Quiz Current Affairs 2023 In Hindi

Quiz Current Affairs Questions

Duration – 13:00 Min

No. of Question – 29

Instruction
सभी प्रश्नो का जवाब देना अनिवार्य है, ये सभी प्रश्न सभी तरह के भर्ती परीक्षा मे पूछे जाते है। आप सभी इन्हे जरूर याद करले। धन्यवाद

126
Created on By
Jobcutter Team
ITI Fresher Apprentice Mela

Quiz Current Affairs 2023

Quiz Current Affairs 2023 In Hindi

1 / 29

निम्न मे से किस देश के नैशनल यूनिवर्सिटी के वैज्ञानिकों ने पृथ्वी के आंतरिक कोर के भीतर पांचवीं परत का पता लगाया है ?

2 / 29

राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2023 का थीम क्या है ?

3 / 29

केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला ने ग्रैंड स्टार्ट-अप कॉन्क्लेव का उद्घाटन हाल ही में किस शहर में किया ?

4 / 29

हाल ही में किस देश ने अपनी पहली डिजिटल जनगणना और आवास गणना की शुरुआत की है ?

5 / 29

हाल ही में निम्न मे से किस देश के नए राष्ट्रपति के रूप में वो वान थुओंग (Vo Van Thuong) को चुन लिया गया है ?

6 / 29

भारत रत्न और महान वैज्ञानिक सर चंद्रशेखर वेंकट रमन ने फिजिक्स के क्षेत्र में ____ 1928 को ‘रमन प्रभाव’ (Raman effect) की महत्वपूर्ण खोज की थी। इस दिन को महत्व और सम्मान देने के लिए पूरे देश में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया जाता है।

7 / 29

निम्न मे से किस जगह क्वाड देशों (ऑस्ट्रेलिया, भारत, जापान और यूएस) के विदेश मंत्रियो की बैठक कहां आयोजित की गयी ?

8 / 29

हाल ही मे रायसीना डायलॉग के आठवें संस्करण के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में किस देश की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी शामिल हुई ?

9 / 29

केंद्रीय कृषि मंत्री _________ ने पूसा कृषि विज्ञान मेले का उद्घाटन किया, जिसका आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है।

10 / 29

भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 14वें राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव का उद्घाटन निम्न मे से किस राज्य में किया ?

11 / 29

विश्व वन्यजीव दिवस (World WildLife Day) प्रतिवर्ष निम्न मे से किस दिन मनाया जाता है ?

12 / 29

हाल ही में पहला ‘बोडोलैंड अंतराष्ट्रीय ज्ञान महोत्सव’ कहाँ शुरू हुआ है ?

13 / 29

महिला T20 वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब निम्न मे से किस टीम ने जीता है ?

14 / 29

हाल ही में वाइस एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी ने _______नौसेना कमान के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ का पदभार संभाला है।

15 / 29

हाल ही में निम्न मे से कौन सा राज्य भारत का पहला ‘सरकारी मदर मिल्क बैंक’ स्थापित करेगा ?

16 / 29

हाल ही में केन्द्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर किस राज्य से अखिल भारतीय युवा उत्सव-इंडिया@2047 लॉन्च किया ?    

17 / 29

हाल ही मे भारत और निम्न मे से किस देश के साथ एक्सरसाइज डस्टलिंक (DUSTLIK) 2023 का आयोजन आयोजित किया जा रहा है ?

18 / 29

हाल ही मे केंद्र सरकार ने कितने HTT-40 बेसिक ट्रेनर एयरक्राफ्ट की खरीद को मंजूरी दी है ?

19 / 29

हाल ही में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि वह ________ में 10 GW सौर ऊर्जा क्षमता में निवेश करेगी।

20 / 29

भारत के निम्न मे से किस कोर्ट ने हाल ही में मुख्य चुनाव आयुक्त और चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर एक ऐतिहासिक फैसला सुनाया है ?

21 / 29

खिलाड़ी तेजिंदरपाल सिंह तूर ने एएफआई राष्ट्रीय थ्रो प्रतियोगिता के मेंस शॉट पुट इवेंट में ______ मेडल जीता है।

22 / 29

हाल ही में निम्न मे से किस देश के सयंतन दास  81वें शतरंज ग्रैंडमास्टर बन गए है ? 

23 / 29

हाल ही मे निम्न मे से किस ने कर्नाटक में आधुनिक सुविधाओं से लैस शिवमोग्गा एयरपोर्ट को देश को समर्पित किया साथ ही उन्होंने कर्नाटक में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी किया ?  

24 / 29

निम्न मे से किस देश के सुल्तान अल नेयादी (Sultan Al Neyadi) अंतरिक्ष में जानें वाले दूसरे अंतरिक्ष यात्री बन गए है। इस मिशन को 6। कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से लांच किया गया।

25 / 29

हाल ही में लेफ्टिनेंट जनरल एमवी सुचिंद्र कुमार ने थल सेना के _______ ऑफ आर्मी स्टाफ का पद ग्रहण किया।

26 / 29

हाल ही में किस राज्य के विधानसभा के लिए निर्वाचित होने वाली हेकानी जाखलू पहली महिला विधायक बनी है ?

27 / 29

हाल ही में किस राज्य के तीन जिलों में सोने की खानें मिलीं हैं ?

28 / 29

हाल ही में आईएएस अधिकारी और गौतमबुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के ज़िलाधिकारी (DM) सुहास एल.वाई. (Suhas L.Y.) ने स्पैनिश पैरा बैडमिंटन इंटरनैशनल टूर्नामेंट के मेन्स सिंगल्स SL4 इवेंट में ______ पदक जीता

29 / 29

हाल ही में G20 विदेश मंत्रियों की बैठक किस शहर में आयोजित की गई ? 

Your score is

The average score is 38%

0%

Quiz ITI Electrician QuestionsClick Here
Quiz ITI Fitter QuestionsClick Here
Quiz General Knowledge (GK) QuestionClick Here
Quiz ITI Employability Skills Questions In HindiClick Here

Leave a Comment