M Ed Course Details in Hindi | एम एड क्या है, संपूर्ण जानकारी

M Ed Course Details in Hindi | एम एड क्या है, संपूर्ण जानकारी

M Ed Course Details in Hindi | एम एड क्या है, संपूर्ण जानकारी | Eligibility, Admission Process

www.Jobcutter.com

आज कल के समय में हर कोई जाएदा से जाएदा ज्ञान लेना चाहता है ताकि आगे जा के बेहतर ज़िन्दगी बीत सके क्यूंकि आज कल के समय में कम्पटीशन बहुत जायदा हो चूका है जिसके करना लोगो को बहुत जायदा पढाई करना पढता है या फिर कई लोग अपना करियर अच्छा बनाने के लिए जायदा हाई लेवल का पढाई करते है तो ऐसे में जब कोई स्टूडेंट BED (Bachelor of Education) कर लेता है यानि की ग्रेजुएशन डिग्री कर लेता है.

तो ऐसे में कभी न कभी ख़याल मन में जरूर आता है की MED भी कर ले क्यूंकि ये पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होता है जिसे करने के बाद आपके लिए अच्छा हो जाता है क्यूंकि इस कोर्स को करने के बाद जॉब का ओपोर्तुनिटी बहुत जायदा बाद जाती है तो आज किस आर्टिकल में आपको बताने वाला हूँ MED क्या है (What is MED information in hindi) और MED को कैसे कर सकते (How to do med course full details information in hindi) है इसकी योगयता क्या है क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए है.

हमारा यह आर्टिकल M.Ed Course Details in Hindi पर आधारित होने वाला है। इसमें एम एड कोर्स की जानकारी से संबंधित हर बिंदु पर चर्चा की गई है।

जो भी विद्यार्थी B.Ed कोर्स करने के पश्चात M.Ed कोर्स में रुचि रखते हैं। उनके लिए इसको और से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना आवश्यक है। जो कि नीचे दी गई हैं।

  • M.Ed क्या है
  • एम एड का फुल फॉर्म क्या है
  • M.Ed कितने साल का कोर्स है
  • M Ed Course फीस कितनी है
  • M.Ed सिलेबस क्या है
  • MEd की सैलरी क्या होती है
  • M.Ed करने के फायदे क्या है
  • M Ed के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं
  • M.Ed के द्वारा टीचर कैसे बने

M Ed Course क्या है ?(What is M ed in Hindi)

m.ed full form in hindi मास्टर ऑफ एजुकेशन होता है जो की दो वर्षों का एक मास्टर डिग्री कोर्स है इस कोर्स को कोई भी छात्र B.ed कोर्स करने के बाद कर सकता है।

यह कोर्स शिक्षक से जुड़ा कोर्स है जिसे करने के बाद एक शिक्षक कौशल को बढ़ा बढिया से बड़िया पद के लिए शिक्षा के छेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते है।

यदि हम बात करें एम एड कोर्स की अवधि की तो यह कोर्स दो वर्षों का कोर्स होता है जिसमें एक शिक्षक से जुड़े कौशल को बड़ी ही बारीकियों से पढ़ाया जाता है। MED आज के समय में बहुत जायदा पॉपुलर MED डिग्री बन चूका है जिसे BED के बाद क्या जाता है इस कोर्स से एजुकेशन का नई तकनीक डेवेलोप होता है तो ये कोर्स में बहुत कुछ नई नई चीजों के बारे में सीखने के लिए मिलता है 

शिक्षा के क्षेत्र में उच्च पदों को हासिल करने के लिए M Ed Course की डिग्री को प्राथमिकता दी जाती है। तथा कई ऐसे सरकारी और प्राइवेट पद भी होते हैं, जिनमें योग्यता के तौर पर एम एड कोर्स की डिग्री आवश्यक होती हैं।

वेतन की बात करें तो सरकारी नौकरी में पद प्राप्त होने पर मोटी रकम सैलरी के रूप में प्राप्त की जा सकती है। वहीं कई प्राइवेट पर भी ऐसे होते हैं, जो अच्छी सैलरी के स्तोत्र होते हैं।

कुल मिलाकर कहें तो शिक्षा के क्षेत्र में अपना कैरियर बना कर भविष्य को सुरक्षित करने में रुचि रखने वाले के लिए यह कोर्स एक बेहतरीन विकल्प है।

  • PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
  • BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here

M.Ed Full Form in Hindi | M.Ed का फुल फॉर्म क्या है

एम एड का फुल फॉर्म Master of Education होता है। इस फुल फॉर्म को हिंदी में मास्टर ऑफ एजुकेशन उच्चारित किया जाता है। Master of Education में प्रयोग हुए शब्द अंग्रेजी भाषा के शब्द है।

M.Ed Full Form in Hindi: हिंदी भाषा में M.Ed ka Full Form शिक्षा में स्नातकोत्तर होता है। जिसका मतलब शिक्षा के क्षेत्र में मास्टर डिग्री होता है। जिसे शिक्षा क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन भी कहा जाता है।

M Ed Course Duration

एम एड कोर्स का time duration है वह कुल 2 साल है इसके अलावा कई Universities ऐसी है जो इसको annually कराती है और कुछ ऐसी University भी है जो इसको semester में Complete कराती है |

इन २ वर्षो मे Students को हर Month के लिए 1 semester की Study करनी होती है Means कुल मिलाकर 4 Semesters का M.ed Syllabus cover करना होगा है |

इसमें जितने semesters उतनी exam med course के लिए cunduct किये जाते है | तो इस प्रकार से M.ed course पूरा होता है और आपको एक master of education degree मिल जाती है |

Eligibility for M Ed Course Details in Hindi | M.Ed कोर्स कौन कर सकता है

M Ed Course एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री है। इसे करने के लिए योग्यता के रूप में ग्रेजुएशन डिग्री होना आवश्यक है। ग्रेजुएशन डिग्री के रूप में भी इसे किसी भी डिग्री के आधार पर नहीं किया जा सकता है। इसे करने के लिए ग्रेजुएशन के बाद B.Ed कोर्स करना आवश्यक है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जो नियम और शर्तें होती हैं। उन सभी नियम और शर्तों का विवरण नीचे दिया गया है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से B.Ed कोर्स का उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
  • विद्यार्थी के B.Ed कोर्स में कम से कम 50% अंक होने आवश्यक हैं। कुछ कॉलेजों में यह सीमा 45% भी हो सकती है।
  • कई प्रतिष्ठित कॉलेज इस कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करते हैं। उस प्रवेश परीक्षा को पास करने के पश्चात ही इस कोर्स में प्रवेश मिलता है।
  • अन्य कॉलेज इस कोर्स में प्रवेश के लिए B.Ed में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करते हैं। उस मेरिट लिस्ट के आधार पर इस कोर्स में प्रवेश दिया जाता है।

ऊपर दिए गए इन नियम और शर्तों को जो भी विद्यार्थी पूरा कर लेता है। उसे इस Master of Education में प्रवेश मिल जाता है।

एम.एड प्रवेश परीक्षा (M.ed Entrance Exam In Hindi)

जैसे की हमने आपको बताया की M Ed Course में ऐडमिशन आप दो तरीको से ले सकते है। जिससे से एक तो है merit base पर, और दुसरा है प्रवेश परीक्षा के अधार पर है। अधिकतर विश्वविद्यालय में आप प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद ही एमएड में ऐडमिशन पा सकते है। एम.एड में प्रवेश के लिए कुछ प्रमुख प्रवेश परीक्षाओं का उल्लेख नीचे किया गया है।

▪︎ DUET: Delhi University Entrance Test (दिल्ली विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा)

▪︎ BHU PET: Banaras Hindu University Post Graduate Entrance Test (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय पोस्ट ग्रेजुएट प्रवेश परीक्षा)

▪︎ JUET: Jammu University Entrance Test (जम्मू विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा)

▪︎ AMU Test: Aligarh Muslim University Test (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी टेस्ट)

▪︎ Lucknow University M.Ed Admission Test (लखनऊ विश्वविद्यालय एम.एड प्रवेश परीक्षा)

▪︎ Patna University M.Ed Entrance Test (MEET) पटना विश्वविद्यालय एम.एड प्रवेश परीक्षा (एमईईटी)

तो, यह कुछ प्रवेश परीक्षा है जिन्हें आप पास करके एम.एड में असानी से ऐडमिशन पा सकते है।

M Ed Course Fees in Hindi | एम एड की फीस कितनी होती है

M Ed Course फीस कॉलेज के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं पर निर्भर करती है। यह फीस कॉलेज की फैकल्टी और इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ पाठ्यक्रम के अनुसार निर्धारित की जाती है।

भारत में ऐसे विभिन्न प्रकार के कॉलेज हैं, जो इस कोर्स की सुविधा अपने स्तर पर तैयार किए गए पाठ्यक्रम के अनुसार प्रदान करते हैं। इसी वजह से उनके द्वारा ली जाने वाली M Ed Course फीस भी एक-दूसरे से अलग अलग होती है।

फीस के आंकड़े अलग अलग होने के कारण M Ed Course फीस का कोई एक आंकड़ा बता पाना संभव नहीं है।

लेकिन Master of Education कोर्स की फीस का सभी कॉलेजों द्वारा ली जाने वाली फीस के आधार पर औसत निकाल कर अनुमान लगाया जा सकता है। लेकिन गवर्नमेंट कॉलेज में बहुत काम फीस लगती है  लगभग 10000 हजार से 20000 हजार तक और यही प्राइवेट कॉलेज में लगभग 50000 हजार से 70000 हजार तक लग सकती है.

M.Ed Syllabus in Hindi | M.Ed सिलेबस क्या होता है

M.Ed. Syllabus For Semester– 1

  • शिक्षा के समाजशास्त्रीय आधार- I
  • शिक्षा की दार्शनिक नींव- I
  • शिक्षा की मनोवैज्ञानिक नींव- I
  • शैक्षिक अनुसंधान और शैक्षिक सांख्यिकी की पद्धति- I
  • शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी- (पाठ्यक्रम V व्यावहारिक आधार है)
  • अनुसंधान संचार और एक्सपोजिटरी

M.Ed. Syllabus For Semester – 2

  • शिक्षा के दार्शनिक आधार- II
  • शिक्षा के मनोवैज्ञानिक आधार- II
  • शिक्षा के समाजशास्त्रीय आधार- II
  • शैक्षिक अनुसंधान और शैक्षिक सांख्यिकी की पद्धति- II
  • सांख्यिकीय पैकेज के माध्यम से शैक्षिक डेटा विश्लेषण (पाठ्यक्रम X व्यावहारिक आधार है)
  • प्रस्ताव तैयार करना और प्रस्तुत करना (निबंध आधारित अभ्यास)

M.Ed. Syllabus For Semester – 3

  • पाठ्यचर्या अध्ययन-आईएन
  • तुलनात्मक शिक्षा-आईएन
  • विशेषज्ञता आधारित इंटर्नशिप
  • विशेष पत्र
  • निबंध/विशेष पत्र

M.Ed. Syllabus For Semester – 4

  • तुलनात्मक शिक्षा- II
  • पाठ्यचर्या अध्ययन- II
  • निबंध/विशेष पत्र
  • इंटर्नशिप (शिक्षक शिक्षा संस्थान में)
  • विशेष पेपर

ऊपर दिए गए इस पाठ्यक्रम के आधार पर ही M Ed Course में विषय होते हैं। इस पाठ्यक्रम के आधार पर ही M.Ed कोर्स में शिक्षक के रूप में शैक्षणिक कौशल प्रदान किया जाता है।

Benefits of M Ed Course in Hindi | M.Ed करने के फायदे क्या है

M Ed Course में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले M.Ed करने के फायदे से संबंधित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।

M.Ed करने के फायदे की बात की जाए, तो इस कोर्स को करने के पश्चात अनेकों प्रकार की सुविधाएं प्राप्त होती हैं। उन सभी सुविधाओं का विवरण नीचे दिया गया है।

  • एम एड करने के पश्चात B.Ed कोर्स की सुविधा प्रदान करने वाली कॉलेजों में शिक्षक के रूप में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस कोर्स के पश्चात शिक्षक के तौर पर बीएसटीसी कॉलेज को ज्वाइन किया जा सकता है।
  • M.Ed एक मास्टर डिग्री है, जिसके माध्यम से मास्टर डिग्री के आधार पर मिलने वाली नौकरियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
  • M Ed Course के माध्यम से शिक्षा के क्षेत्र में सरकारी शिक्षक के तौर पर उच्च पद हासिल किए जा सकते हैं।
  • ऐसे पदों पर नौकरी प्राप्त की जा सकती है, जहां पर योग्यता के रूप में M.Ed कोर्स आवश्यक होता है।
  • विद्यालयों में प्रधानाचार्य जैसे पदों पर रोजगार प्राप्त किया जा सकता है। अन्य शैक्षणिक डिग्रियों के मुकाबले M.Ed को प्राथमिकता दी जाती है।
  • इस कोर्स के पश्चात स्वयं का शिक्षण संस्थान या कोचिंग सेंटर भी खोला जा सकता है। इस डिग्री के होने के कारण आपके शिक्षण संस्थान की गुडविल में वृद्धि होती है।

ऊपर दिए गए इन M.Ed करने के फायदे के अलावा और भी बहुत सारे फायदे इस M.Ed डिग्री करने के पश्चात प्राप्त होते हैं।

Career option after M.ED | M.Ed करने के बाद क्या करें

M Ed Course करने के पश्चात विद्यार्थी के पास भविष्य को सुरक्षित करने के लिए कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों प्रकार के ऑप्शन उपलब्ध होते हैं। उनमें से किसी भी एक विकल्प को चुन कर अपने भविष्य को सुरक्षित किया जा सकता है।

विद्यार्थी चाहे तो शिक्षण कार्य से संबंधित शिक्षण संस्थानों में उच्च पदों पर रोजगार प्राप्त कर सकता है। साथ ही विद्यार्थी अपने स्वयं के शिक्षण संस्थान या लघु शिक्षण संस्थान चलाकर अच्छी कमाई कर सकता है।

इस कोर्स के पश्चात अपने कौशल को निखारने के लिए अन्य बहुत सारे कोर्स भी किए जा सकते हैं। उन सब का विवरण आगे दिया गया है।

Jobs after M Ed Course in Hindi | M.Ed नौकरियों की जानकारी

नौकरियों की बात की जाए, तो इस M.Ed कोर्स के पश्चात अधिकतर नौकरियां शिक्षा के क्षेत्र में ही प्राप्त होती हैं। नौकरियों के रूप में सरकारी नौकरियों से लेकर प्राइवेट नौकरियों में उच्च पदों पर रोजगार हासिल किया जा सकता है।

इस कोर्स के पश्चात मिलने वाले पदों के रूप में आप कॉलेज में प्रोफेसर के तौर पर कार्य कर सकते हैं। आप कॉलेज में प्रिंसिपल जैसी पोस्ट भी हासिल कर सकते हैं।

कॉलेज के अलावा स्कूलों में सीनियर अध्यापक के तौर पर कार्य किया जा सकता है। जिसमें किसी विशेष विषय का अध्यापक से लेकर प्रधानाचार्य तक के पद शामिल होते हैं।

सरकारी नौकरी के लिए इस कोर्स के पश्चात NET  परीक्षा में भाग लिया जा सकता है। इस परीक्षा में आपको 2% यानी 10 अंकों की छूट प्राप्त होती है। जो आपको सरकारी नौकरी दिलाने में मदद करती है।

शिक्षा के क्षेत्र से अलग हटकर भी इस मास्टर डिग्री के आधार पर उन नौकरियों के लिए अप्लाई किया जा सकता है, जहां पर योग्यता के रूप में मास्टर डिग्री आवश्यक होती है।

अधिक जानकारी के लिए इस कोर्स के पश्चात प्राप्त होने वाले प्रमुख पदों के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • कॉलेज प्रोफेसर
  • कॉलेज प्रिंसिपल
  • स्कूल हेडमास्टर
  • शिक्षा बोर्ड मेंबर
  • शिक्षा बोर्ड एग्जामिनर
  • लेक्चरर
  • कॉलेज हेड ऑफ डिपार्टमेंट
  • करिकुलम डेवलपर
  • स्पेशल सब्जेक्ट टीचर
  • एजुकेशनल प्लानर एंड एडमिनिस्ट्रेटर

M.Ed नौकरियों से संबंधित जानकारी के पश्चात अब इन नौकरियों से प्राप्त होने वाले वेतन के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है। M Ed Course की जानकारी में आगे सैलरी से संबंधित जानकारी दी गई है।

M.Ed Salary in India | M.Ed की सैलरी कितनी होती है

M Ed Course के पश्चात प्राप्त होने वाली नौकरियों को कॉलेज के उच्च पद से लेकर स्कूल के आम शिक्षक के तौर पर पद हासिल किए जा सकते हैं। इन सभी पदों के कार्य भी अलग-अलग होते हैं।

अलग-अलग पदों और उनके अलग-अलग कारणों के कारण इन पदों से प्राप्त होने वाली सैलरी भी अलग-अलग मात्रा में होती है। जिस कारण सैलरी के रूप में कोई एक आंकड़ा बताना आसान नहीं है।

औसत के अनुसार अनुमान लगाया जाए तो इस कोर्स को करने के पश्चात M.Ed सैलरी के रूप में शुरुआत में लगभग ₹25000 से लेकर ₹45000 तक प्रति महीना प्राप्त की जा सकती है। वही सरकारी नौकरियों में यह वेतन शुरू से ही लगभग ₹40000 से लेकर ₹60000 तक होता है।

प्राइवेट संस्थानों में कुछ वर्षों का अनुभव हो जाने के पश्चात नौकरी से प्राप्त होने वाली सैलरी में वृद्धि होती है। और यह सैलरी लगभग ₹35000 प्रति महीना से लेकर ₹70000 प्रति महीने तक अर्जित किया जा सकता है।

Conclusion

यहा पर हमने शिक्षा को ज्यादा महत्त्व देने वाले एक बेहतरीन कोर्स  के बारे में बात किया जिसे करके आप एक काबिल शिक्षक बन सकते है। इस लेख में हमने एम.एड कोर्स से सम्बन्धित जितने भी महत्वपूर्ण प्रश्नों है उन सभी को विस्तारपूर्वक से समझा जैसे की M Ed Course क्या होता है, M Ed Course कैसे करे, एम.एड का फुल फॉर्म, M Ed Course कितने साल का होता है, M Ed Course की फीस कितनी है,

एम.एड के बाद क्या करे और एम.एड करने के फायदे आदि इन सभी सवालो के जवाब हमने यहा पर विस्तार से समझा। हमे आशा है की, आपको यह आर्टिकल जरुर से पसंद आया होगा और हम उमीद करते है की इस लेख की सहायता से आपको M Ed Course kya hota hai अच्छे से समझ में आ गया होगा। अगर आपके मन मे इस कोर्स से सम्बंधित या अन्य कोई सवाल है तो, आप नीचे कमेंट करके पुछ सकते है। साथ ही इस M.ed Course Details In Hindi को आप अपने सहपाठी और मित्रों के साथ शेयर जरुर करे।

Leave a Comment