NDA Kya Hai Details In Hindi | एनडीए क्या है? | एनडीए कैसे ज्वाइन करें? | योग्यता, | पूरी जानकारी – NDA full form in Hindi
NDA Full Information In Hind
NDA Kya Hota Hai – मित्रों नमस्कार, आप या हममें से किसी न किसी का सपना जरूर होता है भारतीय फ़ौज या एयरफोर्स या नेवी में जाकर देश की सेवा करने का पर भारतीय सेना में जाना इतना आसान नहीं है अगर आप भी इसमें अपना करियर बनाने के इच्छुक है तो आप ये आर्टिकल जरूर पढ़े। UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) द्वारा हर वर्ष दो बार इस परीक्षा का आयोजन कराया जाता है जिसे कहा जाता है
“NDA Entrance Exam” और जिसे क्रैक करना हर किसी के बस की बात नहीं क्योंकि इस परीक्षा में अलग-अलग चरणों बहुत से टेस्ट लिए जाते हैं जिसमें सामान्य योग्यता से लेकर, मनोवैज्ञानिक परीक्षण, टीम कौशल, साथ ही शारीरिक और सामाजिक कौशल परीक्षण जैसे टेस्ट शामिल हैं।
इसके बाद अंतिम चरण होता है एसएसबी इंटरव्यू , जो भी उम्मीदवार परीक्षा के इन चरणों को पास कर लेता है उसे प्रशिक्षण के लिए महाराष्ट्र, पुणे के पास खड़कवासला में स्थित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में कठिन प्रशिक्षण के लिए भेजा जाता है और जो युवा प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक पूरा कर लेते हैं, उन्हें उनके संबंधित सेवा के क्षेत्र में अधिकारियों के रूप में सेना में ज्वाइन करवाया जाता है। जो युवा इस प्रशिक्षण को पूरा करते हैं उन्हें कहा जाता है “कैडेट“
NDA full form in Hindi एन. डी. ए. का पूरा नाम क्या है ?
NDA की फुल फॉर्म है राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (National Defense Academy) राष्ट्रीय रक्षा अकादमी वर्षों से एक प्रतिष्ठित सैन्य अकादमी के रूप में जानी जाती रही है, जो न केवल देश के सभी युवाओं बल्कि मित्र देशों के युवाओं को भी आकर्षित करती रही है।
इस परीक्षा में देश भर के लाखों नौजवान हर साल इस परीक्षा में बैठते हैं परन्तु उनमे से कुछ हजारों का ही सिलेक्शन हो पाता है भारतीय सेना का हिस्सा होना किसी भी भारतीय नागरिक के लिए गौरव की बात है
NDA क्या है ?(What is NDA in Hindi)
NDA का पूरा नाम National Defense Academy है जिसे हिन्दी मे राष्ट्रीय रक्षा अकादमी कहा जाता है वही इस परीक्षा को यूपीएससी द्वारा आयोजित कराया जाता है जो की साल में दो बार होता है।
इस परीक्षा को देने के लिए छात्र को 12th पास करना होता है जिसके बाद ही वह एनडीए परीक्षा में बैठ सकते है इस परीक्षा को पास करने के बाद आपको एक इंटरव्यू देना होता है जिसे SSB द्वारा आयोजित किया जाता है जिसका पूरा नाम सेवा चयन बोर्ड होता है।
NDA परीक्षा और इंटरव्यू पास करने लेने के बाद आपको National Defense Academy मे प्रवेश मिल जाता है जिसका मुख्यालय पुणे में स्थित है।
वही एनडीए मे प्रवेस मिलने के बाद आपको भारत के तीनों सेना जो थल सेना, जल सेना और वायु सेना है इसके लिए शिक्षित तथा ट्रेनिंग दिया जाता है जिसके बाद आपको आपके योग्यता के हिसाब से किसी एक सेना बल के लिए चुना जाता है।
वही आपकी जानकारी के लिए बता दे की NDA एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है जिसमे सिर्फ और सिर्फ भारत देश के नागरिक ही सामील हो सकते है।

एनडीए के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए? (NDA eligibility criteria in hindi)
NDA Ke Liye Qualification In Hindi – दोस्तों जैसा कि हम लोग National Defence Academy Kya Hai के बारे में जाने और अब अगर आपको NDA Join करना हैं तो इसके लिए आपके अंदर कुछ योग्यता यानी Eligibility Criteria होना चाहिए।
NDA के लिए योग्यता यानी Eligibility Criteria की बात करें तो इसे Join करने के लिए कुछ मापदंड है जिस मापदंड पर Candidates को खरा उतरना होगा। जैसे कि
NDA Kya Hai या राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की जानकारी हमने जाना पर यदि हम बात करे NDA Ke Liye Qualification की तो NDA परीक्षा देने के लिए आप 12th पास होने चाहिए।
वही यदि आप जल सेना और वायु सेना में शामिल होना चाहते है तो इसके लिए आपका मैथ्स और फिज़िक्स विषय का होना अनिवार्य है।
● उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए।
● उम्मीदवार अविवाहित यानी Unmarried होना चाहिए।
● उम्मीदवार को शारीरिक और मानसिक रूप से Fit होना चाहिए।
● उम्मीदवार का उम्र 16.5 से 19 साल के बीच होना चाहिए।
NDA Join Kaise Kare? (How To Join NDA in Hindi)
NDA Join करने के लिए Candidates से एक Entrance Exam लिया जाता है जो UPSC (Union Public Service Commission) यानी संघ लोक सेवा आयोग द्वारा Conduct यानी आयोजित किया जाता है।
NDA Entrance Exam के लिए Form निकाला जाता है और यदि आपको NDA Join करना है तो आपको वह Form भरना होगा यानी National Defence Academy Exam 2021 के लिए आवेदन करना होगा।
दोस्तों आपको बता देगी National Defence Academy Exam साल में दो बार लिया जाता है एक बार अप्रैल में और एक बार सितंबर में, अप्रैल में जो NDA Exam होता है उसके लिए आवेदन दिसंबर में लिया जाता है तथा सितंबर में जो NDA Exam होता है उसके लिए आवेदन जून में लिया जाता है।

यह भी देखें …..
- PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
- MSW Course Kya Hai Kaise Kare – Click Here
- BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here
NDA Entrance Exam Qualify करना होगा ( NDA Exam In Hindi)
फिर NDA Exam में अच्छे अंकों के साथ Exam Qualify करना होगा। दोस्तों NDA Exam दो भाग में लिया जाता है एक में Mathematics से प्रश्न पूछे जाते हैं तथा दूसरा में General Ability से प्रश्न पूछे जाते हैं।
Paper-I Mathematics
Paper | No of Question | Time Duration | Maximum Marks | Marks Per Question | Negative Marks Per Question |
Mathematics | 120 | 150 Min | 300 | 2.5 | 0.83 |
Mathematics Test में कुल 120 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा इसे Solve करने के लिए ढाई घंटे यानी 150 मिनट का समय दिया जाता है। Mathematics Test कुल 300 अंको का होता है यानी एक Question का सही Answer देने पर 2.5 Marks दिया जाता है। तथा एक Question का Answer गलत होने पर 0.83 Marks, Negative Marks के रूप में काट लिया जाएगा।
Paper-II GAT (General Ability Test)
Paper | No of Question | Time Duration | Maximum Marks | Marks Per Question | Negative Marks Per Question |
GAT (General Ability Test) | 150 | 150 Min | 600 | 4 | 1.33 |
General Ability Test में कुल 150 प्रश्न पूछे जाते हैं तथा इसे Solve करने के लिए भी ढाई घंटे यानी 150 मिनट का समय दिया जाता है। General Ability Test कुल 600 अंको का होता है यानी एक Question का सही Answer देने पर 4 Marks दिया जाता है। तथा एक Question का Answer गलत होने पर 1.33 Marks, Negative Marks के रूप में काट लिया जाएगा।
Paper | Subjects | Maximum Marks | Time Duration |
Paper-I | Mathematics | 300 | 150 Min |
Paper-II | GAT (General Ability Test) | 600 | 150 min |
Total | 900 | 300 Min (5 Hours) |
दोस्तों NDA Exam यह दोनों Papers को मिला के बात करें तो इसमें कुल 900 अंकों का प्रश्न पूछा जाता है।
NDA Syllabus Kya Hai? (NDA Syllabus in Hindi)
National Defence Academy Syllabus की बात करें तो इसमें
Paper-I Mathematics
Paper | Chapters |
Mathematics | 1-Algebra2- Matrices and Determinants3- Trigonometry4- Analytical Geometry Of Two and Three Dimensions5- Differential Calculus6- Integral Calculus and Differential Equations7- Vector Algebra8- Statistics and Probability |
National Defence Academy Syllabus में Mathematics Subjects की बात करें तो इसमें 10th, 11th एवं 12th Class के Maths Subjects से Algebra, Matrices and Determinants, Trigonometry, Analytical Geometry Of Two and Three Dimensions, Differential Calculus, Integral Calculus and Differential Equations, Vector Algebra एवं Statistics and Probability के Chapters से Questions पूछे जाते हैं।
Paper-II GAT (General Ability Test)
Parts | Subject | Marks |
Part-A | English | 200 |
Part-B | General Knowledge | 400 |
NDA Syllabus In Hindi
National Defence Academy Syllabus में GAT यानी General Ability Test की बात करें तो इसमें दो Parts होते हैं। Part-A English एवं Part-B General Knowledge
General Ability Test में English subjects से 200 अंको का तथा General Knowledge से 400 अंको का प्रश्न पूछा जाता है।
General Knowledge
Subjects | Marks |
Physics | 100 |
Chemistry | 60 |
General Science | 40 |
History, Freedom Movement, etc. | 80 |
Geography | 80 |
Currents Events | 40 |
Total | 400 |
General Knowledge में Physics, Chemistry, General Science, History Freedom Movement, etc, Geography, Currents Events से Questions पूछे जाते हैं।
SSB Interview Clear करना होगा
दोस्तों NDA Entrance Exam Qualify करने के बाद आपको SSB Interview यानी Service Selection Board के द्वारा जो Interview लिया जाएगा उसे आपको Clear करना होगा। दोस्तों आपको बता दें कि SSB Interview भी 900 अंकों की होती है।
SSB Interview में कई प्रकार के टेस्ट लिया जाता है जैसे कि
- Screening Text
- Psychological Text
- Group Discussion
- Personal Interview
- Conference
NDA Medical Test Details In Hindi
फिर SSB Interview Clear करने वाले Candidates का Medical Test लिया जाता है। Medical Test में Check किया जाता है कि आप शारीरिक रूप से Fit है कि नहीं। Medical Test में Candidates का पूरा शरीर को, आंखों को, दांतों को आदि Check किया जाता है।
फिर Medical Test में Fit Candidates को Training के लिए National Defence Academy Khadakwasla जो पुणे महाराष्ट्र में स्थित है वहां भेज दिया जाता है।
NDA Training Process in Hindi
National Defence Academy Exam Qualify करके SSB Interview Clear करके Medical Test में Fit Candidates को उसके Post के हिसाब से यानी जो भी Post उन्होंने Select किया था उसके हिसाब से Training के लिए National Defence Academy Khadakwasla जो पुणे महाराष्ट्र में स्थित है भेज दिया जाता है जहां पे उन्हें भारतीय सेना के लिए तैयार किया जाता है।
NDA Training For Indian Army
Indian Army के Candidates को NDA में 3 साल का Training कराया जाता है फिर उन्हें 1 साल के Training के लिए IMA (Indian Military Academy) भेज दिया जाता है आपको बता दें कि IMA (Indian Military Academy) देहरादून उत्तराखंड में स्थित है।
NDA Training For Indian Air Force
Indian Air Force के Candidates को NDA में 3 साल का Training कराया जाता है फिर Ground Duty करने वाले Candidates को 1 साल के लिए तथा Air Duty करने वाले Candidates को 1.5 के लिए AFA (Air Force Academy) Training के लिए भेज दिया जाता है आपको बता दें कि AFA (Air Force Academy) हैदराबाद में स्थित है।
NDA Training For Indian Navy
Indian Navy के Candidates को NDA में 3 साल का Training पूरा करने के बाद फिर उन्हें 1 साल के Training के लिए INA (Indian Naval Academy) भेज दिया जाता है आपको बता दें कि INA (Indian Naval Academy) भारत में तीन जगह मुंबई, कोचि एवं विशाखापट्टनम में स्थित है।

फिर वे Candidatss जो सफलतापूर्वक अपना Training पूरा करते है उन्हें उनके संबंधित सेना में अधिकारी के रूप में यानी Officer Rank में कार्य नियुक्त किया जाता है और उन्हें सेना के द्वारा देश की सेवा करने का मौका दिया है।
एनडीए की तैयारी कैसे करें
1. स्मार्ट स्मार्ट स्टडी प्लान करें
बेहतर तैयारी के लिए स्मार्ट स्टडी प्लान का करना बहुत जरूरी है। स्मार्ट स्टडी प्लान से तात्पर्य अपने Time और एनडीए Syllabus को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने से है, ताकि परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त किये जा सके।
2. Syllabus को अच्छे से समझे
सबसे पहले, अपने पूरे सिलेबस को ध्यानपूर्वक Analyze करें और उन विषयों को चिह्नित करें, जिनमें सबसे अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होती है। Basics से सब्जेक्ट्स की तैयारी शुरू करें, इससे आपका बेस बनेगा और आप High Level के प्रश्नों को हल करने में सक्षम है।
3. सामान्य ज्ञान और इंग्लिश विषय पर ध्यान दें
एनडीए परीक्षा को पास करने के लिए आपकी English में अच्छी पकड़ होनी चाहिए। आपकी अंग्रेजी न केवल लिखित परीक्षा में परखी जाती है, बल्कि यह इंटरव्यू के समय चयनकर्ताओं पर भी अच्छा प्रभाव छोड़ सकती है।
सामान्य ज्ञान की कोई सिमा नहीं होती, इसे जितना पढ़ो उतना कम लगता है इसलिए आपको केवल उन्हीं विषयों पर ध्यान देना है जो आपके सिलेबस में है। अपने GK को स्ट्रांग करने के लिए आप डेली न्यूज़ पेपर, मंथली मैगज़ीन्स आदि पढ़ सकते है।
4. अच्छी Books का चयन करें
NDA परीक्षा की तैयारी के लिए सही Book का चयन करना बहुत ही जरुरी होता है। बाजार में आपको सैकड़ों किताबें मिल जाएँगी, पर उनमें से कौन सी बुक आपके लिए सही है यह पता होना आवश्यक है। ये बुक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकती है।
5. पिछले वर्ष के पेपर को हल करें
पीछे साल के पेपर को हल करें, यह परीक्षा के पैटर्न एवं उसमें पूछे जाने प्रश्नों का पता लगाने में आपकी मदद करेगा। साथ ही इससे आपको एनडीए परीक्षा पैटर्न और परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों के कठिनाई स्तर के बारे में भी पता चल जाएगा।
6. अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दें
एनडीए परीक्षा में चयन न केवल लिखित परीक्षा पर आधारित होता है बल्कि इसमें आपकी फिटनेस को भी परखा जाता है। सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे पर्याप्त भोजन और पानी का सेवन करें। और अपने आप को तनाव से दूर रखे, जिसके लिए आप डेली मॉर्निंग वॉक, एक्सरसाइज, व्यायाम या ध्यानकर सकते है।
7. वीकली रिवीजन करें
समय पर रिवीजन करना बहुत ही आवश्यक है क्योंकि यही सफलता की कुंजी है। उम्मीदवारों को मैं यही सलाह दूंगा कि वे छोटे नोट्स बनाएं और उनका डेली अभ्यास करें। इससे उन्हें डाटा को लंबे समय तक याद रखने में मदद मिलेगी।
8. अखबार हर रोज पढे
यदि आप अपना GK मजबूत करना चाहते है तो आप प्रति दिन अलग अलग अखबार पड़े ताकि आपको ज्यादा से ज्यादा GK से सवालों के जवाब याद रह सके इस परीक्षा में GK मजबूत होना भी माइने रखता है।
9. Coaching जॉइन करें
एनडीए को अगर आप आसानी से क्वालीफाई करने चाहते हैं तो आपको एनडीए की कोचिंग के लिए किसी अच्छे संस्थान का ही चुनाव करना चाहिए। क्योंकि से आपको अच्छा मार्गदर्शन मिल जाता है। इसके साथ ही कोचिंग में क्वेश्चन को सेकेंडों में कैसे हल किया जाता है, इसके बारे में भी आपको बताया जाता है। इसलिए आप कोचिंग को जरूर जॉइन करें।
10. Youtube से पढ़ाई करें
अगर आप किसी भी करणवश कोचिंग नही कर पा रहे हैं तो आप यूट्यूब से भी अच्छी खासी तैयारी कर सकते हैं। अनेक यूट्यूब चैनल NDA की तैयारी करवाते हैं। यूट्यूब पर फ्री में भरपूर मैटेरियल उपलब्ध है। बस आपको सिस्टमेटिक तरीके से उसका इस्तेमाल करना है।
11. Website से पढ़ाई करें?
आज के समय मे अनेक वेबसाइट पर NDA की तैयारी से संबंधित कंटेंट मिल जाएगा। चाहें, मैथ हो या जीके या फिर इंग्लिश। वेबसाइटों पर कंटेंट की भरमार है, लेकिन यंहा पर आपको किसी विश्वासनीय वेबसाइट से ही तैयारी करने चाहिए। वेबसाइट से पढ़ने का फायदा ये है कि बुक्स साल में एक ही बार अपडेट होती हैं, जबकि वेबसाइट रोज अपडेट होती हैं, यंहा पर आपको अपडेटेड कंटेंट मिलेगा।
Conclusion
तो दोस्तों ये थी हिंदी में एनडीए (NDA In Hindi) की पूरी जानकारी दोस्तों उम्मीद करता हूं कि आपको NDA Kya Hai? NDA Kya Hota Hai (NDA Full Details in Hindi) का यह Article काफी Informative और अच्छा लगा हो, और आपके मन में National Defence Academy Kya Hai? को लेकर जितने भी Doubts थे सारे Doubts Clear हो गए होंगे। दोस्तों अगर आपके मन में NDA Kya Hai? (NDA Full Information in Hindi) NDA Me Kya Hota hai से जुड़ी इसके अलावा भी किसी प्रकार का प्रश्न है तो आप उसे Comment करके पूछ सकते हैं मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं।