MBA Course Details in Hindi | एमबीए क्या है, संपूर्ण जानकारी

MBA Course Details in Hindi एमबीए क्या है, संपूर्ण जानकारी करियर, फीस, योग्यता, एग्जाम

MBA Course Details in Hindi – MBA यानि मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन, दो साल का मास्टर डिग्री कोर्स होता है। MBA मैनेजमेंट की फील्ड में स्टूडेंट्स को कई सारे करियर विकल्प प्रदान करता है। इसमें आपको बिज़नेस से जुड़ी जानकारियों के बारे में सिखाया जाता है जैसे- बिज़नेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, बिज़नेस स्किल आदि। अगर आप बिजनेसमैन बनने की इच्छा रखते है तो MBA Courses में आपको एक बेहतर बिजनेसमैन बनने के कई सारे गुण सीखने को मिलते है। पर इसके लिए आपको MBA Kya Hota Hai, MBA Full Form और इससे जुड़ी अन्य जानकारियाँ पता होना जरुरी है।

  • MBA full form in Hindi
  • MBA kya hai,
  • एमबीए कौन कर सकता है,
  • इसे करने के लिए कितनी फीस लगती है,
  • एमबीए करने के बाद कौन सी job लगती है और
  • कितनी सैलरी मिलती है आदि MBA से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

MBA Course 2022 में एडमिशन, MBA एंट्रेंस एग्जाम पर आधारित है जिसके बाद GD / PI राउंड होता है। एमबीए कोर्स में आवेदन करने के लिए स्टूडेंट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम से स्नातक (ग्रेजुएट) की डिग्री में 50% से अधिक अंक होना चाहिए। हालाँकि बहुत से प्राइवेट कॉलेजेस बिना एंट्रेंस एग्जाम के भी MBA कोर्स करने की सुविधा प्रदान करते है।

MBA क्या है | MBA Course Details in Hindi

एमबीए व्यवसाय (Business) प्रशासन में 2 साल की मास्टर डिग्री कोर्स है, जो व्यवसाय से संबंधित विस्तृत शैक्षिक विषयों को संबोधित करता है. इस कोर्स के द्वारा Business Management, Marketing Skills, Business Skills आदि को प्रोत्साहित किया जाता है, ताकि इसकी गुणवत्ता को और अच्छे से निखारा जा सके.

MBA व्यावसायिक शिक्षा के गुणवत्ता को और निखारने का विशेष रूपरेखा प्रदान करता है, जिससे उन विषयों को विस्तृत रूप से तैयार किया जाता है. लेखांकन, विपणन, अनुसंधान, अभियान प्रबंधन आदि विषयों से परिचित करवाने के लिए MBA का प्रयोग मुख्य रूप से किया जाता है. यानि इस Course के द्वारा विद्यार्थी इन सभी विषयों में प्रमुखता हासिल करते हैं जो उन्हें एक उच्च लेवल पर लेकर जाता है.

भारत में MBA की प्रमुखता सबसे अधिक है. क्योंकि, यह एक ऐसा कोर्स है जिसे किसी भी विषय के ग्रैजुएट विद्यार्थी कर सकता है. इसलिए, भारत में एमबीए कोर्स की लोकप्रियता अधिक होने के साथ-साथ महत्वपूर्ण भी है.  

MBA का फुल फॉर्म | MBA Full Form in Hindi

एमबीए का पूरा नाम यानि अंग्रेजी में फुल फॉर्म “मास्टर ऑफ बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन“, “Master Of Business Administration” होता है.

इस कोर्स की प्रधानता उन्नीसवीं सदी के मध्य से बहुत ज्यादा थी और अब उससे भी अधिक हो गया है. हिंदी में एमबीए को व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर कहा जाता है. जो यह दर्शाता है कि एक बेहतर करियर के लिए कितना प्रभावी है.

अगर एमबीए को हिंदी में उच्चारण किया जाए, तो इससे साफ महसूस होता है कि यह कोर्स बिज़नेस को एक नई ऊंचाई प्रदान करने के लिए बनाया गया है. MBA Course को पूरा कर इस इंडस्ट्री में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया जा सकता है. 

MBA फुल फॉर्म को निम्न प्रकार व्यक्त कर सकते है.

  • M=Master
  • B=Business
  • A=Administration
  • Business of Master Administration
  • व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर (MBA)

MBA Ke Liye Qualification | MBA Course Details in Hindi

एमबीए के लिए योग्यता या पात्रता मानदंड प्रत्येक कॉलेज में थोड़े बहुत भिन्न हो सकते है परन्तु आगे बताए गए MBA Karne Ke Liye Qualification लगभग एक समान ही है।

  • छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के बेचलर डिग्री में न्यूनतम स्कोर 50% होना अनिवार्य है, जबकि आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अंक में न्यूनतम स्कोर 45% है।
  • अंतिम वर्ष के ग्रेजुएट उम्मीदवार भी MBA कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए पात्र है, परन्तु इसके लिए उन्हें संस्थान से निर्धारित अवधि के भीतर ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी करने का प्रमाण देना होगा।

MBA Kaise Kare? | MBA Course Details in Hindi

  • एमबीए करने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में Graduation पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन डिग्री कम से कम 50% अंकों में पास करना होगा.
  • उसके बाद MBA course में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम पास करना होगा.
  • एमबीए में एडमिशन के लिए CAT Entrace Exam पास करना होगा.
  • क्योंकि कैट प्रवेश-परीक्षा के माध्यम से एमबीए में एडमिशन मिलता है.
  • यदि आप एंट्रेंस एग्जाम देना नहीं चाहते हैं, तो आप निजी कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं.
  • कुछ निजी कॉलेज ऐसे हैं, जहाँ बिना प्रवेश परीक्षा दिए एडमिशन ले सकते हैं.

MBA Kitne Saal Ka Course Hai | MBA Course Details in Hindi

MBA दो साल का प्रोफेशनल डिग्री कोर्स है, जिसमें आपको मैनेजमेंट और मार्केटिंग से सम्बंधित विषयों के बारे में सिखाया जाता है। हालाँकि इस 2 साल के कोर्स को 6-6 महीने के 4 सेमेस्टर में बाँटा गया है, जिसमें आपको व्यवसाय से सम्बन्धित पढ़ाई करवाई जाती है।

MBA Ki Fees Kitni Hai

एमबीए कोर्स की फीस प्रत्येक कॉलेजेस, यूनिवर्सिटीस में अलग-अलग होती है। सरकारी कॉलेजों में एमबीए कोर्स की फीस प्राइवेट कॉलेज की अपेक्षा काफी कम होती है।

  • सरकारी कॉलेजेस में एमबीए कोर्स के लिए औसत शुल्क 2 से 20 लाख रूपये तक होता है।
  • वहीं प्राइवेट कॉलेजेस में MBA Fees की अगर बात करें तो यह औसतन 10 लाख से 30 लाख तक हो सकती है।
  • यदि आप भारत के टॉप IIM (इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट) इंस्टिट्यूट जैसे- रोहतक, नागपुर, जम्मू, अमृतसर से MBA Course करते है तो उनकी फीस लगभग 10-15 लाख रूपये है।
  • वहीं अगर आप MBA के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (Entrance Exam) को क्लियर कर लेते हैं, तो आपको सरकारी कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है, इसके अलावा Entrance Exam Clear कर लेने पर आपकी प्राइवेट कॉलेज में भी कम फेस लगती है।

MBA Course में प्रवेश कैसे लें? | MBA Course Details in Hindi

इन सभी एंट्रेंस एग्जाम में से GMAT और CAT एग्जाम सामान्यता सभी कॉलेजेस में मान्य होता है। एमबीए एंट्रेंस परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर छात्रों को college मिलते है। इन प्रवेश परीक्षा में प्राप्त अंक विभिन्न कॉलेजेस में प्रवेश के लिए मान्य है। कुछ निजी कॉलेज ऐसे भी होते है जहाँ आप बिना Entrance Exams दिए भी एडमिशन ले सकते है।

MBA के लिए भारत में टॉप कॉलेजेस

इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट (IIM) को मिलाकर भारत में बहुत से सर्वश्रेष्ठ कॉलेजेस है जहाँ से आप MBA की पढ़ाई कर सकते है जिनमें से कुछ Top Colleges की लिस्ट आपको आगे दी गयी है:

  • IIM अहमदाबाद: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • IIFT नई दिल्ली: भारतीय विदेश व्यापार संस्थान
  • IIM कलकत्ता: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • ISB हैदराबाद: इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस
  • IIM बैंगलोर: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • SPJIMR मुंबई: एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च
  • XLRI जमशेदपुर: जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट
  • IIM इंदौर: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • FMS नई दिल्ली फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज
  • IIM लखनऊ: भारतीय प्रबंधन संस्थान
  • MDI गुड़गांव: प्रबंधन विकास संस्थान
  • IIM कोझीकोड: भारतीय प्रबंधन संस्थान

Career Options after MBA Course in Hindi | एमबीए कोर्स के बाद क्या करें | MBA Course Details in Hindi

एमबीए कोर्स को पूरा करने के पश्चात विद्यार्थी के पास कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों ऑप्शन उपलब्ध होते हैं।

विद्यार्थी इसके पश्चात अग्रिम पढ़ाई भी कर सकता है। इसके अलावा अपना स्वयं का कोई व्यवसाय शुरू किया जा सकता है। विद्यार्थी चाहे तो बड़ी कंपनियों में उच्च पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकता है।

एमबीए कोर्स करने के पश्चात अग्रिम पढ़ाई हेतु CBA, CFA, PGDCA, PhD in Management, CPIM जैसे कोर्स करके अपनी इस डिग्री को और वैल्युएबल बनाया जा सकता है।

विद्यार्थी एमबीए करने के पश्चात अपने पैतृक व्यवसाय को भी संभाल सकता है। अगर वह चाहे तो एमबीए कोर्स से प्राप्त हुए कौशल से कोई नया व्यवसाय शुरू कर सकता है।

ऊपर बताए गए दोनों विकल्पों के अलावा विद्यार्थी नौकरी के तौर पर बड़ी बड़ी कंपनियों में पद हासिल कर सकते हैं।

एमबीए कोर्स के पश्चात मिलने वाली जॉब्स के बारे में जानकारी आगे दी गई है।

Jobs after MBA Course in India | एमबीए के बाद नौकरी कैसे मिलती है | MBA Course Details in Hindi

एमबीए करने के पश्चात व्यवसाय के क्षेत्र में अनेकों प्रकार की जॉब प्रोफाइल पर नौकरी हासिल की जा सकती है। आपने जिस क्षेत्र से एमबीए किया होता है। उसी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त होने के अवसर अधिक होते हैं।

जैसे अगर आपने फाइनेंस से एमबीए की डिग्री हासिल की है। तो किसी भी कंपनी के फाइनेंस सेक्टर में आपको नौकरी मिलने के अवसर अधिक होते हैं।

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर इस कोर्स के पश्चात प्राप्त होने वाली नौकरियों में से प्रमुख पदों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • HR Manager
  • Marketing Manager
  • Sales Manager
  • Project Manager
  • Chief Technology Officer
  • Business Consultant
  • Business / Entrepreneurship
  • Finance Advisor
  • Business Analyst
  • Investment Banker
  • Business Development Manager

इन पदों के अलावा और भी बहुत सारे पद एमबीए की डिग्री हासिल करने के पश्चात प्राप्त किए जा सकते हैं।

MBA Syllabus | MBA Course Details in Hindi

एमबीए का सिलेबस अलग-अलग कोर्स और यूनिवर्सिटी के अनुसार अलग-अलग होता है। नीचे एमबीए के लिए एक सामान्य सिलेबस नीचे दिया गया है:

MBA Semester 1st Syllabus:

  • Organizational Behavior
  • Marketing Management
  • Corporate Social Responsibility
  • Quantitative Methods
  • Human Resource Management
  • Managerial Economics
  • Principles of Accounting
  • Microeconomics
  • Business Communication
  • Financial Accounting
  • Quantitative Methods and Statistics
  • Information Technology Management

MBA Semester 2nd Syllabus:

  • Organization Effectiveness and Change
  • Management Accounting
  • Business Law
  • Management Science
  • Operation Management
  • Optimization and Project Research
  • Economic Environment of Business
  • Marketing Research
  • Financial Management
  • Project Management
  • Management of Information System

MBA Semester 3rd Syllabus:

  • Business Ethics & Corporate Social Responsibility
  • Supply Chain Management
  • Strategic Analysis
  • Marketing Research
  • Managerial Economics
  • Legal Environment of Business
  • Corporate Governance and Business Ethics
  • Elective Course

MBA Semester 4th Syllabus:

  • Project Study
  • Leadership Development
  • International Business Environment
  • Ethics and Indian Ethos
  • Strategic Management
  • Integrated Decisions Making
  • Elective Course
  • Applied Business Research Project

MBA Karne Ke Fayde | MBA Course Details in Hindi

MBA की डिग्री प्राप्त करने के भी कई फायदे होते है, जिनका लाभ आप MBA करने के बाद ले सकते है। तो चलिए जानते है उन फायदों के बारे में:

  • MBA करने के बाद अगर आप किसी भी कंपनी में नौकरी करते है, तो आपको अच्छा वेतन मिलता है।
  • बिज़नेस फील्ड में अच्छा एक्सपीरियंस प्राप्त करने के बाद आप अपना खुद का स्टार्ट-अप शुरू कर सकते है।
  • एमबीए पूरा होने के बाद आप विभिन्न फील्ड्स जैसे- Finance, Consulting, E-Commerce आदि मे अपना करियर बना सकते है।
  • एमबीए के बाद पीएचडी करके आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में टीचिंग भी कर सकते है।

एमबीए की सैलरी | MBA Course Details in Hindi

MBA Course Details in Hindi एमबीए की सैलरी इस बात पर निर्भर करती है, कि एमबीए करने के दौरान आपका प्रदर्शन कैसा रहा, आपकी योग्यता और आपने कितना नॉलेज प्राप्त किया साथ ही आपने किस कॉलेज से एमबीए किया है और आपकी किस Company में जॉब लगी है, शुरुआत में आपकी Fresher होने पर सैलरी कम हो सकती है, पर आपके काम में अच्छा प्रदर्शन होने पर आपकी सैलरी बढ़ जाती है।

MBA Course Details in Hindi Conclusion

MBA दो साल की एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है, जिसे आप ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद कर सकते हैं, इसकी फीस कॉलेज पर निर्भर करती है, कि आपने किस कॉलेज में एडमिशन लिया है, औसतन फीस की अगर बात करें तो यह 2 लाख से 20 लाख तक हो सकती है, एमबीए पूरा करने के बाद आपको इंडस्ट्री में मैनेजर की जॉब मिलती है।

उम्मीद है कि अब आप MBA Kya Hai (एमबीए क्या होता है) एवं mba ki puri jankari MBA Course Details in Hindi जैसे- एमबीए के लिए योग्यता, शुल्क, पाठ्यक्रम की अवधि, एमबीए की पेशकश करने वाले कॉलेजों के लिए आवेदन कैसे करे के बारे में समझ गए होंगे।

आशा करते हैं, कि MBA Kya Hai Hai | MBA Course Details in Hindi | Hindi Me Jankari आपको पसंद आयी होगी और आपको आपके सभी सवालों के जवाब हमारी इस पोस्ट में मिले होंगे। फिर भी यदि आपके कोई सवाल या सुझाव हो तो, उसे आप हमसे कमेंट के माध्यम बता सकते है। हम आपके सवालों के जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे। पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment