आई.टी.आई. कोर्स की पूरी जानकारी हिंदी में ( Full Information of ITI Course For Students.)

Full Information of ITI Course For Students ITI Course Se Judi Sari Jankari

Full Information of ITI Course For Students – आई.टी.आई की फुल फॉर्म (Industrial Training Institutes) यानी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान है आई.टी.आई करने के बाद आप सरकारी और प्राइवेट नोकरी आसानी से पा सकते है ITI Course करने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही होता है की हम कहां पर नोकरी कर सकते है ITI Course करने के बाद कई सरकारी संस्थान वैकेन्सी निकालती है जिसमे आई.टी.आई मांगती है आई.टी.आई के बाद आप सरकरी नोकरी पर भी लग सकते है

ITI Course
  • ITI Course क्या है?
  • ITI Course के बाद क्या करे ?
  • ITI Course के क्या फायदे है ?
  • ITI Course की योग्यता क्या है ?

आई.टी.आई में बहुत से ट्रेड होते है आप अपनी योग्यता के अनुसार अपनी पसंद के ट्रेड चुन सकते है जिसमे भी आप अपना करियर बनाना चाहते हो आई.टी.आई ट्रेड 1 से 2 वर्ष के होते है आई.टी.आई में अच्छे ट्रेड माने जाते है जो आगे चल कर आपका करियर बना सकते है जो नीचे दिए गये ट्रेड देख सकते है

  • Electrician
  • Fitter
  • Machinist
  • Turner
  • Mechanic Diesel Engine
  • Plastic Processing Operator
  • Welder
  • Draughtsman (Civil)
  • Draughtsman (Mech.)
  • Electronics
  • Electronics Mechanic
  • Information Communication Technology System Maintenance
  • Machinist (Grinder)
  • Refrigeration and Air Conditioning
  • Wireman
  • Radiology Technician
  • Painter (General)
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Sheet Metal Worker
  • Plumber
  • Mechanic (Tractor)
  • Carpenter
  • Upholster
  • Architectural Assistant
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Fashion Design Technology
  • Sewing Technology
  • Stenography (English)
  • Stenography (Hindi)
  • Computer Operator and Programming Assistant

अपनी मन पसंद ट्रेड केसे चुने (How to Choose Your Favorite Trade)

जो छात्र आई.टी.आई से डिप्लोमा करता है उसे किसी न किसी एक विशेष ट्रेड से ही अपना डिप्लोमा प्राप्त करना पड़ता है जैसे की अगर छात्र की रूचि इलेक्ट्रिकल में है तो वह इलेक्ट्रिकल से आई.टी.आई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकता है मकेनिकल, फिटर, कंप्यूटर जेसी दूसरी शाखाओं से भी आई.टी.आई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है

अपनी अपनी रूचि के अनुसार कोई भी एक ट्रेड चुनकर अपना आई .टी .आई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है आई.टी.आई में सभी ट्रेड एक संस्थान में नहीं होती है यह आप को एडमिशन लेने से पहले पता करना होगा की उस आई.टी.आई में कौन कौन सी ट्रेड मिल सकती है

आई.टी.आई में कौन ले सकते है एडमिशन (Who can take admission in ITI)

ITI Course के लिए 8 वीं, 10वीं, और 12 वीं पास छात्र एडमिशन ले सकते है आई.टी.आई में एडमिशन के लिए आपको ऑनलाइन फॉर्म भरना पड़ता है जो हर साल जुलाई में निकलते है इसके फॉर्म हर आई.टी.आई में आप खरीद सकते है आई.टी.आई में एडमिशन मेरिट बेस पर एडमिशन होता है इसमें एडमिशन के लिए ITI Course आपकी योग्यता के बेस पर होता है

आई.टी.आई और पॉलिटेक्निक में जाने अंतर (Know the difference between ITI and Polytechnic)

आई.टी.आई पॉलिटेक्निक की तरह है एक संस्थान है जहाँ पर आप किसी विषय से सबंधित डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है लेकिन आई.टी.आई और पॉलिटेक्निक में काफी अंतर है पॉलिटेक्निक के सभी डिप्लोमा लगभग 3 साल में पूरे होते है वही आई.टी.आई में 6 महीने से लेकर 2 साल तक के डिप्लोमा होता है

आई.टी.आई करने के बाद में हम सरकारी और प्राइवेट नोकरी आसानी से पा सकते है लेकिन अगर आप आई.टी.आई करने के बाद में आगे पढाई करना चाहते है तो आप आई.टी.आई के बाद पॉलिटेक्निक कर सकते है आई.टी.आई करने के बाद जो कैंडिडेट प्राइवेट जॉब करता है तो उसकी Starting Salary India में 7 हजार या इससे थोड़ा सा जादा मिलता है

ये जॉब में आपकी जल्दी Promotion नहीं होती है जब आप पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करते है तो आपको इस डिप्लोमा करने के बाद जो Certificate मिलता है उससे आपको कम से कम Starting Salary 12 हजार से अधिक मिल जाती है इसमें आपको Promotion भी जल्दी मिल जाता है पॉलिटेक्निक डिप्लोमा करने के बाद सबसे बड़ा Profit ये होता है कि आपके नाम से पहले Junior Engineer लग जाता है

आई.टी.आई में इंजीनियरिंग और नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड जाने (Know About Engineering and non-Engineering Trade in ITI)

Engineering TradeNon-Engineering Trade
ElectricianTravel & Tour Assistant
FitterHealth Sanitary Inspector
MachinistDigital Photographer
TurnerSewing Technology
ElectronicsStenography (English)
Draughtsman (Civil)Food Production (General)
Mechanic Diesel EngineFashion Design Technology
Refrigeration and Air ConditioningComputer Operator and Programming Assistant

आई.टी.आई में एडमिशन लेने से पहले एक बार आई.टी.आई में जा कर पता कर ले की इंजीनियरिंग ट्रेड और नॉन इंजीनियरिंग कोन कोन सी है तभी आप आई.टी.आई में एडमिशन ले

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment