SSC Kya hai In Hindi Information

SSC Kya hai In Hindi Information SSC की तैयारी कैसे करें पूरी जानकारी

SSC Kya Hota Hai

SSC Kya Hai Full Details in Hindi: नमस्कार दोस्तों, यदि आप SSC के बारे में जानकारी खोज रहे है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आये हैं। आज हम आपको बताने जा रहे है कि SSC क्या होती है और SSC कौनसे एक्साम्स करवाता है। इसके लिए नीचे लिखी जानकारी (SSC Full Information in Hindi) को पूरा पढ़ना होगा। जब हम बात करते है सरकारी नौकरी पाने की तो SSC का नाम सबसे पहले आता है इसलिए सबसे पहले हमें उसके बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए जैसे SSC क्या है, SSC Full form क्या है और SSC की तैयारी कैसे करें।

SSC Kya hai

क्योकि हर कोई अपने जीवन में सरकारी नौकरी पाना चाहता है परंतु हर किसी को सरकारी नौकरी नही मिलती इसका सबसे बड़ा कारण होता है कि उनके पास पर्याप्त जानकारी का नही होना। ऐसे बहुत सारे लोग है जिनको SSC Kya hai इसके बारे में पूरी जानकारी नही होती

SSC Kya hai (What is SSC in Hindi)

Staff Selection Commission भारत में एक एग्जाम करवाता है। उस एग्जाम को पूरा करने वालों को बाद में अलग-अलग डिपार्टमेंट में कर्मचारियों का चुनाव करता है। इसे हम सरल शब्दों में जाने तो यह मतलब होता है कि SSC विभिन्न डिपार्टमेंट के लिए कर्मचारीयों का चयन करता है। SSC केंद्र सरकार का संस्थान है और एग्जाम भी केंद्र सरकार द्वारा आयोजन करवाया जाता है।

जब भी केंद्र सरकार में कोई नई जॉब निकलती है तो उसके लिए यह संसथान ही एग्जाम का आयोजन करवाता है। SSC के अंतर्गत बहुत सारी जॉब आती है और यह एक बड़ा एग्जाम होता है। SSC हर साल एग्जाम का आयोजन करवाता है। एग्जाम से लेकर नियुक्त तक सब काम इसके अंतर्गत ही आता है।

SSC full form क्या है

सबसे पहले SSC full form के बारे में जानते है क्योंकि कई बार यह सवाल परीक्षा में पहुँचा जा चूका है। SSC का पूरा नाम है Staff Selection Commission और हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग के नाम से जाना जाता है।

Staff Selection Commission यानी SSC केंद्र सरकार के अधीन काम करती है और भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के विभिन्न के पदों के लिए Group B और C के कर्मचारियों की भर्ती करती है। इसका Headquarters नई दिल्ली में है।

SSC काफ़ी पॉपुलर एग्जाम है क्योंकि इसमें सभी तरह की योग्यता के लिए एग्जाम होते है। SSC के लिए हर साल लाखों फॉर्म भरें जाते है। SSC यानी Staff Selection Commission कई तरह के एग्जाम लेती है

SSC ke liye Age – SSC के लिए आयु सीमा क्या है? 

दोस्तों SSC एग्जाम का हिस्सा बनने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए।

न्यूनतम आयु सीमा तो सभी परीक्षाओं के लिए 18 वर्ष ही निर्धारित है किंतु अधिकतम आयु सीमा अलग अलग परीक्षाओं के लिए अलग अलग है ।

किसी के लिए 27 वर्ष है तो किसी के लिए 30 वर्ष तो किसी के लिए 32 भी निर्धारित की गई है।

दोस्तों आयु में निर्धारण के अतिरिक्त आपको अपनी कैटेगरी के अनुसार आयु में छूट देने का भी प्रावधान है जो क्रमशः इस तरह है- SC/ST, OBC एवं PWD में 5 वर्ष,3 वर्ष एवं 10 वर्षो तक की छूट दी जाती है।

SSC Exams Eligibility Criteria

एसएससी की परीक्षा देने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिएमुझे कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?

जैसा की मैंने बताया SSC बहुत सारी परीक्षाओं का आयोजन करती है और सभी परीक्षाओं में बैठने के लिए पात्रता मापदंड अलग-अलग हो सकते हैं|

SSC Kya hai
SSC Kya hai In Hindi Information

SSC में क्या होता हैं

जैसा की मैंने बताया SSC एक Selection board है और हर वर्ष अपनी विभिन्न प्रतियोगी परिक्षा जैसे  CGL, CHSL, Steno, JE, CAPF, JHT आदि संचालित करता हैं जिसके माध्यम से छात्र अपनी योग्यता अनुसार अपना एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में नौकरी कर सकते हैं | SSC क्या होता है पूरी जानकारी

  1. CGL : सीएलजी यानि COMBINED GRADUATE LEVEL EXAMINATION जो किसी भी स्नातक के बाद दी जा सकती हैं| इस परिक्षा को पास करने के बाद आप कुछ इस तरह के पदों पर कार्य कर सकते हैं जैसे Food inspecton (खाद्य अधिकारी),  Income tax officer (आयकर अधिकारी), Auditor (ऑडिटर) आदि |
  2. CHSL : CHSL यानि COMBINED HIGHER SECONDARY LEVEL EXAMINATION यह परिक्षा उन छात्रों के लिए संचालित की जाती हैं जो 12वी के बाद नौकरी करना चाहते हैं इस exam को देने के बाद आप LDC, Clerk (एलडीसी, क्लर्क) इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं |
  3. Steno : Stenography आशुलिपि में Career बनाने वाले छात्र यह exam दे सकते हैं |
  4. JE : JE यानि Junior Engineer यह एग्जाम देकर भारत सरकार के विभिन्न विभागों में जूनियर इंजिनियर की पोस्ट पर काम करने का मौका मिल सकता हैं. इस पोस्ट के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता Engineering में Diploma होता हैं |
  5. CAPF : CAPF यानि Central Armed Police Forces होता है जैसा की इसके नाम से ही समझ में आता है की केंद्र सरकार में सशस्त्र पुलिस बल में Inspector, Sub Inspector आदि के लिए यह exam clear करना होती हैं |
  6. JHT : JHT (Junior Hindi Translators) इस exam  को पास करने के बाद आप हिन्दी अनुवादक के पद पर कार्य करने का मौका पा सकते हैं इसके लिए आपकी हिन्दी और इंग्लिश दोनों पर मजबूत पकड़ होना अनिवार्य हैं |

एसएससी एग्जाम पैटर्न (SSC EXAM PATTERN)

दोस्तों एसएससी की परीक्षा एक  प्रतियोगी परीक्षा है जिसके जरिए आप को हमारे देश के विभिन्न विभिन्न सरकारी विभागों में अलग-अलग पदों पर नौकरी मिलती है|

इस परीक्षा में आपसे MATH, GENERAL SCIENCE, GENERAL KNOWLEDGE, CURRENT AFFAIRS, HISTORY, GEOGRAPHY, ENGLISH, HINDI, AND REASONING जैसे विषय से प्रश्न पूछे जाते हैं|

SSC Ki Taiyari Kaise Kare

मेहनत करने के बाद भी असफल हो जाना बहुत ही निराशाजनक होता है किन्तु अगर हम निराश होने की बजाए असफल होने के कारण का पता लगाये और उसे दूर करे, तो जरुर सफल हो सकते है। अगर आप पहले ही प्रयास में SSC की एग्जाम को क्लियर करना चाहते है तो उसके लिए आपको एक सही रणनीति बनाने की आवश्यकता होगी। एसएससी की तैयारी कैसे करें के लिए नीचे बताये गए टिप्स आपकी बहुत मदद करेंगे।

1. एग्जाम सिलेबस और पैटर्न को समझें

आपको उस परीक्षा के पाठ्यक्रम से परिचित होना जरुरी है, जिसे आप देने जा रहे है। यह किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पहला चरण है। इसलिए आपको सबसे पहले एसएससी एग्जाम पैटर्न और सिलेबस की एक सूची (लिस्ट) तैयार कर लेनी है, और अपने मजबूत और कमजोर विषयों का आकलन करना है। ताकि आप उस हिसाब से तैयारी कर सकें।

SSC Kya hai

2. टाइम टेबल बनाये

जैसा की आप सब लोग जानते है कि एग्जाम पास करने के लिए अच्छी पढाई की आवश्यकता होती है और अच्छी पढाई के लिए समय की। आपको सबसे पहले एक टाइम टेबल बनाना होगा कि, किस विषय को आपको कितना टाइम देना है। आप कमजोर विषयों के लिए एक्स्ट्रा टाइम दें, जरूरत के हिसाब से उसमें बदलाव करें और टाइम टेबल का पालन करें।

3. स्टडी मटेरियल कलेक्ट करें

आपको एसएससी की परीक्षा में सफल होना है, तो इसके लिए आपको उपयुक्त विषयों की किसी अच्छे पब्लिकेशन और राइटर्स की बुक्स कलेक्ट करनी होगीं और साथ में नोट्स तैयार करने होंगे जो कि आपको एसएससी की अच्छे से तैयारी करने में मदद करेंगे।

4. कमजोर विषयों पर विशेष ध्यान दें

आपको एसएससी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना है, तो इसके लिए आपके सभी सब्जेक्ट मजबूत होना चाहिए। इसलिए अगर आप किसी विषय में कमजोर है, तो आप उस विषय के लिए एक्स्ट्रा टाइम निकालें और उस पर विशेष ध्यान दें रोज रिविजन और प्रैक्टिस करें।

5. न्यूज़पेपर पढ़ें

आपके दैनिक उपयोग में आने वाली व आपके आस-पास ऐसी बहुत सी चीज़े है जिनके द्वारा आपको अपनी पढाई करने में मदद मिलेगी जैसे- आप अखबारों की मदद से करंट अफेयर्स की जानकारी प्राप्त कर सकते है, पुराने अखबारों में से दो महीने पहले की सभी घटनाओ को पढ़े या इसके लिए आप मैगज़ीन का सहारा भी ले सकते है।

6. इंटरनेट की हेल्प लें

एसएससी की तैयारी करने के लिए आप इंटरनेट की मदद जरुर लें, आपको इंटरनेट पर पूरा स्टडी मटेरियल, नोट्स शॉर्टकट ट्रिक्स बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाएगी। इसके लिए आप गूगल और YouTube का सहारा ले सकते है।

7. पिछले वर्ष के पेपर को हल करें

किसी भी एग्जाम का परीक्षा पैटर्न समझने के लिए प्रीवियस ईयर के प्रश्नपत्र आपकी बहुत हेल्प कर सकते है। आप दो से तीन वर्षों के पुराने प्रश्नपत्र लें और इन्हें सोल्व करें, ये आपकी एसएससी एग्जाम के एग्जाम फॉर्मेट को समझने में बहुत हेल्प करेंगे।

Conclusion

हाँ तो दोस्तों ये थी एसएससी क्या है फुल जानकारी (SSC Kya Hai Full Information in Hindi), उम्मीद करते है कि एसएससी क्या होता है (SSC Information in Hindi) आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी एवं आपको SSC Kya Hai से जुड़े सभी सवालों के जवाब यहां प्राप्त हो गए होंगे।

SSC Kya Hai Details in Hindi से संबंधित अगर आपका कोई Doubts या Queries हो तो आप हमे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी सहायता करने की पूरी कोशिश करेंगे, धन्यवाद।

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment