Paramedical Course क्या होता है | अगर पैरामेडिकल कोर्स करना है तो ये देखें

Paramedical Course क्या होता है | पैरामेडिकल कोर्स कैसे करे | कोर्स, फीस, कॉलेज व सैलरी इससे जुड़े सभी जानकारी हिंदी में

पैरामेडिकल कोर्स के बारे में पूरी जानकारी

www.Jobcutter.com

Paramedical Course समाज के स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण शाखा है। यह शाखा संबंधित सेवाओं के लिए आवश्यक चिकित्सा सहायक और तकनीशियनों की प्रशिक्षण प्रदान करती है। इस लेख में, हम पैरामेडिकल कोर्स के बारे में विस्तृत जानकारी देंगे। पैरामेडिकल कोर्स उन कोर्सों को कहते हैं जो मेडिकल क्षेत्र में अस्पताल या अन्य स्वास्थ्य संबंधित संस्थानों में सेवा उपलब्ध कराने के लिए तैयारी कराते हैं। इन कोर्सों के अंतर्गत विभिन्न स्तरों की प्रशिक्षा होती है जैसे कि बेसिक लाइफ सपोर्ट, एम्बुलेंस टेक्नोलॉजी, एमरजेंसी मेडिकल टेक्नोलॉजी, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नोलॉजी आदि। ये कोर्सेज स्वास्थ्य सेवाओं में अहम भूमिका निभाते हैं और बेहतर सेवा प्रदान करने में मदद करते हैं।

आपने मेडिकल तो बहुत बार सुना होगा, परन्तु अगर आपने  पैरामेडिकल के बारे में नहीं जानते है तो आज हम इस पोस्ट में पैरामेडिकल के बारे में जानेंगे। और साथ ही ये भी जानेंगे कैसे हम पैरामेडिकल में आपने करियर को बना सकते है और इसके लिए हमें क्या करना होगा। तो चलिए हम सबसे पहले ये जान लेते है की आखिर पैरामेडिकल होता क्या है। What is Paramedical in Hindi

पैरामेडिकल कोर्स क्या है?

Paramedical Course वह कोर्स होते हैं जिनको करने के बाद आप हेल्थ केयर के क्षेत्र में चले जाते हैं। अब अगर हम इसे साधारण शब्दों में समझे तो पैरामेडिक उन्हें बोलते हैं जो एक्स-रे करते हैं, सोनोग्राफी करते हैं, फिजियोथैरेपी करते हैं। पैरामेडिकल कोर्स करने वाले छात्रों को पैरामेडिक कहा जाता है। एक पैरामेडिक हेल्थ केयर की सर्विस करने के अलावा इमरजेंसी कंडीशन में मरीज को पहली ट्रीटमेंट भी देता है जिसे ‘ फर्स्ट ऐड ‘ कहते हैं। हॉस्पिटल में इमरजेंसी कंडीशन में ज्यादातर पैरामेडिकल स्टाफ ही मौजूद होता है।

Paramedical Course स्वास्थ्य सेवा के कई क्षेत्रों में उपलब्ध होता है और यह तकनीशियनों, थेरेपिस्टों और अन्य स्वास्थ्य केयर पेशेवरों की तैयारी के लिए होता है। पैरामेडिकल कोर्स के अंतर्गत शामिल होने वाले कुछ मुख्य विषय हैं – बीएमटी सम्बंधित, नर्सिंग, फार्मेसी, रेडियोग्राफी, पैथोलॉजी और अन्य सम्बंधित क्षेत्रों में।

Paramedical Course छात्रों को स्वास्थ्य सेवाओं के कुछ आवश्यक घटकों की जानकारी देता है, जिसमें चिकित्सा, विज्ञान, फार्मेसी और अन्य विषय शामिल होते हैं। यह कोर्स छात्रों को चिकित्सा उपकरणों का उपयोग करने और मरीजों की देखभाल करने के लिए तैयार करता है।

पैरामेडिकल कोर्सेज के प्रकार

Paramedical Course स्वास्थ्य सेवा उपकरणों, तकनीक और अन्य मेडिकल संबंधित कार्यों के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है। ये कोर्स आपको समग्र स्वास्थ्य सेवा के विभिन्न क्षेत्रों में समर्थ बनाने में मदद करते हैं। निम्नलिखित हिंदी में कुछ पैरामेडिकल कोर्स हैं।

  1. बीएससी नर्सिंग (BSc Nursing)
  2. जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी (GNM)
  3. पैरामेडिकल टेक्नोलॉजिस्ट (Paramedical Technologist)
  4. ऑप्टोमेट्री एंड ऑप्टिकल डिस्पेंसिंग (Optometry and Optical Dispensing)
  5. फार्मासिस्ट (Pharmacist)
  6. एनएमटी (EMT)
  7. आरएनटी (RNT)
  8. योग थेरेपी (Yoga Therapy)
  9. फिजियोथेरेपी (Physiotherapy)
  10. ऑक्यूपेशनल थेरेपी (Occupational Therapy)
  11. एनएसएस (NSS)
  12. एनएससी (NSC)
  13. एमएलटी (MLT)
  14. डाइटिशियन (Dietician)
  15. सामान्य चिकित्सा तकनीशियन (General Medicine Technician)

इन सभी कोर्सों में अलग-अलग एलिजिबिलिटी मानदंड होते हैं जैसे कि योग्यता, उम्र सीमा और संबंधित अन्य फैक्टर। इन कोर्सों में शामिल होने के लिए आवेदकों को वैध संस्थाओं से एडमिशन लेने से पहले कॉलेज और कोर्स के बारे मे जानकारी ले

पैरामेडिकल स्टाफ का प्रमुख कार्य

पैरामेडिकल स्टाफ का मुख्य कार्य रोगियों की सेवा करना होता है। वे चिकित्सा के कुछ विशेष क्षेत्रों में ट्रेनिंग लेते हैं, जैसे कि नर्सिंग, फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, एम्बुलेंस सेवा, रेडियोलॉजी, पैथोलॉजी आदि। वे डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा विशेषज्ञों के साथ सहयोग करते हुए रोगियों की चिकित्सा में मदद करते हैं। पैरामेडिकल स्टाफ के कुछ अन्य कार्य हैं जैसे दवाओं और अन्य चिकित्सा सामग्री की व्यवस्था करना, रोगियों की रिपोर्ट तैयार करना और चिकित्सा उपकरणों का निरीक्षण करना।

यह भी देखें ?

  • PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
  • BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here

पैरामेडिकल स्टाफ विभिन्न विषयों में विशेषज्ञ होते हैं, जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं:

  1. रोगी की समीक्षा करना और रोग का पता लगाना
  2. चिकित्सा संचालन करना और दवाओं की व्यवस्था करना
  3. रोगियों की देखभाल करना और उनकी स्थिति का मॉनिटरिंग करना
  4. संदिग्ध रोगों के लिए परीक्षण करना
  5. सर्जरी और अन्य चिकित्सा कार्यों में डॉक्टरों की मदद करना
  6. रोगियों को चिकित्सा के बारे में समझाना और उन्हें सलाह देना
  7. चिकित्सा उपकरणों का उपयोग करना और उन्हें संभालना और रखवाना

इन सभी कार्यों के माध्यम से पैरामेडिकल स्टाफ रोगियों की देखभाल में मदद करते हैं और स्वास्थ्य सेवाओं के प्रदान में अहम भूमिका निभाते हैं।

पैरामेडिकल कोर्स हेतु आवश्यक योग्यता (Paramedical Course Qualification)

Paramedical Course के लिए योग्यता विभिन्न हो सकती हैं, लेकिन अधिकांश पैरामेडिकल कोर्सों के लिए अभ्यर्थी को 12वीं कक्षा की पास की होनी चाहिए। कुछ Paramedical Course जैसे कि बीएमएस, बीपीटी, डिप्लोमा इन पैरामेडिकल सर्जरी आदि के लिए अभ्यर्थी का बायोलॉजी, रसायन विज्ञान और फिजिक्स में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना चाहिए।

इसके अलावा, अधिकांश पैरामेडिकल कोर्सों के लिए अभ्यर्थियों की आयु 17 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। इनमें से कुछ कोर्सों के लिए आयु में छूट भी दी जाती है, जो अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध होती है।

इसलिए, Paramedical Course के लिए योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए आपको अपने चयनित प्रशिक्षण संस्थान से संपर्क करना चाहिए।

Paramedical कोर्स की फ़ीस | Paramedical course fees

तो दोस्तों अब आप सभी यह सोच रहे होंगे की इस कोर्स यानि के Paramedical Course की फीस कितनी होती है अगर आप भी इसकी फीस के बारे में जानना चाहते है तो उसके लिए भी हमने इस लेख में जानकारी प्रदान की हुई है। इसलिए इस लेख को अंत तक पढ़े।

तो दोस्तों सबसे पहले तो आप सभी को यह बता दे की पैरामेडिकल कोर्स कई प्रकार से किये जा सकते है। 12 वी कक्षा के बाद भी यह Paramedical Course किया जा सकता है और इस Paramedical Course का डिप्लोमा भी किया जा सकता है।

पैरामेडिकल कोर्स शैक्षणिक कोर्स होते हैं जो मेडिकल फील्ड से जुड़े होते हैं जैसे कि फिजियोथेरेपी, ऑक्यूपेशनल थेरेपी, नर्सिंग आदि। इन कोर्स की फीस विभिन्न विश्वविद्यालयों, कालेजों और संस्थानों में अलग-अलग होती है। यहाँ हम आपको कुछ उदाहरण दे रहे हैं जो भारत में लोकप्रिय पैरामेडिकल कोर्स हैं और उनकी फीस बता रहे हैं:

  1. फिजियोथेरेपी: इस कोर्स की फीस लगभग ₹50,000 से ₹2,00,000 तक हो सकती है।
  2. ऑक्यूपेशनल थेरेपी: इस कोर्स की फीस लगभग ₹30,000 से ₹1,50,000 तक हो सकती है।
  3. नर्सिंग: इस कोर्स की फीस लगभग ₹50,000 से ₹2,00,000 तक हो सकती है।
  4. ऑप्टोमेट्री: इस कोर्स की फीस लगभग ₹1,00,000 से ₹3,00,000 तक हो सकती है।
  5. फार्मेसी: इस कोर्स की फीस लगभग ₹50,000 से ₹2,00,000 तक हो सकती है।

यहाँ दी गई फीस केवल एक अंदाज़ है और अलग-अलग संस्थानों द्वारा फीस में भिन्नता हो सकती है।

पैरामेडिकल कोर्स में एड्मिशन कैसे लें | Paramedical course admission

आप भी पैरामेडिकल में एड्मिशन लेकर इसकी पढ़ाई करने मेडिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले 12th class science stream के साथ biology के साथ complete करना होगा जिसमें आपको सबसे न्यूनतम मार्क्स 45% तक होनी चाहिए तो ही आप इसमें एड्मिशन ले सकते है।

इस करने के लिए आपको सबसे पहले किसी बढ़िया कॉलेज का चयन करना होगा जो सरकार से मान्यता प्राप्त है। इसके साथ ही आप इसमें दो तरह से एड्मिशन ले सकते है पहला direct private college में admission और दूसरा entrance exam क्लियर करके भी आप इसमें अपना नामांकन करवा सकते है।

हर साल अप्रैल से मई महिना में paramedical entrance exam का form निकलती है जिसमें आप exam पास करके अपने अनुसार कोर्स को कर सकते है तो वहीं अगर आप इस exam को पास नही भी करते है तो बहुत सारा private और Government college में आप Direct Admission भी ले सकते है।

पैरामेडिकल कॉलेज लिस्ट | Paramedical colleges

तो दोस्तों वैसे तो पैरामेडिकल का कोर्स आप बहुत से कॉलेज से कर सकते हो परन्तु हमने यहाँ पर कुछ कॉलेज के नाम बताये हुए है।

  • AIIMS (New Delhi)
  • Institute of Physically Handicapped (New Delhi)
  • KMC (Valur)
  • Delhi Paramedical & Management & Institute
  • AIIMS (New Delhi)
  • CMC (Ludhiana)
  • Dental College (Bengaluru)
  • Madas Medical College (Chennai)
  • School of Physiotherapy (Mumbai)
  • Degree Paramedical College (Etawah, Saifai)
  • Prabhav Paramedical and Health Institute College (Delhi, India)
  • Dental College (Lucknow)
  • CMC (Bangalore)
  • Dental College (Thiruvananthapuram)
  • Jaslok Hospital (Mumbai)
  • Prosthetics and Orthopedics (Safdarjung Hospital, New Delhi)

पैरामेडिकल की तैयारी कैसे करें | Paramedical ki taiyari karne का tarika

जब आप पैरामेडिकल में एड्मिशन ले लेते है तो आपको इसमें बहुत मन लगाकर पढ़ाई करनी होती है और निरंतर प्रयास भी करते रहनी होती है। इस क्षेत्र में आप जितना अधिक practical knowledge पर focus करेंगे आपके लिए उतना ही बढ़िया होगा। नीचे Paramedical ki tiyari kaise kare के बारें में बताई गई है।

  • ग्रुप स्टडी के अलावा आप अकेले में अधिक पढ़ाई करें।
  • एक टाइम टेबल बनाये और जिसमें यह निर्धारित करें की आपको किस समय किस चीज को पढ़ना है।
  • जो चैप्टर आप पहले पढ़ चुके है उसे फिर से पढे और अच्छी तरीके से समझने का प्रयास करें
  • जिस चीज के बारें में आप पढ़ रहे है उसे वास्तविक में कल्पना कीजिये या अगर सुविधा उपलव्ध है तो लैब में उसे practical करें।
  • जो मुख्य पॉइंट आपके सिलैबस में है उसका नोट्स बनाये और हमेशा उसे पढ़ते रहे।
  • पैरामेडिकल की पढ़ाई के दौरान अपना ध्यान किसी अन्य जगह केंदित ना कर मुख्य पॉइंट को समझने का कोशिश करें।
  • आपके मन में जो भी डाउट है उसके क्लास टीचर के साथ साझा कर उसका हल करें।    

पैरामेडिकल में नौकरी का अवसर Paramedical Scop

तो चलिए अब हम पैरामेडिकल के लिए क्या क्या अवसर है इसके बारे में जानते है जब आप  कोर्स को कम्पलीट कर लेते है तब आपको पैरामेडिक कहा जाता है। जब आप Paramedical Course कर लेते है उसके बाद आप गोवेर्मेंट और प्राइवेट दोनों सेक्टर में नौकरी कर सकते है।

इसमें  फील्ड में  जॉब की काफी ज्यादा स्कोप है आज के समय में पहले से काफी ज्यादा रिसर्च किये जा रहे है और हर दिन नई बीमारी की खोज भी हो रही है। ऐसे में  जितने भी मेडिकल फील्ड है उन्हें  प्रोफेशनल की आवश्कता पड़ती रहेगी।

इन सभी के आलवा आज जितने  ज्यादा हॉस्पिटल की संख्या बढ़ रही है. उतनी ही ज्यादा इसके स्कोप भी बढ़ रहे है। अब ये निर्भर करता है अपने किस लेवल की सर्टिफिकेट ली है। और सबसे महत्वपूर्ण इस फील्ड में आपका Experience बहुत ज्यादा मैटर करता है।

Conclusion

यह फील्ड उन स्टूडेंट्स के लिए बहुत ही बेहतर है जो एक डॉक्टर के रूप में काम करने की इच्छा रखते है। आप अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए इस कोर्स का चुनाव कर सकते है। उम्मीद है कि Paramedical Course in Hindi दी गयी जानकारी आपको उपयोगी लगी होगी और आपके सभी सवालों के जवाब आपको यहां प्राप्त हुए होंगे, फिर भी अगर आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो आप  कमेंट करके बता सकते है हमे आपकी सहायता करके बहुत खुसी होगी।

Leave a Comment