DCA Course क्या है – What is DCA in Hindi?

DCA Course क्या है – What is DCA in Hindi?

DCA Course क्या है – What is DCA in Hindi? जॉब, सैलरी पुरी जानकारी

DCA का फुल फॉर्म Diploma in Computer Application होता है और ये कंप्यूटर में कराया जाने वाला डिप्लोमा कोर्स है. इस कोर्स में कंप्यूटर एप्लीकेशन की पढाई कराई जाती है जिससे छात्र प्रोग्रामिंग, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के अलग अलग एप्लीकेशन के अलावा कई दूसरे सॉफ्टवेयर पर काम करना सीखते हैं.

अगर आप थोड़ा बहुत कंप्यूटर के बारे में जानते हैं तो DCA क्या है और इसकी फीस कितनी है (What is DCA in Hindi) के बारे में जरूर सुना होगा. आज का जमाना कंप्यूटर का है लगभग सारे काम इसी के द्वारा किए जा रहे हैं. जो कंप्यूटर चलाना नहीं जानता तो समझ लीजिए कि जमाने से बहुत पीछे चल रहा है.

यही वजह है आज मैंने सोचा कि आपको एक कंप्यूटर कोर्स के बारे में बताया जाए जोकि कंप्यूटर शिक्षा क्षेत्र में एक बेसिक कोर्स है. इसके अलावा हम जानेंगे की DCA का फुल फॉर्म क्या होता है और इस कोर्स को करने के क्या फायदे हैं. इस का सिलेबस क्या होता है क्या-क्या सिखाया जाता है इसके बारे में भी हम जानकारी देंगे.

ये संक्षेप में जान चुके हैं तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं कि DCA क्या है इन हिंदी (What is DCA course in Hindi) और इस का सिलेबस क्या है.

DCA Course क्या है ?(What is DCA in Hindi)

DCA का पूरा नाम होता है  Diploma in Computer Applications यह एक कंप्युटर कोर्स है जो डिप्लोमा के अंदर आता है इस कोर्स को कोई भी 12th पास करने के बाद कर सकता है जिसमें छात्रों को कंप्युटर तथा उससे जुड़ी बेसिक जानकारी आपको पड़ाया जाता है.

जो भी छात्र अपना करियर कम खर्च में कंप्युटर के छेत्र में बनाना चाहते है DCA उनकी पहली पसंद होती है क्यू की बड़े ही कम खर्च और कम समय में इसमें हमें कंप्युटर के बारे में बहुत कुछ पड़ाया जाता है.

इस कोर्स को करने में 6 महीने से लेकर एक साल का समय लगता है जिसमें टोटल 2 समेस्टर होते है.

DCA में हमें MS Power Point, MS Word जैसे आम तौर पर स्तेमाल होने वाले सॉफ्टवेयर तथा कंप्युटर के बेसिक जानकारी हमें पड़ाया जाता है।

जिसे करने के बाद हम किसी भी हम किसी भी जगह कंप्युटर से जुड़ी नौकरी आसानी से पा सकते है जैसे डाटा एंट्री की नौकरी ,कंप्युटर ऑपरेटर इत्यादि.

DCA Full Form in Hindi | डीसीए की फुल फॉर्म क्या है

DCA Full Form in Hindi: डीसीए की फुल फॉर्म को अगर हिंदी में समझा जाए, तो डीसीए की हिंदी फुल फॉर्म कंप्यूटर अनुप्रयोगों में डिप्लोमा होती है।

DCA Full FormDiploma in Computer Application
DCA Full Form in Hindiकंप्यूटर अनुप्रयोगों में डिप्लोमा

Eligibility of DCA Course in Hindi | डीसीए कोर्स कौन कर सकता है

हर कोर्स को करने के लिए कई नियम और शर्तें होती हैं। उसी प्रकार डीसीए कंप्यूटर डिप्लोमा करने के लिए भी कुछ योग्यता की जरूरत होती है। जिसकी जानकारी हम आपको बता रहे हैं।

कंप्यूटर से संबंधित इस डीसीए कंप्यूटर डिप्लोमा में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी का 12वीं कक्षा तक पढ़ा होना आवश्यक है।

बारहवीं कक्षा के विषयों की बात की जाए, तो इस कोर्स को करने के लिए किसी भी विषय का होना आवश्यक नहीं है। फिर भी अगर 11वीं और 12वीं कक्षा में विद्यार्थी के पास कंप्यूटर से संबंधित कोई विषय होता है। तो वह विद्यार्थी के लिए इस डिप्लोमा कोर्स में फायदेमंद रहता है।

12वीं कक्षा में प्राप्त होने वाले अंकों की भी कोई सीमा निर्धारित नहीं की गई है। यानी विद्यार्थी का सिर्फ 12वीं कक्षा पास होना जरूरी है। भले ही 12वीं कक्षा में उसके अंक कितने भी कमाए हो, वह इस डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आयु की सीमा भी निर्धारित नहीं की गई है। विद्यार्थी किसी भी आयु का हो इस कोर्स में प्रवेश ले सकता है।

आसान भाषा में कहा जाए तो इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी के पास सिर्फ 12वीं कक्षा में पास होने का प्रमाण पत्र होना जरूरी है। उसी के आधार पर इस कोर्स में प्रवेश लिया जा सकता है।

  • PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
  • BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here

DCA Course कैसे करे

DCA Course क्या है /DCA Course Kya Hota Hai जानने के बाद यदि आप DCA Course करने की सोच रहे है है तो इसके लिए छोटे बड़े शहरों में कई इंस्टिट्यूट और कॉलेज है जो की DCA Course करवाते है.

तो सबसे पहले आप अपने सहर के सबसे भरोसेमंद इंस्टिट्यूट या कॉलेज में जाए और वहाँ DCA Course होता है या नहीं उसका पता है करें उसके बाद यदि होता है तो वहाँ के कुछ छात्रों जिन्होंने वहाँ से पहले DCA पूरा किया है उनसे वहाँ की जानकारी जरूर ले.

क्यू की बहुत सारे इंस्टिट्यूट ऐसे होते है आपसे DCA के नाम पर पैसा लेते और बिना कुछ पढ़ाए आपको DCA की डिग्री थमा देते है जिसका कोई मतलब नहीं बंता.

DCA Course की फीस कितनी होती है ?

DCA course fees 8,000 से लेकर 30,000 के बीच हो सकती है। ये हर इंस्टीट्यूट के हिसाब से निर्भर करता है।

अगर आपके शहर में एक से ज्यादा इंस्टीट्यूट हैं जो DCA कराते हैं तो आप वहां जाकर सारी जानकारी इकट्ठी कीजिए।

ये भी देखिए कि उनकी कंप्यूटर लैब कैसी है। क्योंकि जैसा हमने बताया है कि DCA में प्रेक्टिकल भी कराया जाता है इसलिए लैब सुविधायुक्त होना जरूरी है। तभी आप अच्छी तरह पढ़ाई कर पाएंगे। ऐसा न हो कि तीस स्टूडेंट्स की बैच में सिर्फ दो-चार कंप्यूटर रख दिए जाएं।

आप ये भी पूछ सकते हैं कि क्या इंस्टीट्यूट कैम्पस प्लेसमेंट देता है या नही क्योंकि ऐसा हुआ तो आपको बहुत फायदा रहेगा।

DCA Course Duration in Hindi | डीसीए कोर्स में कितना समय लगता है

DCA Course को करने में लगने वाले समय की बात की जाए, तो इस कोर्स में कई प्रकार के स्पेशलाइजेशन होते हैं। जिनमें अलग-अलग समय लगता है ।

डीसीए कोर्स में कुल समय 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक लगता है। जिसमें कुछ विशेषज्ञता 6 महीने की होती हैं, जबकि कुछ विशेषज्ञता को करने के लिए 1 वर्ष का समय लगता है।

इस कोर्स में लगने वाला समय विद्यार्थी के द्वारा चयन किए गए विषय पर आधारित होता है। जो कि ऊपर बताए गए समय के अनुसार 6 महीने से लेकर 1 वर्ष तक हो सकता है।

जो भी विद्यार्थी कम समय में अपनी रूचि के अनुसार कंप्यूटर के किसी विशेष विभाग में प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करना चाहते हैं। वे कंप्यूटर से संबंधित अन्य कोर्सो जैसे कि बीसीए कोर्स की अपेक्षा बीसीए कंप्यूटर डिप्लोमा को करना पसंद करते हैं।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए बता दें, कंप्यूटर से संबंधित किसी विभाग में गहराई से जानकारी प्राप्त करने के लिए Diploma in Computer Application की जगह बीसीए और फिर एमसीए करना ज्यादा उचित रहता है।

DCA Course करने के बाद करियर

जब कोई छात्र आई डी सी ए का कोर्स कंप्लीट कर लेता है तो उसके पास कैरियर का बहुत अच्छा विकल्प उपलब्ध है. कंप्यूटर ऑपरेटर वह किसी भी कार्यालय में अलग अलग पदों में कई तरह के कामों को कर सकता है.

जैसे के अकाउंटेंट, डाटा मैनेज करने के लिए, रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर सकते हैं. DCA का कोर्स कर लेने के बाद में कौन-कौन से क्षेत्र हैं जहां पर करियर बनाया जा सकता है उसी के बारे में हम आगे बताने जा रहे हैं.

1. Networking & Internetworking field

बहुत सारे क्षेत्र ऐसे होते हैं जहां पर एक से अधिक कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है. कई सूरत में लोकल एरिया नेटवर्क LAN जाता है जिससे कि सभी कंप्यूटर को एक साथ जोड़ कर रखा जाता है.
बड़ी-बड़ी कंपनियां और बैंक अपने खुद का एक सर्वर रूम रखते हैं जिसे हम आईटी रूम के भी नाम से जानते हैं यहां पर कुछ नेटवर्क ऑपरेटर की जरूरत पड़ती है जो यह सारा काम कंट्रोल कर सके.

2. Database Development & Administration field

एक डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर एक्सप्रेस लाइव सिस्टम एडमिनिस्ट्रेटर होता है जो डाटा को सुरक्षित रखने के लिए सभी एक्टिविटी स्कोर करता है जिससे कि सुरक्षित डेटाबेस इन्वायरमेंट बना सके.

डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर का मुख्य काम डेटाबेस इंटीग्रिटी को बनाए रखना और डाटा को अनऑथराइज्ड एक्सेस से सुरक्षित रखना है.

एक डाटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर के पास डेटाबेस मैनेजमेंट की अच्छी खासी नॉलेज होती है और इसके लिए उन्हें SAP और SQL जैसे सॉफ्टवेयर में अच्छे अनुभव का होना जरूरी है.

3. Programming – Development tools, languages

हम कंप्यूटर में जो भी इस्तेमाल करते हैं वह सभी प्रोग्राम फिर है जिसे प्रोग्रामर लिखते हैं. प्रोग्राम लिखने के लिए अच्छी कोडिंग यानी की प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का ज्ञान होना बहुत जरूरी है. बहुत सारी ऐसी कंपनियां है जो ऐसे प्रोग्रामर को हायर करती हैं जिन्हें प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का बहुत अच्छा ज्ञान होता है.

4. Technical writing

टेक्निकल राइटिंग एक ऐसे राइटिंग है जिसमें Author एक खास विषय पर लिखता है जिसमें डायरेक्शन, इंस्ट्रक्शन और एक्सप्लेनेशन की जरूरत होती है.

इस तरह के राइटिंग स्टाइल का इस्तेमाल अलग ही पर्पस के लिए किया जाता है और इसकी विशेषताएं भी अलग हैं क्योंकि इसमें कुछ नया किया जाता है क्रिएटिविटी का काफी महत्व है.

इस क्षेत्र में भी डीसीए का कोर्स किए हुए छात्रों को अच्छे कैरियर का अवसर मिलता है. क्योंकि उनकी स्किल बहुत अच्छी होती है और क्रिएटिविटी इन्हीं चीजों पर इस्तेमाल किया जाता है.

जो कंप्यूटर जुड़े कोर्स किए हुए रहते हैं और उनका कम्युनिकेशन बहुत अच्छा होता है तो फिर यह क्षेत्रों के लिए काफी अच्छा है. क्योंकि वह प्रोग्राम लिखने में माहिर होते हैं इसीलिए उनका कम्युनिकेशन भी अच्छा होता है और उनके इस टैलेंट का उपयोग टेक्निकल राइटिंग में किया जाता है.

5. Software design & engineering

आज हम और आप हर रोज कुछ ना कुछ नया देखते हैं चाहे स्मार्ट होना चाहे कंप्यूटर हर जगह नए नए सॉफ्टवेयर में मार्केट में आते हैं और इनका इस्तेमाल सभी लोगों द्वारा काफी तेजी से बढ़ता जाता है.

स्मार्ट फोन और लैपटॉप की संख्या भी काफी बढ़ती जा रही है जिससे इस्तेमाल की जाने वाले सॉफ्टवेयर नए-नए बनाए जा रहे हैं. इसके लिए सॉफ्टवेयर डेवलपर और आईटी फील्ड के इंजीनियर को हायर किया जाता है.

मोबाइल के लिए नए-नए एंड्राइड सॉफ्टवेयर जो मार्केट में आते जा रहे हैं इसीलिए इस फील्ड में कंप्यूटर की जानकारी रखने वाले लोगों की करियर की संभावनाएं बढ़ गई.

6. Graphic design and animation

ग्राफिक डिजाइनर लोगो, डिस्प्ले, वेबसाइट, पब्लिकेशन कैस्टर मानकर ग्राफिक डिजाइन करते हैं. कुछ ग्राफिक डिजाइनर तो ऐसे होते हैं जो फिल्म और टेलीविजन में अच्छी ग्राफिक डिजाइनिंग करके खूब नाम कमा रहे हैं. वे साउंड, कलर, फोटोग्राफी, सॉफ्टवेयर, और एनिमेशन में भी काम करते हैं यानी कि जिस तरह का उनको वीडियो सर के द्वारा काम किया जाता है वह काम करते हैं.

7. Web/E-commerce development

जब से इंटरनेट सस्ता हुआ है तब से इंटरनेट की उधर की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है. हर तरह की जानकारी को लोग ऑनलाइन हासिल करना चाहते हैं.

लेकिन वहां से को देने वाले लोगों की संख्या उतनी नहीं है जानकारी आज भी है जो इंटरनेट पर नहीं रखी गई हो. इतने आजकल हर रोज कई नए ब्लॉगर अपना वेबसाइट बनवाते हैं.

DCA Course करने के फायदे

यदि हम बात करें DCA कोर्स करने से हमें क्या-क्या फायदा मिलेंगे वैसे तो हम सभी को यह पता है की ज्ञान कभी बेकार नहीं होता है यह जीवन में कभी न कभी काम जरूर आता है तो जानते है DCA के कुछ फायदे के बारे में/DCA karne ke fayde.

  • DCA करने का सबसे पहला फायदा यह है की यदि आप DCA कोर्स कर लेते है तो आपको कंप्युटर के बेसिक के बारे में पूरी जानकारी हो जाती है.
  • वही यदि आप DCA कोर्स कर लेते है तो आप किसी भी बच्चों को कंप्युटर के ट्यूशन दे पैसे कमा सकते है.
  • DCA कोर्स कर लेने के बाद आपके पास एक कंप्युटर की certificate मिल जाती जिसे आप अपने resume में जोड़ सकते है यह आपकी एक्स्ट्रा स्किल में जुड़ जाती है.
  • DCA करने के बाद आप बड़े ही आसानी से किसी भी कंप्युटर छेत्र में नौकरी पा सकते है.इसके अलावा यह आपको सरकारी नौकरी में भी काम आ सकता है.

Courses after DCA Course in Hindi| डीसीए कोर्स के बाद कौन सा कोर्स करें

जो विद्यार्थी DCA Course करने के पश्चात कंप्यूटर के किसी विभाग में विशेषज्ञता हासिल करने में रुचि रखते हैं। उनके लिए भारत में विभिन्न प्रकार के कोर्स इस डिप्लोमा कोर्स के पश्चात उपलब्ध है। जिन्हें इस कोर्स के पश्चात किया जा सकता है।

ऐसे कौन से कोर्स हैं, जो इस डिप्लोमा कोर्स के पश्चात किए जा सकते हैं। उनका विवरण विद्यार्थियों की जानकारी के लिए नीचे दिया गया है।

  • Advance Diploma in Computer Application
  • Bachelor in Computer Application
  • Master in Computer Application
  • Post Graduate Diploma in Computer Application

यह कुछ डीसीए डिप्लोमा कोर्स के पश्चात किए जाने वाले कोर्स के उदाहरण थे। जिनमें से बैचलर डिग्री लेवल के कोर्स इस कोर्स के पश्चात किए जा सकते हैं। जबकि मास्टर डिग्री लेवल के कोर्स को करने के लिए पहले बैचलर डिग्री कोर्स को करना होगा।

DCA Salary Details in Hindi| डीसीए की सैलरी कितनी होती है

डीसीए कोर्स करने के पश्चात मिलने वाली जॉब्स में प्राप्त होने वाली सैलरी की बात की जाए, तो यह सैलरी पूरी तरह से जॉब के प्रकार पर निर्भर करती है।

कई जॉब्स में सैलरी काफी अधिक होती है । जबकि कुछ जॉब में यह सैलरी काफी कम देखी जाती है।

औसत के अनुसार बात की जाए, तो इस कोर्स के पश्चात सैलरी लगभग ₹10000 से लेकर ₹20000 तक शुरुआत में हासिल की जा सकती है।

एक 2 वर्ष का अनुभव प्राप्त करने के पश्चात यह सैलरी बढ़ जाती है । कई जॉब्स में यह सैलेरी ₹30000 से लेकर ₹35000 तक चली जाती है।

DCA और ADCA में अंतर

आप में बहुतों छात्र होंगे जिनको DCA और ADCA में क्या अंतर है पता नहीं होता है ऐसे में हम जानते है दोनों के बीच अंतर क्या है।

DCAADCA
DCA का पूरा नाम Diploma in Computer Applications होता है।वही ADCA का पूरा नाम Advance Diploma in Computer Applications होता है।
DCA छः महीने का एक Diploma कोर्स है जिसमें एक समेस्टर होता है।वही ADCA एक वर्ष का Advance Diploma कोर्स है जिसमें दो समेस्टर होते है।
DCA का फीस ADCA के मुकाबले हमेशा कम होता है।वही ADCA का फीस DCA के के मुकाबले ज्यादा होता है।
DCA में हमें कंप्युटर की डीप ज्ञान पढ़ाया जाता है।वही ADCA में हमें कंप्युटर के अड्वान्स पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है।
DCA करने के बाद हमें जो नौकरी लगती है उसका वेतन 2 लाख से 3.5 लाख के बीच होता है।वहीं ADCA करने के बाद आपको 2.5 लाख प्रतिवर्ष से पाँच लाख तक की वेतन का जॉब प्राप्त हो सकता है।

निष्कर्ष – DCA Course kya hai ?

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया DCA Course kya hai , जिसमें हमने DCA का फुल फार्म क्या है, DCA Course करने के लिए योग्यता, DCA course कैसे करें, DCA का सिलेबस, DCA course fees, DCA Course करने के बाद जॉब, डीसीए के बाद कितनी सैलरी मिलती है, DCA Course कहां से करें और DCA Course करने के फायदे जैसे टॉपिक कवर किए।

हमारा उद्देश्य ये रहता है कि हम आपको डीटेल में जानकारी दें ताकि एक आर्टिकल से ही आपको सारे सवालों का जवाब मिल जाए और इधर-उधर न भटकना पड़े।

अगर अब भी आपके मन में कोई प्रश्न है या कोई कन्फ्यूजन है तो हमें कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अगर और किसी टॉपिक पर जानकारी चाहते हों तो भी जरूर बताएं।

हमारे होम पेज पर आप इस तरह के बहुत से आर्टिकल पढ़ सकते हैं। एकबार समय निकालकर जरूर विजिट कीजिए।

Leave a Comment