Control Valve in Hindi – वाल्व क्या है और उनके प्रकार

Control Valve in Hindi – वाल्व क्या है और उनके प्रकार Working of Valve

www.Jobcutter.com

Control Valve in Hindi | What is Control Valve in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस पोस्ट Control Valve in Hindi में कण्ट्रोल वाल्व को विस्तार से जानेगे। वाल्व एक मेकेनिकल डिवाइस है, जोकि प्रेशर मतलब दबाव तथा फ्लो(बहने) को कंट्रोल करने का काम करते है। इसीलिए आज हम विस्तार में समझेंगे कंट्रोल वाल्व क्या होता है ? कण्ट्रोल वाल्व  कितने प्रकार के होते हैं ? इसके प्रमुख काम क्या होते हैं ? अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो मैं आपसे अनुरोध करूंगा कि इस पोस्ट को आखिर तक पढ़े।

Valve क्या होता है ?- What is Control Valve in Hindi

यह एक ऐसा उपकरण है जो किसी भी तरल पदार्थ के प्रभाव को नियंत्रित या निर्देशित करता है। वाल्व लैटिन शब्द Valva से लिया गया है। जो आमतौर पर एक फिटिंग में सहायक उपकरण में आता है। ये किसी भी तरल पदार्थ चाहे वो गैस का हो , द्रवित ठोस का हो उसे आसानी से नियंत्रित कर सकता है। 

आजकल वाल्व के कई उपयोग होते है जैसे की कोई पानी का प्लांट हो जिसमे पानी के फ्लो को नियंत्रित करने के लिए , किसी इंडस्ट्रीज में स्टीम लाइन में स्टीम को नियंत्रित करने में , खेत में सिंचाई करने में इत्यादि कई घरेलु उपयोग से लेकर औद्योगिक उपयोग में होता है। 

  1. किसी भी पदार्थ के बहने को बंद या चालू करना।
  2. पदार्थ के बहने की मात्रा को कम ज्यादा करना।
  3. टेम्प्रेचर को मेन्टेन करना(सुपर हीटिंग वाल्व के द्वारा)
  4. पदार्थ के बहने की दिशा को भी वाल्व की मदद से बदला जाता है।
  5. प्रेशर को जरूरत अनुसार रेगुलेट(कम ज्यादा) किया जाता है।

Control Valve कितने प्रकार का होता है – Types of Control Valve In Hindi

वैसे तो वाल्व बहुत प्रकार के होते है लेकिन आज हम समझेंगे जो आमतौर पर उपयोग में आता है जैसे की –

  • बॉल वाल्व ( Ball Valve )
  • चेक वाल्व ( Check Valve )
  • गेट वाल्व ( Gate Valve )
  • ग्लोब वाल्व ( Globe Valve )
  • सोलेनोइड वाल्व ( Solenoid Valve )
  • बटरफ्लाई वाल्व ( Butterfly Valve )
  • सेफ्टी वाल्व ( Safety Valve )
  • पिस्टन वाल्व ( Piston Valve )
  • नीडल वाल्व ( Needle Valve )
  • कण्ट्रोल वाल्व ( Control Valve )

Gate valve गेट वाल्व क्या है

गेट वाल्व सभी वाल्व में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला वाल्व है। आप किसी कम्पनी में जाते है, तो आपको सबसे ज्यादा गेट वाल्व ही उपयोग होते दिखेंगे। इन वाल्व का उपयोग लगभग सभी प्रकार के प्रवाह में किया जा सकता है। इस प्रकार Control Valve का अधिकांश उपयोग ऑफिस में किया जाता है। अगर आप किसी प्रकार की भी सरकारी या प्राइवेट ऑफिस में जाएंगे तो आपको इस प्रकार के valve दिखाई पड़ेंगे।

Control Valve in Hindi – वाल्व क्या है और उनके प्रकार

इसका प्रमुख काम है किसी भी प्रकार के तरल पदार्थ को रोकना नहीं बल्कि उसे पूरी तरह से बंद कर देता है।  इसे हम लोग स्लुइस वाल्व भी कहते हैं। गेट वाल्व का उपयोग फुल्ली ओपन या फुल्ली क्लोज करने के लिए किया जाता है। इस प्रकार के Control Valve को थ्रोटल करने से आउटपुट ठीक से नहीं मिलता है। जब इसे थ्रोटल करते है, तो इसमें वाइब्रेशन और कविएशन बढ़ जाता है। इसके कारण लीकेज होने के चांस भी बढ़ जाते है। गेट वाल्व का उपयोग स्टीम, एयर, पानी, लुबे आयल, ह्य्द्रोकार्बन जैसी तरल पदार्थ को नियंत्रण करने हेतु किया जाता है।

Check valve चेक वाल्व क्या है

यह चेक वाल्व काफी महत्वपूर्ण वाल्व में से एक है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि यह किसी भी तरल पदार्थ को एक ही डायरेक्शन में लेकर जाता है। और अगर कोई भी दूसरी दिशा से अगर कोई तरल पदार्थ आ रहा है तो उसके रास्ते को बंद कर देता है। और उसे पुनः उसी रास्ते की ओर मुड़ जाता है जिस दिशा में तरल पदार्थ को यह निर्देशित करता है।

इसके अलावा यह प्रेशर को भी नियंत्रित करने का काम करता है और उसे एक ही दिशा की तरफ प्रवाहित करवाता है। इसीलिए इसे प्रिवेंट बेक फ्लो वाल्व भी कहते है। चेक कण्ट्रोल वाल्व अक्सर कुछ प्रकार के पंपों के साथ उपयोग किए जाते हैं। पिस्टन-चालित और डायाफ्राम पंप जैसे मीटरिंग पंप और क्रोमैटोग्राफी के लिए पंप आमतौर पर इनलेट और आउटलेट बॉल चेक वाल्व का उपयोग करते हैं। ये वाल्व अक्सर इनलेट और आउटलेट लाइनों पर पंप हेड से जुड़े छोटे सिलेंडरों की तरह दिखते है।

Check Control Valve का इस्तेमाल चेक वाल्व आमतौर पर खिलौने, गद्दे और नावों जैसे इनफ़्लैटेबल में उपयोग किए जाते हैं। यह वस्तु को निरंतर या बिना बिना प्रेशर के फुलाने  की अनुमति प्रदान करता है I जयादातर चेक वाल्व प्लास्टिक और मेटल का बना होता है और ये बहुत छोटा और सस्ता आता है। 

Ball Valve बॉल वाल्व क्या है

बॉल वाल्व को 1/4 वाल्व भी कहते है इसके माध्यम से किसी तरल पदार्थ के प्रभाव को नियंत्रित या निर्देशित करने के लिए फ्लोटिंग बॉल का उपयोग किया जाता है इसीलिए हम इसे बॉल वाल्व कहते है। बॉल वाल्व भी इसकी रचना के आधार पर तीन प्रकार के होते है। जिसमे एक इनलेट और ट्व आउटलेट, एक इनलेट एक आउटलेट और एक डाइवेटेड लाइन होती है। और तीसरा स्ट्रैट पास याने मटेरियल को सीधा पसार करने वाला होता है।

आमतौर पर बॉल वाल्व सिरेमिक और प्लास्टिक के धातु से बने होते है जिससे की ये जयादा टिकाऊ होता है और इसका उपयोग करना बेहद आसान होता है। आमतौर पर बॉल वाल्व  900 बार तक के दबाव और 350 डिग्री सेल्सियस तक के तापमान.को आसानी से झेल सकता है लेकिन ये निर्भर करता है इसका डिज़ाइन क्या है और किस मटेरियल से बना है।

Globe valve ग्लोब वाल्व क्या है

Globe Valve का इस्तेमाल वहां किया जाता है, जहां पर  प्रेशर का लेवल काफी अधिक होता है। ताकि उसके लेवल को कम या नियंत्रित किया जा सके। Globe Control Valve इसकी सबसे बड़ी खासियत होती है कि इसके द्वारा आप किसी भी प्रकार के हाई प्रेशर को कम समय में पूरी तरह से बंद कर सकते हैं ग्लोब वाल्व की कीमत गेट वाल्व से ज्यादा होती है। ग्लोब वाल्व को स्टॉप चेक वाल्व के तोर पर भी उपयोग कर सकते है। इसका शटऑफ केपेबिलिटी अच्छा है।

ग्लोब वाल्व का उपयोग फ्यूल आयल सिस्टम में किया जाता है। फीड वाटर और केमिकल फीड की प्रक्रिया में किया जाता है। बायलर में मुख्य स्टीम वाल्व और स्टीम के ड्रेन वाल्व में किया जाता है। पावर प्लांट में टरबाइन के लुब आयल सिस्टम में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है।

सोलेनोइड वाल्व  Solenoid Valve क्या है

आजकल सोलेनोइड वाल्व सबसे जयादा उपयोग किया जाता है क्योंकि ये आसानी से  तरल पदार्थ को त्वरित रोक सकता है उसे मिक्स कर सकता है और जब जरुरत हो उसे छोर भी सकता है। इसका डिज़ाइन बहुत ही कॉम्पैक्ट होता है जिससे की इसका लाइफ जयादा होता है और इसमें बहुत कम नियंत्रण शक्ति की आबसकता होती है। सोलेनोइड वाल्व आमतौर पर ब्रास , एल्युमीनियम , प्लास्टिक , Stainless Steel का बना होता है।

Butterfly valve बटरफ्लाई वाल्व क्या है

इस प्रकार के वाल्व में ओपन क्लोज के दौरान डिस्क बटरफ्लाई की पंखो की तरह मूवमेंट करती है। इसीलिए इसे बटरफ्लाई वाल्व कहते है। इस में उपयोग होने वाली डिस्क बहुत हलकी होती है। ये स्पेशल होती है और इंडस्ट्रियल एप्लीकेशन के लिए बहुत खास होती है।

इस प्रकार का Control valve  वाल्व क्वार्टर-टर्न रोटरी मोशन वाल्व होता है। Butterfly Control Valve किसी प्रकार के भी flow को कम ज्यादा और नियंत्रित करने के लिए उपयोग में लाए जाते हैं । इस वाल्व का सबसे बड़ा फायदा हमे यह मिलता है की इनकी बॉडी काफी पतली होने के कारण इनको किसी भी पाइप लाइन के बीच फ़ीट करना काफी आसान होता है। ओर इसके अलावा यह वजन में भी हल्के होते है।

सेफ्टी वाल्व  Safety Valve क्या है

सेफ्टी वाल्व सबसे पहले स्टीम बायलर में उपयोग करने के लिए विकसित किया गया था। क्योंकि जब एक स्टीम बायलर स्टीम उत्पन्न करती है तो हम पहले से एक प्रेशर और टेम्प्रेचर सेट किये रहते है और जैसे ही बायलर उस प्रेशर और टेम्प्रेचर पर आता है स्वतः कट ऑफ हो जाता है या अलार्म देने लगता है। जिससे की किसी भी दुर्घटना से बचा जा सके। सेफ्टी वाल्व का अविष्कार फ्रांस के वैज्ञानिक डेनिस पापिन ने किया था। 

पिस्टन वाल्व  Piston Valve क्या है

एक पिस्टन वाल्व एक ऐसा उपकरण है जिसका उपयोग एक सिलेंडर के भीतर पिस्टन की रैखिक गति का उपयोग करके किसी ट्यूब या पाइप के साथ तरल पदार्थ की गति को नियंत्रित करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग जयादातर पीतल के उपकरण में किया जाता है। 

Needle valve नीडल वाल्व क्या है

Needle Valve एक ऐसा valve होता है जिसमें सुई के आकार का नीडल होता है। जिसके द्वारा ही तरल पदार्थ को नियंत्रित और निर्देशित किया जाता है इसीलिए इसका नाम needle valve रखा गया है।  इसका इस्तेमाल विशेष तौर पर ऐसा जगह पर किया जाता है जहां पर प्रेशर की मात्रा बिल्कुल निश्चित होती है।

नीडल Control Valve  को तेल, पानी, भाप, हवा, गैस को भी कण्ट्रोल करने के लिए इसका प्रयोग किया जाता है।  मीटरिंग एप्लीकेशन में इसका ज्यादा इस्तेमाल होता है। विशेष तोर पर प्रेसर गेज, फ्लो मीटर, अमोनिया में इसका उपयोग किया जाता है।

कण्ट्रोल वाल्व क्या है Control Valve

एक नियंत्रण वाल्व एक ऐसा वाल्व है जिसमे तरल पदार्थ के आगमन वाला पोर्ट के आकर को नियंत्रित करके उसके प्रभाव को नियंत्रित किया जाता है। जैसे की किसी स्टीम लाइन में प्रेशर और टेम्प्रेचर को नियंत्रित करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे वाल्व में एक्यूरेसी काफी हद तक अच्छा होता है।

Control Valve का उपयोग कहां कहां किया जाता है-

वाल्व का उपयोग हरेक जगह किया जाता है। बिना Control Valve के किसी तरल पदार्थ का वहन और नियंत्रण संभव नहीं है। इसीलिए डोमेस्टिक हो या इंडस्ट्रियल, कॉर्पोरेट ऑफिस हो या प्लेन हर जगह वाल्व का उपयोग किया जाता है।

  • कोई पानी का प्लांट हो जिसमे पानी के फ्लो को नियंत्रित करने करने के लिए हम लोग valve का इस्तेमाल करते हैं
  • किसी इंडस्ट्रीज में स्टीम लाइन में स्टीम को नियंत्रित करने में हम लोगों को भोले का प्रयोग करना होगा तभी जाकर आप उस इंडस्ट्री मे stream के गति को नियंत्रित कर पाएंगे
  • इसके अलावा आप लोगों का तो खेतीबाड़ी करते हैं तो उसमें हम लोग सिंचाई से जुड़े हुए यंत्र का इस्तेमाल करते हैं उसके भी flow को रोकने के लिए हम इसका प्रयोग करते हैं
  • इसके अलावा अनेकों प्रकार घरेलू चीजों से जुड़े हुए कामों को करने के लिए भी हमें इसका इस्तेमाल करना होता है। जैसे गैस के स्टोव में उपयोग किया जाने वाला वाल्व भी एक कण्ट्रोल वाल्व ही है, जो गैस के फ्लो को कण्ट्रोल करता है।
  • प्रोसेस इंडस्ट्रीज में प्रोसेस के पैरामीटर कण्ट्रोल करने के लिए Control Valve का उपयोग किया जाता है । इस पैरामीटर में तरल पदार्थ का तापमान, प्रेसर, फ्लो, को कण्ट्रोल किया जाता है।
  • उपकरण एवं मानव को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बॉयलर जैसे उपकरण में Safety Control Valve के तोर पर इस्तेमाल होता है।

Conclusions – तो दोस्तो उम्मीद है कि Control Valve in Hindi Types of Valve | Working of Valve | इन सारे सवालों का जवाब आपको मिल गया होगा। यदि फिर भी आपके मन में कोई सवाल हो या कोई confusion हो तो कमेंट करके जरूर बताये। और दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताये और अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे।

Join Our Telegram  Click Here

what is control valve in hindi, control valve in hindi, control valve working principle in hindi, how many types of control valve, types of valves in hindi, solenoid valve types, control valve types, check valve is a type of, appliance valve, type of control valve, expansion valve types, how many types of expansion valve, types of control valves, all type valve name, control valve parts name, pneumatic solenoid valve types, valve types and uses, what is valve and its types, what is the function of check valve, control valve sizing, all types of valves, types of control valve, all type valve, the function of the check valve is, check valve ball type, gas valve types

Leave a Comment