Tally Kya Hai इसकी सारी जानकारी हिंदी में पढ़े। Tally Kya Hoti Hai

दोस्तों क्या आप जानते हैं की Tally Kya Hai? अगर आप किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में गए होंगे तो टैली कंप्यूटर कोर्स का नाम जरूर सुना होगा। इसके बारे में अक्सर लोग ये सवाल पूछते हैं की Tally करने के फायदे क्या हैं? अगर आपको इन सवालों के जवाब नहीं मालूम तो कोई बात नहीं।

क्यों की आज की पोस्ट मैंने Tally की जानकारी हिंदी में देने के लिए ही लिखा है। इसके साथ ही मैं आपको Tally का इतिहास भी बताऊंगा। आखिर टैली एकाउंटिंग का इस्तेमाल होना कब शुरू हुआ और इससे हम क्या क्या काम कर सकते हैं। ये सारी बातें हम आज यहाँ पुरे विस्तार से जानेंगे।

दोस्तों जैसा की हम जानते हैं की आज का ज़माना कंप्यूटर क्या है और हर काम के लिए इंसान कंप्यूटर की मदद लेते हैं। चाहे अंतरिक्ष जाना हो या एक बैंक, सरकारी कार्यालय हो या फिर एक फोटो प्रिंट कर के निकालना हर जगह कंप्यूटर का इस्तेमाल होता है। इसी कड़ी में बहुत सारी कंपनियों में अकाउंट से जुड़े कामों के लिए अलग अलग सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करते हैं।

Tally Kya Hai? What is Tally in Hindi

Tally एक एकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और इसका प्रयोग छोटे और बड़े व्यापार में एकाउंटिंग का काम करने के लिए किया जाता है। जो लोग एकाउंटिंग के क्षेत्र में एक अच्छी जॉब प्राप्त करना चाहते हैं। वह टैली के बारे में जरूर जानकारी प्राप्त करते हैं। ‎टैली का यूज करके आप किसी भी कंपनी की ग्रोथ का भी पता कर सकते हैं। अगर सरल भाषा में Tally की परिभाषा बताई जाए तो Tally का अर्थ होता है पैसे की कैलकुलेशन करना। Tally – Tally Kya Hai में किसी भी वस्तु को कहां से खरीदा गया है और कितने रुपए में खरीदी गई है यह सब जानकारी रिकॉर्ड की जाती हैं।

टैली को Tally Solutions Pvt Ltd ने बनाया है और Tally Solutions Pvt Ltd कंपनी बेंगलुरु में है। यह कंपनी इंडिया की सबसे प्रसिद्ध कंपनियों में से एक है। Tally को श्यामसुंदर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका जी ने बनाया था। भारत में टैली को एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के रूप में यूज किया जाता है।

Tally की Full Form

‎टैली का पूरा नाम Transactions Allowed in a Linear Line Yards है। Tally पूरे भारत में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाला एक अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है और इसे टैली सॉल्यूशन Pvt Ltd ने बनाया है। इस कंपनी का मेन हेड क्वार्टर भारत के बेंगलुरु शहर में है। आज के समय में भारत में लगभग दस लाख से भी अधिक लोग Tally का इस्तेमाल करते हैं। Tally को सन 1986 में बनाया गया था।

  • PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
  • BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here

टैली कोर्स करने हेतु योग्यता

  • टैली कोर्स करने के लिए किसी विशेष योग्यता की आवश्यकता नहीं है, इसे कोई भी कर सकता है.
  • किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12th का सर्टिफिकेट हो
  • English Language समझ आनी चाहिए क्योंकि टैली सॉफ्टवेयर को आपको Computer पर चलाना है.
  • 12th कक्षा में कॉमर्स विषय लेकर पढ़ा हुआ होना चाहिए.(अन्य विषय से पढ़े हुए लोगों के लिए थोडा कठिन है लेकिन वो लोग भी कर सकते हैं)

टैली आपको बिक्री और व्यय ट्रैक करने में कैसे मदद करता है?

टैली एक मुफ्त और उपयोग में आसान अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। यह आपको अपने खर्चों और बिक्री को प्रबंधित करने में मदद करता है, जिससे आप अपने व्यवसाय के वित्त पर नज़र रख सकते हैं।

यह छोटे व्यवसायों, फ्रीलांसरों और किसी के लिए भी सही समाधान है, जिन्हें अपने वित्त पर नज़र रखने की आवश्यकता है। टैली एक मुफ्त अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है जो आपको अपने खर्चों और बिक्री का प्रबंधन करने में मदद करता है। यह आपको अपनी कंपनी के प्रदर्शन पर रिपोर्ट बनाने देता है, ताकि आप देख सकें कि कहां सुधार करना है या इसे कैसे विकसित करना है।

टैली एक सरल इंटरफ़ेस प्रदान करता है जो लेखांकन सॉफ़्टवेयर में बुनियादी कौशल वाले किसी भी व्यक्ति के लिए इसका उपयोग करना आसान बनाता है। इंटरफ़ेस सहज है और आपकी कंपनी के प्रदर्शन पर रिपोर्ट बनाने की क्षमता जैसी शक्तिशाली सुविधाएँ प्रदान करता है, जो आपको इस बारे में निर्णय लेने में मदद करेगा कि कैसे बढ़ना या सुधार करना है।

टैली का इतिहास

दोस्तों जैसा की मैंने पहले ही बता दिया है की Tally का निर्माण भारत के बैंगलोर स्थित कंपनी में कियस गया है। लेकिन Tally Solution कंपनी को पहले Peutronics के नाम से जाना जाता था। क्या आप जानते है टैली के जनक कौन है?

सन 1986 में श्याम सुन्दर गोयनका और उनके बेटे भारत गोयनका ने मिलकर बनाया था। उस वक़्त श्याम सुन्दर गोयनका एक कंपनी चलाया करते थे जिससे की दूसरे प्लांट्स और टेक्सटाइल मिल्स को कच्चा माल और मशीन पार्ट्स सप्लाई करते थे।

तो इस बिज़नेस को मैनेज करने के लिए उनके पास कोई ऐसा सॉफ्टवेयर नहीं था जिससे वो अपना हिसाब किताब आसानी से कर सके।

तब उन्होंने अपने बेटे से कहा की एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाओ जिससे हम अपने बिज़नेस को आसानी से मैनेज कर सके। भारत गोयनका जो की मैथमेटिक्स में ग्रेजुएट थे उन्होंने अकॉऊंटिंग एप्लीकेशन के लिए सबसे पहला संस्करण MS – DOS एप्लीकेशन के रूप में लांच किया। इस में सिर्फ बेसिक अकॉउंटिंग फंक्शन थे। जिसका नाम Peutronics financial Accountant रखा गया।

टैली सीखने के फायदे

Tally सीखने के काफी सारे फायदे हैं। अगर आप टैली सॉफ्टवेयर का यूज़ काफी अच्छी तरह से करते हैं, तो आप अकाउंटिंग के क्षेत्र में एक काफी अच्छी जॉब प्राप्त कर सकते हैं। सबसे पहले तो आपको टैली के कोर्स को सीखना होता है। Tally के कोर्स को सीखने के बाद आप किसी भी कंपनी में एकाउंटिंग की जॉब ले सकते हैं। Tally की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है क्योंकि जैसे-जैसे नई नई कंपनियां बन रही हैं वैसे वैसे वहां पर एकाउंटिंग का काम भी और ज्यादा होता जा रहा है। इसके चलते एकाउंटिंग के क्षेत्र में भी काफी सारी जॉब है।

टैली में क्या-क्या सीखा जाता है?

टैली – Tally Kya Hai अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है। टैली कोर्स में आप बेसिक लेवल से लेकर एडवांस लेवल तक सभी चीजों को सीखते हैं। हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं कि आप टैली में किन-किन चीजों को सीखते हैं।

  • Fundamentals of Accounting
  • Inventory Management
  • Receivables and Payables Management
  • Generating MIS Report
  • Maintain in GST complaints RecordsUsing Tally
  • Accounting of TDS other than salary
  • Banking and Payments
  • Accounting day-to-day transaction
  • Storage and Classification of Inventory
  • Administration of complete order processes cycle
  • Statuary and taxation GST and TDS
  • Data Management
  • Principle of Accounting
  • Order processing
  • Allocated and tracking of expensive and income
  • Data management and Technical aspects
  • Introduction to GST
  • Getting started with GST, goods
  • Getting started with GST, services
  • Recording advance and adjustment entries
  • E-Way Bill
  • Generating GST Report

टैली कोर्स की Duration और फीस

टैली का कोर्स 3 से 6 महीने के अंदर आसानी से किया जा सकता है. इस प्रकार कोई इंसान सिर्फ 3 महीने की मेहनत लगा कर अपने पैरों पर खड़ा हो सकता है. ज्यादातर संस्थानों मे बात करने पर यह पता चला है कि टैली की फीस बेसिक कोर्स के लिए करीब 4000 रुपये है जो कि 3 महीने के लिए होता है, और एडवांस्ड कोर्स के लिए करीब 8000 रुपये फीस देनी होती है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऊपर बताई गई फीस केवल एक एवरेज है. यह फीस विभिन्न संस्थानों मे अलग-अलग हो सकती है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि वह संस्थान कितना अच्छा या प्रतिष्ठित है. यह फीस समय के साथ बदल भी सकती है.

Tally Versions – टैली कितने प्रकार के होते हैं?

टैली अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर के क्षेत्र में अग्रणी रहा है। कंपनी हर साल अपने प्रोडक्ट के नए वर्जन लेकर आती है। TallyPrime कंपनी का नवीनतम संस्करण है। यह छोटे और मध्यम उद्यमों के लिए क्लाउड-आधारित लेखा समाधान है।

Tally VersionRelease Date
Tally 4.51990
Tally 5.41996
Tally 6.32001
Tally 7.22005
Tally 8.12006
Tally 92006
Tally ERP 92009
Tally Prime2020
Tally Prime 2.02022

टैली में करियर संभावनाएं

जिसने भी टैली का कोर्स कर लिया उसे नौकरी के लिए दर-दर भटकना नहीं पड़ता है. टैली का कोर्स करने वाले स्टूडेंट्स के पास करियर के काफी सारे अवसर होते हैं. जिसमे से आपको जो सही लगे वह काम आप कर सकते हैं. गिरी हालत में भी आपको किसी चार्टर्ड अकाउंटेंट या किसी वकील के पास प्राइवेट जॉब मिल ही जाएगी.

प्राइवेट सेक्टर में जॉब: निजी संस्थान वालों को भी ऐसे लोगों की तलाश रहती है जो उनके खाते को मेन्टेन रख सके और हिसाब-किताब रख सके. अगर आपको ये काम आते हैं तो आप अकाउंट मेनेजर या टैली ऑपरेटर के पद पर कार्य कर सकते हैं. इसके अलावा किसी लोन, फाइनेंसियल सर्विसेज आदि में भी नौकरी कर सकते हैं.

गवर्नमेंट सेक्टर में जॉब: टैली का कोर्स करने वालों के लिए गवर्नमेंट सेक्टर में भी काफी सारे करियर के अवसर मिलते हैं. आपको किसी Bank या किसी Govt. Institute में Tally Operator का काम मिल सकता है. आपकी किस्मत अच्छी रही तो उससे भी बड़े पद पर नैकरी मिल सकती है.

वेतन: टैली का कोर्स करने के बाद अगर आपको एकाउंटिंग की जानकारी हो जाती है, तो आप चाहें तो पार्ट-टाइम काम कर के 8000 से 10,000 हर महीने आसानी से कमा सकते हैं. साथ ही अगर फुल टाइम कम करते हैं तो शुरुआत से ही 15,000 से 30,000 कमा सकते हैं.

Tally Kya Hai टैली कैसे सीखे?

इस सॉफ्टवेयर को सीखने के कई तरीके हैं। आप किसी संस्थान से कोर्स कर सकते हैं या आप इसे इंटरनेट से सीख सकते हैं या आप इसे YouTube वीडियो से भी सीख सकते हैं।

दोस्तों शुरुआत में जब आप Tally में काम करने जाते हैं तो ये काफी मुश्किल लगता है। टैली सीखना इतना आसान नहीं है, और मेरी माने तो इतना मुस्किल भी नहीं है। एक तो इसमें माउस का काम नहीं होता बल्कि सारा काम कीबोर्ड से करना होता है। साथ ही इस पर काम करना आसान है लेकिन अगर आप इस के बारे में सिख जाते हैं तो।

Tally के बेसिक फंक्शन मेसिख जाने के बाद आप को इस पर काम करने में भी मज़ा आने लगेगा।

Capital – जब कोई पैसा व्यापर के लिए लगता है तो उस रकम को capital बोलते हैं। इसके अलावा इसे equity भी बोलते हैं।

Transaction – लेन देन करने के प्रोसेस को ही ट्रांज़ैक्शन बोलते हैं। इसमें सर्विसेस और प्रोडक्ट्स का एक्सचेंज किया जाता है।

Discount – अपनी प्रोडक्ट और सेवा के इस्तेमाल को बढ़ाने के लिए जब कोई कंपनी मालिक अपने कस्टमर को डिस्काउंट के रूप में कुछ रकम वापस देता है। Discount 2 तरह के होते हैं।

Trade Discount – ये डिस्काउंट सेलर अपने कस्टमर को लिस्टेड प्राइस पर प्रेजेंट के रूप में देता है।

Cash Discount – ये कस्टमर को सही समय पर बिल करने पर कॅश के रूप में दिया जाता है।

Liability – ये वैसे सामान होते हैं जो किसी से कर्ज के रूप में लिए जाते हैं।

Assets – बिज़नेस से जुडी जितने भी चीज़ें होती हैं उन्हें Assets बोला जाता है।

ये तो बस कुछ बेसिक शब्द हैं जो Tally से जुड़े हैं। आप टैली कोर्स कर के पूरी जानकारी ले सकते हैं। इसके लिए आप अपने नजदीकी computer institute में join करिए, या फिर आप YouTube का मदद भी ले सकते है।

Conclusion

उम्मीद है, अब आप जान गए होंगे, Tally Kya Hai होता है Tally Kya Hai in Hindi, Tall Kya Hota, Tally Kya Hai Hindi, Tally Course Kya Hai यह हमारा एक छोटा सा प्रयास था, आपको इस लेख के द्वारा Tally Ki Jankari Hindi Me प्रदान करना। वर्तमान में इन उपयोगी साधनों के बारे में जानकारी होना, हम सब के लिए आवश्यक है, और इन जानकारियों से आपको आपकी प्रिय भाषा हिन्दी में रूबरू करना हमारा कर्तव्य है। यदि आपको यह लेख पसंद आया हो, तो कमेंट करके अपने विचार जरूर बताएं।

Leave a Comment