UP Sewayojan Online Registration kaise kare | Sewayojan Details सेवायोजन पंजीकरण प्रक्रिया | एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कैसे करें
Sewayojan.up.nic.in Uttar Pradesh
Sewayojan Details UP, आईटीआई रोजगार मेला 2022, Sewayojan Registration Documents, ITI Rojgar Mela Registration 2022, Sewayojan Online Registration, UP ITI Jobs Fairs 2022 Date, Sewayojan Registration Kaise Kare, UP ITI Rojgar Mela Register Online, Sewayojan Portal Kya Hai, UP Sewayojan Registration Benefits, Sewayojan UP, UP Sewayojan Online Registration, sewayojan nic in
सरकार सभी सरकारी और निजी नौकरी चाहने वालों के लिए यूपी सरकारी विभाग में अपना पंजीकरण कराने के लिए अनिवार्य करने जा रही है। सरकार जल्द ही लगभग हर सरकारी आवेदन पत्र में एक कॉलम शुरू करेगी, जहां सभी आवेदकों को यूपी सेवायोजन पंजीकरण संख्या का उल्लेख करना होगा। यही कारण है कि यूपी सेवायोजन के साथ पंजीकृत प्रत्येक छात्र के लिए यह महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर प्रदान किए जा रहें हैं। बेरोजगारी की वजह से युवाओं को बहुत परेशानी होती है। इसके लिए बहुत से जिलों में आईटीआई रोजगार मेला 2022 का आरंभ कर दिया गया है। और उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी दर को कम कर पाएंगे।
सेवायोजन पंजीकरण 2022 क्या हैं ?
आज के टेक्नोलॉजी के समय में सेवायोजन पंजीकरण कराना बहुत सरल हो गया हैं। यह योजना युवाओं के लिए बहुत लाभदायक हैं। युवाओं को उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोजगार करने की अभिलाषा होती है। परन्तु उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बाद भी उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं हो पाते हैं। पढ़ लिखकर भी युवाओं को बेरोजगारी जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता हैं।
ऐसी स्थिति से बचने के लिए उन युवाओं को जिन्होंने हाल ही में उच्च शिक्षा प्राप्त की हैं उन्हें अपना एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन 2022 करा लेना चाहिए। ताकि आपको बेरोजगारी जैसी स्थिति का सामना न करना पड़ें। सेवायोजन पंजीकरण कराने के लिए आपको कही जाने की आवश्यकता नहीं हैं। आप घर बैठे ऑनलाइन माध्यम से जैसे – एंड्राइड फ़ोन,लैपटॉप या कंप्यूटर द्वारा ही सेवायोजन पंजीकरण 2022 कर सकते हैं।
सेवायोजन पोर्टल क्या है?
Sewayojan.up.nic.in एक ऑनलाइन वेब पोर्टल है जिस पर जब खोजने वाले, जवाब देने वाले, प्राइवेट जॉब गवर्नमेंट जॉब तथा समय-समय पर होने वाले रोजगार मेले का विवरण होता है | सेवायोजन पोर्टल यूपी पर जॉब सीकर तथा एंपलॉयर दोनों लोग अपना पंजीकरण कर सकते हैं प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी भर्तियों का विवरण इस पोर्टल पर उपलब्ध होता है |
इसके साथ ही लिस्टेड कंपनियों में भर्ती विज्ञापन भी इस पोर्टल पर मिल जाता है, से पंजीकृत अभ्यर्थी को कहीं जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है वह घर बैठे ही किसी भी वैकेंसी में आवेदन कर सकता है |
Sewayojan Online Registration के उद्देश्य
सेवायोजन पंजीकरण ऑनलाइन के उद्देश्य को हम निम्न बिंदुओं से समझ सकते हैं –
- शिक्षित बेरोजगार अभ्यर्थियों को रोजगार की सूचना उपलब्ध कराना
- अभ्यर्थियों को अपनी इच्छा अनुसार प्राइवेट या गवर्नमेंट कंपनी ने आवेदन करना
- बेरोजगार अभ्यर्थियों एवं जॉब प्रदाताओं को एक प्लेटफार्म मुहैया कराना
- रोजगार मेलों का आयोजन करना जिससे अधिक से अधिक रोजगार सृजन किया जा सके
- अभ्यर्थियों के कैरियर काउंसिलिंग तथा उपयुक्त ट्रेनिंग देना
- बेरोजगारी दर में कमी लाना
- आर्थिक एवं सामाजिक दृष्टि से बेरोजगार युवाओं की स्थिति में सुधार लाना
- रोजगार प्रदाताओं अथवा नियोजको को योग्य अभ्यर्थियों तक आसान पहुंच बनाना
सेवायोजन रजिस्ट्रेशन के लाभ
Sewayojan Online Registration करने पर आपको निम्न लाभ प्राप्त होंगे –
- वर्तमान समय में चल रहे व्यक्तियों के बारे में सूचना प्राप्त होती रहती है
- रोजगार मेले का आयोजन होने पर उसकी सूचना अलग से प्राप्त होती है
- सभी रिक्तियों में आवेदन करने के लिए कहीं भाग दौड़ की जरूरत नहीं पड़ती
- समय-समय पर कैरियर परामर्श कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिससे पंजीकृत अभ्यर्थियों को लाभ होता है
- सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थी को नई वैकेंसी आने पर उसकी पंजीकृत तिथि के अनुसार वरिष्ठता का लाभ मिलता है |
- पंजीकृत अभ्यर्थी सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं लाभ ले सकता है
- सेवायोजन पोर्टल पर मिलने वाली सभी सुविधाएं जैसे नए पंजीकरण अथवा नवीनीकरण सभी निशुल्क हैं |
Sewayojan Online Registration 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज
सेवायोजन पंजीकरण 2022 कराने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती हैं। हम आपको इन सभी आवश्यक दस्तावेजों के बारे में सूचित करने जा रहें हैं। यदि आप भी Sewayojan panjikaran करना चाहते हैं तो आपको भी Employement Registration 2022 के साथ संलग्न होने वाले Important Documents के बारे में अवश्य पता होना चाहिए। आइये जानते हैं एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन में कौन -कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए होंगे। ये इम्पोर्टेन्ट डॉक्युमेंट्स कुछ इस प्रकार हैं –
- आईडी प्रूफ (आधार कार्ड ,राशन कार्ड ,पहचान पत्र ,वोटर आईडी )
- जाति प्रमाण पत्र
- उच्च शिक्षा की मार्कशीट (हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट व ग्रेजुएशन आदि )
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- अभिभावक का का प्रमाण पत्र
- दिव्यांग प्रमाण पत्र (यदि है तो)
- हस्ताक्षर
Sewayojan Online Registration kaise kare | एम्प्लॉयमेंट रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन प्रोसेस 2022
- सबसे पहले बेरोजगार युवा को रोजगार मेला 2022 आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा। यह नया पेज रोजगार मेला आधिकारिक पेज हैं।
- इसके बाद आप होम पेज पर देख सकतें हैं की मुख्य पेज पर उपलब्ध विकल्प है रोजगार मेला उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन माध्यम।

- अब ऊपर दिए गए लिंक पर क्लिक करने के बाद आवेदक के सामने एक और नया पेज खुल जाएगा।
- इस नए पेज पर आपको आवेदन पत्र दिखाई देगा।
- यहाँ पर सभी जानकारी ध्यान पूर्वक पढ़े।
- अब साथ में अपना मोबाइल नंबर डाल कर OTP के माध्यम से वेरिफिकेशन करें।
- आवेदन पत्र में श्रेणी चुनने के बाद आपको कुछ जानकारी और भरनी होंगी। जैसे की आपका नाम , मोबाइल नंबर , यूजर नाम व पासवर्ड भी बनाने का अवसर मिल सकेगा।
- पसवर्ड मिलने के पश्चात आप आधिकारिक वेबसाइट पर लेकिन करें।
- अब यूजरनाम और पासवर्ड की सहायता से आप मुख्य पेज पर लॉगिन करें।
- इसके बाद आप रोजगार मेले के रोजगार हेतु आवेदन कर सकतें हैं।
- एक बार आप मुख्य पेज पर लॉगिन हो जाएं। फिर आप कभी भी कहीं से केवल इंटरनेट की सहायता से अपना लॉगिन बना सकतें हैं।
- लॉगिन करने के भी वेबसाइट पर दो विकल्प दिए है। परन्तु आपको कुछ विकल्प में से केवल एक चुनना होगा।
- अब आप अपना प्रोफाइल पूर्ण रूप से अपडेट करें। और रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूर्ण करें।
- इसकी सहायता से राज्य सरकार को उत्तर प्रदेश व युवाओं का उत्थान करने का मौका मिल पाएगा।
Sewayojan Online Registration करने के बाद seva yojan portal पर job सर्च कैसे करें
- Sewayojan.up.nic.in के होम पेज पर
- अब outsourcing / private jobs या government jobs पर क्लिक करें

- फिर अपनी इच्छा अनुसार प्राइवेट या गवर्नमेंट जॉब्स का चुनाव करें
- फिर नौकरियां, वेतन , सेक्टर या विभाग को चुने
- अब अपने जिले तथा शैक्षिक योग्यता को चुने

- अंत में सर्च बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने उपलब्ध रिक्तियों का विवरण खुल जाएगा
Sewayojan Online Registration करने के बाद Sewayojan Login ऑनलाइन कैसे करे?
- सर्वप्रथम Official वेबसाइट पर जाना होगा
- फिर, Jobseeker को सेलेक्ट करे।
- इसके बाद User ID और Password डालें।
- अब, Captcha कोड को भरे और “Submit” पर क्लिक करें।

User ID और Password रिसेट करे?
यदि आपने अपना User ID और Password भूल गए हैं, तो दोबारा पासवर्ड को Reset किया जा सकता है। पासवर्ड दोबारा बनाने के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए,क्योंकि OTP रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में आएगा और OTP Verify करना होगा। Password रिसेट करने के लिए ये स्टेप को फॉलो करे-
- पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
- फिर, Jobseeker को चुनें।
- Password Reset करना है,तो “मैं अपना पासवर्ड भूल गया हूँ (Forget Password)” को सेलेक्ट करे।
- और अगर User ID भूल गए है, तो “मैं अपना यूजर आई०डी भूल गया हूँ” को चुनें।
- Then, “जारी रखें” पर Click करे।
- आगे आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को डालें। जो पंजीयन के समय डाले थे।
- Captcha कोड को भरे और “जारी रखे” पर क्लिक करे।
- फिर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर में OTP आएगा,उसे डाले और Verify कर लें।
Sewayojan Official Website – Click Here

mai iti pass kiya hu sir.
I am from Uttarpradesh