PGDM Course Details in Hindi | पीजीडीएम कोर्स क्या है पूरी जानकारी

PGDM Course Details in Hindi | पीजीडीएम कोर्स क्या है पूरी जानकारी

PGDM Course Details in Hindi | पीजीडीएम कोर्स क्या है पूरी जानकारी | फीस, सैलरी, योग्यता, करियर, जॉब

नमस्कार दोस्तों, आज इस लेख के माध्यम से हम आपको PGDM full form, PGDM कोर्स क्या है यह कोर्स कैसे करे? से संबंधित सभी तरह की जानकारी देंगे। दोस्तों आज के समय में पढ़ाई करने के बहुत सारे विकप्ल है हर किसी का अलग अलग क्षेत्र में पढ़ाई करने की रूचि होती है कोई डॉक्टर बनना चाहता है तो कोई इंजीनियर बनना चाहता है तो कोई वकील और कोई सरकारी नौकरी करना चाहता है। हर विद्यार्थी अपना भविष्य अलग अलग क्षेत्र में बनाना चाहते है।

इसी प्रकार एक मैनेजमेंट का भी क्षेत्र होता है जो एक छात्र के लिए बहुत ही अच्छा करियर विकल्प हो सकता है, इस पोस्ट में हम Management के क्षेत्र से जुड़े पीजीडीएम कोर्स के बारे में जानेगे। यहाँ हम PGDM Course Kya Hai, PGDM Kaise Kare, PGDM Full Form, PGDM करने में फीस कितनी लगती है, इसे करने के बाद किस क्षेत्र में job मिलता है और भी कई सारे PGDM से जुड़े सवालों के जवाब इस पोस्ट में देंगे, इसलिए आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़े।

पीजीडीएम कोर्स क्या है (PGDM Course Details in Hindi)

PGDM kya hai? पीजीडीएम यानि पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट जो कि मैनेजमेंट फील्ड में 2 वर्ष का पीजी डिप्लोमा कोर्स होता है। AICTE द्वारा अप्रूव्ड इंस्टीट्यूट इस कोर्स को करवाते हैं। छात्र अपनी स्किल और इंटरेस्ट के अनुसार विभिन्न स्पेशलाइजेशन में पीजीडीएम कोर्से करते हैं।

पीजीडीएम कोर्स स्पेशलाइजेशन में शामिल है फाइनेंस, मार्केटिंग, बिज़नेस एंड एनालिटिक्स, बैंकिंग और डिजिटल मार्केटिंग आदि। पीजीडीएम कोर्स फुल टाइम या पार्ट टाइम (डिस्टेंस से) किया जा सकता है। PGDM कोर्स करने के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के जरिए होता है।

PGDM का फुल फॉर्म क्या है (PGDM course in Hindi)

PGDM का फुल फॉर्म होता है पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन मैनेजमेंट। मैनेजमेंट फील्ड में बेहतरीन करियर बनाने के लिए पीजीडीएम कोर्स को एमबीए (MBA) कोर्स के समान माना जाता है। पीजीडीएम कोर्स की फीस विभिन्न कॉलेज में अलग-अलग हो सकती है। इस कोर्स के बाद मैनेजमेंट में करियर विकल्प के बहुत अवसर होते हैं।

PGDM कोर्स करने के लिए योग्यता (पीजीडीएम कोर्स पात्रता)

पीजीडीएम कोर्स करने के लिए इस कोर्स के एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। अलग-अलग कॉलेज में पीजीडीएम कोर्स पात्रता में थोड़ा बहुत अंतर हो सकता है। लेकिन ज्यादातर कॉलेज सामान्य एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को ही फॉलो करते हैं। जिसके बारे में यहां पर बताया गया है।

पीजीडीएम कोर्स के लिए शैक्षिक योग्यता

  1. PGDM कोर्स में एडमिशन के लिए मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूट से बैचलर डिग्री कोर्स आवश्यक होता है।
  2. PGDM जोकि मैनेजमेंट कोर्स है, इसके लिए ग्रेजुएशन स्तर पर (BBA) बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स को ज्यादा अहमियत दी जाती है। क्योंकि मैनेजमेंट का बेसिक नॉलेज होने से PGDM कोर्स में अधिक फायदा होता है।
  3. बैचलर डिग्री कोर्स में न्यूनतम 45% अंक होने आवश्यक है। हालांकि अलग-अलग कॉलेज में एडमिशन के लिए परसेंटेज क्राइटेरिया में भिन्नता हो सकती है।
  4. पीजीडीएम कोर्स के लिए अच्छे कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करना होता है। साथ ही कॉलेज के इंटरव्यू को भी क्लियर करना होता है।
  • PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
  • BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here

PGDM Entarnce Exam | पीजीडीएम प्रवेश परीक्षा

बहुत से ऐसे कॉलेज हैं, जो पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश देते हैं। उन कॉलेज में प्रवेश के लिए उनके द्वारा निर्देशित प्रवेश परीक्षा को पास करना आवश्यक होता है।

भारत के कॉलेजों में पीजीडीएम प्रवेश परीक्षा के रूप में अनेकों प्रकार की प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं।

उनमें से कुछ परीक्षाएं राष्ट्रीय स्तर की होती हैं। जबकि कुछ परीक्षाएं राज्य स्तर की होती हैं। इनके अलावा कुछ कॉलेज अपने ही स्तर पर प्रवेश परीक्षा का आयोजन करते हैं।

पीजीडीएम प्रवेश परीक्षा के रूप में CAT (Common Admission Test) और MAT (Management Aptitude Test) भारत की मुख्य प्रचलित प्रवेश परीक्षाएं हैं। ज्यादातर कॉलेज इन्हीं दोनों प्रवेश परीक्षाओं के आधार पर पीजीडीएम कोर्स में प्रवेश प्रदान करते हैं।

PGDM Course duration in Hindi | पीजीडीएम कोर्स कितने साल का है

पीजीडीएम कोर्स की कुल अवधि 2 वर्ष की होती है। इन 2 वर्षों को पाठ्यक्रम के अनुसार छह छह महीने के 4 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा आयोजित की जाती है ।

इस Post Graduation Diploma in Management कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थी संस्थान से इस कोर्स को 2 वर्षों में पूरा कर सकते हैं।

उचित शिक्षा के लिए अच्छे शिक्षण संस्थान में प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश दिया जाता है। ग्रेजुएशन के पश्चात पीजीडीएम कोर्स में जाने के लिए प्रवेश परीक्षा की तैयारी करनी होती है।

प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में भी कम से कम 2 से 4 महीने का समय लगता है। परीक्षा की तैयारी में खर्च होने वाले इस समय को ऊपर बताए गए 2 वर्षों में सम्मिलित नहीं किया गया है।

आसान भाषा में पीजीडीएम कोर्स को पूरा करने की अवधि को समझा जाए । तो प्रवेश परीक्षा की तैयारी में लगने वाले समय और शिक्षण संस्थान के पाठ्यक्रम को पूरा करने के समय को मिलाकर लगभग 2.5 वर्षों में इस कोर्स को पूरा किया जा सकता है।

यह जानकारी कोर्स में लगने वाले समय के बारे में थी। अब आगे इस कोर्स में आने वाले खर्च यानी पीजीडीएम कोर्स फीस के बारे में जानकारी दी गई है।

PGDM Course Fees Details in Hindi | पीजीडीएम कोर्स फीस कितनी है

पीजीडीएम कोर्स फीस पूरी तरह से शिक्षण संस्थान के द्वारा इस डिप्लोमा कोर्स के पाठ्यक्रम और अन्य सुविधाओं पर निर्भर करती है

भारत में विभिन्न प्रकार के शिक्षण संस्थान हैं जो इस कोर्स की सुविधा प्रवेश परीक्षा इंटरव्यू तथा सीधा स्नातक डिग्री के आधार पर प्रदान करते हैं

इन सभी शिक्षण संस्थानों की पीजीडीएम कोर्स फीस अलग अलग होती है जो इनकी द्वारा दी जाने वाली  सुविधाओं पर आधारित होती है

इसलिए पीजीडीएम कोर्स फीस का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कर नहीं है

PGDM के प्रकार

यदि हम बात करें Types of PGDM Course की तो बहुतों कोर्स ऐसे होते है जो की अलग-अलग माध्यम से छात्रों को कराया जाता है ठीक PGDM कोर्स को भी हम तीन तरीकों से कर सकते है जैसे-

  • Full Time PGDM

यह कोर्स दो वर्षों का फूल टाइम पीजीडीएम कोर्स है जिसे करने के लिए आपको रोजाना कॉलेज जाने की जरूरत होती है इस कोर्स में आपको डीप ज्ञान दिया जाता है।

वही यह कोर्स देश के प्रचलित कॉलेज जैसे IIMs इत्यादि में भी उपलब्ध होता है जिसमें प्रवेश पाने के लिए आपको CAT,MAT,GMAT इत्यादि प्रवेश परीक्षा को पास करना होता है।

इसके अलावा फूल टाइम पीजीडीएम कोर्स की फीस अन्य तरह के कोर्स डिस्टन्स प्रोग्राम इत्यादि से महंगा होता है क्यू की इसमें आपको रेगुलर क्लास अटेंड करना होता है।

  • Distance PGDM

यदि आप स्नातक के बाद किसी कंपनी में जॉब कर रहें हो या फिर किसी कारण वश आप रोजाना कॉलेज नहीं जा सकते है और आगे की पढ़ाई जारी रखना चाहते है ऐसे छात्रों के लिए यह कोर्स बेस्ट माना जाता है।

इस कोर्स में आपको रोजाना कॉलेज जाने की जरूरत नहीं होती इसमें आप अपने खाली समय में पढ़ाई कर परीक्षा को पास कर सकते है।

Distance PGDM की मान्यता भी Full Time PGDM के बराबर ही होता है इसके साथ ही इसमें प्रवेश लेने के लिए आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी होती है वही Distance PGDM का फीस Full Time PGDM से मुकाबले थोड़ा कम होता है जोकि तीस हजार से पचास हजार के बीच हो सकता है।

  • Online PGDM

यह कोर्स आपको कई online platforms द्वारा कराया जाता है जिसमें आपको ट्रेंड के हिसाब से विषय पढ़ाया जाता है इस कोर्स को करने का फायदा यह है की यह काफी सस्ता होता है।

जिसकी फीस मात्र 10 हजार से लेकर 15000 के बीच होती है वही इसे जॉइन करने के लिए आपको किसी भी तरह का प्रवेश परीक्षा को पास नहीं करना होता है।

PGDM टॉप कॉलेज लिस्ट

PGDM Course Kya Hai यह हमने जाना अब हम जानते है PGDM Top Collage के नाम जहां प्रवेश लेने के बाद मैनजमेंट के छेत्र में आप अपना बेहतर करियर बना सकते है।

  • XLRI (Xavier School of Management),Jamshedpur
  • SPJIMR, Mumbai
  • School of Business Management SVKM’s Narsee Monjee Institute of Management Studies, Mumbai
  • AIMS Institutes, Bangalore
  • MDI (Management Development Institute),Gurgaon
  • DBS (Doon Business School),Dehradun
  • Prin LN Welingkar Institute of Management Development and Research,Mumbai
  • IISWBM (Indian Institute of Social Welfare and Business Management),Kolkata
  • NDIM (New Delhi Institute of Management),Delhi
  • ITM (ITM Business School),Navi Mumbai
  • PSGIM (PSG Institute of Management),Coimbatore
  • XIME (Xavier Institute of Management and Entrepreneurship),Bangalore
  • NMIMS (Narsee Monjee Institute of Management Studies),Bangalore

Career option after PGDM Course in Hindi | पीजीडीएम करने के बाद क्या करें

पीजीडीएम कोर्स का डिप्लोमा हासिल करने के पश्चात विद्यार्थी को व्यवसाय प्रबंधन के क्षेत्र में भविष्य बनाने को लेकर अनेकों प्रकार के विकल्प मिलते हैं।

इस कोर्स के पश्चात अपने व्यवसाय प्रबंधन या कंप्यूटर कौशल को निखारने के लिए अग्रिम पढ़ाई भी की जा सकती है।

व्यवसाय प्रबंधन कि कौशल को विकसित करने के लिए प्रबंधन में पीएचडी की जा सकती है। जबकि कंप्यूटर से संबंधित शिक्षा प्राप्त करने के लिए पीजीडीसीए डिप्लोमा कोर्स किया जा सकता है।

इस पीजी डिप्लोमा के बाद अपने पैतृक व्यवसाय अपने कौशल के द्वारा संभाला जा सकता है। इसके अलावा कोई नया व्यवसाय भी शुरू किया जा सकता है। जिसमें पीजीडीएम नौकरियों से अधिक आय होती है।

इस कोर्स के पश्चात विभिन्न प्रकार की नौकरियां हासिल की जा सकती है। उन पीजीडीएम नौकरियों की जानकारी पीजीडीएम कोर्स डिटेल्स में आगे दी गई है।

Jobs after PGDM Course in Hindi | पीजीडीएम नौकरियों की जानकारी

जो लोग इस कोर्स को रोजगार प्राप्त करने के मकसद से करते हैं। उनके लिए इस कोर्स को पूरा करने के पश्चात सरकारी तथा प्राइवेट विभाग में अनेकों प्रकार की नौकरियां प्राप्त करने के अवसर होते हैं।

इस कोर्स के पश्चात finance, education, banking, stock trading, insurance  जैसे क्षेत्रों में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

पीजीडीएम और एमबीए एक ऐसे कोर्स हैं, जिसके पश्चात विभिन्न प्रकार की कंपनियों में मैनेजर के तौर पर नौकरी प्राप्त करने के अधिक अवसर प्राप्त होते हैं।

पीजीडीएम के बाद क्या (PGDM ke bad Kya Kare)

पीजीडीएम कोर्स सिर्फ नॉलेज ही नहीं बढ़ाता बल्कि पर्सनालिटी और टैलेंट को निखारता है। कैंडिडेट के अंदर लीडरशिप, प्रॉब्लम सॉल्विंग जैसी स्किल डेवलप होती है। और यह सभी स्किल मैनेजमेंट फील्ड में बेहतरीन करियर और प्रोफेशनल्स के लिए बहुत जरूरी होती है।

  1. पीजीडीएम कोर्स के बाद डॉक्टरेट या प्रोफेशनल सर्टिफिकेट के लिए आगे की पढ़ाई जारी करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।
  2. पीजीडीएम कैंडिडेट उच्च शिक्षा के बजाय जॉब भी कर सकते हैं। पीजीडीएम के बाद करियर विकल्प के बारे में आगे बताया गया है।

पीजीडीएम के बाद बेस्ट कोर्सेज

  1. पीएचडी इन बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन
  2. पीएचडी इन ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट
  3. पीएचडी इन फाइनेंस
  4. पीएचडी इन मार्केटिंग
  5. CA (चार्टर्ड अकाउंटेंट)
  6. CMA (कॉस्ट मैनेजमेंट अकाउंटेंसी)
  7. CFA

PGDM करने के फायदे, लाभ (PGDM karne ke fayde)

  • पीजीडीएम कोर्स करने के बहुत फायदे होते हैं। इस कोर्स के बाद उच्च शिक्षा के विकल्प के साथ-साथ सरकारी व प्राइवेट जॉब भी बहुत ज्यादा होती हैं।
  • पीजीडीएम जो कि MBA के समान माना जाता है। इस कोर्स की फीस एमबीए से कम होती है और करियर ऑप्शंस बहुत होते हैं।
  • पीजीडीएम के बाद बैंक, फाइनेंस, मार्केटिंग जैसे सेक्टर में बहुत सी जॉब होती है।
  • पीजीडीएम के बाद सरकारी नौकरी जैसे कि एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट, टेक्निकल असिस्टेंट, बिजनेस मैनेजर, कंसलटेंट आदि होती है।
  • पीजीडीएम करने से बहुत सी स्किल डेवलप होती है। जैसे कि एनालिटिकल थिंकिंग, अकाउंटिंग स्किल, बिजनेस इंटेलिजेंस, कम्युनिकेशन स्किल आदि। यह सभी स्किल मैनेजमेंट फील्ड में बेहतर भविष्य के लिए जरूरी होती है।
  • PGDM करने के बाद बिजनेस स्कूल या कोचिंग इंस्टिट्यूट में मेंटरशिप के रूप में करियर बना सकते हैं।
  • पीजीडीएम के बाद रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन भी ज्वाइन कर सकते हैं।

निष्कर्ष 

इस लेख में हमने आपको PGDM Full Form, पीजीडीएम कोर्स क्या है, PGDM Course Details in Hindi, पीजीडीएम कोर्स कैसे करे के बारे में विस्तार से जाना साथ ही इस कोर्स को करने के लिए योग्यता, कोर्स की समय अवधि और फीस के बारे में भी जाना। 

तो दोस्तों अब आप अच्छे से PGDM Course Details in Hindi कोर्स के बारे में जान गए होंगे मुझे आशा है हमारे द्वारा उपलब्ध कराई जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी, इस कोर्स के जुड़े किसी तरह का सवाल हो तो आप कमेंट में पूछ सकते है। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे शेयर जरूर करे। हमारा लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद !

PGDM Course Details in Hindi, PGDM Entarnce Exam, PGDM Course Details in Hindi, PGDM karne ke fayde, PGDM Course Details in Hindi, PGDM ke bad Kya Kare, PGDM Course Details in Hindi, Jobs after PGDM Course in Hindi, PGDM Course Details in Hindi PGDM Course Details in Hindi PGDM Course Details in Hindi, Career option after PGDM Course in Hindi, PGDM Course Details in Hindi, PGDM Course Fees Details in Hindi, PGDM Course Details in Hindi PGDM Course Details in Hindi PGDM Course Details in Hindi, PGDM Entarnce Exam, PGDM Course Details in Hindi PGDM Course Details in Hindi

Leave a Comment