Spark Plug Kya Hota Hai – Types of Spark Plugs

Spark plug kya hai

Spark Plug Kya Hota Hai – Types of Spark Plugs & Working

Spark Plug Kya Hai

www.Jobcutter.com

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और नयी पोस्ट में आज हम जानेंगे की spark plug क्या है । और ये कैसे काम करता है और ये कितने प्रकार के होते हैं । तो चलिए जानते हैं  स्पार्क प्लग के बारे में

Spark Plug  क्या है

आप सब जानते होंगे की पैट्रोल वाले वाहनों में फ्यूल को जलाने के लिए स्पार्क यानी चिंगारी का प्रयोग किया जाता है । जो Spark Plug के माध्यम से बनती है । तो स्पार्क प्लग आखिर है क्या । तो आपको बता दें कि

Spark Plug एक ऐसा डिवाइस है । जो स्पार्क जेनेरेट करता है । इसका उपयोग पैट्रोल इंजन में किया जाता है । spark plug फ्यूल मिश्रण को combustion करता है । ये प्रायः इग्निशन कोइल से जुड़ा रहता है । और इंजन हेड पर लगाया जाता है । ये इलेक्ट्रिक magnatic सिस्टम पर कार्य करता है । बाइक चलाते समय अगर झटके से आपकी बाइक रुक जाए तो इसके पीछे कई वजह से हो सकती हैं, जिनमें से एक बड़ी है स्पार्क प्लग का खराब होना.

अगर आपके पास टू-व्हीलर है या फोर व्हीलर, इनकी सर्विस हमेशा जरूरी होती है. मान लीजिए आप बाइक से जा रहे हैं और कुछ चलते चलते आपकी बाइक झटके ले कर रुक जाए और बाद में स्टार्ट होने में दिक्कत आने लगे तो समझ जाना चाहिए की कुछ गड़बड़ है. कई बार यह गड़बड़ Spark Plug में आई खराबी भी हो सकती है. आज हम आपको बताएंगे कि इस समस्या से कैसे निकला जाए.

इंजन में Spark Plug एक महत्वपूर्ण पार्ट होता है, ऐसे में इसकी समय-समय पर जांच कराना बेहद जरूरी होता है. अक्सर बारिश के मौसम में Spark Plug में खराबी आना आम बात है. स्पार्क प्लग में अक्सर गंदगी जमा हो जाती है जिसे साफ करना बेहद जरूरी है अक्सर इसमें तेल के अवशेष चिपके रहते हैं जिसकी वजह से यह ठीक से स्पार्क नहीं करता और इंजन स्टार्ट नहीं हो पाता. इतना ही कई बार स्पार्क पग डैमेज हो जाते हैं जिसकी वजह से इंजन स्टार्ट नहीं होता. इसलिए बाइक में लगे स्पार्क प्लग को बदल लेना जरूरी होता है. हर दो हजार किलोमीटर पर या इससे पहले इसे चेक कर लें, यदि कोई खराबी नजर आए तो इसे बदल लेना ही समझदारी होता है, वरना बाद में दिक्कतें होती हैं.

Spark Plug कितने प्रकार के होते हैं

Spark Plug मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं 

कॉपर स्पार्क प्लग – इस प्रकार के स्पार्क प्लग का प्रयोग ज्यादातर देखने को मिलता है । इस में सेंटर इलेक्ट्रोड में कॉपर का इस्तेमाल किया जाता है ।

जो अच्छा गुणवत्ता का होता है । जब भी अधिकतर नयी गाडी खरीदी जाती है । तो उसमें कॉपर का स्पार्क प्लग ही लगा रहता है । इसको लगभग 10 से 12 हजार किलोमीटर पर बदलने की सलाह दी जाती है । क्यूंकि इसकी लाइफ इतनी रहती है 

प्लेटिनम स्पार्क प्लग – इसकी कार्य प्रणाली भी कॉपर स्पार्क प्लग के जैसे ही रहती है । पर इसकी लाइफ थोड़ा अधिक रहती है । 

इरीडियम स्पार्क प्लग – इसको गुणवत्ता काफी अच्छी रहती है । ये लॉन्ग लाइफ होता है ।  साथ ही इसकी स्पार्क गुणवत्ता बहुत अच्छी होती है । जिससे combustion अच्छा होता है ।

और गाडी की परफोर्मेंस भी अच्छी होती है । इसमें मिस स्पार्क न के बराबर होता है । इंजन की लाइफ भी अच्छी रहती है । और कम फ्यूल में भी अच्छा माइलेज रहता है 

Spark Plug की जांच कैसे करें ?

Spark Plug की कार्यविधि की जाँच करने के लिए की स्पार्क प्लग सही से कार्य कर रहा है । कि नहीं जानने के लिए सर्वप्रथम स्पार्क प्लग को खोलकर हाई टेंशन प्लग को लगाना चाहिए और इंजन को घुमाकर प्लग को अर्थ करना चाहिए अगर इलेक्ट्रोड के बीच स्पार्क सही से बन रहा है तो स्पार्क प्लग सही है । और इसके विपरीत अगर अगर स्पार्क सही से नहीं बन रहा है । तो स्पार्क प्लग में कुछ खराबी है । इसके अतरिक्त अगर अर्थ करने पर इंजन सिलेंडर काम न करे तो स्पार्क प्लग सही है । एक चीज का अवश्य ध्यान देना चाहिए कि स्पार्क प्लग को अर्थ करते समय सावधानी से कार्य करना चाहिए और शरीर को इंजन से दूर रखना चाहिए 

ऐसे करें Spark Plug चेंज वैसे तो स्पार्क प्लग बदलने के लिए सर्विस सेंटर या किसी अच्छे मैकेनिक की ही मदद लेनी पड़ती है, लेकिन अगर आप किसी ऐसी जगह फंस गए हैं तो आप खुद भी इसे बदल सकते हैं. लेकिन याद रहे आपके पास एक्स्ट्रा स्पार्क प्लग का होना जरूरी है. तो सबस पहले बाइक के स्पार्क प्लग को खोल कर बाहर निकल लें,इसके लिए स्पार्क प्लग स्पैनर का इस्तेमाल कर सकते हैं. स्पार्क प्लग टिप के आसपास तेल जमा या काली परत दिखाई दे तो समाज जाना चाहिए कि इंजन सही स्थिति से भी कम समय में जल रहा है.

बदलते वक्त बरतें सावधानी  Spark Plug को साफ करने के लिए, इसे पेट्रोल या मिट्टी के तेल से साफ करें. अगर कपड़े से साफ कर रहे हैं तो कपड़ा सूखा होना चाहिए. ध्यान देने वाली बात यह है कि इलेक्ट्रोड के बीच सही अंतराल भी होना चाहिए. आमतौर पर, इलेक्ट्रोड अंतर 0.8mm से 1.2 mm रहता है. स्पार्क प्लग लगाते समय भी आपको सावधानी बरतनी होगी, इसे बहुत ज्यादा न कसें वरना यह टूट सकता है, या इसकी थ्रेडिंग को नुकसान पहुंचा सकता है. आजकल बाइक्स में दो स्पार्क प्लौस होते हैं., एक्सपर्ट मानते हैं कि इंजन में लगे दोनों स्पार्क प्लग एक ही कंपनी के हों तो बेहतर होगा.

समय रहते कराएं सर्विस वहीं वाशिंग और बारिश के दिनों में बाइक के फ्यूल टैंक में पानी चला जाता है जिसकी वजह से भी बाइक स्टार्ट नहीं होती, ऐसे में आपको सर्विस सेंटर ही जाना होगा. इसके अलावा अगर बाइक की बैटरी के कमजोर होने की वजह से भी बाइक के स्टार्ट होने में दिक्कत होती है, इसलिए बाइक की बैटरी की जांच समय-समय पर करानी चाहिए.

Spark Plug का रख रखाव कैसे करें

  • Spark Plug की साफ़ सफाई कम से कम महीने में एक बार करनी चाहिए और गैप को सेट करना चाहिए 
  • Spark Plug के अंदर कार्बन जम गया हो तो उसे साफ़ करें 
  • Spark Plug के इलेक्ट्रोड घिस गए हों तो नए प्लग का प्रयोग करना चाहिए 
  • Spark Plug के बाहर लगा हुआ तेल और गन्दगी को साफ़ करना चाहिए जिससे कि वह गर्म होने से बचा रहे 
  • Spark Plug को सही से कसना चाहिए 

आपने जाना Spark Plug के बारे में आपको ये पोस्ट कैसी लगी अपने  सुझाव हमें कमेंट बॉक्स में भेजें और पोस्ट को औरों के साथ भी साझा करें 

More Information

  • इलेक्ट्रीशियन क्या होता है | इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं | ITI इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं? – Click Here
  • स्पेनर क्या हैं ? स्पेनर क्या होते हैं ? स्पेनर किस धातु के बने होते हैं – Click Here
  • हैमर क्या है ? हैमर किस काम मे आता है ? हैमर किस धातु के बने होते है ? – Click Here
  • वाइस क्या है ? वाइस किसे कहते है ? वाइस के प्रकार ? वाइस किस काम मे आती है ? – Click Here
  • फिटर हैण्ड टूल्स Fitter Common Hand Tools Name In Hindi Information – Click Here

Join Our Telegram  Click Here

Leave a Comment