What is Water Pump वाटर पंप क्या है ? ये कितने प्रकार के होते है ?

What is Water Pump वाटर पंप क्या है ? ये कितने प्रकार के होते है ?

What is Water Pump वाटर पंप क्या है ? ये कितने प्रकार के होते है ? पंप कैसे काम करता है ?

Water Pump Kya Hai In Hindi

नमस्कार दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में समझेंगे वाटर पंप क्या है क्योंकि हम वाटर पंप का बहुत सारे जगहों पर उपयोग तो करते है लेकिन दिमाग में बहुत सारा प्रश्न भी रहता है। जिसमे What is Water Pump ? पानी का पंप क्या होता है ? कैसे काम करता है ? हमारे घर के लिए हमें कोनसा पंप इस्तेमाल करना चाहिए ? क्योंकि वाटर पंप का उपयोग हम अपने पिने के पानी से लेकर अपने खेत में सिंचाई ,बड़े छोटे उद्योग में ,किसी कंस्ट्रक्शन साइट इत्यादि जगहों पर हमेशा करते है। 

वाटर पंप क्या है ? What is Water Pump  Hindi

वाटर पंप याने पानी का पंप, पानी को एक जगह से दूसरी जगह पहोचाने के लिए उपयोग किये जाने वाले पंप को वॉटर पंप कहते है। वॉटर पंप एक मैकेनिकल उपकरण है। यह मैकेनिकल एनर्जी को ह्यड्रोलिक एनर्जी में ट्रान्सफर करता है। जो आप में से बहुतों के घर पर पिने के लिए या खाना बनाने के लिए , खेतों में फसल सिंचाई के लिए या और अन्य स्थानों पर उपयोग करते होंगे। वाटर पंप को इलेक्ट्रिसिटी या फ्यूल से चलाया जाता है। ज्यादातर इलेक्ट्रिसिटी से ही चलाया जाता है। पंप के साथ मोटर को कपल किया जाता है। मोटर इलेक्ट्रिसिटी से चलती है। इसमें थ्री फेज या सिंगल फेज मोटर होती है।

Types of Water Pump – पानी के पंप के प्रकार

वाटर पंप मुख्य रूप से 2 प्रकार के होते है

1 – Cetrifugal Water Pump
2 – Positive Displacement Water Pump

1. केन्द्रापसारक वाटर पंप  (Centrifugal Water Pump)

सेंट्रीफ्यूगल पंप ये इंडस्ट्रीज में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला पंप है। इस पंप में इम्पेलर, केसिंग, शाफ़्ट, शाफ़्ट स्लीव, वेन, डिस्चार्ज नोज़ल और सक्शन डिस्चार्ज का होल होता है। जहा से पानी को लेना है, वह लाइन सक्शन होता है। और जिस तरह पानी प्रेसर से निकलता है वह डिस्चार्ज होता है। आजकल सिंचाई में प्रयुक्त लगभग सभी पंप केन्द्रापसारक पंप का ही एक रूप है।

केन्द्रापसारक पंप में एक घुमानेवाला इम्पेलर होता है जो विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए हाउसिंग के अंदर पानी को जबरन फैलाता है। घूमने की क्रिया पंप और हाउसिंग के माध्यम से केन्द्रापसारक बल के माध्यम से पानी को प्रेरित करती है जिसके कारण यह उच्च गति पर इम्पेलर से दूर चला जाता है।

 2. सकारात्मकविस्थापन वाटर पंप (Positive Displacement Water Pump)

पॉजिटिव डिस्प्लेसमेंट पंप में रोटरी और रेसिप्रोकेटिंग प्रकार के पंप होते है। पॉजिटिव डिस्प्लेसमेंट पंप में गुमने वाले भाग को रोटरी कहा जाता है। जिससे लिक्वीड का प्रेसर बनाके डिस्चार्ज की तरफ धकेलता है। पॉजिटिव डिस्प्लेसमेंट पंप में रोटरी और पंप की बॉडी के बीचमे बहुत कम अंतर होता है। इसलिए पानी या कोई भी लिक्विड का प्रेसर अच्छा बनता है। इस प्रकार के पंप का उपयोग इंडस्ट्रीज में केमिकल को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए किया जाता है।

वाटर पंप के कुछ विशिष्ट प्रकार

1. पनडुब्बी वाटर पंप (Submersible Water Pump)

आमतौर पर पनडुब्बी पंपों को पानी के भीतर पम्पिंग अनुप्रयोगों के लिए डिज़ाइन और निर्माण किया गया है। 

ये विशेष रूप से जब ठोस पदार्थों के साथ या बिना अपेक्षाकृत पतले तरल पदार्थ के लिए पंप की आवश्यकता होती है,वहां उपयोग किया जाता है।

जैसे की सीवेज के लिए ये सबसे जायदा उपयोगी होता है। एक महत्वपूर्ण पनडुब्बी पंप लाभ यह है कि इसमें पहले ही जमीन के निचे से पानी की आवश्यकता नहीं होती है।

2. कचरा वाटर पंप (Trash Water Pump)

कचरा वाटर पंप आमतौर पर एक सेल्फ-प्राइमिंग सेंट्रीफ्यूगल पंप हैं जो,निर्माण स्थलों और यूटिलिटी पिट्स में ओसिंग के लिए किया जाता है। 

कचरा वाटर पंप मिट्टी, चट्टानों, पत्थरों और अन्य मलबे वाले गंदे पानी को पंप करने के लिए डिज़ाइन किए गया हैं।

3. बहुस्तरीय वाटर पंप (Multistage Water Pump)

ये पंप कई इम्पेलर होते है , जो उच्च दबाव वाले अनुप्रयोगों के लिए आवश्यक अतिरिक्त पंपिंग बल प्रदान करते हैं। 

हालांकि, बहुस्तरीय पंप ठोस पदार्थों वाले तरल पदार्थों को पंप करने के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं हैं।

बहुस्तरीय पंप का उपयोग किसी पाइपलाइन, रिवर्स ऑस्मोसिस जिसे हम शार्ट में RO भी कहते है और बड़े बड़े इंडस्ट्रीज में जहाँ बायलर हो , बायलर के फीडवाटर जैसी उच्च दबाव वाली अनुप्रयोग में जयादातर होता है।

4. स्प्रिंकलर वाटर पंप (Sprinkler Water Pump)

स्प्रिंकलर वाटर पंप नजदीक के स्रोत से पानी पंप करके संसाधनों के संरक्षण के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। 

इसमें पानी का एक स्थिर प्रवाह होता है , जो बिना किसी उच्च दबाब के स्प्रिंकलर वाटर पंप के हेड से आसानी से पानी निकल सकता है।

ये आमतौर पर छोटे गार्डन या पार्क में पानी देने के लिए जायदा उपयोगी होता है। 

वॉटर पंप कैसे काम करता है ?

पंप एक मैकेनिकल रचना है। इसे इलेक्ट्रिक मोटर के के साथ जोड़ा जाता है। मोटर को जब इलेक्ट्रिक सप्लाई दिया जाता है तो मोटर घूमता है। मोटर के साथ पंप कनेक्ट होने के कारण पंप भी गतिशील हो जाता है।

पंप के अंदर की रचना में मुख्य इम्पेलर होता है। इम्पेलर परफेक्ट तरीके से पंप हाउसिंग की अंदर सेट होता है। इम्पेलर मोटर के साथ स्पीड से घूमता है।

इम्पेलर सक्शन के द्वार से पानी को खींचता है। और डिस्चार्ज के होल से प्रेसर से पानी को फेकता है। इम्पेलर की घूमने की यह प्रक्रिया मैकेनिकल एनर्जी है। और बल पूर्वक फेकने वाली क्रिया ह्यड्रोलिक एनर्जी है।

पानी को बहार फेकने लिए सेन्ट्रीफ्यूगल पंप में इम्पेलर, पॉजिटिव डिप्लेस्मेंट पंप में डायफार्म का उपयोग होता है।

वाटर पंप का आकर कैसे चुने ?

सही वाटर पंप को चुनने से पहले हमे ये सुनिश्चित करना चाहिए कि जीपीएम पीएसआई रेटिंग्स, इनलेट आउटलेट साइज क्या है। 

आपको कितना पानी को पंप करने की आवश्यकता होगी (ऊर्ध्वाधर पैरों में मापा गया), जिसे कुल सिर कहा जाता है।

लिफ्ट, यानि की कितनी दूर तक आपको पानी को क्षैतिज रूप से पंप करने की आवश्यकता होगी।

Head Lift
पानी कितनी ऊंचाई तक पहुंचना है। ये ऊंचाई हम फुट या मीटर में गिनती कर सकते है।

Quantity of Water
हमें कितना पानी एक जगह से दूसरी जगह पहुंचना है। Ex. एक घंटे में 10 kl या एक घंटे में 20 kl.
इसमें कितने गेलन प्रति मिनट पानी ट्रांसफर करना है ये गिन सकते है।

Suction Head
पानी को कितने निचे से खींचना है और कितनी दूर तक ले जाना है। इसका कैलकुलेशन हमारे पास होना चाहिए ।

घरेलू उपयोग के लिए सर्वश्रेष्ठ वाटर पंप

1. Kirolskar 

2. Havells

3. Crompton

4. Sameer

5. Usha 

Conclusion – मैं आशा करता हूँ दोस्तों आपको  वाटर पंप क्या है से सम्बंधितसारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो या कोई confusion हो तो कमेंट करके जरूर बताये। और हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Join Our Telegram  Click Here

Leave a Comment