Safety Poem in Hindi- सुरक्षा पर कविता

Safety Poem in Hindi- सुरक्षा पर कविता, Industrial Safety, Road Safety, Safety Poem on Electricity

Poem on Safety in Hindi

www.Jobcutter.com

जीवन में सुरक्षा बेहद जरुरी हैं सेफ्टी वीक सेलिब्रेशन में Safety Poem in Hindi की कॉम्पिटिटेशन हर साल रहती है। यहाँ इंडस्ट्रियल सुरक्षा से जुडी और रोड सुरक्षा से जुडी Safety Poem  की रचना दी गयी है।

इसे आप सेफ्टी कॉम्पिटिशन में उपयोग कर सकते हो। 4th मार्च नेशनल सेफ्टी डे के रूप में हर इंडस्ट्रीज में मनाया जाता है। सुरक्षा के प्रति जागरूकता लेन के लिए अब तो सेफ्टी वीक का सेलिब्रेशन रहता है। 4th मार्च से लेकर 10th मार्च तक सुरक्षा वीक सेलिब्रेशन किया जाता है। आज कल सब अपने काम में इतने व्यस्त हो गए हैं किसी को अपनी सुरक्षा का ख्याल ही नहीं रहता है

Safety Week  Celibration के दौरान सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने  के लिए हरेक औद्योगिक क्षेत्र में safety Compition का आयोजन होता है। जिसमे Safety  Poem, Safety Essay, Safety Slogen  की कॉम्पिटिशन होती है।

Industrial Safety Poem In Hindi | औद्योगिक सुरक्षा पर कविता

आग से हम सुरक्षा करें
दूसरों की हम रक्षा करें
जीवन में हम आगे बढ़ते चले
दूसरों के लिए कुछ करते चलें

खेतों में लगी आग को बुझाए
फैक्ट्रियों में लगी आग को बुझायें
आग को बुझाना हम सीखते चलें
दूसरों को खतरे से बचाते चलें

सुरक्षाकर्मी को हम तुरंत बुलाएं
इसमें ना हम कोई विलंब करें
आग बुझाकर जीवन को बचाते चलें
खुद की, दुसरो की सुरक्षा के लिए प्रयत्न करते चलें

किसी को आग लगे तो हम विलंब ना करें
एंबुलेंस को तुरंत बुलाने का प्रयत्न हम करें
आग की लपटों से हम बचाते चलें
मनुष्य का कर्तव्य हम निभाते चलें

कपड़ों में आग लगी तो भागने का प्रयत्न न करें
जमीन पर लेटकर बुझाने का प्रयत्न हम करें
आग से बचने का उपाय हम करें
दूसरों की सुरक्षा के लिए कार्य हम करें

सुरक्षा  कर्त्तव्य  है  हमारा  सुरक्षित  हो  हर  कार्य  हमारा
सुरक्षा  का  धर्म  निभाना  सुरक्षित  रोज़  घर  जाना

 सुरक्षा  के  मापदंड  का  पालन  है  कर्त्तव्य  हमारा
इससे  सुरक्षित  होगा  हमारा  परिवार  सारा

 हर  कार्य  के  पहले  जानो
सुरक्षा  के  हर  मापदंड  को  पहचानो

सुरक्षित  कार्य  है  कर्त्तव्य  हमारा
बिना  जाने  सबको  करो  न  कोई  काम

 इससे  अपने  कारखाने  का  हो  सकता  है  नुकसान
अपने  कार्य  की  हरदम  करो  समीक्षा

 सुरक्षा  से  कार्य  करने  पर  प्रबल  होगी  इच्छा
हमें   लेना  है  यह  संकल्प

सेफ्टी  का  कोई  नहीं  है  विकल्प
सुतरक्षित  हो  कार्य  कर्तव्य  हमारा

Sadak Suraksha Par Kavita – सड़क सुरक्षा पर कविता

बच्चो सड़क करो तुम ध्यान से पार,
देखो दाए बाए,
रखो सुरक्षा का ख्याल,

जान का है इसमें जोखिम,
बिना थामे किसी बड़े का हाथ,
सड़क मर करो तुम पार,

सड़क़ पर सावधान होक़र चलेगें
ग़ति सीमा क़ा हम ध्यान रखेगे
दुपहियां वाहन तभी ज़ब हेलमेट लग़ाएगें
सड़क सकेतों क़ा पालन क़रेगे।

ओवर-लोड वाहन ऩही चलाएगें
ओवर-टेक सम्भलक़र क़रेगें
अन्य वाहनो सें निश्चित दूरी ब़नाकर चलेगे
तभी तो हम दुर्घटना सें ब़चेंगे।

लाल पर रुकेगे, हरें पर चलेगें
पीलें पर सूझ-बूझ सें धीरेधीरें चलेगें
चौपाये वाहन मेंं सीट-बेल्ट लगाक़र चलेगें
अब़ हम दुर्घंटना को क़म करेगें।

Poem On Road Safety in Hindi | Road Safety Poem in Hindi

शराब, सिग़रेट, दारू़ से ध्यान भंग़़ होगा
दुर्घटना और यमराज संग़ होगा
सड़क नियमों क़ा ज़ब पालन नही होगा
अपना और अपनो क़ा जीवन ख़तरें मे होगा।

मोबाइल पर ब़ात वाहन रोक़कर क़रेगें
बिना इन्डिकेटर दिए नही मुड़ेगें
पहले पैदल यात्रियो क़ा सड़क पार क़रने देगे
सड़क नियमों क़ा पालन क़रकें दुर्घटनाओ को क़म करेगें।

अपने साथ अपने दोस्त का भी रखो तुम ख्याल,
उनका भी हाथ थामे बिना मत करो सड़क पार,

धीरे धीरे सफ़ेद पट्टी पर चलके जाओ उस पार,
लाल बत्ती होने पर ही बढ़ाओ रखो अपने कदम सड़क पे तुम यार,

बच्चो सड़क करो तुम ध्यान से पार,
देखो दाए बाए,
रखो सुरक्षा का ख्याल||

Safety Poem Compition – सुरक्षा कविता 

सावधानी से कार्य करो भई
घर सुरक्षित जाना है।
घर मे माँ इंतजार है करती
अपना मुख उन्हें दिखाना है

अपने लिए न ही सही
पर उनके लिए सुरक्षित रहना
किसी ने तुम्हे आगाज न किया
ये तुम फिर से न कहना।

  • Quiz General knowledge (GK) Question – Click Here

एक ही लाठी तुम उनके जीवन की
तुम विश्वास आखरी हो
तेज चलाओ जब भी गाड़ी सोचना
तुम ही आस आखरी हो।

हर क्षेत्र में कही भी जाओ
सुरक्षा नियम का पालन करना
जब भी मन भटके इस से
एक बार बस घर वालो को सोचना।

धैर्य ओर अनुशासित रहकर
जब कार्य करना सीख जाओगे
उस दिन मेरे बंधु सखा तुम
सुरक्षित घर जा पाओगे

सुरक्षा नियम का पालन करना
कर्तव्य प्रथम हमारा है
सभी सुरक्षित रहे समाज मे
यह संकल्प हमारा है।।

औद्योगिक सुरक्षा छोटी कविता

याद रखे
सुरक्षा जीवन
का अर्थ हैं
सुरक्षा के बिना
सब व्यर्थ हैं.

काम के बाद
काम के साथ
आपकी सुरक्षा
आपके हाथ

मैंने पसंद किया उस दिन
घटना को नजर अंदाज करना
वर्ना मैं रोक सकता था उस दिन
होने से एक दुर्घटना

ऐसा भी नहीं था उस दिन
कि ध्यान उधर नहीं था
ऐसा भी नही था उस दिन
कि मुझे समय नहीं था
लेकिन मैं मुर्खता का नमूना
नहीं बनना चाहता था
सुरक्षा के नियमों पर बहस
नहीं करना चाहता था

मैं जानता था कि पहले भी
यह काम वह कर चुका हैं
मैं जानता था मेरे टोकने से
उसका दिल पहले भी दुखा हैं
लिया एक मौका उसने
मैंने भी बंद कर ली आँख
ऐसे मेरे करने से
एक जान हो गयी ख़ाक

मैंने पसंद किया उस दिन
घटना को नजर अंदाज करना
वर्ना मैं रोक सकता था उस दिन
होने से एक दुर्घटना
अब जब भी मैं
उसकी विधवा को देखता हूँ
तब तब मैं भी

खुदको कातिल समझता हूँ
इस अपराध को मुझे
जिन्दगी भर ढोते रहना है
लेकिन आपकों भी इससे
कुछ शिक्षा लेने को कहना है
यदि आपकी नजर में कोई
खतरा उठाते दीखता हैं
यदि आपकी नजर में कोई
जान दांव पर लगाते दीखता हैं
तो उसे करो सवाल

या उसको टोको जरुर
लम्बी जिन्दगी जीने का
मौका मिले उसको जरुर
अब आज से मैंने लिया हैं ठान
रखना हैं सब तरफ अच्छा ध्यान
क्योंकि अब ना कर पाए
दुर्घटना, कोई भी अज्ञान
बस आजसे मैंने एक ठाना हैं
सुरक्षा का प्रचार करना हैं

आजसे सबने बीड़ा उठाना हैं
सुरक्षा जनजागरण में हाथ बटाना हैं.
मैंने पसंद किया उस दिन
घटना को नजर अंदाज करना
वर्ना मैं रोक सकता था उस दिन
होने से एक दुर्घटना

इंडस्ट्रियल सेफ्टी कविता

सुरक्षा कर्त्तव्य है हमारा सुरक्षित हो हर कार्य हमारा
सुरक्षा का धर्म निभाना सुरक्षित रोज़ घर जाना

सुरक्षा के मापदंड का पालन है कर्त्तव्य हमारा
इससे सुरक्षित होगा हमारा परिवार सारा

हर कार्य के पहले जानो
सुरक्षा के हर मापदंड को पहचानो

सुरक्षित कार्य है कर्त्तव्य हमारा
बिना जाने सबको करो न कोई काम

इससे अपने कारखाने का हो सकता है नुकसान
अपने कार्य की हरदम करो समीक्षा

सुरक्षा से कार्य करने पर प्रबल होगी इच्छा
हमें लेना है यह संकल्प

सेफ्टी का कोई नहीं है विकल्प
सुतरक्षित हो कार्य कर्तव्य हमारा

यह है कर्तव्य हमारा

बिजली से सुरक्षा कविता – Safety Poem on Electricity

तारो से निकलने वाली आग

सबकुछ कर  देगी खाक ।

विद्युत सुरक्षा अपनाते जाओ,

जीवन को बेहतर बनाते जाओ ।

उपकरण का अर्थिंग सही होना चाहिए ।

बिना अर्थिंग चालू नहीं होना चाहिए।

बिजली की सुरक्षा अपनाते जाओ ।

जीवन बेहतर बनाते जाओ ।

उम्मीद करते हैं मित्रों आपकों ऊपर दी गयी सुरक्षा से सम्बंधित कविता (Safety Poem in Hindi) के बारे में जो जानकारी दी गयी है वो आपको अच्छा लगा होगा, यदि आपको यह post Safety Poem in Hindi पसंद आया है तो कृपया कर इस पोस्ट को Social Media अपने दोस्तों के साथ अधिक से अधिक शेयर करें ताकि उन्हें भी इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके। 

Join Our Telegram  Click Here

FAQs Safety Poem In Hindi

प्रश्न: सुरक्षा कविता क्या है?

उत्तर: सुरक्षा कविता एक साहित्यिक रचना है जो सुरक्षा संदेशों को एक सृजनात्मक और आकर्षक तरीके से साझा करने के लिए लिखी जाती है।

प्रश्न: सुरक्षा कविता क्यों महत्वपूर्ण है?

उत्तर: सुरक्षा कविताएं सुरक्षा जागरूकता को मजबूती देती हैं, सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन प्रोत्साहित करती हैं, और कल्पनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से सुरक्षा संदेशों को अधिक स्मरणीय बनाती हैं।

प्रश्न: सुरक्षा कविता किसको लाभ पहुंचा सकती है?

उत्तर: सुरक्षा कविताएं उन सभी व्यक्तियों को लाभ पहुंचा सकती हैं जहां सुरक्षा एक महत्वपूर्ण मुद्दा है, जैसे कि कार्यस्थल, स्कूल, समुदाय, या संगठन। ये कविताएं विभिन्न दर्शकों और परिस्थितियों के लिए अनुकूल बनाई जा सकती हैं।

electrical safety poem in hindi, safety poem in hindi, विद्युत सुरक्षा कविता, industrial safety poem in hindi, industrial सुरक्षा पर कविता हिंदी में, सुरक्षा पर कविता हिंदी में, सेफ्टी कविता, electrical safety poem, सुरक्षा कविता इन हिंदी, workplace safety industrial safety poem in hindi, road safety poem in hindi, safety poem in hindi pdf, poem on safety rules, safety poem, sadak suraksha par kavita, road safety poem, safety rules poem, poem on safety in hindi, poem about safety at home, औद्योगिक सुरक्षा सेफ्टी कविता, sadak suraksha kavita, poem on road safety in hindi, poem on safety, poem on road safety, सड़क सुरक्षा पर कविता, सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा पर कविता, sadak par kavita, national safety day poem in hindi, safety poem hindi, सड़क सुरक्षा पर कविता हिंदी में

Disclaimer – The Examination Results / Job Information Published On This Website Is Only For The Immediate Information To The Users And Does Not To Be A Constitute To Be A Legal Document.. While All Efforts Have Been Made To Make The Information Available On This Website As Authentic As Possible. Please Take Any Decision Only After Confirming All The Information Stated In This Website Because All The Information Is Put On The Basis Of Internet Researches And This Blog Does Not Claim Any Information To Be False Or Correct. Therefore, Later The Owner Of This Website Will Not Be Responsible In Any Way.

Leave a Comment