Fashion Design Technology ITI Based Question Answer

Fashion Design Technology ITI Based Question Answer In Hindi

(Fashion Design Technology)

www.Jobcutter.com

Fashion Design Technology ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न उत्तर – डिजाईन का नाम सुनकर कितना अच्छा महसूस होता है यह सबको मालूम है और इसके खासियत के बारे में भी अधिकतर लोगो को पता है, डिजाइनिंग आज के दुनियां का सबसे बड़ी इंडस्ट्री है, करियर के नजर से और अधिक महत्वपूर्ण है. अगर आप किसी भी परीक्षा की तैयारी करते हैं तो उसके लिए आपको पढ़ने के लिए अच्छा स्टडी मैटेरियल होना बहुत ही जरूरी है. अगर आप के पास पढ़ने के लिए अच्छी सामग्री नहीं है तो आप किसी भी परीक्षा की तैयारी ज्यादा अच्छे से नहीं कर पाएंगे.

क्योकि दुनिया में ऐसा कोई नही है जिसे यह मालूम न हो कि Fashion Design Technology कोर्स क्यों महत्वपूर्ण है. यह फील्ड पिछले एक-दो दसक से इतना ज्यादा ट्रेंड में है इस कोर्स का लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. जो उम्मीदवार Fashion Design जैसी परीक्षाओं की तैयारी कर रहें है उनके लिए इस पोस्ट में Fashion Design Technology से संबंधित काफी प्रशन और उत्तर है जो कि आसानी से तैयारी को बेहतर बनाने के लिए इन्हें पड़ सकते हैं।

Fashion Design Technology ITI Question Answer

Fashion Design Technology

(1) निम्न ज्वैलरी का मूल्य फाइन ज्वैलरी से कम होता है?

(a) ब्रिज ज्वैलरी
(b) कॉस्ट्यूम ज्वैलरी
(c) क्लासिक ज्वैलरी
(d) फाइन ज्वैलरी

(2) नारंगी + हरा + बैंगनी रंग निम्न श्रेणी में आते हैं?

(a) प्राथमिक वर्ण
(b) द्वितीयक वर्ण
(c) तृतीयक वर्ण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(3) निम्न को सममित संतुलन भी कहा जाता है?

(a) अनौपचारिक संतुलन
(b) औपचारिक संतुलन
(c) रेडियल संतुलन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(4) निकटवर्ती प्राथमिक एवं द्वितीयक रंगों की बराबर मात्रा से निम्न वर्ण प्राप्त होता है?

(a) प्राथमिक वर्ण
(b) द्वितीयक वर्ण
(c) तृतीयक वर्ण
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(5) डिज़ाइनिंग में अनुरूपता को कहा जाता है?

(a) एकरूपता
(b) संतुलन
(c) लय
(d) अनुपात

(6) निम्न शब्द का प्रयोग प्रायः ग्लैमर एवं स्टाइल के समानार्थकिया जाता है

(a) स्टाइल
(b) फैशन
(c) कला
(d) इनमें से कोई नहीं

(7) नेक होल की गहराई एवं कपड़े के बाजू को शेप देने के लिए किस उपकरण का प्रयोग किया जाता है?

(a) फ्रेंच कर्व
(b) एल-स्क्वायर
(c) समकोण दर्जी कर्व
(d) फुट रूल

(8) लैदर की सिलाई के लिए किस सिलाई प्रक्रिया को अपनाया जाता है?

(a) फ्रेंच सीम
(b) फ्लैट सीम
(c) लैप्ड सीम
(d) टॉपस्टिच सीम

(9) स्ट्रेट नाइफ कटिंग मशीन की मोटर की गति होती है?

(a) 800-1600rpm
(b) 3000-4000 rpm
(c) 2000-3000 rpm
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(10) निम्न में से सबसे पुराना टांका है?

(a) हैरिंगबोन टांका
(b) लेजी-डेजी टांका
(c) मैजिक चेन टांका
(d) फैदर टांका

ITI Employability Skills Objective Type Questions And Answer - Click Here
ITI Electrician Tools ITI Electrical Tools Technician Tools - Click Here

(11) स्थाई परिष्कृति है?

(a) जलरोधी
(b) सफेद कपड़ो पर नील लगाना
(c) सिकुड़न प्रतिरोधी
(d) सिलवट प्रतिरोधी

(12) माइक्रोस्कोप से देखने पर ऊन की दिखने वाली परत है?

(a) एपीडर्मिस
(b) कॉर्टेक्स
(c) मैड्यूला
(d) उपरोक्त सभी

(13) स्टिच एवं टर्न हेम में कच्ची किनारी को कितने इंच मोड़ते है?

(a) 1/4
(b) 1/2″
(c) 1/8″
(d) 1″

(14) सिलूएट के लिए प्रयुक्त होने वाला दूसरा शब्द है?

(a) शेप
(b) साइज
(c) बॉडिस
(d) आकृति

(15) मोटे सूती कपड़ों का प्रयोग निम्न मौसम में होता है?

(a) गर्मी
(b) सर्दी
(c) वर्षा
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(16) छोटी उम्र के बच्चों के नाप निम्न प्रणाली पर आधारित होते है?

(a) एन्टीलॉग प्रणाली
(b) सेंटीलॉग प्रणाली
(c) मैट्रिक प्रणाली
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(17) निम्न में से किस प्लीट्स गोल आकार की होती है?

(a) भील प्लीट
(b) पिंच प्लीट
(c) कार्टिज प्लीट
(d) बॉक्स प्लीट

(18) माइक्रोस्कोप से देखने पर लिनन के रेशे दिखाई देते हैं?

(a) गोल
(b) वर्गाकार
(c) त्रिभुजाकार
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(19) निम्न में से किस टक्स में कंगूरेदार किनारी होती है?

(a) प्लेन टक्स
(b) क्रॉस टक्स
(c) कॉर्डेड टक्स
(d) डार्ट टक्स

(20) निम्न विधि में डार्ट शीर्ष पर केन्द्रित होता है?

(a) स्लैश एण्ड स्प्रेड विधि
(b) ड्रेपिंग विधि
(c) पिवट विधि
(d) लैट पैटर्न विधि

Fashion Design Technology
Fashion Design Technology Question Answer

(21) ड्राफ्टिंग टेबल का आकार होना चाहिए

(a) 3′ x 2′
(b) 1 m x 2m
(c) 5′ ‘x 3’
(d) 30″ x 40″

(22) कपड़े के रंग के समान धागा लेकर टांका लगाने पर कौनसा टांका ज्यादा अच्छा लगता है?

(a) केबल टांका
(b) चेन टांका
(c) आइलेट टांका
(d) फ्लाई टांका

(23) निम्न कटिंग मशीन का कटर हल्का सा आकार से अष्टभुज होता है?

(a) स्ट्रेट नाइफ कटिंग मशीन
(b) बैण्ड नाइफ कटिंग मशीन
(c) राउण्ड नाइफ कटिंग मशीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(24) रेशमी कपड़ों पर किस प्रकार की सिलाई की जाती है?

(a) फ्रेंच सीम
(b) फ्लैट सीम
(c) लैप्ड सीम
(d) टॉपस्टिच सीम

(25) कॉटन, लिनन, जूट इत्यादि को जलाने पर इनकी महक होती है?

(a) कागज के जलने जैसी
(b) बालों के जलने जैसी
(c) रसायनों के गंध जैसी
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Fashion Design Technology ITI Question Answer In Hindi

(26) बिना जेब के सजावटी उद्देश्य के लिए भी निम्न को वस्त्रों में जोड़ा जाता है

(a) पैच
(b) फ्लैप
(c) वैल्ट
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(27) निम्नलिखित विकल्पों में से गोलाई का माप किसके लिए किया जाता है?

(a) छाती
(b) कमर
(c) हिप
(d) उपरोक्त सभी

(28) निम्न में से कमरबंद के प्रकार है?

(a) स्ट्रेट वेस्टबैण्ड
(b) रेडीमेड वेस्टबैण्ड
(c) कॉन्टूर वेस्टबैण्ड
(d) उपरोक्त सभी

(29) निम्न प्रिन्टिंग विधि में डिज़ाइन को धातु की शीट द्वारा चिकने पेपर पर बनाया जाता है?

(a) ब्लॉक प्रिन्टिंग
(b) स्क्रीन प्रिन्टिंग
(c) स्टेंसिल प्रिन्टिंग
(d) टाइ एण्ड डाई

(30) अकॉर्डियन प्लीट्स की चौड़ाई होती है?

(a) 3 से 13 mm
(b) 10 से 15 mm
(c) 5 से 10 mm
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(31) गारमेन्ट के शेप एवं साइज को निम्न द्वारा आंका जाता है?

(a) लाइनों द्वारा
(b) सिलूएट द्वारा
(c) डॉट द्वारा
(d) बनावट द्वारा

(32) इन्दिरा मेमोरियल अवार्ड से निम्न डिज़ाइनर को सम्मानित किया गया है?

(a) सव्यसाची मुखर्जी
(b) रितु बेरी
(c) मनीष मल्होत्रा
(d) रोहित बलं

(33) बिना चमक वाले रंग को कहा जाता है?

(a) असंतृप्त
(b) उदासीन
(c) वर्णहीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(34) कोरल ड्रॉ निम्न में से सॉफ्टवेयर भी है?

(a) इलस्ट्रेशन
(b) ले आउटिंग
(c) इमेज एडिटिंग
(d) उपरोक्त सभी

(35) नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिज़ाइन निम्न जगह स्थित है?

(a) पुणे
(b) अहमदाबाद
(c) दिल्ली
(d) मुंबई

(36) निम्न लाइनें आश्चर्यजनक रूप से पतलेपन का प्रभाव दर्शाती है?

(a) आड़ी लाइनें
(b) सीधी लाइनें
(c) तिरछी लाइनें
(d) मुड़ी लाइनें

(37) शरीर के अनाकर्षक भागों पर निम्न लाइनों का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए?

(a) आड़ी लाइनों का
(b) सीधी लाइनों का
(c) तिरछी लाइनों का
(d) मुड़ी लाइनों का

(38) रंग की चमक को दर्शाता है

(a) वर्ण
(b) मान
(c) सघनता
(d) प्रकाश

(39) डिज़ाइन बनाने के लिए मुख्य रूप से कितनी आकृतियों का सहारा लेना पड़ता है?

(a) पांच
(b) दो
(c) तीन
(d) सात

(40) सबरीना गला (Sabrina Neckline) के नाम से जाना जाता है?

(a) गोल गला
(b) बोट गला
(c) हॉल्टर गला
(d) स्कूप गला

(41) सीधी लाइनों के लिए निम्न रूलर का प्रयोग किया जाता है?

(a) मैटल रूलर
(b) कर्व रूलर
(c) (a) एवं (b) दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(42) मानव द्वारा निर्मित प्रथम कृत्रिम रेशा है?

(a) रेयोन
(b) पॉलिस्टर
(c) नायलॉन
(d) रेशम

(43) निम्न में से किसे चपटी सिलाई कहा जाता है?

(a) फ्रेंच सीम
(b) फ्लैट सीम
(c) लैप्ड सीम
(d) टॉपस्टिच सीम

(44) ड्रेस मेकर कैंची का प्रयोग निम्न को काटने के लिए किया जाता है?

(a) कागज
(b) धागा
(c) कागज एवं धागा दोनों
(d) केवल कपड़े के लिए

(45) निम्न में से किस टांके का प्रयोग जालीदार कपड़े पर किया जाता है?

(a) केबल टांका
(b) ब्लैंकेट टांका
(c) हैरिंगबोन टांका
(d) फैदर टांका

Fashion Design Technology

(46) सारजू के टांके का प्रयोग किया जाता है

(a) बटन होल मशीन
(b) डबल नीडल मशीन
(c) पैडिंग मशीन
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

(47) रेशम का कीड़ा किस पेड़ पर पलता है?

(a) बबूल
(b) शहतूत
(c) नीम
(d) बरगद

(48) बॉडी कर्व को फिटिंग प्रदान करने के लिए कपड़ों पर निम्न का प्रयोग करते हैं?

(a) प्लीट्स
(b) गैदर
(c) डार्ट
(d) टक्स

(49) रंग के हल्केपन एवं गहरेपन को कहा जाता है?

(a) वर्ण
(b) मान
(c) प्रकाश
(d) सघनता

(50) खड़ी अथवा सीधी लाइनों से व्यक्ति दिखाई देता है?

(a) पतला एवं लम्बा
(b) छोटा एवं मोटा
(c) अधिक मोटा
(d) पतला एवं मोटा

(51) सूती कपड़ों को कितने देर तक गर्म पानी में भिगोया जाता है?

(a) 12-24 घंटे
(b) 1-2 घंटे
(c) 12-14 घंटे
(d) 4-8 घंटे

(52) कच्चे रेशम को कहते हैं

(a) मोथ
(b) बटरफ्लाई
(c) कोकून
(d) सिल्क वॉर्म

(53) पेपर पैटर्न में दिए गए नाप के अनुसार बनाई गई ड्रॉईंग कहलाती है?

(a) ड्राफ्टिंग
(b) पैटर्न ग्रेडिंग
(c) कपड़े की कटिंग
(d) पैटर्न मेकिंग

(54) एक रंग को दूसरे रंग से अलग करने की निम्न में से किसकी क्वालिटी है?

(a) वर्ण
(b) मान
(c) प्रकाश
(d) सघनता

(55) निम्न में से किसे हाफ डार्ट के नाम से जाना जाता है?

(a) दो नोक वाली डार्ट
(b) एक नोक वाली डार्ट
(c) सजावटी डार्ट
(d) स्लैश डार्ट

ITI Fitter Questions And Answers - Click Here

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि आपको Fashion Design Technology की पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में Fashion Design Technology को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं। अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि Fashion Design Technology बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।

Join Our Telegram GroupClick Here
Whatsapp Group (ITI And 10th, 12th Jobs)Click Here
Whatsapp Group (Diploma Jobs)Click Here
Facebook GroupClick Here

फैशन डिजाइनिंग पर वस्तुनिष्ठ प्रश्न, fashion design technology iti based question answer, objective type questions on fashion designing in hindi, fashion designing questions answers in hindi, iti fashion designing question paper, fashion designing question paper in hindi, iti fashion designing question paper in hindi, fashion designer interview questions, fashion questions, fashion related questions and answers, design questions, fashion related questions, interview questions for fashion designer, design interview questions, fashion design and technology iti, Fashion Design Technology

Leave a Comment