Water Pump, Hand Pump, Motor Pump, 16 Types of Pumps In Hindi 2021

Water Pump, Hand Pump, Motor Pump, 16 Types of Pumps In Hindi 2021 What Is Pump ?

(Description And Types of Pumps)

www.Jobcutter.com

हमें निम्न प्रकार के कार्य के लिए पम्पो की आवश्यकता पडती है

हर प्रकार के निर्माण में जल चढ़ाने एवं प्रभाव बनाने के लिए हमें पंपों की आवश्यकता होती है हम अपने आम जीवन में हर रोज हैंडपंप और समरसेबल पंप एवं जल संचयन के लिए इलेक्ट्रिकल मोटर पंप इत्यादि का प्रयोग करते हैं, पानी को नीचे से उठाकर ऊपर पहुंचाने के लिए पम्प की आवश्यकता पडती है, यदि किसी स्थान पर पानी का दबाव कम हो जाता है तो उसे बढ़ाने (Boosting) के लिए पम्प की आवश्यकता पडती है, कुओं से पानी निकालने के लिए पम्प की आवश्यकता पडती है।

  • Hand Pump
  • Rotary Pump
  • Deep Well Barrel Pump
  • Motor Pump
  • Lift Semi Rotary Pump
  • Booster Type Pump
  • Wind Mill Pump
  • Water Pump
  • Centrifugal Pump
  • Air Lift Pump
  • Reciprocating Pump
  • Piston Type Pump
  • Lift And Force Pump
  • Ejector Type Pump
  • Mono Type Pump
  • Submersible Pump

What Is Hand Pump ?

Water Pump

Hand Pump – हैण्ड पम्प को मानव शक्ति से चलाया जाता है। यह प्राय: सभी जगह मे प्रयोग किया जाता है ग्रामीण इलाकों में आज भी हेडपंप का अधिकतर प्रयोग किया जाता है इसके प्रयोग से धारा के नीचे के पानी को वैक्यूम प्रणाली से बाहर लाया जाता है इसके हैंडल को ऊपर की ओर ले जाने पर वर्क रेट पिस्टन पानी को सिलेंडर के अंदर धकेल देता है जिससे पिस्टन के ऊपर का जल बाहर आ जाता है हैंडल के नीचे की तरफ धकेलने पर नीचे का चेकValve जल  के दबाव एवा भार की वजह से बंद हो जाता है और पिस्टन का Valve खुलकर हैंडल के आगे संचार के लिए जल एकत्रित करता है और हैंडपंप से पानी आने लगता है।

What Is Rotary Pump ?

Rotary Pump – इस प्रकार के पम्प का प्रयोग अधिक मात्रा मे पानी या तेल आदि तरल पदार्थो को पम्प करने के लिए किया जाता है इस प्रकार के पम्प मे वाल्व नहीं लगे होते है रोटरी पम्पो मे केसिंग के अंदर दो गरारीया या कैमस लगी होती है यह गरारीया या ब्लेड आपस मे बहुत नजदीक लगे होते है ओर अपने केंद्र पर घूमते रहती है जिस से पानी मे मिट्टी या रेत या सिल्ट मिली रहती है उसे यह पम्प लिफ्ट नहीं करता है इसकी पानी को पम्प करने की छमता इस की बॉडी को पूरी तरह कसने पर निर्भर करती है यह पम्प पानी को निश्चित मात्रा मे बिना किसी बाधा के पम्प करते है लेकिन इनकी लागत अधिक होती है इनकी काम करने की छमता 60 से 80 प्रतिशत तक होती है रेसिप्रोकेटिंग पम्प ऊपर नीचे चलता है जबकि रोटरी पम्प के गियार या केस घूमते है।

What Is Deep Well Barrel Pump ?

Deep Well Barrel Pump – इस पम्प की आकृति बैरल अर्थात पीपे जैसी होती है ओर इसका प्रयोग गहरे कुओ से पानी निकालने के लिए किया जाता है। अत: इसे डीप वैल पम्प कहते है।

What Is Motor Pump ?

Water Pump

Motor Pump – हर प्रकार के निर्माण में जल चढ़ाने एवं प्रभाव बनाने के लिए हमें पंपों की आवश्यकता होती है हम अपने आम जीवन में हर रोज हैंडपंप और समरसेबल पंप एवं जल संचयन के लिए इलेक्ट्रिकल मोटर पंप इत्यादि का प्रयोग करते हैं।

What Is Lift Semi Rotary Pump ?

Lift Semi Rotary Pump – यह पम्प डिस्पलेसमेन्ट प्रकार का पम्प है। इसके अंदर कैम या ब्लेड होते है जो अपनी धुरी पर घूमते रहते है यह ब्लेड एक दूसरे के विपरीत लगे रहते है ओर पानी को घुमाकर बड़ी तेजी से डिलीवरी पाइप मे फेंक देते है इस पम्प की छमता अधिक नहीं होती है यह पम्प आधे चक्कर पर चलता है ओर पानी को ऊपर उठाता है अत: इसे लिफ्ट सेमी सेटरी पम्प कहते है वैसे रोटरी का अर्थ भी अपनी धुरी पर घूमना है।

What Is Booster Type Pump ?

Booster Type Pump – बूस्टर पंप का प्रयोग पानी का प्रेशर एवं प्रवाह बढ़ाने के लिए किया जाता है या एक विद्युतीय शक्ति से चलने वाला पंप है जिसका प्रयोग उन स्थानों में किया जाता है जहां पानी का दबाव कम पाया जाता है उन्हें ही हम बूस्टर पम्प कहते है।

GI Pipe Fittings Name, Elbow Pipe Fittings, Reducer Pipe Fittings 26 Types of Pipe Fittings - Click Here
UPVC Pipe, CPVC Pipe, Steel Pipe, Cast Iron Pipe 25 Different Types of Pipes - Click Here
Hammer Definition And Types of Hammer - Click Here

What Is Wind Mill Pump ?

Wind Mill Pump – यह एक प्रकार की पवन चक्की की तरह होती है जो हवा चलने पर पानी को ऊपर उठाकर फेंकती है इस प्रकार इसके लिए हमें किसी दूसरी की शक्ति की आवश्यकता नही पड़ती है Wind Mill Pump हवा के द्वारा ही चलती है अत: इसे विंड मिल कहते है यह हवा के साथ चारो ओर घूम सकती है इसमें मशीन क्रेंक शाफ्ट और सरिये से बोकी जुडी रहेती है जिन के चलने से पानी बाहर निकलता है।

What Is Water Pump ?

Water Pump – वॉटर पंप एक सामान्य प्रकार के पंप हैं  जो आपमें से बहुतों के घर पर पिने के लिए या खाना बनाने के लिए , खेतों में फसल सिंचाई के लिए या और अन्य स्थानों पर उपयोग करते होंगे। आमतौर पर पानी विस्थापित करने के लिए वाटर पंप का उपयोग किया जाता है। एक वाटर पंप मुख्य रूप से गतिज ऊर्जा को परिवर्तित करने के लिए एक मोटर का उपयोग करता है और तरल पदार्थ के लिए के लिए ऊर्जा में बदलता है। जिसे हम हाइड्रोडायनामिक ऊर्जा भी कह सकते है। 

What Is Centrifugal Pump ?

Water Pump

Centrifugal Pump – सेंट्रीफ्यूगल पंप सर्वाधिक उपयोग होने वाला हाइड्रोलिक पंपों में से एक है इन पंपों का प्रयोग एक तरल के प्रवाह को बढ़ाने के लिए किया जाता है इसकी कार्यप्रणाली काफी सरल होती है इन पंपों में इंपैलर का प्रयोग होता है जो कि तरल में डूबा होती है पंप चलाने पर इंपैलर घूमता है जिसके साथ उसके आसपास का जल या तरल भी घूमने लगता है इसके उपरांत जल के कानों में सेंट्रीफ्यूगल पंप उत्पन्न होता है जिसके कारण व तेज गति से प्रवाहित होता है।

What Is Air Lift Pump ?

Air Lift Pump – यह पम्प हवा के दबाव से कार्य करता है अत: इसे एयरलिफ्ट पम्प कहते है। इसका प्रयोग ऐसे पानी को उठाने के लिए किया जाता है जिसमें कई तरह के पदार्थ मिले होते है इस पम्प की बनावट इस प्रकार की होती है की इसमें एक एजुकेटर पाइप होती है जो इसके केसिंग पम्प मे बंद होती है। जिसके द्वारा एजुकेटर पाइप मे दबी हुई हवा छोड़ी जाती है, जिसे एजुकेटर पाइप मे हवा पानी का मिश्रण बनता रहता है ओर पानी का आपेचित घनत्व इसमें कम हो जाता है जिससे पानी डिलीवरी पाइप से होता हुआ बाहर बहने लगता है।

What Is Reciprocating Pump

Reciprocating Pump – या एक पॉजिटिव डिस्प्लेसमेंट प्रकार का पंप होता है जो सिंगल एवं डबल रिसिप्रोकेशन में बना होता है परन्तु काफी महंगा होता है प्रकार के पंप का प्रयोग कम मात्रा के तरल को ऊंचाई पर ज्यादा परवाह पर पहुंचाने के लिए किया जाता है इस पंप में जल भंडारण के लिए स्थाई सिलेंडर का प्रयोग किया जाता है जिसमें पिस्टन या plnjar लगा होता है। यदि इसे चलते समय एक दम से झटके के साथ रोक दिया जाये तो यह टूट भी सकता है।

What Is Piston Type Pump

Piston Type Pump – इस पम्प की सारी कार्य प्राडली इसके पिस्टन पर निर्भर करती है क्योंकि इसकी बनावट ही एसी होती है ओर यह पम्प का मुख्य भाग होता है अत: इसी के नाम पर इस पम्प का नाम पिस्टन टाइप पम्प रख दिया गया है यदि पिस्टन ऊपर जाता है तब डिलीवरी पाइप खुल जाता है ओर नीचे जाता है तब डिलीवरी पाइप बंद हो जाता है यह पम्प अधिक गहराई से पानी नहीं खींच सकते है अत: कम प्रयोग किये जाते है

What Is Lift And Force Pump

Lift And Force Pump – जब घर की छत पर रखे स्टोरेज टेंक मे पानी पहुंचाना होता है तो हम सक्शन पम्प को लिफ्ट एंड फोर्स पम्प मे बदल देते है तब इसके साथ हैण्ड पम्प पर ओर भी भागों की आवश्यकता पडती है जैसे हैण्ड पम्प रॉड के साथ गलेंड वाली रॉड लगाई जाती है, जिस से पम्प रॉड के आगे निकलने पर पानी लीक नहीं करता है ओर डिलीवरी पाइप के साथ एक एयर बेंसर व नॉन रिटानिर्ग वाल्व लगाया जाता है जो पानी को वापिस आने से रोकता है और इस एयर वैसर के साथ ही डिलीवरी पाइप लगा दी जाती है जिसमें हम पानी को आवश्यकतानुसार ऊंचाई पर ले जाते है।

What Is Ejector Type Pump

Ejector Type Pump – इस पम्प से हम ज्यादा ऊंचाई तक सीवेज आदि नहीं उठा सकते है इस पम्प को हम सान एजुकेटर के नाम से पुकारते है यह पम्प भी कार्य करने के लिए दबी हुई हवा पर निर्भर करता है अर्थात इसकी कार्य प्राडली एयर लिफ्ट पम्प जैसी होती है।

What Is Mono Type Pump

Mono Types Pump – यह पम्प मोटर के साथ इकट्ठा ही एक भाग मे बना होता है अत: इसको मोनोब्लाक पम्प भी कहते है इन का प्रयोग अधिकतर घरों मे स्टोरेज टेंको को भरने के लिए किया जाता है।

What Is Submersible Pump

Water Pump
Submersible borehole pumps on exhibition

Submerigible Pump – इस प्रकार के पम्प प्राय: एक पाइप की आकृति मे बने होते है यह पम्प अधिकतर पानी के अंदर ही रहते है जिन को हम सबमरसीबल पम्प कहते है।

Join Our Telegram Channel – Click Here

Latest Job Update Please Subscribe Our YouTube Chanel – Click Here

Leave a Comment