MFA Course Kya Hai Details In Hindi | एमएफए क्या है, संपूर्ण जानकारी

MFA Course Kya Hai Details In Hindi | एमएफए क्या है, संपूर्ण जानकारी

MFA Course Kya Hai Details In Hindi | एमएफए क्या है, संपूर्ण जानकारी इसके सब्जेक्ट , योग्यता और फीस

एक समय ऐसा था जब ललित कला के हुनर को सीखने के लिए पहले से काम कर रहे किसी अनुभवी व्यक्ति को उस्ताद बनाना पड़ता था। इसके लिए कॉलेज में कोई डिग्री उपलब्ध नहीं थी।

लेकिन आज के आधुनिक युग में ललित कला के किसी भी हुनर को सीखने के लिए कॉलेजों के द्वारा विभिन्न प्रकार की डिग्रियां कराई जाती है। जिनमें स्नातक से लेकर स्नातकोत्तर तक की डिग्रियां होती है। इनमें से 1 डिग्री का नाम MFA Course है।

MFA Course एक मास्टर डिग्री कोर्स है। इस कोर्स को फाइन आर्ट्स में स्नातक डिग्री करने के पश्चात किया जा सकता है। इस कोर्स की अवधि 2 वर्ष की होती है। इस कोर्स में ललित कला से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

आज का हमारा यह आर्टिकल MFA Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। इस आर्टिकल में MFA Course की जानकारी से संबंधित चर्चा की गई है।

जो भी विद्यार्थी ललित कला में स्नातक डिग्री करने के पश्चात मास्टर डिग्री हासिल करने हेतु MFA Course करना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों का जानना आवश्यक है।

  • एमएफए कोर्स क्या है
  • एमएफए का फुल फॉर्म क्या है
  • एमएफए कितने साल का कोर्स है
  • एमएफए की फीस कितनी होती है
  • एमएफए कितने प्रकार का होता है
  • एमएफए सिलेबस क्या है
  • एमएससी करने के फायदे क्या है

इन सभी महत्वपूर्ण बातों को हमारे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक वर्णित किया गया है।

MFA Course Details In Hindi – MFA क्या है

MFA यानि मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स जोकि पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स है। इस कोर्स के दौरान विजुअल और परफॉर्मिंग आर्ट्स से संबंधित पढ़ाई कराई जाती है। MFA कोर्स की अवधि 2 वर्ष होती है। जिसमे आमतौर पर चार सेमेस्टर होते हैं।

MFA Course विभिन्न स्पेशलाइजेशन पर किया जा सकता है। जैसे कि क्रिएटिव राइटिंग, फोटोग्राफी, पेंटिंग, ड्राइंग, कंप्यूटर एनीमेशन, डिजाइनिंग आदि। आप अपने इंटरेस्ट अनुसार स्पेशलाइजेशन में BFA (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) के बाद mfa कोर्स कर सकते हैं।

MFA Course करने के लिए योग्यता

MFA Course करने के लिए यहां पर बताए गई एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होता है। जिसके बाद ही आप mfa कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं।

  • MFA Course करने के लिए आपके पास BFA (बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स) कोर्स की डिग्री होनी चाहिए। या फिर समांतर ग्रेजुएशन डिग्री कोर्स किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किया हुआ होना चाहिए।
  • MFA कोर्स में एडमिशन के लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 50% से 60% अंक होने चाहिए। हालांकि परसेंटेज क्राइटेरिया अलग अलग यूनिवर्सिटी द्वारा भिन्न हो सकता है।
  • MFA कोर्स करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष है। विभिन्न कॉलेज अनुसार यह भिन्न हो सकती है।

MFA Full Form in Hindi | एमएफए का फुल फॉर्म क्या है

एमएफए का फुल फॉर्म Master of Fine Arts होता है। इस फुल फॉर्म के शब्दों को हिंदी में मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स उच्चारित किया जाता है। Master of Fine Arts में प्रयोग किए गए शब्द अंग्रेजी भाषा के हैं।

MFA Full Form in Hindi: हिंदी भाषा में एमएफए का फुल फॉर्म ललित कला में स्नातकोत्तर होता है। इसका मतलब ललित कला यानी फाइन आर्ट्स में मास्टर डिग्री होता है। जिसे फाइन आर्ट्स की पोस्ट ग्रेजुएशन भी कहते हैं।

एमएफए फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे एमएफए क्या होता है इससे संबंधित जानकारी दी गई है।

MFA Course में एडमिशन कैसे होता है

MFA Course में एडमिशन 2 प्रकार से होता है। पहला कि एंट्रेंस एग्जाम के जरिए और दूसरा तरीका है योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर एडमिशन।

बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ, AMU आदि स्वयं ही यूनिवर्सिटी स्तर पर एंट्रेंस एग्जाम आयोजित करते हैं। जबकि दिल्ली यूनिवर्सिटी जैसे कॉलेज योग्यता परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर एडमिशन करते हैं।

MFA Course Duration in Hindi | एमएफए कितने साल का कोर्स है

MFA Course में कुल 2 वर्ष का समय लगता है। इस 2 वर्ष के पाठ्यक्रम को कॉलेज के अनुसार सालाना और समेस्टर में विभाजित किया जाता है।

समेस्टर के हिसाब से बात करें तो इन 2 वर्षों में कुल 4 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर 6 महीने का होता है तथा प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा भी आयोजित की जाती है।

ललित कला में रुचि रखने वाले विद्यार्थी जो इस कोर्स को करना चाहते हैं, वह यह अवश्य जानना चाहते हैं कि एमएससी कितने साल का कोर्स है ।

जानकारी के लिए बता दें वैसे तो इस कोर्स की अवधि सिर्फ 2 वर्ष होती है। लेकिन प्रतिष्ठित या सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए  प्रवेश परीक्षा देनी होती है। उस प्रवेश परीक्षा की तैयारी करने में भी कुछ माह का समय लगता है। उस समय को इन 2 वर्ष के पाठ्यक्रम के साथ जोड़ा जाए तो ऐसा कहा जा सकता है कि इस मास्टर डिग्री को 2 वर्ष से लेकर 2.5 वर्ष में पूरा किया जा सकता है।

MFA Course ड्यूरेशन से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के पश्चात अब आगे इस कोर्स में आने वाले खर्च के बारे में भी जानना आवश्यक है कि आखिर एमएफए कोर्स फीस कितनी होती है। पोस्ट में आगे इसी से संबंधित जानकारी दी गई है।

MFA Course Fees in hindi | m.f.a. की फीस कितनी है

MFA Course फीस पूरी तरह से शिक्षण संस्थान के द्वारा विद्यार्थी को प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करती है। हर कॉलेज का पाठ्यक्रम दूसरे शिक्षण संस्थान से भिन्न होता है। तथा कॉलेज की सुविधाएं भी अन्य कॉलेज से अलग होती हैं। इस प्रमुख वजह से प्रत्येक कॉलेज में एमएफए कोर्स फीस अलग-अलग होती है।

ऊपर बताए गए कारणों की वजह से एमएससी कोर्स फीस का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान कर नहीं है। लेकिन अनुमान लगाने के लिए कॉलेजों की फीस की औसत निकाली जा सकती है।

MFA Course फीस लगभग ₹20000 से लेकर ₹200000 तक होती है। जिसमें सरकारी कॉलेज में यह फीस लगभग ₹10000 से लेकर ₹30000 तक होती है। वही प्राइवेट कॉलेजों में यह फीस ₹60000 से लेकर 200000 से भी ऊपर निकल जाती है।

  • PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
  • BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here

MFA कोर्स स्पेशलाइजेशन कौन कौन से हैं

MFA यानि मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स कोर्स को विभिन्न स्पेशलाइजेशन पर कर सकते हैं। आप जिस भी फील्ड में बेहतर कर सकते हैं उसके साथ MFA कोर्स कर सकते हैं। यहां पर कुछ पॉपुलर स्पेशलाइजेशन की लिस्ट दी गई है।

  1. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन पेंटिंग
  2. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन अप्लाइड आर्ट्स
  3. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन आर्ट हिस्ट्री
  4. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन विजुअल कम्युनिकेशन
  5. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स एक्टिंग
  6. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन डांस
  7. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन फोटोग्राफी
  8. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन क्रिएटिव राइटिंग
  9. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन डिजाइन
  10. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन टेक्सटाइल डिजाइन
  11. मास्टर ऑफ फाइन आर्ट्स इन फिल्म मेकिंग

MFA कोर्स करने के बाद करियर विकल्प

MFA कोर्स करने के बाद आप विभिन्न जॉब प्रोफाइल पर नौकरी कर सकते हैं। या फिर अपने स्पेशलाइजेशन के आधार पर खुद का स्टार्ट अप या बिजनेस भी करके बढ़िया इनकम जेनरेट कर सकते हैं।

यहां पर कुछ बेस्ट करियर ऑप्शन दिए गए हैं जिनमे mfa कोर्स करने के बाद बेहतरीन कैरी बना सकते हैं।

  • इंटीरियर डिजाइनर
  • सेकेंडरी स्कूल टीचर
  • फैशन डिजाइनर
  • फोटो जर्नलिस्ट
  • क्रिएटिव डायरेक्टर
  • फिल्म डायरेक्टर
  • 3d आर्टिस्ट
  • आर्ट्स गैलरी डायरेक्टर
  • एनिमेटर
  • कमर्शियल फोटोग्राफर

MFA Syllabus in Hindi | एमएफए का सिलेबस क्या होता है

एमएफए के पाठ्यक्रम की बात करें तो यह पूरी तरह से कॉलेज की शिक्षा प्रणाली पर निर्भर करता है। साथ ही विद्यार्थी के द्वारा चयन की गई विषय विशेषज्ञता के अनुसार भी पाठ्यक्रम अलग अलग होता है।

पाठ्यक्रम में कुछ विषय सभी विशेषज्ञता में एक जैसे होते हैं। जबकि कुछ विषय चयन की गई विशेषज्ञता पर आधारित होते हैं।  उदाहरण के लिए नीचे कुछ प्रमुख अनिवार्य तथा वैकल्पिक विषयों के नाम दिए गए हैं

अनिवार्य विषय(Core Subjects)

  • Mechanism of Artistic Perception
  • Aesthetics & Principles of Art Appreciation
  • Principles and Sources of Art
  • History of Indian Art
  • Sociology
  • History of Indian Architecture
  • History of European Art

वैकल्पिक विषय(Elective Subjects)

  • Photography
  • Acting
  • Illustration
  • Computer Animation
  • Creative Writing

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए नीचे हम एमएफए कोर्स के पाठ्यक्रम का विवरण दे रहे हैं। इस विवरण में उन विषयों को दर्शाया गया है, जो अधिकतर कॉलेजों के पाठ्यक्रम में होते हैं।

MFA Syllabus in Hindi

Semester I

  • History of European Art-I
  • Advertising Principles and Practices
  • Occidental Aesthetics-I 
  • Visualization/ Illustration/ Photography (Any one)
  • Creative Painting/ Mural Design/ Portrait/ Landscape (Any one)

Semester II

  • History of European Art-II
  • Advertising Principles and Practices-II
  • Occidental Aesthetics-II
  • Visualization/ Illustration/ Photography (Any one)
  • Creative Painting/ Mural Design/ Portrait/ Landscape (Any one)

Semester III

  • History of Modern Indian Art-I
  • Advertising (Principles and practices)- III
  • Oriental Aesthetics-I
  • Visualization-III
  • Illustration-III
  • Photography-III

Semester IV

  • History of Modern Indian Art-II
  • Advertising (Principles and practices)- IV
  • Oriental Aesthetics-II
  • Visualization-IV
  • Illustration-IV
  • Photography-IV 

ऊपर बताया गया पाठ्यक्रम से मिलता जुलता पाठ्यक्रम ही सभी शिक्षण संस्थानों में उपलब्ध कराया जाता है।

हमारे इस आर्टिकल एमएफए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में अब तक आपने MFA Course से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त की। आर्टिकल में आगे इस कोर्स को करने के पश्चात भविष्य कैसा हो सकता है इसके बारे में जानकारी दी गई है।

Career options after MFA | एमएफए कोर्स के बाद क्या करें

ललित कला में मास्टर डिग्री हासिल करने के पश्चात आपके पास भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों ऑप्शन होते हैं। जिसमें इस मास्टर डिग्री के दौरान चयन की गई विषय विशेषज्ञता के अनुसार उसी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त किया जा सकता है।

इसके अलावा अग्रिम पढ़ाई हेतु पीएचडी या एमफिल जैसी डिग्रियां की जा सकती हैं। साथ ही कंप्यूटर में महारत हासिल करने के लिए पीजीडीसीए एडीसीए जैसे कोर्स किए जा सकते हैं। इसके अलावा मैनेजमेंट में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए पीजीडीएम जैसे डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध होते हैं। पीजीडीएम जैसे कोर्स को करके प्रबंधन के क्षेत्र में सुनहरा भविष्य बनाया जा सकता है।

ललित कला से संबंधित अत्यधिक जानकारी के लिए इसी वेबसाइट पर लिखे गए है। हमारे एक अन्य आर्टिकल BFA Course Details In Hindi को भी पढ़ा जा सकता है। उस आर्टिकल में कैरियर विकल्प से संबंधित विस्तारित जानकारी दी गई है।

MFA Salary in India | एमएफए की सैलरी कितनी होती है

आप ऊपर जान चुके हैं कि ललित कला में मास्टर डिग्री हासिल करने के पश्चात कैरियर कैरियर ऑप्शन के रूप में विभिन्न प्रकार की जॉब प्राप्त की जा सकती हैं। उन सभी Jobs में कार्य के हिसाब से अलग-अलग मात्रा में वेतन प्राप्त होता है।

इस डिग्री पर आधारित जॉब्स विभिन्न प्रकार के क्षेत्रों में होती हैं। तथा उन सभी जॉब्स में सैलरी भी एक समान नहीं होती है इसलिए एम एफ ए सैलेरी का कोई एक आंकड़ा बता पाना आसान नहीं है।

MFA Salary in India: अनुमान लगाने के लिए अगर औसतन सैलरी निकाली जाए तो भारत में ललित कला में मास्टर डिग्री हासिल करने के पश्चात रोजगार के रूप में ₹450000 से लेकर ₹600000 तक प्रतिवर्ष सैलरी प्राप्त की जा सकती है।

कुछ नौकरियां ऐसी भी होती हैं जहां पर ₹50000 प्रति महीना से लेकर ₹80000 प्रति महीना तक तनख्वाह हासिल की जा सकती है।

वहीं विदेशों में इस डिग्री तथा अपने हुनर के साथ भारत से अधिक कमाई की जा सकती है। विदेशों में ललित कला को अत्यधिक महत्व दिया जाता है। इसलिए अधिकतर विद्यार्थी इस डिग्री के पश्चात विदेशों में जाकर नौकरी करना पसंद करते हैं।

हमारे इस आर्टिकल एमएफए कोर्स डिटेल्स इन हिंदी में अभी तक आपने इसको से संबंधित हर प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर ली है। अब हमारे इस आर्टिकल के अंतिम पड़ाव में इस कोर्स को करने के लिए भारत के प्रमुख शिक्षण संस्थानों के बारे में जानकारी दी गई है।

FINAL ANALYSIS

इस लेख में हमने जाना की MFA Course Details In Hindi, MFA कोर्स क्या है?, इस लेख के जरिए हमने MFA कोर्स से सम्बंधित सभी जानकारी साझ की है, मुझे उम्मीद है की आप इस लेख को पढ़कर अच्छे से समझ  गए होंगे| अगर आपके मन में किसी तरह का सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हो| इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद|

Leave a Comment