NTC Certificate Kya Hota Hai | एनटीसी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे

NTC Certificate

NTC Certificate Kya Hota Hai in Hindi Information | एनटीसी सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे

NTC Certificate In Hindi

www.Jobcutter.com

NTC Certificate क्या आप जानना चाहते हैं कि एनटीसी का फुल फॉर्म क्या है (NTC Full form) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है तो इस पोस्ट में आप की जानकारी पूरी हो जाएगी.

ऐसा शब्द है जिसके अलग-अलग विभागों में अलग-अलग फुल फॉर्म है. जिसे हम इस आर्टिकल के माध्यम से आपको बताएंगे. जहां यह एक तरफ व्यापार से जुड़े सर्टिफिकेट प्राप्त करने के बारे में बताता है वही रसायन शास्त्र में भी इस शब्द का उपयोग होता है.

यही वजह है कि इसके अलग-अलग नामों के बीच में आप फर्क समझ सके इस आर्टिकल में हमने इसके बारे में चर्चा की और बताया है 

एनटीसी का पूरा नाम क्या है – What is the full form of NTC in Hindi?

एनटीसी का फुल फॉर्म National Trade Certificate है.(ntc full form in iti)

National Trade Certificate (NTC Certificate)

NTC Certificate – एनटीसी जिसकी फुल फॉर्म नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट है। और यह एक योग्यता का मापन करने के लिए उपयुक्त होती है। योग्यता के लिए सरकार के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाता हैऔर योग्यता में कुशल बनाया जाता है।  ताकि किसी भी व्यक्ति के द्वारा प्रशिक्षण लेकर एक अच्छा रोजगार पा सकते है। और अपने जीवन को पहले से बेहतर बना सके। इसके लिए सरकार के द्वारा अधिकृत किसी भी निजी और सरकारी संस्थान में प्रशिक्षण लिया जा सकता है। जिसमे आपको प्रैक्टिकल के साथ आपको किताबी ज्ञान के साथ प्रैक्टिकल ज्ञान पर अधिक ध्यान दिया जाता है।

NTC Certificate नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट फाउंडेशन कोर्स के लिए किसी को प्रवेश पाने के लिए प्राथमिक शिक्षा सर्टिफिकेट, प्री-वोकेशनल सर्टिफिकेट होना जरूरी है.

एनटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें ? (NTC Certificate Download)

ऑनलाइन एनटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दी गई प्रक्रिया का स्टेप बाय स्टेप पालन करना है। नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके आप एनटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

  • एनटीसी सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए सर्वप्रथम आपको अपने कंप्यूटर में डाटा कनेक्शन ऑन करना है, उसके पश्चात आपको कंप्यूटर में गूगल क्रोमब्राउजर अथवा गूगल ब्राउजर को ओपन करना है।
  • ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको ब्राउज़र के सर्चबॉक्स पर क्लिक करना है।
  • अब आपको ncvtmis.gov.in लिखना है और सर्च कर देना है।
  • अब आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर एनसीवीटी की ऑफिशियल वेबसाइट ओपन हो चुकी होगी।
  • अब आपको ट्रेनी प्रोफाइल वाले ऑप्शन को ढूंढना है और उस पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको निश्चित जगह में रजिस्ट्रेशन नंबर, फादर का नाम, डेट ऑफ बर्थ इत्यादि जानकारियों को दर्ज करना है और उसके पश्चात सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • सबमिट बटन पर क्लिक करने के पश्चात आपकी पूरी प्रोफाइलप्रोफाइल फोटो के साथ कंप्यूटर की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
  • अब आपको नीचे की साइड में जो प्रिंट/‌ डाउनलोड सर्टिफिकेट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।
  • प्रिंट/ डाउनलोड सर्टिफिकेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
  • अब आप नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट के ऊपर डबल क्लिक करके उसके पश्चात वाले प्रिंट ऑप्शन पर क्लिक करके उसका प्रिंट आउट हार्ड कॉपी के तौर पर निकल सकते हैं।

NTC Certificate एनटीसी सर्टिफिकेट के फायदे/विशेषताएं

राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र प्राप्त करने के पश्चात आप किसी भी कंपनी में अथवा रेलवे डिपार्टमेंट में अप्रेंटिस के तौर पर काम करने के लायक हो जाते हैं। आपको राष्ट्रीय व्यापार प्रमाण पत्र के कई फायदे मिलते हैं जिसकी जानकारी निम्नानुसार है।

अगर आप भारतीय रेलवे डिपार्टमेंट में 1 साल का अपरेंटिस कर लेते हैं तो अप्रेंटिस के सर्टिफिकेट के आधार पर रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी में आवेदन करने पर बोनस अंक हासिल कर सकते हैं और इससे आपको ग्रुप डी की भर्ती में नौकरी मिलने की संभावना काफी अधिक हो जाती है।

आईटीआई के द्वारा नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट को प्राप्त करने के पश्चात आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में काम करने हेतु आवेदन कर सकते हैं। ऐसा करने पर आपको प्रायरिटी दी जाती है।

आईटीआई पास कर चुके किसी भी विद्यार्थी के द्वारा इस सर्टिफिकेट की सहायता से अपने कैरियर को स्थापित किया जा सकता है। इस सर्टिफिकेट के द्वारा विद्यार्थी विभिन्न फील्ड में नौकरी पाने का प्रयास कर सकता है।

नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट का इस्तेमाल रेलवे डिपार्टमेंट, गन कैरिज फैक्ट्री, एनटीपीसी प्लांट, सोलर प्लांट के साथ ही विभिन्न विभागों में नौकरी पाने के लिए कर सकते हैं।

एनटीसी सर्टिफिकेट जरूरी क्यों है ?

इस सर्टिफिकेट के द्वारा विद्यार्थियों को संबंधित नौकरी प्राप्त करने में सहायता प्राप्त होती है। फिर चाहे वह नौकरी गवर्नमेंट सेक्टर की हो या फिर प्राइवेट सेक्टर की हो। इसके साथ ही विद्यार्थी इस सर्टिफिकेट का इस्तेमाल एकेडमिक उद्देश्य के लिए अथवा प्रोफेशनल उद्देश्य के लिए कर सकते हैं।

NCVT और SCVT में क्या अंतर है, कौन बेहतर है ?

एनसीवीटी का मतलब नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग होता है, यह काउंसिल राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है मतलब पूरे भारत भर के लिए और आसान भाषा में कहें तो वोकेशनल ट्रेनिंग का मतलब व्यवसायिक प्रशिक्षण होता है।

एनसीवीटी का फुल फॉर्म – नेशनल काउंसिल आफ वोकेशनल ट्रेनिंग होता है।

NCVT सर्टिफिकेट के माध्यम से आप इंडिया लेवेल का फॉर्म आवेदन कर सकते है जबकि SCVT सर्टिफिकेट राज्य  लेवेल का होता है इस सर्टिफिकेट के माध्यम से आप राज्य लेवल का ही फॉर्म आवेदन कर सकते है। लेकिन कभी कभी किसी सरकारी आवेदन में NCVT और SCVT सर्टिफिकेट दोनो से आवेदन करने का मौका मिलता है। NCVT सर्टिफिकेट की वैल्यू ज्यादा होती हैं.

एससीवीटी का फुल फॉर्म – स्टेट काउंसिल आफ वोकेशनल ट्रेनिंग

आईटीआई अप्रेंटिस क्या है ? आईटीआई अपरेंटिसशिप की पूरी जानकारी

जब भी आप किसी भी अप्रेंटिस भर्ती के बारे में देखते हैं जो आपके सबसे पहले मन में यह सवाल आता है कि ये अप्रेंटिस क्या है ? तो चलिए आपको बताते हैं कि अप्रेंटिस क्या है। अप्रेंटिस का अर्थ है प्रशिक्षु और अप्रेंटिसशिप का अर्थ है प्रशिक्षण। यह एक प्रकार की प्रशिक्षण प्रणाली है जिसमे प्रशिक्षु को नौकरी के सारे तौर-तरीके सिखाये जाते हैं। इसमें प्रशिक्षुओं को किसी संस्था, कंपनी आदि में काम करने का प्रशिक्षण दिया जाता है। जिसका डिमांड प्राइवेट और सरकारी दोनो सेक्टर में होता है।

अप्रेंटिसशिप एक साल का कोर्स  होता है जिसमे आपको अपने ट्रेड से सम्बंधित सारी जानकारी दी जाती है जिसके माध्यम से आप अपने ट्रेड में एक्सपर्ट हो जाते है। अप्रेंटिसशिप के दौरान आपको स्टेपिंड के रूप में 8000 से 10000 रुपए तक महीना  मिलता है।

भारत सरकार की नवरत्न और महारत्न कंपनिया जैसे NTPC, ONGC,SAIL,BHEL,IOCL, आदि से अप्रेंटिसशिप कर सकते है। इसके अलावा इंडियन रेलवे, इंडियन ऑयल है

What Is CTI/CITS Course

CTI/CITS होता क्या है ? CTI की फुल फॉर्म Central Training Institute For Instructors होती है। ITI को करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्र में जा सकते हैं जैसे कि CTI/CITS कर सकते है CTI  एक प्रकार का  प्रशिक्षण कोर्स होता हैं। जिसे हम आईटीआई या पॉलीटेक्निक करने के पश्चात कर सकते है। इस कोर्स को करने के पश्चात आप आईटीआई और पॉलीटेक्निक के सरकारी या प्राइवेट कॉलेज में अध्यापक के रूप में कार्य कर सकते है।

CTI/CITS Course Eligibility

CTI कोर्स हेतु आपको National Council For Vocational Training (NCVT) से मान्यता प्राप्त संस्थान से आईटीआई या यदि आप पॉलीटेक्निक या National Apprenticeship Certificate (NAC) किये है। तो आप इस कोर्स को करने हेतु योग्य हैं। CTI Course करने हेतु आपकी आयु 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। State Council For Vocational Training (SCVT) और सीओई (COE) उम्मीदवार इस फॉर्म के योग्य नहीं है।

CTI/CITS Course Benefits

CTI करने के वैसे तो बहुत से फायदे है। परंतु हम मुख्य रूप से महत्वपूर्ण फायदे के बारे में जानकारी दे रहे है।

1. सबसे पहला फायदा यही है। कि CTI Course करने के पश्चात आप सरकारी और प्राइवेट आईटीआई या पॉलीटेक्निक कॉलेज में अध्यापक के रूप में कार्य कर सकते है।

2. दूसरा मुख्य फायदा यह हैं। कि यदि आपकी सरकारी नौकरी नही मिल पा रही हैं। तो आप पॉलीटेक्निक कॉलेज में वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर के रूप में अपने ट्रेड से सम्बंधित नौकरी कर सकते है।

3. इसको करने के बाद यदि आप विदेश जाने की चाह रखते है। तो आपको विदेश की भी कंपनियों में जॉब करने का सुनहरा अवसर मिल सकता हैं।

Join Our Telegram  Click Here

ntc certificate kya hota hai, ntc full form in hindi, national trade certificate kya hota hai, ntc kya hai, एनटीसी सर्टिफिकेट, ntc full form in iti, iti ntc full form, नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट क्या होता है, ntc ka full form, ntc full form in education, ntc certificate, ntc kya hota hai, trade certificate kya hota hai, एनटीसी फुल फॉर्म इन हिंदी, nac certificate kya hota hai, एनटीसी फुल फॉर्म, national trade certificate in hindi,

ntc iti full form, ntc certificate kya hai, ntc qualification, ntc certificate in hindi, ntc full form in engineering, ntc ka ful form, ntc subjects, एनटीसी, ntc course details, ntc certificate full form in hindi, ntc meaning in education, ncvt trade certificate, नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट, ntc certificate means, ntc course full form, what is ntc certificate, ncvt certificate kya hota hai, certificate kya hota hai, what is national trade certificate, ntc vacancy, national trade certificate (ntc), एनटीसी क्या है, ncvt ka full form kya hota hai, ntc full form in india

Leave a Comment