ITI Workshop Calculation and Science Most important Questions In Hindi

ITI Workshop Calculation and Science Most important Questions

ITI Workshop Calculation and Science Most important Questions In Hindi Information

Workshop Calculation and Science Objective Questions and Answers

www.Jobcutter.com

(1) 8 गैलन को लीटर में बदलो-

a) 40.48 लीटर

b) 36.32 लीटर

c) 30 लीटर

d) 20 लीटर

उत्तर – 36.32 लीटर

(2) 6.5 इंच को सेमी. में परिवर्तित कीजिए-

a) 16.5 सेमी.

b) 15.5 सेमी

c) 14.5 सेमी.

d) 13.5 सेमी.

उत्तर – 16.5 सेमी.

(3) 300 किमी. को मील में परिवर्तित कीजिए-

a) 110.62 मील

b) 186.42 मील

c) 198.68 मील

d) 150 मील

उत्तर – 186.42 मील

(4) 5 फुट को मीटर में बदलो-

a) 2.24 मीटर

b) 3.52 मीटर

c) 1.27 मीटर

d) 1.52 मीटर

उत्तर – 1.52 मीटर

(5) 12 गज को सेमी. में बदलो-

a) 1080.30 सेमी.

b) 1040 सेमी.

c) 1097.28 सेमी.

d) 1090 सेमी.

उत्तर – 1097.28 सेमी.

6. आउटपुट से input के अनुपात को कहा जाता है –

a) बल

b) शक्ति

c) दक्षता

d) भार

उत्तर – c

7. किसी आधार पर टिके भार को उठाने के लिए प्रयोग किया जाता है –

a) लीवर

b) स्क्रू जैक

c) पुल्ली

d) गियर

उत्तर – b

8. निम्न में से कौन सी विद्युत् राशी नहीं है ?

a) वोल्टेज                 

b) दुरी

c) विद्युत धारा         

d) शक्ति

उत्तर – b

9. ओम मीटर का उपयोग किसके मापन में होता है

a) विधुत धारा         

b) प्रतिरोध

c) विभवान्तर           

d) ये सभी

उत्तर – c

10. एक साधारण विद्युत् परिपथ में विधुत धारा के प्रवाह का क्रम होगा –

a) लोड, स्विच, बैटरी

b) लोड, बैटरी, स्विच

c) बैटरी, स्विच, लोड

d) स्विच, लोड, बैटरी

उत्तर – c

ITI Workshop Calculation and Science In Hindi

11. पहिया और धुरी उदाहरण है :-

a) उतोलक के

b) पुली के

c) तिरक्षे तल के

d) साधारण मशीन के

उत्तर – d

12. स्वस्थ मनुष्य के शरीर का तापमान कितने डिग्री सेन्टीग्रेड होता है ?

a) 0      

b) 37    

c) 80    

d) 98.4

उत्तर – b

13. ऐसा यंत्र जिसकी सहायता से कम बल लगाकर कम समय में अधिक कार्य किया जा सके, ऐसे यंत्र को कहा जाता है ?

a) चिमटा        

b) मशीन   

c) साधारण तुला   

d) ITI Portal

उत्तर – b

More Details

  • Fashion Design Technology ITI Based Question Answer – Click Here
  • ITI Employability Skills Objective Type Questions And Answer – Click Here
  • ITI Welder Trade Theory Question And Answer In Hindi – Click Here
  • ITI Refrigeration and air conditioning Trade Theory Model Paper – Click Here

(14) -40°C को °F में बदलिए –

a) -30°F 

b) -40°F 

c) -50°F 

d) -60°F 

उत्तर – -40°F

(15) 2 वर्ग मीटर को वर्ग गज में परिवर्तित कीजिए –

a) 1.37 वर्ग गज 

b) 3.38 वर्ग गज 

c) 2.38 वर्ग गज 

d) 4.38 वर्ग गज 

उत्तर – 2.38 वर्ग गज

(16) SI पद्धति में प्रकाश की तीव्रता की इकाई है-

a) कैण्डल 

b) मोल 

c) फोटॉन 

d) आवृति

उत्तर – कैण्डल

(17) 0.25 का वर्गमूल  –

a) 5.0 

b) 0.5 

c) 0.05 

d) 50.0 

उत्तर – 0.5

(18) 676 का वर्गमूल ज्ञात करो-

a) 24 

b) 26 

c) 28 

d) 22

उत्तर – 26

(19) 4761 का वर्गमूल निम्न में से किसके बराबर है –

a) 46 

b) 59 

c) 69 

d) 72 

उत्तर – 69

(20) 15376 का वर्गमूल होगा-

a) 326 

b) 214

c) 414 

d) 150 

उत्तर – 124

ITI Workshop Calculation and Science question paper MCQ

21. 1 हॉर्स पॉवर में कितने किलोवाट होते है ?

a) 1.34

b) 746

c) 0.746

d) 1000

उत्तर – c

22. ट्रांसफोर्मर का प्रयोग करके वोल्टेज को _____ अथवा ____ किया जा सकता है

उत्तर – कम, अधिक

23. समय की निम्न इकाई होती है :-

a) मिनट

b) घंटा

c) सेकंड

d) ITI Portal

उत्तर – c

24. भिन्नो को सरल करने का तरीका कौन-सा है :-

A) BODMAS     

B) BODAMS

C) BDOMAS     

D) BOMDAS

उत्तर – a

25. भिन्नो को सरल करने के फार्मूले में “M” का अर्थ होता है :-

a) जमा

b) घटा

c) गुणा

d) भाग

उत्तर – c

Workshop Calculation and Science Objective Questions and Answers Hindi Information

26. पूर्ण रूप से दो से भाग होने वाली संख्या को कहा जाता है :-

a) सम

b) विषम

c) अभाज्य

d) यौगिक

उत्तर – a

27. एक एम्पियर धारा के एक सेकंड में प्रवाहित होने को एक _____ कहते है

उत्तर – कुलम्ब

28. पूर्ण रूप से 2 से भाग न होने वाली संख्या को कहा जाता है :

a) सम

b) विषम

c) अभाज्य

d) यौगिक

उत्तर – b

29. परस्पर अंतर एक रखने वाली संख्या को कहा जाता है :

a) योगिक

b) क्रमबद्ध

c) प्राक्रतिक

d) अभाज्य

उत्तर – b

30. अंश को हर से भाग देने पर प्राप्त होती है :

a) सम भिन्न             

b) विषम भिन्न         

c) संयुक्त भिन्न          

d) भिन्न

उत्तर – d

(31) 1200 का कितने प्रतिशत 900 है?

a) 75% 

b) 80% 

c) 85% 

d) 90% 

उत्तर – 75%

(32) 3 मीटर का 60 Cm कितना प्रतिशत होगा? 

a) 10%

b) 20%

c) 30% 

d) 60%

उत्तर – 20%

(33) राम ने 700 में से 553 अंक प्राप्त किए तथा दीपू ने 600 में से 486 अंक प्राप्त किया, किसका प्रदर्शन अच्छा है? 

a) राम 

b) दीपू 

c) दोनों का 

d) किसी का नहीं

उत्तर – दीपू

(34) वह राशि कौनसी है जो 540 से 20% अधिक हो? 

a) 648 

b) 350 

c) 250 

d) 150

उत्तर – 648

(35) एक बक्से में 25 वस्तुएँ हैं, इनमें 5 बोल्ट हैं। इन बोल्टों की प्रतिशतता बताएँ-

a) 5% 

b) 10% 

c) 25% 

d) 20% 

उत्तर – 20%

(36) 850 Kg का 25 प्रतिशत का मान बताओ –

a) 225 Kg 

b) 220 Kg 

c) 216.5 Kg 

d) 212.5kg 

उत्तर – 212.5kg

Workshop Calculation and Science Objective Questions and Answers In Hindi

(37) एक मोटर को 640 वाट दिया जाता है। इससे 520 वाट निकलता है। इसकी दक्षता की प्रतिशता कितनी होगी?

a) 80.125% 

b) 81.125%

c) 81.25% 

d) 81.52% 

उत्तर – 81.25%

(38) एक उपकरण का मूल्य 2100 रु से बढ़ाकर 2520 रु किया जाता है। कितनी प्रतिशत की वृद्धि हुई? 

a) 20% 

b) 30% 

c) 40% 

d) 50% 

उत्तर – 20%

(39) किसी संख्या में से 15% में से 25 घटाने पर 50 शेष रहते हैं तो बताइये की वह संख्या क्या है? 

a) 450 

b) 350 

c) 300 

d) 500 

उत्तर – 500

(40) सीता ने किसी परीक्षा में 180 अंक प्राप्त किये और वह 30 अंक से फेल हो गयी। यदि परीक्षा का उत्तीर्णांक 30% हो तो परीक्षा का कुल पूर्णांक क्या होगा? 

a) 700 

b) 500 

c) 600 

d) 800

उत्तर – 700

workshop calculation and science objective questions and answers

41. किसी संख्या के ऊपर दाहिनी तरफ लिखी गयी संख्या को कहा जाता है :

a) वर्ग

b) घन

c) घात

d) वर्गमूल

उत्तर – c

42. किसी संख्या की शक्ति का मान 2 हो तो उसे संख्या का ____ कहा जाता है

a) वर्ग

b) घन

c) घात

d) वर्गमूल

उत्तर – a

43. यदि किसी संख्या की शक्ति का मान 3 के बराबर हो तो उसे संख्या का _____ कहा जाता है

a) वर्ग          

b) घन

c) घात         

d) वर्गमूल

उत्तर – b

44. एक राशी को दूसरी राशी से भाग देने पर राशियाँ भिन्न का रूप धारण कर लेती है | ऐसी राशियों को कहा जाता है –

a) अनुपात में           

b) समानुपात में        

c) प्रतिशत में           

d) औसत में

उत्तर – a

45. प्रतिशत शब्द का प्रयोग किस राशी के लिए किया जाता है –

a) 100              

b) 10

c) 1000                        

d) 50

उत्तर – a

46. प्रतिशत को भिन्न बनाने के लिए भाग किया जाता है

a) 1

b) 10

c) 100

d) 1000

उत्तर – c

47. भिन्न को प्रतिशत बनाने के लिए गुणा किया जाता है :

a) 1

b) 10

c) 100

d) 1000

उत्तर – c

48. भिन्न के रूप में प्रतिशत का हर होता है :

a) 1

b) 10

c) 100

d) 1000

उत्तर – c

49. दूध का आपेक्षित घनत्व मापा जाता है

a) हाइड्रोमीटर

b) थर्मामीटर

c) लेक्टोमीटर

d) थर्मोकपल

उत्तर – c

50. कम घनत्व वाली धातुओ का भार होता है :

a) कम

b) अधिक

c) भार

d) घनत्व

उत्तर – a

51. हाइड्रोमीटर किस सिद्धांत पर कार्य करता है ?

a) तैरने के सिद्धांत पर

b) डूबने के सिद्धांत पर

c) उछाल बल

d) उछाल केंद्र

उत्तर – a

52. आर्कमिडीज के सिद्धांत के अनुसार हटाएं गए द्रव का भार ऊपर की और उछाल के समान होता है | अगर वस्तु का भार ऊपर की और उछाल से कम हो तो क्या परिणाम होगा :

a) वस्तु द्रव में तैरती रहेगी

b) वस्तु द्रव में डूब जाएगी

c) वस्तु द्रव में मिक्स हो जाएगी

d) वस्तु द्रव को सुखा देगी

उत्तर – a

workshop calculation and science Hindi Notes

53. घनत्व का सम्बन्ध होता है –

a) तापमान तथा दबाव

b) आयतन तथा तापमान

c) द्रव्यमान तथा आयतन

d) प्रयास तथा लोड

उत्तर – c

54. एक पदार्थ का विशिष्ठ घनत्व ज्ञात करने के लिए किस उपकरण का प्रयोग करते है ?

a) निकल्सन हाइड्रोमीटर

b) लेक्टोमीटर

c) गेल्व्नोमिटर

d) पायरोमिटर

उत्तर – a

55. C.G.S. प्रणाली में भार किसके समान होता है –

a) 680 डाइन

b) 780 डाइन

c) 880 डाइन

d) 980 डाइन

उत्तर – d

56. यदि वस्तु का द्रव पदार्थ में भार, वस्तु द्वारा हटाये गए द्रव पदार्थ के भार से कम हो तो वस्तु की स्तिथि कैसी होगी –

a) डूब जाएगी                      

b) आसानी से तैरेगी

c) कठिनाई से तैरेगी                        

d) ITI Portal

उत्तर – b

57. द्रव पदार्थ का आपेक्षित घनत्व निकालने के लिए किसका प्रयोग किया जाता है ?

a) बैरोमीटर              

b) थर्मामीटर

c) हाइड्रोमीटर          

d) कैलोरी मीटर

उत्तर – c

58. ठोस का घनत्व आमतोर पर तरल पदार्थो से _____ होता है

उत्तर – अधिक

59. इकाई आयतन में वस्तु की संहति को _____ कहते है

उत्तर – घनत्व

60. यदि किसी वस्तु को द्रव में डुबोया जाये तो उसके भार में ____ आ जाती है

उत्तर – कमी

workshop calculation and science notes

61. तेल व स्प्रिट का आपेक्षित घनत्व ______ द्वारा मापा जाता है

उत्तर – हाइड्रोमीटर

62. ________ का दूसरा नाम द्रवमापी है

उत्तर – हाइड्रोमीटर

63. बर्फ का टुकड़ा जब पिघलता है तो उसका आयतन ______ है

उत्तर – घटता

64. निश्चित दिशा में वस्तु के स्तिथि परिवर्तन की दर को कहा जाता है :

a) विराम

b) गति

c) वेग

d) त्वरण

उत्तर – c

65. ऐसा सर्किट जिसमे पॉजिटिव और नेगेटिव जुड़ जाएँ, उसे _______ कहते है

उत्तर – शोर्ट सर्किट

66. वेग में परिवर्तन की दर को कहा जाता है :

a) गति         

b) चाल        

c) वेग          

d) त्वरण

उत्तर – d

67. जब किसी बन्दुक से गोली चलाई जाती है तो बन्दुक समान वेग से विपरीत दिशा में बल लगाती है | यह न्यूटन के गति का कौन-सा नियम कहलाता है ?

a) पहला नियम        

b) दूसरा नियम        

c) तीसरा नियम       

d) ITI Portal

उत्तर – c

68. किसी वस्तु के द्रव्यमान तथा उसके वेग के गुणनफल को क्या कहा जाता है :

a) वेग                        

b) संवेग        

c) त्वरण       

d) गति

उत्तर – b

69. संवेग में परिवर्तन की दर होती है :

a) कार्य         

b) ऊर्जा

c) बल          

d) प्रेशर

उत्तर – c

70. किसी पिंड का भार अधिकतम होगा –

a) पृथ्वी के केंद्र पर                        

b) पृथ्वी के ध्रुवो पर

c) पृथ्वी की भुमध्य पर      

d) चंद्रमा पर

उत्तर – b

iti questions and answers workshop calculation and science

71. 1 न्यूटन = _______ डाइन

उत्तर – 105

72. वेग के घटने की दर को ______ कहते है

उत्तर – मंदन

73. जड़त्व का नियम न्यूटन का _____ नियम है

उत्तर – पहला

74. न्यूटन के _______ नियमानुसार क्रिया एवम प्रतिक्रिया समान एवम विपरीत होती है

उत्तर – तीसरे

75. जिस बल के द्वारा प्रत्येक वस्तु दूसरी वस्तु को अपनी और खींचती है, उसे _____ कहते है

उत्तर – गुरुत्वाकर्षण बल

76. वेग बढ़ने की दर को _____ कहते है

उत्तर – धनात्मक त्वरण

77. जब कोई वस्तु आसपास की वस्तुओ की अपेक्षा अपना स्थान न बदले, उसे ______ कहते है

उत्तर – विराम अवस्था

78. किसी वस्तु में गुरुत्वीय बल के कारण उत्पन्न त्वरण को ____ कहते है

उत्तर – गुरुत्वीय त्वरण

79. जब एक डाइन का बल किसी वस्तु को एक सेंटीमीटर की दुरी तय करवा दे तो उसे कार्य के रूप में परिभाषित किया जायेगा :

a) जूल          

b) न्यूटन

c) अर्ग          

d) फूट-पोंड

उत्तर – c

80. सर्किट में विद्युत धारा के प्रवाह की दर को ______ कहा जाता है

उत्तर – एम्पियर

81. जब किसी वस्तु पर बल लगा कर उसकी कुछ दुरी तय करवा दी जाये तो उसे कहा जाता है ?

a) उर्जा

b) शक्ति

c) कार्य

d) Heetson

उत्तर – c

82. कार्य = बल x ______

उत्तर – दुरी

83. अंको का प्रयोग किया जाने वाले गणित को कहा जाता है :-

a) गणित

b) अंक गणित

c) बिज गणित

d) प्रतिशत

उत्तर – b

workshop calculation and science In Hindi

मैं आशा करता हूं कि ITI Workshop Calculation And Science से जुड़े Objective Questions And Answers [PDF] पसंद आया होगा , इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ में भी शेयर करें Workshop Calculation and Science Objective Questions and Answers

Join Our Telegram  Click Here

workshop calculation and science In Hindi

Leave a Comment