ITI Information About ITI Trade List (आई.टी.आई ट्रेड्स की संछिप्त जानकारी) 2020

ITI Information About ITI Trade List ITI Trade ke Bare me Judi Jankari

Information About ITI Trade List – यदि आप आज के समय में आई.टी.ई करना चाहते है तो किस ITI Trade का डिप्लोमा करना चाहिए कोन सी ट्रेड सही रहेगी जो आगे चल कर आप का करियर बना सकती है आज हम ITI Trade के बारे में बताएंगे 8 वीं क्लास से आई.टी.आई में एडमिशन ले सकते है यदि आप 8 वीं क्लास पास कर लेते है तो आई.टी.आई में एडमिशन ले सकते है

यदि आप अपनी पसंद की ट्रेड लेना चाहते है तो आप को कम से कम 10 वीं क्लास पास होना बहुत जरुरी है तभी आप अपनी पसंद की ट्रेड ले सकते है लेकिन इस के लिए आप को 10 वीं क्लास में अच्छे नंबर होना बहुत जरुरी है क्यों की आई.टी.आई में एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर होते है यदि आपके 10 वीं क्लास में नंबर अच्छे है तो आपको अपनी पसंद की ट्रेड में एडमिशन मिल जायेगा

ITI Trade में अपनी रूचि के अनुसार आप कोई भी एक ट्रेड चुनकर अपना आई.टी.आई का डिप्लोमा प्राप्त कर सकते है आई.टी.आई में सभी ट्रेड एक संस्थान में नहीं होती है यह आप को एडमिशन लेने से पहले पता करना होगा की उस आई.टी.आई में कौन कौन सी ट्रेड मिल सकती है

आई.टी.आई ट्रेड 1 से 2 वर्ष के होते है आई.टी.आई में अच्छे ट्रेड माने जाते है जो आगे चल कर आपका करियर बना सकते है जो नीचे दिए गये ट्रेड देख सकते है

ITI Trade List Information

  • Electrician
  • Fitter
  • Machinist
  • Turner
  • Mechanic Diesel Engine
  • Plastic Processing Operator
  • Welder
  • Draughtsman (Civil)
  • Draughtsman (Mech.)
  • Electronics
  • Electronics Mechanic
  • Information Communication Technology System Maintenance
  • Machinist (Grinder)
  • Refrigeration and Air Conditioning
  • Wireman
  • Radiology Technician
  • Painter (General)
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Sheet Metal Worker
  • Plumber
  • Mechanic (Tractor)
  • Carpenter
  • Upholster
  • Architectural Assistant
  • Mechanic Motor Vehicle
  • Fashion Design Technology
  • Sewing Technology
  • Stenography (English)
  • Stenography (Hindi)
  • Computer Operator and Programming Assistant

ITI Trade List Detailsआई.टी.आई के कुछ ट्रेड का विबरण इस प्रकार है

ITI Course

ITI Trade List Details (Fitter)

फिटर ट्रेड आई.टी.आई में अच्छी मानी जाती है फिटर ट्रेड के लिए आप को आई.टी.आई डिप्लोमा करना पड़ेगा यह 10 वीं कक्षा पास करने के बाद इस डिप्लोमा को कर सकते है यह कोर्स 2 साल का होता है फिटर ट्रेड का डिप्लोमा आप अपनी नजदीकी आई.टी.आई संस्थान से कर सकते है

ITI Trade List

यह कोर्स आप सरकारी और प्राइवेट दोनों संस्थान में कर सकते है अगर आपकी रूचि फिटर ट्रेड में है तो आप के लिए ये कोर्स बहुत अच्छा है इसका आगे भी काफी स्कोप है फिटर ट्रेड में आप धातु के हिस्सों को आकार देना और यांत्रिक उपकरणों का उपयोग करके उन्हें मशीन में फिट करना और असेंबल करना ,पाइप फिटिंग ,खराद ,वेल्डिंग ,नपाई करना ये सब फिटर का काम होता है

ITI Trade List Details (Electrician)

ITI Trade List

इलेक्ट्रीशियन ट्रेड बहुत से छात्रों की पहली पसंद होती है यह ट्रेड आप 10 वीं पास गणित और विज्ञान विषय के साथ होनाचाहिए आई.टी.आई में इलेक्ट्रीशियन ट्रेड 2 साल की होती है इलेक्ट्रीशियन ट्रेड में बिजली से सबंधित विधुत उपकरण की फिटिंग ,रिपेरिंग अगर कोई मोटर, ट्रांसफॉर्मर, जनरेटर खराब हो जाते है तो उनको सही करना, पेनल बोर्ड ,मीटर, रिले, स्विच बोर्ड अन्य विधुत उपकरण के कनेक्शन करना आदि इलेक्ट्रीशियन का ही काम होता है.

ITI Trade List Details (Refrigeration and Air Conditioning)

आई.टी.आई में रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग ट्रेड अच्छी मानी जाती है यह ट्रेड 10 वीं पास छात्र आई.टी.आई में एडमिशन ले सकता है रेफ्रिजरेशन एयर कंडीशनिंग 2 साल की ट्रेड होती है रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग का काम तापमान को ठंडा करने का काम करती है

ITI Trade List

एयर कंडीशनिंग का काम गर्म हवा को ठंडा करना लोग ठंडक पाने के लिए ज्यादा से ज्यादा एयर कंडीशनिंग का इस्तेमाल कर रहे है आज के समय में बड़े बड़े शहरो में पोलूशन के कारण गर्मी ज्यादा बढ़ गई है बड़ी बड़ी बिल्डिंग के अंदर बहुत सारे एयर कंडीशनिंग लगे है एयर कंडीशनिंग का काम गर्म हवा को हटाना और ठंडी हवा देना एयर कंडीशनिंग का काम होता है

ITI Trade List Details (Computer Operator and Programming Assistant)

आई.टी.आई में कोपा ट्रेड कंप्यूटर लाइन में अच्छी मानी जाती है कोपा की फुल फॉर्म कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक (Computer Operator and Programming Assistant) है आई.टी.आई में कोपा एक नॉन इंजीनियरिंग ट्रेड है जोकि 1 साल की है आई.टी.आई कोपा में आपको कंप्यूटर के बारे में बताया जाता है

Documents, file केसे बनाये किसी सॉफ्टवेयर को केसे इनस्टॉल करे और छोटी छोटी खामिया को सही करना आई.टी.आई कोपा में एडमिशन लेने के लिए 10 वीं पास होना जरुरी है कंप्यूटर में जो उपकरण खराब हो जाते है जेसे की प्रिंटर, स्कैनर और उपकरण को सही करना कोपा का ही काम होता है

ITI Trade List Details (Electronics Mechanic)

आपको मैट्रिक पास होना चाहिए और आई टी आई कोर्स 4 सेमेस्टर के साथ 2 साल लंबा है। आप इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बारे में सब कुछ सीखते हैं

ITI Trade List Details (Architectural Assistant)

आई.टी.आई में आर्किटेक्चरल असिस्टेंट कोर्स भी बहुत बढ़िया माना जाता है आर्किटेक्चरल असिस्टेंट का काम बिल्डिंग की डिज़ाइन को तैयार करना घरो का डिज़ाइन फैक्ट्री या किसी कंपनी का डिज़ाइन तैयार करना आर्किटेक्चरल असिस्टेंट का काम होता है आज के समय में बहुत ही ज्यादा बिल्डिंग बन रही है और सभी को बिल्डिंग बनवाने के लिए अच्छे अच्छे डिज़ाइन की जरुरत रहती है

अगर आप आर्किटेक्चरल असिस्टेंट की जॉब करना चाहते हो तो जॉब भी कर सकते हो वरना एक अपना ऑफिस भी खोल सकते हो जहाँ पर आप को आर्किटेक्चरल असिस्टेंट डिज़ाइन का काम मिल सकता है क्यों की आज के समय में छोटे छोटे घरो की डिज़ाइन भी करवाते है

ITI Trade List Details (Machinist)

मैकेनिस्टिक में आईटीआई 2 साल का कोर्स है और आपको कोर्स शुरू करने से पहले 10 वीं या मैट्रिक्यूज पूरी करनी होगी। अगर आपको डिप्लोमा मिलता है तो नौकरी की संभावना बहुत बढ़िया है

ITI Trade List Details (Welder)

आई.टी.आई वेल्डर में भी बहुत स्कोप है आई.टी.आई वेल्डर में एडमिशन लेने के लिए 8 वीं , 10 वीं छात्र एडमिशन ले सकते है यदि आप वेल्डर से डिप्लोमा करना चाहते है तो इसमें आपको बहुत काम मिलता है वेल्डर का काम भारत में तो बहुत है दूसरे देशो में भी है वेल्डर में ज्यादा तर लोहे का काम होता है

ITI Trade List

लोहे के गेट बनाना पिलर, रेलिंग, जाल आदि इन सब में वेल्डिंग का काम होता है अगर आप किसी कंपनी में एक्सपीरियंस लेते है जब दूसरी कंपनी में जाते है तो आप को सैलरी में बढोतरी होती है और आपके एक्सपीरियंस को परखा जाता है सरकारी विभाग में भी इसका बहुत स्कोप है साथ ही साथ सरकारी फॉर्म को अप्लाई करते रहना चाहिए ताकि आपको सरकारी जॉब भी मिल सकती है

ITI Trade List Details (Surveyor)

यह भी आई.टी.आई का अच्छा डिप्लोमा माना जाता है इस डिप्लोमा को 10 वीं कक्षा पास करने के बाद आप आई.टी.आई में एडमिशन ले सकते हो इस डिप्लोमा को करने के बाद आप को रोड या किसी भी तरह की बिल्डिंग या छोटी छोटी सड़के जहाँ भी बनती है उनके सर्वेयर को काम करना पड़ता है

यानी उन सड़को की देखभाल लम्बाई ऊंचाई आदि लेखा जोखा करना पड़ता है जितनी भी सड़क बिल्डिंग बनाने वाली कंपनी है उन्हें सर्वेयर की बहुत मांग होती है इन कंपनी में अच्छी जॉब मिल जाती है सर्वेयर डिप्लोमा करने के बाद आप पॉलिटेक्निक भी कर सकते हो

ITI Trade List Details (Wireman)

इलेक्ट्रीशियन की तरह ही वायरमैन का काम होता है इस ट्रेड की काफी डिमांड होती है आई.टी.आई में इस कोर्स को 8 वीं पास छात्र एडमिशन ले सकते है वायरमैन में बिजली का काम रहेता है घरों की लाइट की फिटिंग करना स्विच बोर्ड लगाना

आज के समय में काफी डिमांड है वायरमैन का काम हर घर बिल्डिंग में होता है वायरमैन ट्रेड से सरकारी जॉब या प्राइवेट जॉब भी कर सकते हो या खुद का भी व्यापार कर सकते है

ITI Trade List Details (Plumber)

आई.टी.आई में प्लम्बर का कोर्स 10 वीं कक्षा पास करने के बाद प्लम्बर में एडमिशन ले सकते है यह कोर्स नजदीकी आई.टी.आई संस्थान से कर सकते हो यह कोर्स 1 साल का होता है प्लम्बर का काम एक स्थान से दूसरे स्थान तक पाइप लाइन जोड़ना

ITI Trade List

गैस के पाइप को शौचालय या रसोई तक जोड़ना या उसकी मरम्मत करना जहाँ पर भी पानी की पाइप लाइन का इस्तेमाल होता है वहाँ पर प्लम्बर की जरुरत हमेशा पड़ती है प्लम्बर का काम कई भी दुकान खोल कर कर आसानी से कर सकते हो प्लम्बर का काम हर घर में होता है

ITI Trade List Details (Foundry Man)

फाउंड्री मैन सिर्फ 1 वर्ष के लिए एक कोर्स है और न्यूनतम योग्यता जिसे आपको जरूरी है वह सिर्फ 8 वां है, मैट्रिक भी नहीं। तो आप सोच सकते हैं कि यह कम शिक्षित उम्मीदवारों के लिए है।

ITI Trade List Details – (Sheet Metal Worker)

शीट मेटल वर्क की नौकरी धातु उत्पादों की मरम्मत के बारे में है आपको सिर्फ 8 वें पास किया है और भारत में 15 से अधिक राज्यों में शीट मेटल कार्यकर्ता के लिए आई टी आई कोर्स उपलब्ध हैं।

ITI Trade List Details (Turner)

टर्नर की आसानी से सेल, गेल, गोवा शिपयार्ड आदि कंपनियों पर काम किया जा सकता है। कोर्स की अवधि 2 साल है और आपको 10 वीं कक्षा के पास जाना होगा।

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment