Meri Maa Essay In Hindi 2022

Meri Maa Essay In Hindi 2022 | मेरी माँ पर निबंध इन हिंदी

Essay on My Mother in Hindi

Meri Maa Essay In Hindi – माँ वह है जो हमें जन्म देने के साथ ही हमारा लालन-पालन भी करती हैं। माँ के इस रिश्तें को दुनियां में सबसे ज्यादा सम्मान दिया जाता है। यहीं कारण है प्रायः संसार में ज्यादेतर जीवनदायनी और सम्माननीय चीजों तो माँ के संज्ञा दी गयी है जैसे कि भारत माँ, धरती माँ, पृथ्वी माँ, प्रकृति माँ, गौ माँ आदि।

इसके साथ ही माँ को प्रेम और त्याग की प्रतिमूर्ति भी माना गया है। इतिहास कई सारी ऐसे घटनाओं के वर्णन से भरा पड़ा हुआ है। जिसमें मताओं ने अपने संतानों के लिए विभिन्न प्रकार के दुख सहते हुए अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। यही कारण है कि माँ के इस रिश्तें को आज भी संसार भर में सबसे सम्मानित तथा महत्वपूर्ण रिश्तों में से एक माना जाता है।

Meri Maa Essay In Hindi

माता ही परिवार में शिशु की पहली गुरु होती है और उसके द्वारा दी गई शिक्षा शिशु के मानस पटल पर जीवन पर्यंत एक अमिट छाप बनकर रहती है, दुनिया में हर रिश्ता आपको दोबारा मिल सकता है परंतु मां का नहीं मां परिवार की गाड़ी का वह पहिया है कि यदि वह गाड़ी से अलग हो गया तो गाड़ी का दुर्घटनाग्रस्त होना निश्चित है|

मां पूरे दिन यही प्रयत्न करती है कि अपने बच्चों की आवश्यकताओं को कैसे पूरा किया जाए और बदले में कुछ नहीं चाहती, अपने बच्चों की खुशी के लिए मां अपनी खुशियों की तिलांजलि दे देती है हर रिश्ते में स्वार्थ  कहीं ना कहीं जुड़ा होता है परंतु मां का प्यार तो पूर्णता निस्वार्थ होता है भारत में जितने भी महान विचारक, विद्वान, महापुरुष हुए हैं यदि हम उनकी जीवनी पड़े तो हमें यह ज्ञात होगा कि उनके चारित्रिक निर्माण में उनकी माताओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है फिर चाहे वह एपीजे अब्दुल कलाम,स्वामी विवेकानंद, वीर शिवाजी या फिर गांधीजी ही क्यों ना हो|

Mother Essay in Hindi

माँ एक ऐसा अनमोल रत्न है जिसके बारे में शब्दों में बयाँ करना बहुत कठिन है। कहते है कि भगवान हर किसी के साथ नहीं रह सकते थे इसलिए उन्होंने माँ जेसे अनमोल रत्न को बनाया। माँ भगवान के समान होती है। कितना भी पूजा पाठ कर लो लेकिन अगर आप अपनी माँ को खुश नहीं रख सकते तो सब नष्ट है क्योंकि माँ उस भगवान का बनाया हुआ वो अनोखा किस्सा है जिसे आज तक कोई नहीं समझ पाया क्योंकि अगर डांटती वो है तो मनाती भी वो ही है क्योंकि अगर मारती वो है तो प्यार भी वही करती है, अजीब होती है माँ लेकिन जिसके नसीब में होती है उसकी जिन्दगी खुशनसीब होती है।

Maa Ki Mamta Par Essay

जीवन में माँ का महत्व: माँ वो होती है जो मन की बात को कहने से पहले जान ले, जो हमारी आँखों को अपनी आँखों से देखते ही पहचान ले दर्द हो या खुशी, हमारी हर हरकत को दूर से ही देखकर जान ले। माँ वो अहसास है जो हर किसी को नहीं मिलता जिसे मिलता है वो खुशकिस्मत होता है।

Meri Maa Essay In Hindi

अगर कोई दुनिया में हमसे बेपनाह प्यार करता है वो हमारी माँ ही होती है जो सिर्फ और सिर्फ हमारे लिए जीती है। हमारी हर ख़ुशी में अपनी ख़ुशी मानती है जो हमारी गलतियों को पापा से छुपाकर हमें पापा की डांट से बचाती है, हमें भूखा न छोड़कर खुद भूखी रह लेती है, हमें दो रोटी खिलाकर खुद आधी खा लेती है वो होती है माँ। माँ एक ममता का आंचल है जो आँचल हमें आने वाले हर तूफान से बचाता है जो हमें उस तूफान से लड़ना सिखाता है जो दुनिया की हर बुरी नजर से हमें काले टिके की तरह बचाता है। मैं क्या तारीफ करू उस माँ की जिसने नो महीने मुझे अपनी कोख में रख कर पाला है जिसने मुझे हर दर्द में संभाला है। अब बस इतना ही कहना चाहूँगा मेरी दुनिया में जितनी भी शोहरत है वो मेरी माँ के बदोलत है।

मेरी मां मेरी सबसे अच्छी मित्र Meri Maa Essay In Hindi

मेरी माँ मेरे जीवन में कई सारी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाती है, वह मेरी शिक्षक तथा मार्गदर्शक होने के साथ ही मेरी सबसे अच्छी मित्र भी है। जब मैं किसी समस्या में होता हूं, तो वह मुझमें विश्वास पैदा करने का कार्य करती है। आज मैं अपने जीवन में जो कुछ भी हूं वह सिर्फ अपने माँ के ही बदौलत हूं क्योंकि मेरी सफलता तथा असफलता दोनो ही वक्त वह मेरे साथ थी। उनके बिना तो मैं अपने जीवन की कल्पना भी नही कर सकता, यहीं कारण है कि मैं उन्हें अपना सबसे अच्छा मित्र मानता हूं।

जब ही मुझे परेशानी होती है , तो माँ उसे सुलझाने के लिए मुझे सलाह देती है। माँ घर के साथ साथ दफ्तर भी जाती है। जितनी भी थकान हो या कमज़ोरी हो , माँ सबका ध्यान रखती है।  इसलिए मैं उनका हमेशा ध्यान रखती हूँ। घर और दफ्तर को मेरी माँ बखूभी संभालती है। माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है। अगर मुझसे कोई गलती हो जाए तो मुझे माँ प्यार से समझाती है।

जिसके जीवन में माँ होती है, उनके जीवन में हमेशा आशीर्वाद और प्यार बना  रहता है। माँ मेरे जीवन की प्रेरक स्रोत है। मेरी माँ हमेशा मुझे खुश रखने की हमेशा  प्रयत्न करती है। माँ हमेशा सुबह उठती है और सबके उठने से पहले सब कुछ तैयार कर लेती है।  वह हमेशा मेरी चिंता करती है।  जब तक मैं घर नहीं आती उनकी नज़रें घर के दरवाज़ें पर  रहती है।

चाहे हम जिन्दगी में कितने ही ऊँचे मुकाम तक पहुँच जाए , माँ के लिए हमेशा उनके बच्चे होते है। माँ हमेशा हमारी परवाह करती है। जब तक हम चैन की नींद नहीं सोते , वह भी नहीं सोती है। माँ बहुत ही मज़बूत होती है।  वह सभी मुश्किल हालातों से लड़कर हमे अच्छी जिन्दगी देने की कोशिश करती है।  जीवन में सारे कष्ट सहती है ताकि हम खुश रहे।  इसलिए हमे जीवन पर्यन्त अपने माँ की दिल से सेवा करनी चाहिए।  माँ से बढ़कर और माँ से आगे कुछ नहीं होता  है। माँ बच्चो को स्कूल के लिए तैयार करती है।  उन्हें हर चीज़ वक़्त पर देती है ताकि उनके बच्चे जीवन में कभी भी पीछे ना रहे। उनका जीवन अपने बच्चो से आरम्भ होता है , उन्ही पर जाकर ख़त्म होता है।

Meri Maa Essay In Hindi

Meri Maa Par Nibandh 500 Words Meri Maa Essay In Hindi

मेरी माँ बाकी लोगो की तुलना में जल्दी उठ जाती है और बिस्तर पर चली जाती है। Meri Maa हमारे परिवार की मैनेजर हैं। वह हमारे परिवार में हर चीज का प्रबंधन करती है। उसके बिना जीवन असंभव है। वह हमारे लिए बहुत स्वादिष्ट खाना बनाती है। वह हमारा होमवर्क करने में भी हमारी मदद करती है। मेरी मां मेरे परिवार की रीढ़ हैं।

उनके पास निस्वार्थ प्रेम, वांछित ईमानदारी, बहुत आवश्यक सत्यता, प्रचुर देखभाल और एक शिक्षक है जो मुझे जीवन की सबसे कठिन चुनौतियों का सामना करना सिखाती है। Meri Maa मेरी सबसे बड़ी प्रेरणा हैं जिन्होंने मुझे जीवन की सभी कठिनाइयों को पार करके अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने, स्वस्थ रहने और बहादुर बनने के लिए परिचय दिया ।

यह उसके अंदर का प्यार है, जो उसे हर पल काम करने की शक्ति देता है। निस्वार्थ और शुद्ध प्रेम प्रेरक शक्ति है। यह उसका निःस्वार्थ प्रेम है जो उसे शारीरिक थकावट का सामना करने में मदद करता है।वह एक वरदान है। वह जिसे निस्वार्थ प्रेम, प्रचुर देखभाल, वांछित ईमानदारी और बहुत आवश्यक सत्यता का प्रतीक माना जाता है।

Meri Maa के ये गुण मुझे उनकी महानता का गुणगान करने के लिए मंत्रमुग्ध कर देते हैं। मां का वर्णन करने के लिए मेरे पास शब्दों की कमी है। वह स्वयं दया है। भगवान के बाद, वह मेरे लिए सबसे सम्मानित और प्रतिष्ठित इकाई है ।

वह मेरी और परिवार के अन्य सदस्यों की देखभाल करती है। वह हमेशा हमारे आराम के बारे में सोचती है। वह मेरी पढ़ाई को लेकर भी काफी सचेत है। वह हमेशा मेरे उज्ज्वल भविष्य की उम्मीद करती है। वह चाहती हैं कि मैं अच्छी तरह से शिक्षित और जीवन में स्थापित हो जाऊं।

जब मैं परीक्षा में अच्छा अंक पाता हूं तो वह बहुत खुश हो जाती है। वह मेरी पहली शिक्षिका हैं क्योंकि सबसे पहले उन्होंने मुझे लिखना और पढ़ना सिखाया। वह बहुत धार्मिक और दयालु है ।

दुनिया की सफल शख्सियतों के पीछे माताएं हमेशा मुख्य कारणों में से एक होती हैं। वह व्यक्ति है जो पूरे नौ महीने बच्चे को अपने गर्भ में रखती है और बच्चे को इस खूबसूरत दुनिया में लाती है। बच्चे और समाज के लिए मां का योगदान अतुलनीय है ।

मैं अपने पूरे दिन की स्कूल की कहानी उसके साथ साझा करता हूं। उसके साथ सब कुछ साझा करने के बाद मुझे सुकून मिलता है। वह वही है जो मुझे मेरे परिवार में सबसे ज्यादा समझती है। उसका प्यार, देखभाल और स्नेह मेरे जीवन में सबसे अच्छी चीज है जो मुझे मिल सकती है । मैं उसके बिना रहने के लिए एक पल भी नहीं सोच सकता ।

Meri Maa Par 10 Line Meri Maa Essay In Hindi

  1. मेरी मां मेरी पहली शिक्षिका हैं ।
  2. मेरे जीवन में माँ सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं।
  3. Meri Maa एक सरल, विनम्र स्वभाव कि है |
  4. वह मुझसे बहुत प्यार करने वाली और विचारशील है।
  5. वह बहुत मेहनती और देखभाल करने वाली है ।
  6. भगवान और माँ में कोई अंतर नहीं है, दोनों हमेशा हमारे साथ हैं |
  7. मेरी मां इस दुनिया की सबसे प्यारी मां हैं। वह मुझसे बहुत प्यार करती है |
  8. Meri Maa मेरे लिए बहुत ही अच्छे-अच्छे व्यंजन बनाती है |
  9. मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है, गलती होने पर भी Meri Maa मुझे डांटती नहीं है, बल्कि प्यार से समझाती है।
  10. वह मेरी सबसे अच्छी गाइड और मेंटर हैं |

निष्कर्ष

आशा करता हूँ दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट Meri Maa Essay In Hindi काफी पसंद आयी होगी| अब आप Meri Maa Essay In Hindi पर निबंध आसानी से लिख पाएंगे| इस लेख में हमने सभी कक्षाओं के बच्चो के लिए Meri Maa Par Nibandh निबंध दिया है| अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छी लगे तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें| अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद|

Meri Maa Essay In Hindi

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment