Types of Drilling Machine in hindi | ड्रिलिंग मशीन कितने प्रकार के होते है ?

Types of Drilling Machine in hindi | ड्रिलिंग मशीन कितने प्रकार के होते है ? एक ड्रिलिंग मशीन का उपयोग कैसे करें

Types of Drilling Machines in hindi

www.Jobcutter.com

Drilling Machines in hindi – दोस्तों आज हम जानेंगे ड्रिलिंग मशीन क्या है? Drilling Machine in Hindi इसीलिए आज का आर्टिकल मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल के छात्र के लिए  काफी अच्छा हो सकता है।  ड्रिलिंग मशीन कितने प्रकार के होते हैं। ड्रिलिंग मशीन के पार्ट। ड्रिलिंग मशीन के कार्य तथा लाभ और हानि । ड्रिलिंग मशीन क्या है और ड्रिलिंग मशीन के बारे में बहुत कुछ जानेंगे। ड्रिलिंग मशीन एक यांत्रिक उपकरणों में सबसे आम और महत्वपूर्ण मशीनों में से एक है। 

किसी भी वस्तु में सुराख एक साधारण कार्य माना जाता है। परंतु यह कार्य वर्कशॉप में बहुत आवश्यकता महत्वपूर्ण होता है। वर्कशॉप में किसी भी प्रकार के जॉब में छेद करने की प्रक्रिया को ड्रिलिंग (Drilling) कहते हैं। यह प्रक्रिया जिस मशीन से की जाती है उस मशीन को ड्रिलिंग मशीन (Drilling Machine) कहते हैं। इन मशीनों में छोटे-बड़े कई प्रकार के ड्रिल लगाकर अपनी आवश्यकतानुसार छोटा बड़ा सुराख किया जा सकता है।

ड्रिलिंग मशीन क्या है? Drilling Machine in hindi

एक ड्रिल या ड्रिलिंग मशीन एक ऐसा औजार है जो आमतौर पर किसी ठोस धातु में गोलाकार छेद बनाने के लिए उपयोग किया जाता है। 

इसमें एक बिट होता है जिसे हम ड्रिल बिट या रोटेटिंग टूल भी कहते है , जो आमतौर पर हाई स्पीड स्टील से बना होता है। 

इसमें चक की मदद से एक बिट को लगाया जाता है जो बिभिन्न लम्बाई और मोटाई के हो सकते है।  

ड्रिल बिट का साइज हमारे उपयोग पर निर्भर करता है। 

ड्रिलिंग मशीन का उपयोग आमतौर पर लोहा सम्बंधित निर्माण के काम , लकड़ी के काम, धातु के काम, मशीन उपकरण निर्माण, भवन निर्माण सम्बंधित इत्यादि काम में गोलाकार छेद बनाने के लिए किया जाता है। 

Types of Drilling Machine in hindi

ड्रिलिंग प्रक्रिया करने में दो प्रकार की मशीनों का प्रयोग किया जाता है।

( 1 ) पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीनें (Portable Drilling Machines)
( 2 ) स्टेशनरी या फिक्स्ड ड्रिलिंग मशीनें (Stationary or Fixed Drilling Machines)

पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीनें (Portable Drilling Machine)

यह मशीनें हल्की होती है, इनको हाथ से भी चलाया जा सकता है, और साथ ही हम इसे इलेक्ट्रिसिटी द्वारा भी चला सकते हे। हल्की होने के कारण इन्हें एक स्थान से दूसरे स्थान पर आसानी से लाया ले जाया जा सकता है। इन मशीनों के द्वारा किए गए सुराखों में एक्यूरेसी नहीं होती। इनमें 13 मि०मी० तक के ड्रिल किए जा सकते हैं।

स्टेशनरी या फिक्स्ड ड्रिलिंग मशीनें (Stationary or Fixed Drilling Machine)

इस प्रकार की मशीनें वजन मे भारी होती है और इन्हें चलाने के लिए हमें बिजली का प्रयोग करना पड़ता है। और इस प्रकार की मशीनों का ज्यादातर प्रयोग वर्कशॉप में किया जाता है। इन मशीनों की खास बात ये है कि इनको हम अलग अलग speed यानी गति से चला कर इस्तेमाल कर सकते है। इन मशीनों में Heavy Metals में ड्रिलिंग के लिए कूलेंट का इस्तेमाल करने की भी व्यवस्था प्रदान की गई है। और इन मशीनों में एक ओर ख़ास बात ये भी हे कि इसमें अलग अलग Design या Shape के वर्कपीस (Workpiece) को फिक्स्ड (Fixed) करने के लिए अलग अलग क्लैम्प की व्यवस्था भी की गई है।

स्टेशनरी / फिक्सड ड्रिलिंग मशीन की एक ओर ख़ास बात ये है कि इनमें ना केवल ड्रिलिंग (Drilling) बल्कि इसके अलावा टैपिंग (Tapping)   रीमिंग (Reaming)  काउंटर सिंकिंग (Countersinking) और काउंटर बोरिंग (Counterboring) भी किया जा सकता है। और स्टेशनरी मशीनो द्वारा किये गए वर्कपीस के hole हमें एक्यूरेट मिलते हे। और इन मशीनो की मदद से हम मोटे से मोटे जड़ाई वाले वर्कपीस में भी ड्रिल कर सकते हे।

पोर्टेबल ड्रीलिंग मशीनों के प्रकार (Types of Portable Drilling Machine In Hindi) ड्रिलिंग मशीन के प्रकार हिंदी में।  

1] Hand Drilling Machine In Hindi [ हैंड ड्रिलिंग मशीन ]

2] Breast Drilling Machine In Hindi [ ब्रैस्ट ड्रिलिंग मशीन ]

3] Ratchet Brace Drilling Machine In Hindi [ रैचट ब्रेस ड्रिलिंग मशीन ]

4] Electric Portable Drilling Machine In Hindi [ इलेक्ट्रिक पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन ]

5] Pneumatic Drilling Machine In Hindi [ न्यूमेटिक ड्रिलिंग मशीन ]

हैंड ड्रिलिंग मशीन (Hand Drilling Machine)

हैंड ड्रिलिंग मशीन में 6 मि०मी०  साइज के ड्रील को ड्रीलिंग मशीन के चक में पकड़ कर हाथ से चलाया जाता है। अधिकतर इसका प्रयोग कारपेन्टरी या विद्युत शॉप में होता है।

ब्रेस्ट ड्रिलिंग मशीन (Breast Drilling Machine)

ब्रैस्ट ड्रिलिंग मशीन दिखने में हैंड ड्रिलिंग मशीन जैसी ही होती हे।  इसमें सबसे ऊपर हैंडल  स्थान पर एक ओवेल प्लेट लगी होती है। यह ओवल प्लेट लगाने का मुख्य कारण यह हे की इसको सीधा breast यानी सीने से लगाकर मशीन पर pressure यानी ताकत दी जाती हे। ताकि ड्रिल आसानी से और कम ताकत से किया जा सके। इस मशीन का नाम ब्रैस्ट ड्रिल मशीन इसीलिए दिया गया हे क्यू की इसको सीने से लगाकर इस्तेमाल करते हे। इस मशीने से 12mm तक का ड्रिल किया जा सकता हे। 

रैचट ब्रेस ड्रिलिंग मशीन (Ratchet Brace Drilling Machine)

रैचट ब्रेस ड्रिलिंग मशीन में बड़े साइज के ड्रिल किये जाते हे। और इन मशीन से किये जाने वाले ड्रिल की साइज हैंड ड्रिल मशीनो की तुलना में बोहोत ज्यादा होती हे। इस मशीन पर हैंड ड्रिल मशीन की अपेक्षा बड़े साइज के सुरा किए जा सकते हैं। इस मशीन का प्रयोग अधिकतम रेलवे लाइन, गार्डन, एप्लीकेशन आदि कार्यों में किया जाता है। जहां बिजली मिलना संभव हो।

इलेक्ट्रिक पोर्टेबल ड्रिलिंग मशीन (Electric Portable Drilling Machine)

इस प्रकार की मशीनो को भी बिजली द्वारा चलाया जाता हे लेकिन इन मशीनो की ख़ास बात ये हे की ये AC करंट और DC करंट दोनों का इस्तेमाल में उपलब्ध होती है। इन मशीनों की स्पीड दूसरी मशीनों की अपेक्षा ज्यादा होती है। इन मशीनों के द्वारा आसानी से सुराग किए जा सकते हैं। इसके साथ साथ इन मशीनो का प्रयोग कर किये गए ड्रिल यानी होल बेहद आसानी से और एक्यूरेट होते हे।

न्यूमेटिक ड्रिलिंग मशीन (Pneumatic Drilling Machine)

न्यूमेटिक ड्रिलिंग मशीनें हवा के प्रेशर से चलती है। अधिकतर इनका प्रयोग समुद्री जहाजों की मरम्मत के लिए किया जाता है। क्योंकि विद्युत चलित मशीन पानी के अंदर काम नहीं कर सकती। न्युमेटिक ड्रिलिंग मशीन का ज्यादातर इस्तेमाल वाहा किया जाता हे जाहा बिजली उपलब्ध होना बेहद कठिन हो या फिर ना मिलती हो। ये मशीन Air के pressure से यानी की हवा के दबाव से चलती हे।

स्टेशनरी या फिक्स्ड ड्रिलिंग मशीनें (Stationary or Fixed Drilling Machine) Types of Drilling Machine in hindi

स्टेशनरी या फिक्स्ड ड्रिलिंग मशीन कुल 6 प्रकार की होती हे।  

1] Bench Drilling Machine [ बेंच ड्रिल मशीन ] 

2] Pillar type Drilling Machine In Hindi [ पिलर टाइप ड्रिलिंग मशीन ]

3] Column Type Drilling Machine [ कॉलम टाइप ड्रिलिंग मशीन ]

4] Radial Drilling Machine [ रेडियल ड्रिलिंग मशीन ]

5] Gang Drilling Machine [ गैंग ड्रिलिंग मशीन ]

6] Multi Spindle Drilling Machine [ मल्टी स्पिंडल ड्रिलिंग मशीन ]

बेंच ड्रिल मशीन (Bench Drilling Machine)

इन मशीनो का नाम बेंच ड्रिलिंग मशीन इसलिए रखा गया हे क्यों की इन मशीनो को बैच पर फिट करके इनका इस्तेमाल किया जाता हे। और इन मशीनो को सेंसिटिव ड्रिलिंग मशीनो के नाम से भी जाना जाता हे। इन मशीनो के इस्तेमाल से 13mm तक के ड्रिल किये जा सकते हे। और यह ड्रिल करने के लिए ड्रिल को चक में क्लैंप करके सेंक में फिट किया जाता हे और फिर ड्रिल किया जाता हे।

पिलर टाइप ड्रिलिंग मशीन (Pillar type Drilling Machine)

पिलर ड्रिलिंग मशीन भी हूबहू बेंच ड्रिलिंग मशीन जैसे ही होते हे। अंतर सिर्फ इतना है कि इस मशीन पर 25 मि० मी० साइज तक का ड्रिल पकड़ा जा सकता है लेकिन बेंच ड्रीलिंग मशीन से 13mm diameter तक के ड्रिल का इस्तेमाल कर drill किये जाते हे इसके स्पैण्डल मे टेपर बोर कटा होता है। जिसमें बड़े साइज के टेपर बैंक कै ड्रिल पकडे जाते हैं। इसे फर्श पर फिट करके काम में लाया जाता है।

कॉलम टाइप ड्रिलिंग मशीन (Column Type Drilling Machine)

कॉलम टाइप ड्रिलिंग मशीन एक ऐसी मशीन हे जिसमे बड़े से बड़े साइज के और गहेरे ड्रिल किये जाते हे। इन मशीनो को हैवी ड्यूटी ड्रिलिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता हे। इस मशीन को ऑटोमेटिक फिट दी जा सकती है। इस मशीन में एक मजबूत आयताकार कॉलम लगा होता है। जिस पर एक कैरिज फिट होती है इस कैरिज पर ऑटोमेटिक फिड  लीवर लगे होते हैं। इसको कॉलम पर कहीं भी सेट कर सकते हैं। कैरिज के नीचे आयताकार वर्किंग टेबल होती है जिसे कॉलम पर जॉब की ऊंचाई के अनुसार एडजस्ट किया जाता है।

रेडियल ड्रिलिंग मशीन (Radial Drilling Machine)

इस मशीन की सबसे ख़ास बात ये हे की इस मशीन में जॉब को टेबल पर क्लैंप करके इसके ड्रिलिंग हेड को कही भी आसानी से एडजस्ट किया जा सकता हे जॉब को बिना हिलाए ही निश्चित स्थान पर सुराख किया जा सकता है। इस मशीन में कास्ट आयरन का एक भारी बेस होता है। जिसके एक सिरे पर पिलर लगा होता है‌। जिससे एक लंबा रेडी आर्म लगा होता है।

आर्म को पिलर के चारों और घुमा घुमाया जा सकता है इसके अलावा रेडियल आर्म को ऊपर या नीचे सेट किया जा सकता है। रेडियल आर्म पर एक कैरेज लगा होता है। जिस पर विद्युत मोटर और स्पिंडल हेड लगा होता है। कैरेज को रेडियल आर्म की पूरी लंबाई पर आगे पीछे चला कर कहीं भी सेट किया जा सकता है। इस मशीन को manually और automatic तरीके से भी चलाया जा सकता हे। 

गैंग ड्रिलिंग मशीन (Gang Drilling Machine)

इस मशीन का नाम गैंग ड्रिलिंग मशीन इसलिए रखा गया हे क्यों की एक ही मशीन पर दो या दो से ज्यादा स्पिंडल लगे होते हे। इस मशीन के सभी हेड पर अलग अलग मोटर लगी होती हे।  इस मशीन को हाथ या फिर फीड देकर चलाया जा सकता हे।  इस मशीन की ख़ास बात ये भी हे की इस मशीन के हर एक स्पिंडल को एक साथ या फिर अलग अलग चलाया जा सकता हे।

और प्रत्येक स्पिंडल की गति को और उसमे लगे फीड को बढ़ाया या घटाया जा सकता हे।  इसके साथ साथ इस मशीन में एक वर्टिकल टेबल भी लगा होता हे। जिसको आप ऊपर निचे एडजस्ट कर सकते हे। इस मशीन का ज्यादातर उपयोग Mass Production में किया जाता हे। 

मल्टी स्पिंडल ड्रिलिंग मशीन (Multi Spindle Drilling Machine In Hindi)

मल्टी स्पिंडल ड्रिलिंग मशीन का उपयोग अधिक उत्पादन के लिए किया जाता है। इस मशीन में भी एक से अधिक स्पिंडल लगे होते हे। इसमें एक मैन स्पिंडल होता हे जो मोटर के साथ जुड़ा होता हे। मैन स्पिंडल को मोटर द्वारा चाल दी जाती है। मैन स्पिंडल के चलने पर इससे संबंधित सभी स्पिंडल चलने लगते हैं।

इस मशीन के सभी स्पिंडल में एक ही साइज के या अलग-अलग साइज की ड्रील बांधे जा सकते हैं। इस मशीन के स्पिंडल हेड पर लगी एक विशेष क्लाइंपिंग डिवाइस की मदद से स्पिंडल को किसी भी स्थिति में सेट कर सकते हैं। इस मशीन के द्वारा जॉब पर एक साथ और एक ही समय में बहुत से ड्रिलिंग, रिमिंग, टैपिंग, चैम्फरिंग आदि कार्य किए जा सकते हैं।

ड्रिलिंग मशीन के पार्ट्स (Parts of Drilling Machine In Hind)

आधार (Base)
कॉलम / पिलर (Column /  piller)
वर्क टेबल (Work Table)
स्पिंडल (Spindle)
ड्रिल चक (Drill Chuck)
फिड हैंडल (Feed Handle)
ड्राइविंग मोटर (Driving Motor)
बेल्ट गार्ड (Belt Guard)
स्टेप कोण पुरी (Step Cone Pulley)

ड्रिलिंग मशीन पर किए जाने वाले कार्य (Drilling Operations) Types of Drilling Machine in hindi

ड्रिलिंग (Drilling)
टैपिंग (Tapping)
रिमिंग (Reaming)
बोरिंग (Boring)
काउंटर शिकिंग (Counter Shiking)
काउंटर बोरिंग (Counter Boring)
ड्रिपैनिंग (Trepanning)
स्पाॅट फेसिंग (Spot facing)

ड्रिलिंग मशीन पर काम करते वक़्त रखने वाली सावधानिया (Drilling Machine in hindi)

  • ड्रिल मशीन द्वारा ड्रिल करने से पहले ड्रिल और ड्रिल मशीन दोनों को अच्छे से साफ़ करना चाहिए। 
    * ड्रिल को ड्रिल मशीन में अच्छे से फिट कर लेना चाहिए ताकि उससे ड्रिल अच्छे से हो सके और ड्रिल बिट टूटने की संभावनाएं भी बोहोत कम हो जाती हे। 
    * ड्रिल की एजिस अच्छे से ग्राइंड की होनी चाहिए ताकि कम समय में जल्दी  ड्रिल हो सके। 
    * ड्रिल करने से पहले जॉब को क्लैंप द्वारा अच्छे से फिट कर लेना चाहिए और साथ ही टेबल को भी अच्छे से फिक्स्ड करना चाहिए।  
    * बड़े ड्रिल करने से पहले छोटे ड्रिल कर लेना चाहिए ताकि उससे बड़े ड्रिल करने में आसानी होती हे। ड्रिल करते समय ड्रिल को ठंडा करने के लिए कूलेंट की भी व्यवस्था होनी चाहिए।  
    * अगर गहरा ड्रिल करना हो तो  ड्रिल को थोड़ी थोड़ी देर बाद बाहर निकालना चाहिए और जॉब या ड्रिल में रही चिप्स को बहार निकालना चाहिए 

ड्रिलिंग करते समय कैसे तैयारी करें (Drilling Machine in hindi)

1: हमेशा आंखों की सुरक्षा और सुरक्षित कपड़े रखें (Drilling Machine in hindi)

यदि आप ड्रिलिंग मशीन से ड्रिलिंग की तैयारी में पहला कदम खुद को सुरक्षित रखना है। ड्रिलिंग मशीन का उपयोग करते समय हमेशा आंखों की सुरक्षा और उचित कपड़े पहनें। आप इस उपकरण का उपयोग करने के विशेषज्ञ या पेशेवर हो सकते हैं। यदि आप इन सुरक्षा सावधानियों को नहीं अपनाते हैं तो अभी भी घायल होने की संभावना है।

न केवल इस उपकरण का उपयोग करते समय, बल्कि अन्य बिजली उपकरणों को संचालित करते समय भी, आपको अपनी आंखों पर सुरक्षा चश्मा पहनना चाहिए। यह आपकी आंखों तक उड़ने वाले मलबे से होने वाले नुकसान से बचाता है। साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि आपने ढीले कपड़े या लटके हुए गहने नहीं पहने हैं। जैसे ही आप इस पर झुकेंगे ये उपकरण में फंस सकते हैं।

2: कान की सुरक्षा भी महत्वपूर्ण है! (Drilling Machine in hindi)

केवल सुरक्षा चश्मे के साथ समझौता न करें। अपने कानों की रक्षा करना भी महत्वपूर्ण है। इलेक्ट्रिक ड्रिल टूल द्वारा उत्पन्न ध्वनि इतनी तेज़ होती है, यानी लगभग 90 डेसिबल। यह इतना खतरनाक है कि लंबे समय तक इसके संपर्क में रहने से कानों को नुकसान हो सकता है और आपकी सुनने की क्षमता प्रभावित हो सकती है। कान की सुरक्षा को कभी भी नजरअंदाज न करें।

यदि आप एक तार रहित ड्रिलिंग मशीन का उपयोग कर रहे हैं, तो हो सकता है कि उसे कान की सुरक्षा की आवश्यकता न हो। ये उपकरण लगभग नीरव हैं। अन्य प्रकार जैसे हैमर ड्रिलिंग मशीन या इम्पैक्ट ड्रिलिंग मशीन इतने जोर से होते हैं कि संचालन करते समय श्रवण सुरक्षा आवश्यक है।

3: मास्क पहनना न भूलें! (Drilling Machine in hindi)

सुरक्षा चश्मा और कान की सुरक्षा के बाद अब मास्क पहनने का समय आ गया है। कंक्रीट या ईंटों की ड्रिलिंग करते समय आपको अपने फेफड़ों की रक्षा करने की आवश्यकता होती है। ऐसा इसलिए है क्योंकि धूल के संपर्क में आने की संभावना अधिक होती है, जिसका फेफड़ों पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। सांस की बीमारियों से खुद को बचाने के लिए हमेशा मास्क पहनने की सलाह दी जाती है।

सबसे अच्छा मास्क जिस पर आप भरोसा कर सकते हैं वह है डस्ट मास्क। यह धूल को अंदर नहीं जाने देकर आपकी नाक के साथ-साथ आपके मुंह की भी रक्षा करता है।

4: सही ड्रिल बिट चुनें (Drilling Machine in hindi)

अब जब आप सभी ड्रिलिंग मशीन का उपयोग करने के लिए तैयार हैं, तो चलिए आगे की प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ते हैं। इससे पहले कि आप ड्रिल का उपयोग शुरू करें, सबसे महत्वपूर्ण चीज जो आपको देखने की जरूरत है वह है सही ड्रिल बिट का चयन करना। मशीन के साथ आने वाली प्रत्येक ड्रिल बिट एक विशिष्ट उद्देश्य और सतह के लिए होती है। सही सामग्री पर गलत बिट का उपयोग करने से आपकी ड्रिलिंग मशीन टूट जाएगी।

मान लीजिए कि आप स्क्रू के लिए एक छेद कर रहे हैं। सही आकार का बिट ढूँढना कोई मुश्किल बात नहीं है। गड्ढा खोदना सबसे आसान और आसान काम है। आपको बस इतना करना है कि स्क्रू को सीधे बिट के पीछे पकड़ें। इसे इस तरह से करें कि स्क्रू का शाफ्ट बिट से ढक जाए।

5: ड्रिल बिट को चक में फिट करें (Drilling Machine in hindi)

सही ड्रिल बिट चुनने के बाद अगला कदम इसे डिवाइस में फिट करना है। हर ड्रिल में एक चक होता है, जो जबड़ों में एक क्लैंप की तरह काम करता है। यह चक ड्रिल बिट को जगह पर रखने में मदद करता है। आपको बस इतना करना है कि ड्रिल को चक में रखें और चक को थोड़ा अंदर फिट करने के लिए घुमाएं। यह चक बिट को मजबूती से पकड़ता है और कताई करते समय इसे हिलने नहीं देता है।

यदि आप बिट को हटाना चाहते हैं, तो चक को ढीला करने के लिए घुमाएँ। अब आप इसे हटा या बदल सकते हैं। लेकिन ऐसा करने से पहले सुनिश्चित करें कि आपने डिवाइस को बंद कर दिया है।

निष्कर्ष

दोस्तों आज हमने जाना ड्रिलिंग मशीन क्या है? Drilling Machine in Hindi ड्रिलिंग मशीन कितने प्रकार के होते हैं। ड्रिलिंग मशीन के पार्ट। ड्रिलिंग मशीन के कार्य तथा लाभ और हानि । ड्रिलिंग मशीन क्या है और ड्रिलिंग मशीन के बारे में बहुत कुछ जाना है। Drilling Machines in hindi अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे।

Join Our Telegram  Click Here

Leave a Comment