CCC क्या है? CCC Course in Hindi | Full Form, Qualification

CCC क्या है? CCC Course in Hindi | Full Form, Qualification Admission Process, Fees, Entrance Exam, Scope आदि से जुड़ी सभी जानकारी हिंदी में

CCC Course in Hindi

CCC Computer Course in Hindi बहुत ही लोकप्रिय हो गया हैं. हर नया Student इस CCC Online Course को करना चाहता हैं. मगर इस कोर्स की पूरी जानकारी नही होने के कारण वे इस Computer Course में एडमिशन नही ले पाते हैं.

CCC Course On Computer Concepts एक कंप्यूटर सर्टिफिकेशन कोर्स है, जिसमें आपको कंप्यूटर और आईटी साक्षरता (सूचना प्रोधोगिकी) के बेसिक नॉलेज के बारे में सिखाया जाता है। इस कोर्स को NIELIT (National Institute Of Electronic & Information Technology) संस्थान के द्वारा चलाया जाता है। अभी वर्तमान में निकलने वाली Govt Vaccencies जैसे- क्लर्क, स्टेनोग्राफर, पटवारी आदि Jobs के लिए इसका डिप्लोमा होना जरूरी है, इस CCC Course को करने का उद्देश्य आम लोगों को कंप्यूटर के लिए साक्षर बनाना है। पर अभी भी बहुत से विद्यार्थियों को इस कोर्स की पूरी जानकारी नहीं होती कि CCC Kya Hai और यह कैसे किया जाता है, इसलिए आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी हमारी इस पोस्ट सीसीसी हिंदी के जरिए देने जा रहे हैं।

CCC Course

आज का समय Technology का है, आजकल सभी काम कंप्यूटर के द्वारा Online ही किये जाते हैं, इसलिए अब कंप्यूटर का Knowledge होना बहुत जरूरी हो गया है और ट्रिपल सी एक ऐसा ही सर्टिफिकेशन प्रोग्राम है, जिसमें आप कंप्यूटर को Operate करना और उस पर इंटरनेट का Use करना सीखते हैं। अगर आप कम समय में कोई अच्छा कंप्यूटर कोर्स करने के बारे में सोच रहे हैं, तो NIELIT CCC Course आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

सीसीसी कोर्स क्या हैं – What is CCC Course in Hindi

सीसीसी कोर्स राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा चलाया जाता है जिसे नाइलिट के नाम से भी जाना जाता है, NIELIT के द्वारा सीसीसी परीक्षा और बीसीसी परीक्षा पूरे वर्ष हर माह आयोजित कराई जाती है, सीसीसी को कम्प्यूटर अवधारणा पाठ्यक्रम और बीसीसी को मूलभूत कम्प्यूटर पाठ्यक्रम कहा जाता है, NIELIT से पहले सीसीसी कोर्स और बीसीसी कोर्स DOEACC द्वारा करायेे जाते थेे लेकिन अब सीसीसी कोर्स नाइलिट द्वारा आयो‍जित कराये जाते हैं सीसीसी कोर्स को करने से आपको Computer की बेसिक जानकारी हो जायेगी जो किसी भी सरकारी और प्राइवेट नौकरी के लिये जरूरी होती है

CCC का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is CCC Full Form In Hindi?

CCC का Full Form Course on Computer Concepts होता है। हिंदी में CCC का फुल फॉर्म कंप्यूटर अवधारणाओं पर पाठ्यक्रम होता है।

सीसीसी कोर्स के लिए योग्यता – Eligibility for CCC Course

इस कोर्स के लिए किसी भी तरह की शैक्षणिक योग्यता की कोई अनिवार्यता नहीं है। इस परीक्षा को देने के लिए कोई minimum age भी नहीं राखी गई है। यह परीक्षा हर महीने organized की जाती है। NIELIT द्वारा विशेष रूप से Authorized Centers द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है।

CCC Course Syllabus क्‍या है?

ट्रिपल सी का सिलेबस समय समय के साथ एवं आवश्यकता अनुसार संशोधित किया जाता रहता है। जिसकी जानकारी आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर मिल जाती है।

  • कम्प्यूटर का परिचय (Introduction To Computer)
  • जीयूआई आधारित ऑपरेटिंग सिस्‍टम परिचय (Introduction To GUI Operating System)
  • शब्द संसाधन के तत्व (Elements of word processing)
  • स्प्रेडशीट (Spreadsheets)
  • कम्प्यूटर संचार एवं इंटरनेट (Computer communication and internet)
  • WWW तथा वेब ब्राउज़र (WWW and web browser)
  • संचार एवं सहयोग (Communication and cooperation)
  • छोटे प्रस्तुतीकरण का निर्माण (Creation of small presentations)

सीसीसी कोर्स कैसे करे – How to do CCC Course? Admission Process

यह पाठ्यक्रम सभी के लिए है, कोई भी इसे करने के लिए आवेदन कर सकता है। यह कोर्स प्रमाणित संस्था NIELIT द्वारा Operate किया जाता है। इसके लिए आवेदन की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जाती है। जो भी छात्र ऑनलाइन आवेदन कर रहे हैं, उन्हें Online Examination Form की Hard Copy स्वयं ही जमा करना अनिवार्य होता है।

सीसीसी ऑनलाइन एग्जाम प्रक्रिया

CCC Course

CCC Exam Online होता है, जहाँ पर आपको अलग से कंप्यूटर दिया जाता है। उस कंप्यूटर में आपको अपना Roll Number Enter करना है जैसे आप अपना रोल नंबर एंटर करेंगे, आपकी Computer Screen पर Question आ जायेंगे यहाँ पर आपको कुल 100 Objective मिलते हैं। इस Exam में पास होने के लिए आपको 50 नंबर लाना होता है। अगर आप इससे भी ज्यादा Marks ले कर आते है तब आपको आपके नंबर के हिसाब से Grade मिलता है, पर अगर आपके 50 से कम Marks आते है तब आपको कोई भी Grade नही दिया जाता।

सीसीसी एडमिट कार्ड 2022

जो उम्मीदवार सही से आवेदन करेंगे वो आवेदन करने के बाद अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किये जाएंगे जिसे लेकर उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए पहुंचना होगा। CCC Course के लिए परीक्षा ऑनलाइन माध्यम से होती है जिसके लिए प्रत्येक शहर  में विभिन्न केंद्र बनाये जाते हैं।  परीक्षा में भाग लेने के लिए आप के पास प्रवेश पत्र व् फोटोयुक्त पहचान पत्र होना अत्यंत आवश्यक है, अन्यथा की स्थिति में आपको परीक्षा में नहीं भाग लेने दिया जायेगा।  CCC प्रवेश पत्र आप NIELIT की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। एक बार हम बताना चाहेंगे की NIELIT अपने द्वारा आयोजित परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की इलेक्ट्रानिक उपकरण का प्रयोग पूर्णतः वर्जित करता है।

सीसीसी कोर्स के लिये आवेदन शुल्क- Application Fees for CCC Course

Exam form के लिये Application fees ₹500 + GST अलग से लगता है। इसमें late fees का कोई विकल्प नहीं दिया जाता है। फीस का भुगतान Credit Card/Debit Card या Net Banking द्वारा किया जा सकता है।

CCC कोर्स कब करना चाहिए?

यह सवाल आपके मन में जरुर आता होगा की आखिर हमें सीसीसी कोर्स कब करना चाहिए। यदि आप सीसीसी कोर्स करना चाहतें हैं तो आप  Computer Concepts Course को आप 10वीं कक्षा उत्‍तीर्णं करने के तुरंत बाद कर सकते हैं। इस कोर्स को करने का यह सही समय होता है। लेकिन यदि आप 10वीं के तुरंत बाद सीसीसी कोर्स नहीं कर पाते हैं, तो इसका मतलब ये नहीं है की अब आपको सीसीसी कोर्स नहीं करना चाहिए। आप कभी भी ये कोर्स कर सकतें हैं। यह कोर्स आपके लिए एक एडिशनल योग्यता है। जो आपको नौकरी और बिजिनेस में काम आती रहेगी।

Basic Knowledge Of Computer

CCC Course

CCC Course करने का सबसे महत्वपूर्ण फायदा ये की इसको करने से आपको कंप्यूटर का Basic Knowledge हो जाता है जैसे- कंप्यूटर Operating कैसे करते है, Microsoft Office पर Office Work कैसे करते है, Internet पर Multimedia का Use कैसे करते है।

Conclusion

हाँ तो दोस्तों ये थी हमारी आज की पोस्ट जिसके बारे में हमने पूरी तरह से विस्तार से इसके बारे में जानकारी दी हमे उम्मीद है की हमने आपको इस पोस्ट के बारे में अच्छी से समझाया होगा और आपको हमारी पोस्ट अच्छे से समझ में आयी होगी।

हम आशा करते है की आपको CCC ke bare me jankari अच्छी लगी होगी जिसमे साथ ही आपको सीसीसी के फायदे के बारे में भी सीखने को मिला आप हमारी पोस्ट को अपने दोस्ती के साथ और Social Media पर भी शेयर कर सकते है।

अगर आपको इस पोस्ट में कोई भी परेशानी हो तो हमे Comment करके जरुर बताएं, हम आपकी परेशानी को हल करने का पूरा प्रयास करेंगे 

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment