर क्या होते हैं ? स्पेनर किस धातु के बने होते हैं – Click Here
  • हैमर क्या है ? हैमर किस काम मे आता है ? हैमर किस धातु के बने होते है ? – Click Here
  • वाइस क्या है ? वाइस किसे कहते है ? वाइस के प्रकार ? वाइस किस काम मे आती है ? – Click Here

ITI Electrician Subjects – आईटीआई इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं?

ITI Electrician में पांच विषय होते है-

  1. Electrician trade theory
  2. Electrician trade practical
  3. Workshop Calculation and science
  4. Engineering drawing
  5. Employability skills

ITI Electrician Theory – आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सिद्धांत

ITI Electrician Theory

आईटीआई के पांच विषय में से यह विषय सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि इस विषय में आपको पूरे आईटीआई इलेक्ट्रिशियन की टेक्निकल नॉलेज दी जाती है।

इस विषय को पढ़ाने के दौरान आपको सिर्फ हर टेक्निकल फील्ड के बारे में जानकारी दी जाती है ना कि उसे प्रैक्टिकल करके दिखाया जाता है इसका क्लास एक क्लास रूम के अंदर होता है जिसमें के शिक्षक आपको सिर्फ बोर्ड पर ही पढ़ाते हैं।

ITI Electrician Course Eligibility / Qualification – आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स पात्रता / योग्यता

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है ज्यादा तर आईटीआई संस्थान आपको 10 वीं के प्रतिशत के आधार पर ही प्रवेश देते है और कुछ आईटीआई सस्थान प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करते है जिसे पास करके आप संस्थान में प्रवेश ले सकते है .

ITI Electrician Course Duration – आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स अवधि

यह कोर्स 2 वर्ष का होता है जिसमे 4 सेमेस्टर होते है . प्रत्येक सेमेस्टर 6 माह का होता है.

  • 70 ITI Electrician Objective Questions Model Paper – Click Here
  • Fitter Common Hand Tools Name In Hindi Information – Click Here
  • ITI Electrician Tools ITI Electrical Tools Technician Tools – Click Here

ITI Electrician Salary – आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी

आईटीआई इलेक्ट्रीशियन कोर्स करने के बाद शुरुआत में आपको ₹7000 से ₹10,000 तक की जॉब आसानी से मिल सकती है अगर आपको इलेक्ट्रीशियन के बारे में अच्छी जानकारी है, कुछ कंपनी और सरकारी संस्था ₹15,000 से ₹20,000 तक भी देती हैं लेकिन इनके लिए छात्र की एजुकेशनल क्वालिफिकेशनल और अनुभव अच्छा होना चाहिए और छात्र को ट्रेड की बेहतर जानकारी होना चाहिए। बता दें कि आईटीआई इलेक्ट्रीशियन सैलरी कभी भी फिक्स नहीं होती है। आईटीआई इलेक्ट्रीशियन जॉब सैलरी ऊपर नीचे होती रहती हैं।

ITI इलेक्ट्रीशियन अभ्यास दरमियान क्या सीखते है ?

  • Basic Electricity (बेसिक इलेक्ट्रिसिटी )
  • Effect of electric current (करंट के प्रभाव )
  • Wiring installation (वायरिंग को कैसे स्थापित करे)
  • Magnetism
  • About batteries (बेट्टेरी के बारेमे)
  • Electrical machines (इलेक्ट्रिक साधनो के बारेमे)
  • transmission and distribution.
  • About AC current and DC current (AC करंट और DC करंट के बारेमे)

Career in Electrician – इलेक्ट्रीशियन में करियर

प्रत्येक कम्पनी, इंडस्ट्रीज आदि मे electrical से जुड़ी मशीने और यंत्र होते हैं जिनके रख रखाव के लिए electrician की जरूरत होती है । आजकल बिजली से चलने वाली चीजों की संख्या और जरूरत बढ रही है । इसलिए electrician की मांग भी बढती जा रही है । प्रत्येक वर्ष प्राइवेट तथा सरकारी कंपनी और उद्योगों में electrician की काफी vacancies निकलती है ।

Electronics Engineer Kaise Bane ? इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर क्या है ? – Click Here

ITI Electrician Salary

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment