PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में

PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता

PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में और करने के फायदे ?

PGDCA Course In Hindi

www.Jobcutter.com

आज हम आपको अपनी इस पोस्ट के माध्यम से पीजीडीसीए कोर्स के बारे में बताने वाले हैं। जो भी विद्यार्थी अपने भविष्य में कंप्यूटर फील्ड से जुड़ना चाहते हैं तो आपके लिए पीजीडीसीए कोर्स (PGDCA Course) एक बहुत अच्छा विकल्प है। जो आपको कप्यूटर के क्षेत्र में मजबूती प्रदान करता है और साथ ही आपको सरकारी नौकरी (govt job), प्राइवेट जॉब (privet Job) और खुद के कई तरह के व्यवसाय के लिए भी मदद करता है। तो दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम पीजीडीसीए कोर्स (PGDCA Course Details In Hindi) की सम्पूर्ण जानकारी आपको देंगे।

जो भी स्टूडेंट अपना करियर कंप्यूटर फील्ड में बनाना चाहते हैं तो वह हमारे इस पोस्ट को जरूर पढ़ें। क्योंकि इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको इस कोर्स के बारे में काफी ज्यादा जानकारी प्राप्त होगी। किसी भी कार्य को करने के लिए सबसे पहले उसके बारे में अच्छे से जानकारी हासिल करना बहुत जरूरी होता है।

PGDCA Course क्या है (What is PGDCA in Hindi)

पीजीडीसीए की फुलफॉर्म POST GRADUATE DIPLOMA IN COMPUTER APPLICATION होती है जिसे हिंदी भाषा में कंप्यूटर अनुप्रयोग में स्नातकोत्तर उपाधि  कहा जाता है। जो भी विद्यार्थी कंप्यूटर क्षेत्र में एक अच्छी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो वह पीजीडीसीए कोर्स कर सकते हैं। इस डिप्लोमा कोर्स को करने में 1 वर्ष का समय लगता है जिसमें आपको कंप्यूटर से जुड़ी बेसिक जानकारी से लेकर एडवांस लेवल तक की जानकारी प्रदान की जाती है। एक साल के इस कोर्स को 2 भागो में बाटा जाता है जिसमें से 6 महीने छात्रों को थ्योरी पर ज्ञान दिया जाता है और 6 महीने प्रैक्टिकल पर ध्यान दिया जाता है ताकि विद्यार्थी बेहतरीन शिक्षा दी जा सकें। एक साल का डिप्लोमा करने के बाद आपको एक सर्टिफिकेट प्रदान किया जाता है, जिसके बाद आप अपनी योग्यता एवं अनुभव के अनुसार किसी भी प्राइवेट या गवर्नमेंट सेक्टर में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इसमे कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के सैद्धांतिक और व्यावहारिक पहलुओं और उनके अनुप्रयोगों के बारे मर व्यापक रूप से संबंधित है। PGDCA कोर्स में छात्रों को डेटाबेस प्रबंधन प्रणाली, ऑपरेटिंग सिस्टम और वेब प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, इंटरनेट, ईमेल जैसे विभिन्न विषयों पर ज्ञान प्रदान करता है। पीजीडीसीए कोर्स करने के लिए उम्मीदवार को किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट होना चाहिए। चाहें कैंडिडेट ने बीए, बीएससी, बीकॉम, बीटेक या अन्य ग्रेजुएशन लेवल का कोई भी कोर्स किया हो, पीजीडीसीए कोर्स कर सकता है।

पीजीडीसीए कोर्स कौन कर सकता है

Post Graduation Diploma in Computer Application कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए पीजीडीसीए कोर्स को करने के लिए जरूरी योग्यता के बारे में जानना आवश्यक है।

PGDCA Course में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थी का ग्रेजुएट होना जरूरी होता है।

ग्रेजुएशन के दौरान विद्यार्थी के पास कंप्यूटर विषय का होना अनिवार्य नहीं है। लेकिन अगर विद्यार्थी के पास कंप्यूटर विषय हो तो इस कोर्स को करने में आसानी होती है।

उम्र के लिए इस कोर्स में कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। कोई भी विद्यार्थी किसी भी उम्र में इस कोर्स को कर सकता है।

ग्रेजुएशन में प्राप्त होने वाले अंको की सीमा कॉलेज अपने अनुसार निर्धारित करते हैं। कुछ कॉलेज इसके लिए न्यूनतम 50% की सीमा रखते हैं। जबकि कई कॉलेज ऐसे हैं, जो 45% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को इस पीजीडीसीए कोर्स में प्रवेश देते हैं।

कुछ कॉलेज ऐसे हैं, जो डायरेक्ट प्रवेश की सुविधा प्रदान करते हैं। यानी वहां ग्रेजुएशन पास करने के पश्चात बिना किसी शर्त के प्रवेश लिया जा सकता है।

कुछ कॉलेज ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों की मेरिट के हिसाब से प्रवेश देते हैं। इन कॉलेजों में आवेदन करने के पश्चात मेरिट लिस्ट का इंतजार करना पड़ता है।

ऊपर बताई गई शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा करता है। उसे पीजीडीसीए कोर्स में आसानी से प्रवेश मिल जाता है।

PGDCA Course Fees Details | पीजीडीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है

जो भी विद्यार्थी पीजीडीसीए कोर्स करना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर्स में आने वाले खर्च यानी PGDCA Course Fees के बारे में जानना आवश्यक है।

पीजीडीसीए कोर्स फीस कॉलेज के पाठ्यक्रम और शिक्षा के दौरान दी जाने वाली सुविधाएं पर आधारित होती है। प्रत्येक कॉलेज में फीस अलग-अलग होती है।

इसलिए PGDCA Course Fees का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कार्य नहीं है। फिर भी अगर फीस को समझा जाए तो निजी शिक्षण संस्थानों के मुकाबले सरकारी संस्थानों में फीस कम होती है।

औसत के अनुसार बात की जाए, तो सरकारी संस्थानों में पीजीडीसीए कोर्स फीस लगभग ₹6000 से लेकर ₹30000 तक होती है। जबकि निजी संस्थानों में PGDCA Course Fees लगभग ₹10000 से लेकर ₹50000 तक होती है।

अंतर इसलिए हो सकता है, क्योंकि कॉलेज समय-समय पर अपने पाठ्यक्रम और सुविधाओं में बदलाव करते हैं। जिस कारण उनकी फीस में भी बदलाव होता है।

इसीलिए विद्यार्थी से अनुरोध करते हैं, कि अंतिम निर्णय पर पहुंचने से पहले संबंधित कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर PGDC Computer Course से संबंधित उचित जानकारी जरूर प्राप्त करें।

PGDCA Course Subjects पीजीडीसीए पाठ्यक्रम के विषय

  • ICT Tools
  • Computer Organization & Architecture
  • C Programming
  • Operating Systems
  • Soft Skills Development
  • OOPS using C++
  • Management Process & OB
  • Data Structure using Java
  • Database Management Systems
  • Project
PGDCA Syllabus – Semester 1PGDCA Syllabus – Semester 2
1. Computer FundamentalsObject-Oriented Programming
2.Application Software PackagesConcept of DBMS through FoxPro
3.Computer Organisation and ArchitectureIntroduction to Internet Technologies
4.Programming in ‘C’Introduction to Linux
5.System Analysis and DesignOperating System
6.Project WorkProject Work

Note- अलग-अलग यूनिवर्सिटी मे कुछ-कुछ syllabus उनके द्वारा बदला जाता है यह जरूरी नहीं है की हर यूनिवर्सिटी मे एक ही Syllabus हो आप इससे अंदाज लगा सकते है की आपको PGDCA मे क्या पढ़ाया जाएगा.

Career after PGDCA Course | पीजीडीसीए के बाद कैरियर

Student की अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ पदों के नाम दिए गए हैं। जो पीजीडीसीए नौकरियों के तौर पर हासिल किए जा सकते हैं। इसके अलावा और भी बहुत सारे पद होते हैं। जो पीजीडीसीए नौकरियों के रूप में हासिल किए जा सकते हैं।

  • Software engineer
  • Computer Programmer & Analyst
  • Interface Engineer
  • Project Manager
  • Information Security Analyst
  • IT Consultant
  • Java Developer
  • Computer operator
  • Computer teacher
  • Computer network technician
  • Entertainment sector
  • Electronic Industry
  • Research Firms
  • Educational Organizations
  • Banking Industry
  • Application Developer
  • Data Analyst
  • Database Manager
  • Data Entry Worker
  • Game Developer
  • IT Support Technician,इत्यादि.

PGDCA Salary in India | पीजीडीसीए की सैलरी कितनी होती है

PGDCA Course करने के पश्चात नौकरी के रूप में मिलने वाले वेतन की जानकारी प्राप्त करना विद्यार्थी के लिए आवश्यक है पीजीडीसीए सैलरी पूरी तरह से नौकरी के पद पर निर्भर होती है।

जैसा कि आप जानते हैं, पीजीडीसीए के पश्चात विभिन्न प्रकार की जॉब्स प्राप्त की जा सकती है। इन जॉब्स की सैलरी भी अलग-अलग होती है।

इसलिए पीजीडीसीए के वेतन की कोई एक संख्या बता पाना असंभव है। फिर भी विद्यार्थियों की जानकारी के लिए हम नौकरी में प्राप्त होने वाली औसत के अनुसार अनुमानित सैलरी के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

जी डी सी ए कोर्स पूरा करने के पश्चात नौकरी के दौरान शुरुआत में लगभग ₹15000 से लेकर ₹30000 तक सैलरी अर्जित की जा सकती है।

वही अनुभव प्राप्त होने के पश्चात यह सैलरी ₹20000 से लेकर ₹40000 तक अर्जित की जा सकती है। इस क्षेत्र में कई पद ऐसे होते हैं, जहां पर ₹50000 से अधिक सैलरी भी प्राप्त की जा सकती है।

कुल मिलाकर कहा जाए तो PGDCA Computer Course ग्रेजुएशन करने के पश्चात नौकरी प्राप्त करने के लिए एक बेहतरीन विकल्प होता है।

तो जानते है पीजीडीसीए कोर्स करने से क्या फायदा है?

हर कोर्स के अपने अपने कुछ ना कुछ फायदे जरूर ही होते है इसी तरह पीजीडीसीए कंप्युटर कोर्स करने से भी आपको कुछ न कुछ फायदा जरूर होगा तो जानते है.

  • PGDCA कोर्स करने के दौरान आप कंप्युटर के बारे में बहुत कुछ नया सिख सकते है जो आपको एक कंप्युटर एक्सपर्ट बनाने में मदद करता है.
  • यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो आपको किसी भी कंप्युटर फील्ड मे आसानी से जॉब हासिल हो सकता है.
  • आप एक कंप्युटर एक्सपर्ट बन सकते है.
  • आपको एक एक्स्ट्रा डिग्री मिल जाता है किसी भी जॉब मे आपके काम आ सकता है.
  • इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्युटर के टीचर मन सकते है.

PGDCA और DCA मे क्या अंतर है

बहुतों लोग है जो अक्सर असमंजश मे रहते है की आखिर DCA or PGDCA me antar hai तो मैं आपको बता दु वैसे तो यह दोनों ही एक कंप्युटर कोर्स है जिसमे कंप्युटर से जुड़े पाठ पड़ाए जाते है.

पर PGDCA एक Post Graduate डिप्लोमा प्रोग्राम है जिसे आप केवल graduation के बाद ही जॉइन कर कर सकते है और वही DCA एक डिप्लोमा कोर्स है है जिसका पूरा नाम Diploma in Computer Application होता है

और इस कोर्स को आप बरहवी के बाद ही जॉइन कर सकते वही इस कोर्स की अवधि सिर्फ तीन महीने से छः महीने की होती है.

और PGDCA और DCA मे अंतर खर्च का भी होता जिसमें PGDCA की फीस DCA से ज्यादा होता है वही DCA में आपको ज्यादा तर कंप्युटर की बेसिक जानकारी दी जाती है वही PGDCA में ADVANCE.

Conclusion

दोस्तों, हम उम्मीद करते है की PGDCA Course के बारे में पूरी जानकारी इस आर्टिकल के जरिये आपको पता चल गया होगा जैसे की PGDCA Course क्या है?, PGDCA का फुल फॉर्म, पीजीडीसीए कोर्स के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?, पीजीडीसीए सिलेबस, पीजीडीसीए कोर्स के फायदे, PGDCA Course पूरा करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है?, पीजीडीसीए करने के बाद नौकरी यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने दोस्तों मे शेयर करे ताकि वह भी इस कोर्स के बारे मे जान सके और इससे जुड़ा कोई सवाल हो तो कमेन्ट कर के पूछे धन्यबाद.

Join Our Telegram  Click Here

Leave a Comment