BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi

BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi BMS में एडमिशन, स्कोप, करियर, की पूरी जानकारी

www.Jobcutter.com

हेलो दोस्तों आप सभी का स्वागत है आज के इस नए टॉपिक में इसमें हम बात करने वाले हैं बीएमएस कोर्स के बारे में BMS का फुल फॉर्म क्याा है, बीएमएस कोर्स क्या होता है और इसमें हमें किस चीज से रिलेटेड पढ़ने को मिलता है इन सब की पूरी डिटेल आपको इस टॉपिक में मिलने वाली है तो यदि आप BMS course के बारे में कुछ भी नहीं जानते हैं तो इस टॉपिक को शुरू से अंत तक जरूर पढ़िए। जिससे आपको उसकी पूरी डिटेल मिल जाएगी।

बीएमएस स्नातकों के लिए यह एक अच्छा अवसर है क्योंकि यह सीधे प्रबंधन के विकास से संबंधित है। यह course Leadership और Business जैसे गुणों को बेहतर बनाने में भी मदद करता है, चलिए अब हम आपको बताते है कि BMS क्या है बीएमएस से सम्बन्धित पूरी जानकरी के बारे में |

BMS Course Kya Hai ? | What Is BMS Course

बीएमएस एक Undergraduate Management Course है। यह कोर्स 3 साल का होता है। 3 सालों के इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। मतलब की हर साल स्टूडेंट को 2 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होती है। BMS के इस 3 साल के कोर्स में Student को Managment से जुड़े Subject जैसे Finace, Marketing आदि के बारे में Study कराई जाती है। तो मैनेजमेंट केस स्टडी के लिए और भी कई सारे कोर्सेज तो बने हुए हैं लेकिन जो बीएमएस का कोर्स है इसकी पापुलेटेड दिन पर दिन बढ़ती जा रही है तो पापुलेटेड बढ़ने का जो मेन रीजन है वह यह है कि बीएमएस कोर्स कंप्लीट करने के बाद तुरंत एम्पलाईेबल हो जाते हैं

इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट के सामने नौकरीं के कई विकल्प खुल जाते है। सरकारी, प्राइवेट दोनों सेक्टरों में आज इसकी। डिमांड काफी बढ़ गयी है। अगर आप भी 12th के बाद इसमे अपना कैरियर बनाना चाहते है। तो इस कोर्स को कर सकते है। BMS से जुड़ी अन्य जानकारी को पाने के लिए आप आर्टिकल को अंत तक पढ़ सकते है।

BMS Course

बीएमएस का फुल फॉर्म | BMS Course Full Form 

BMS की अंग्रेजी में फुल फॉर्म Bachelor of Management Studies होती है। इसे हिंदी में भाषा में बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कहते है।

BMS Course कौन कर सकता है?

अन्य कोर्स कि तरह इस कोर्स में भी विद्यार्थियों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से वाणिज्य, कला या विज्ञान स्ट्रीम में 10+2 पूरा करना होगा ।

इसके बाद कुछ university या संस्थान बीएमएस के कोर्स के लिए Entrance exam भी लेती है जिसमे मिले अंकों के आधार पर आपका चयन होता है |

BMS Fees

बीएमएस कोर्स में स्टूडेंट किस कॉलेज से करता है फीस उस कॉलेज पर निर्भर करती है। बैसे बेसिकली इस 3 साल के कोर्स में 2 से 5 लाख तक फ़ीस देंनी होती है।

BMS Course में Subjects

चलिए अब बात करते है कि बीएमएस के कोर्स में कौन से subjects कि पढाई होती है

BMS Course
Strategic managementManagerial Economics
Organizational StrategyBank Strategy and Management
Business LawEntrepreneurship
Organizational BehaviourIntroduction to International Business
Micro EconomicsLeadership
Introduction to marketingAdvanced Financial Accounting.
Human resource managementAccounting
Operations and Information managementIntroduction to finance

बीएमएस कोर्स Admission Process

विद्यार्थियों को बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कोर्व्यस में एडमिशन लेने के लिए विश्वविद्यालयों द्वारा उनकी प्रवेश प्रक्रिया द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं को पास करना होगा। आवेदकों को अपनी वेबसाइट के माध्यम से चयनित विश्वविद्यालयों / बीएमएस पाठ्यक्रम कॉलेजों से प्रवेश पत्र / आवेदन पत्र डाउनलोड करना होगा।

इसके बाद विद्यार्थियों को बीएमएस पाठ्यक्रम फॉर्म भी भरना होगा उसके बाद वे स्वयं कॉलेज जाकर एडमिशन ले सकते है |

BMS Course Job Profile

बीएमएस कोर्स स्टूडेंट के लिए करियर बनाने के लिए काफ़ी अच्छा कोर्स है। इसे करने के बाद विभिन्न क्षेत्र में नौकरीं के अवसर मिलते है। बाकी इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट को किस क्षेत्र में नौकरीं मिल सकती है। उसकी लिस्ट नीचे दी गयी है।

  • Marketing coordinator
  • Business Management Manager
  • Teacher
  • Trainer
  • Employee

BMS कोर्स करने के बाद सैलरी

बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज कि पढाई करने के बाद आपके skill और knowledge के अनुसार आपकी वेतन 4 लाख प्रति वर्ष होती है।

तो दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं हमारा यह आज का टॉपिक (BMS का फुल फॉर्म क्या होता है) BMS course कैसे करें, BMS course क्या है, काफी हेल्पफुल और यूज़फुल लगा होगा और मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह सारी इनफार्मेशन इस टॉपिक में मिल गई होगी अगर आपको कुछ और सवाल जवाब पूछने हैं तो हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment