MSW Course kya hai kaise kare

MSW Course kya hai kaise kare In Hindi Information

MSW Course kya hai

www.Jobcutter.com

MSW Course Details in Hindi – क्या आप एमएसडब्ल्यू कोर्स के बारे में जानकारी चाहते हैं कि MSW kya hai और कैसे करें। अगर आप इस कोर्स को करना चाहते हैं और इसकी आपको पूरी जानकारी चाहिए तो इस आर्टिकल में आपको इस कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी मिलेगी। जिससे कि आपको इस फील्ड की हर जानकारी मिल जाएगी और आप अपने कैरियर के डीसीजन ले पाएंगे कि आपको ये कोर्स करना भी चाहिए और या नही।

इस पोस्ट में हम बताएंगे कि एमएसडब्ल्यू कोर्स के क्या फायदे हैं। इसके बाद जॉब कंहा मिलेगी। इस कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज कौन से बेस्ट कॉलेज है और इसकी फीस क्या होती है। MSW में कैरियर स्कोप क्या है। इन सभी के बारे में यंहा पर डिटेल में जानने मिलेगा।

MSW Course क्या है?

MSW (Masters in Social Work) social work में एक professional master degree है । इस course की अवधि 2 वर्ष है। इसका उद्देश्य human welfare के लिए काम करना और एक disadvantaged person, group या community के लिए जीवन की योग्यता में सुधार करना है। MSW course in hindi न केवल students को एक professional social worker बनाती है, बल्कि communication, leadership, teamwork और problem-solving abilities जैसी skills विकसित करने में भी मदद करती है।

MSW course in Hindi विशेष रूप से उन युवाओं के लिए डिज़ाइन किया गया है, जो कल्याण और विकास क्षेत्रों में काम करने की इच्छा रखते हैं और इसके अंतर्गत उन्हें social science, sociology, psychology, political science, economics के विषयों में उन सभी पहलुओं के साथ trained किया जाता है। साथ ही public health, community development और law district, state और national level पर मौजूद विभिन्न मुद्दों और समस्याओं को हल करने के लिए विशेष शिक्षा दी जाती है। 

MSW के लिए Eligibility Criteria

अगर आप इसके बैचलर कोर्स को करना चाहते हैं यानी कि bsw करना चाहते हैं तो यह 3 साल का कोर्स होता है bsw का कोर्स करने के लिए 10वी या 12वीं क्लास उत्तीर्ण होना बहुत ही जरूरी है।  

Msw का कोर्स करने के लिए एजुकेशन क्वालिफिकेशन किसी भी विषय पर बैचलर की डिग्री होना आवश्यक है उसके बाद ही msw का कोर्स कर सकते हैं जो कि 2 साल का होता है।

Msw Course Duration

यह कोर्स को करने का अवधि 2 साल की होती है आप 2 साल में social work में मास्टर डिग्री हासिल कर सकते है। bsw course करना चाहते हैं तो यह कोर्स 3 साल का होता है 3 साल का कोर्स करके स्नातक की डिग्री हासिल कर सकते हैं या 2 साल का कोर्स करके समाज सेवा के क्षेत्र में  एमएसडब्ल्यू मास्टर डिग्री हासिल कर सकते हैं।

MSW Course

Best MSW College in India 

  • Government post-graduate college
  • Indira Gandhi National Open University Madras Christian College 
  • The Maharaja sayajirao University 
  • Netaji Subhas Open University 
  • Nalanda School of Management 
  • Amity University 
  • Shri Govind Guru University 
  • Vishva Bharati University 
  • Pondicherry University 
  • Rabindra Bharati University
  • Annamalai University 
  • University of Mumbai 
  • Punjab University 
  • North Orissa University 
  • University of Madras 
  • Kerala University 
  • Dibrugarh University 
  • Aligarh Muslim University 

Msw course fees

इस course को करने की फीस कॉलेज के हिसाब से अलग अलग हो सकती है वैसे सामान्य एवरेज देखें तो बैचलर डिग्री के लिए कोर्स 12000 से 15000 फर्स्ट ईयर के लिए लगती है और यही कोर्स मास्टर डिग्री में 15000 से 20000 तक 1 वर्ष के कोर्स के लिए औसत है लेकिन यह फीस विभिन्न कालेजों के हिसाब से अलग-अलग हो सकता है।

More Details

  • वेल्डर किसे कहते हैं । आईटीआई वेल्डर की जानकारी । आईटीआई वेल्डर का मतलब – Click Here
  • फिटर किसे कहते हैं | आईटीआई फिटर कोर्स क्या होता है | आईटीआई फिटर कोर्स कैसे करें – Click Here
  • टर्नर किसे कहते हैं | आईटीआई टर्नर कोर्स क्या होता है | आईटीआई टर्नर कोर्स कैसे करें – Click Here
  • इलेक्ट्रीशियन क्या होता है | इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं | ITI इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं? – Click Here

The Career Scope After the MSW Course

Masters in social work course करने के बाद आपको बहुत अच्छे-अच्छे क्षेत्रों में अच्छी नौकरियां प्राप्त होती हैं इस कोर्स को करने के बाद विभिन्न प्रकार के एनजीओ तथा सरकार के अलग-अलग विभागों में काम कर सकते हैं इस कोर्स को करने के बाद आप बहुत तरह के सामाजिक कल्याणकारी समूह के साथ जुड़कर वहां कार्य कर सकते हैं।

अब अंतरराष्ट्रीय एनजीओ समूह के साथ जुड़कर विभिन्न पदों पर काम कर सकते हैं जैसे कि UNICEF, UNESCO, WHO और हर क्षेत्र में एक लेबर कम्युनिटी होती है जिसके जरिए आप मजदूरों के हक के लिए लड़ते हैं आप इन सब एनजीओ और समूह में विभिन्न पदों पर कार्य कर सकते हैं।

साथ ही साथ आप समाज के लिए एक बेहतर कार्य कर सकते हैं इसीलिए इस क्षेत्र में युवाओं का रुझान बहुत तेजी से आगे बढ़ा है और इस क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छा अवसर भी प्राप्त होते हैं क्योंकि इस क्षेत्र में कंपटीशन कम है तथा अवसर बहुत ज्यादा है जिसके कारण सफलता के संभावनाएं इस क्षेत्र में बहुत अधिक बढ़ जाती है।

MSW Course

Conclusion 

हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रही होगी क्योंकि यहां हमने MSW course in Hindi, MSW course kya hai के अंतर्गत इस कोर्स से संबंधित सभी जानकारी जैसे MSW course के लिए शैक्षणिक योग्यता, कोर्स की फीस और इस कोर्स को करने के बाद मिलने वाली नौकरियों के बारे में आपको अवगत कराया है। इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहें हमारे साथ ताकि आपको सभी अपडेट समय से मिलते रहें।

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment