
फीस, सैलरी, योग्यता चार्टर्ड अकाउंटेंट कैसे बने की पूरी जानकारी CA Course Details in Hindi
CA Course Details – वाणिज्य के क्षेत्र में सीए के कोर्स को सर्वोत्तम माना जाता है । दसवीं कक्षा के पश्चात कॉमर्स विषयों का चयन करने वाले विद्यार्थियों के लिए सी ए एक ड्रीम जॉब होती है ।
अगर आप भी उन विद्यार्थियों में से हैं जो सीए बनना चाहते हैं। तो हमारा यह आर्टिकल आपके लिए होने वाला है। जिसमें CA Course Details से संबंधित अनेकों प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारियां विस्तारित रूप में दी गई हैं।
जो भी विद्यार्थी इस कोर्स को करना चाहते हैं या सीए बनना चाहते हैं। उनके लिए इस कोर्स से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे में जानना जरूरी है। जैसे कि
- सीए क्या है (CA kya hai)
- CA kya hota hai
- CA Full Form क्या है
- सीए का कोर्स कब किया जाता है
- सीए कोर्स करने में कितना समय लगता है (CA Course how many years)
- Chartered Accountant कैसे बने
- सीए कोर्स कैसे करें
- CA Course की फीस कितनी होती है
- सीए की सैलरी क्या होती है
- CA kaise Bane
- सीए कोर्स का पाठ्यक्रम क्या होता है
- सीए कोर्स में कितने पेपर होते हैं
इन सभी बातों को इस आर्टिकल में एक-एक करके विस्तारपूर्वक समझाया गया है।
भारतीय विद्यार्थियों को इस कोर्स के बारे में समझने में आसानी हो, इसलिए हमारा यह आर्टिकल CA Course Details in Hindi पर आधारित है। जिसमें हिंदी भाषा का प्रयोग किया गया है।
Chartered Accountant कोर्स से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी जैसे सीए क्या है और सीए कैसे बने इन जानकारियों को प्राप्त करने से पहले इससे शब्द की फुल फॉर्म (Full Form of CA) के बारे में जानना भी जरूरी है। तो आइए सबसे पहले CA Full Form फॉर्म को हिंदी और अंग्रेजी भाषा दोनों में विस्तार पूर्वक जानते हैं।
CA full form in Hindi | सीए की फुल फॉर्म क्या है | CA Course Details
सीए कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए CA शब्द की फुल फॉर्म (Full Form of CA) के बारे में जानकारी प्राप्त करना आवश्यक है।
सीए कोर्स की फुल फॉर्म Chartered Accountant होती है। जिसे हिंदी में चार्टर्ड अकाउंटेंट उच्चारित किया जाता है।
CA Full Form in Hindi: कॉमर्स क्षेत्र से संबंधित सीए कोर्स को हिंदी में भी चार्टर्ड अकाउंटेंट शब्द से ही पहचाना जाता है।
CA Full Form के अलावा इस आर्टिकल में कुछ अन्य फुल फॉर्म जो इसको से संबंधित हैं। उनके बारे में भी जानना आवश्यक है। क्योंकि आगे उनका प्रयोग किया गया है और उनकी फुल फॉर्म की जानकारी अभी प्राप्त करने से विद्यार्थियों को आगे का आर्टिकल समझने में आसानी होगी।

CPT Full Form in CA: | Common Proficiency Test |
IPCC Full Form in CA: | Integrated Professional Competence Course |
ICAI Full Form in CA: | The Institute of Chartered Accounts of India |
BOS Full Form in CA: | Board of Studies |
ICITSS Full Form in CA: | Integrated Course of Information Technology and Soft Skills |
AICITSS Full Form in CA: | Advance Integrated Course of Information Technology and Soft Skills |
CPT Full Form in Hindi: | सामान्य प्रवीणता परीक्षा |
IPCC Full Form in Hindi: | एकीकृत व्यावसायिक क्षमता पाठ्यक्रम |
- फिटर किसे कहते हैं | आईटीआई फिटर कोर्स क्या होता है | आईटीआई फिटर कोर्स कैसे करें – Click Here
- इलेक्ट्रीशियन क्या होता है | इलेक्ट्रीशियन किसे कहते हैं | ITI इलेक्ट्रीशियन में कितने विषय होते हैं? – Click Here
- वेल्डर किसे कहते हैं । आईटीआई वेल्डर की जानकारी । आईटीआई वेल्डर का मतलब – Click Here
सीए (CA) क्या है CA Course Details In Hindi (What is Chartered Accountant in Hindi)
सीए किसी कंपनी इंडस्ट्री और लोगों के फाइनेंसियल account को मैनेज करते हैं। हर कंपनी और हर व्यक्ति अपने वित्तीय (Financial) कामकाज के लिए CA को रखते हैं। CA course में आपको वित्तीय कामकाज का हिसाब दिखाया जाता है। इस कोर्स में आपको व्यापार खाता टैक्स रिटर्न जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण फाइनेंशियल चीजों को सिखाया जाता है।
CA का मुख्य काम होता है कि वह अपने क्लाइंट के वित्तीय कामकाज को संभाले जैसे कि tax return, कंपनी के जीएसटी (GST) बिजनेस अकाउंट और बैलेंस शीट को तैयार करती है।CA करने के बाद आप बैंकिंग अकाउंटेंट टैक्स डिपार्टमेंट जैसे क्षेत्रों में बहुत अच्छी नौकरी कर सकते हैं।
दोस्तों हर कंपनी को हर इंडस्ट्री को अपने फाइनेंशियल वर्क को संभालने के लिए अकाउंटेंट की जरूरत होती है। सीए की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने क्लाइंट के टेक्स्ट को सही समय पर भरें और उसके टैक्स रिटर्न को भी सही समय पर अप्लाई करें तथा कंपनी के जीएसटी तथा बैलेंस शीट को हमेशा तैयार रखें।
CA अपने क्लाइंट के पैसों की हर लेन-देन की जानकारी रखता है। कॉमर्स के छात्रों के लिए CA एक ड्रीम जॉब है।
CA Kaise Bane
अगर आप अपनी 10th/12th या ग्रेजुएशन पूरा होने के बाद CA कोर्स करना चाहते है तो इसके लिए आपको इन चरणों का पालन करना होगा –
- CA बनने के लिए सबसे पहले आपको CA Foundation कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन करना होगा, जिसे आप 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद कर सकते है, हालाँकि परीक्षा आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही दे सकते है।
- 10वीं की परीक्षा पास करते ही आप ICAI (इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ़ इंडिया) में रजिस्टर कर सकते है और CPT (Common Proficiency Test) की तैयारी शुरू कर सकते है।
- 12वीं की परीक्षा पास करते ही आपको सीपीटी (CPT) की परीक्षा को पास करना होता है।
- परीक्षा पास करने के बाद आप आईपीसीसी (IPCC) के लिए रजिस्टर कर सकते है।
- अक्सर कई बार छात्र सीपीटी की परीक्षा देने से चूक जाते है, पर कोई बात नहीं वे अपना ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद भी इस परीक्षा में शामिल हो सकते है।
- ग्रेजुएशन डिग्री धारक छात्र सीधे आईपीसीसी में प्रवेश कर सकते है। जिसके लिए ग्रेजुएशन में कम से कम 55 फीसदी अंक होने चाहिए।
इसी के साथ अब आप जान चुके होंगे कि 12वीं के बाद CA कैसे बने (How To Become CA After 12th)? अगर आप जानना चाहते है कि CA Banne Ke Liye Konsa Course Kare? तो आपको बता दे कि, सीए बनने के लिए 12वीं के बाद आप कॉमर्स स्ट्रीम चुन सकते है साथ ही आपको मैथ्स और अकॉउंटस की अच्छी जानकारी आपको रखनी होगी।

CA Banne Ke Liye Konsa Subject Lena Chahiye
यदि आपने पहले ही यह निश्चय कर लिया है कि आप चार्टर्ड अकाउंटेंट करेंगे, तो उसी को आगे बढ़ाने के लिए आपको अपनी 11वीं और 12वीं के लिए कॉमर्स स्ट्रीम का चयन करना चाहिए। कॉमर्स या वाणिज्य से अपनी 11वीं और 12वीं कक्षा सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप बी.कॉम करें। बी.कॉम की पढ़ाई करने से बी.कॉम के कई विषय सीए पाठ्यक्रम में शामिल हो जाएंगे और यह आपको पढ़ाई के लिए कोई अतिरिक्त प्रयास किए बिना दोनों परीक्षाओं को पास करने में मदद करेगा।
सीए का कोर्स कितने साल का होता है
CA Course Duration या CA कोर्स की न्यूनतम अवधि ग्रेजुएशन के बाद 3 वर्ष की होती है, डायरेक्ट एंट्री स्कीम के माध्यम से। इसमें आप रजिस्ट्रेशन करने के 9 महीने बाद ही IPCC Exam दे सकते हैं। वहीं 12वीं कक्षा के बाद CPT रूट के माध्यम से CA (चार्टर्ड अकाउंटेंसी) कोर्स की न्यूनतम अवधि 4.5-5 वर्ष है।
CA Banne Ke Age Limit
अगर आप जानना चाहते है कि सीए बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए (Age Limit For CA), तो हम बता दे कि सीए बनने के लिए आयु सीमा नहीं होती। 10वीं और 12वीं पास कर लेने से ही आप CA बनने के लिए Eligible हो जाते है।
CA Ke Liye Qualification
यह कोर्स द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया द्वारा चलाया जाता है। यह एक विशेषज्ञता सह प्रमाणन (Specialization Cum Certification) प्रकार का कार्यक्रम है, CA कोर्स के लिए योग्यता कुछ इस प्रकार है-
- CA बनने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50% कुल अंकों के साथ अपनी 10 + 2 परीक्षा पूरी करनी होती है।
- स्टूडेंट का CA कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य है- CPT और IPCC
- CA बनने के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं है।
- किसी भी स्ट्रीम के स्टूडेंट CA कोर्स के लिए आवेदन कर सकते है।
यदि आप यह प्रश्न खोज रहे है कि CA Ke Liye Konsi Degree Chahiye? तो हम बता दे कि, अगर आप CA बनना चाहते है तो आपके लिए B.Com की डिग्री सबसे अधिक फ़ायदेमंद रहेगी।
यहाँ आपने संक्षिप्त में जाना कि CA Kaise Bane Hindi Mein अब हम आपको विस्तार से बताते है CA Kya Kaam Karta Hai और सीए (CA) बनने के लिए जरुरी चीज़े।

CA का क्या काम होता है
CA Kya Hota Hai in Hindi हमने जाना पर बहुतों मन मे यह सवाल आता है की आखिर मे CA Kya Kaam Karta Ha तो हम जानते है एक CA क्या क्या कार्य कर सकता है या करता है।
- Accounting
Accounting के कार्य मे CA Profit और Loss ,Balancesheet बनाना Cashflow Staement बनाता इत्यादि जैसे कार्य करते है जो की हर छोटे बेड़े कंपनी की जरूरत होती है।
- Taxation
Taxation के इस कार्य मे CA को टैक्स से जुड़े सभी कार्यों को करना होता है जिसमे एक CA अपने क्लाइंट के टैक्स की रिपोर्ट बनाना ,ऑडिट करना या किसी कंडीसन मे सरकार के सामने क्लाइंट को रेप्रिज़ेन्ट करना इसके अलावा जीएसटी से जुड़े सभी कार्यों को एक CA करता है।
- Audit
वैसे तो ऑडिट बहुतों तरह के होते है पर एक CA कार्य यह भी होता है किसी भी कंपनी के हिसाब किताब को ऑडिट करे।
- Special Company Work
Special Company Work मे CA के लिए कई तरह के कार्य होते है जैसे की MCMA,ROC इत्यादि कार्य सामील होते है।
- Investigation
यदि हम बात करे Investigation मे CA के कार्य को तो CA किसी भी कंपनी का financial position या शेयर से जुड़े कार्य ,Sale Purchase,Reconstruction ,Amalgamation इत्यादि की देख रेख करते है।
- Cost Accountancy
इस कार्य मे एक CA किसी भी प्रोडक्ट का कोस्ट ,लागत इत्यादि जैसे सलाह दे सकते है।
- Directorship
एक CA किसी भी कंपनी की Directorship भी कर सकते है।
- Secretarial Work
एक CS के अलावा CA किसी भी कंपनी मे Secretarial Work जैसे अड्वाइस इत्यादि दे सकते है।
- Managemet Accounting
एक CA Managemet Accounting और Managemet Consultancy का भी कार्य कर सकते है।
इसके अलावे एकक CA TDS,Project Report, CMA Data ,GST इत्यादि से जुड़े कार्य भी करते है।

सीए की तैयारी कैसे करें | CA Course Details
यदि आप Graduation के बाद सीए की तैयारी कैसे करें? के बारे में जानना चाहते है तो इसके लिए निचे बताई गयी प्रोसेस को फॉलो करें।
- ग्रेजुएशन में 60% और B.Com या M.Com में 55% हासिल करने वाले विद्यार्थी, CPT दिए बिना सीधे इंटरमीडिएट या IPCC की परीक्षा में बैठ सकते है।
- IPCC की परीक्षा अगर आप पास कर लेते है, तो आपको 3 साल का आर्टिकलशिप करना होगा और उसके बाद फाइनल एग्जाम पास करने बाद ही आप CA बन जाएंगे।
- सीए बनने के लिए आपको उच्च माध्यमिक परीक्षा (Higher Secondary Examination) या कोई समकक्ष परीक्षा पास करनी पड़ेगी, तभी आप प्रवेश परीक्षा में बैठ सकेंगे।
CA की कितनी फीस होती है?
चलिए अब हम भारत में सीए कोर्स की फीस के बारे में शॉर्ट में में चर्चा कर लेते हैं. चार्टर्ड अकाउंटेंसी भारत में एक सस्ती और सबसे प्रतिष्ठित कोर्स है. जो भी कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र होते हैं वह ज्यादातर सफल चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का सपना देखते हैं और कई तो हासिल भी कर लेते हैं.
चार्टर्ड अकाउंटेंसी को मुख्य रूप से तीन स्टेप में बांटा गया है.
CA Foundation
- Foundation Registration Fees: 9800
- Exam fees: 1500
CA Intermediate
- Intermediate Registration fees: 18000
- ICITSS fee: 6500
- Exam fees: 2700
CA Final
- Final course fees: 22000
- ICITSS fee: 6500
- Exam fees: 2700
CA Ki Salary Kitni Hoti Hai
एक फ्रेशर के रूप में सीए की औसत सैलरी 5 लाख से 7 लाख रुपये प्रति वर्ष होती है। इस हिसाब से, CA का 1 महीने का वेतन 40,000 ₹/ से लेकर 60,000 ₹/- तक हो सकता है। कुछ वर्षों के अनुभव के साथ ही, उनकी क्षमता और कौशल के आधार पर, सीए की सैलरी में वृद्धि होती है। कुछ सालों में, CA Ki Salary बढ़कर 12 लाख से 25 लाख प्रति वर्ष तक हो सकती है।
CA कोर्स के बाद Career Options | CA Course Details
भारत में CA को एक बेहतरीन करियर ऑप्शन के रूप में देखा जाता है, इसलिए इस कोर्स को करने के बाद आपके पास कई विकल्प खुल जाते है।
- किसी भी मल्टीनेशनल कंपनी के फाइनेंस, अकाउंट्स या टैक्स डिपार्टमेंट में जॉब कर सकते है।
- आप कंपनी के इन पदों पर कार्य कर सकते हैं- अकाउंट्स मैनेजर, फाइनेंस मैनेजर, चीफ इंटरनल ऑडिटर, फाइनेंशियल कंट्रोलर, फाइनेंशियल बिजनेस एनालिस्ट, फाइनेंस डायरेक्टर, चीफ अकाउंटेंट, आदि।
- सरकारी नौकरी कर सकते है।
- जॉब के साथ-साथ किसी भी कॉलेज या प्राइवेट इंस्टिट्यूट में एक टीचर के तौर पर विद्यार्थियों को पढ़ा सकते है।
- प्राइवेट सेक्टर में नौकरी कर सकते है। वर्तमान समय में लगभग सभी तरह के इंडस्ट्री में CA की आवश्यकता होती है।
संक्षेप में
CA Course जिन बच्चों का सपना होता है कि वह एक चार्टर्ड अकाउंटेंट बने उन्हीं लोगों को ध्यान में रखकर आज हमने यह पोस्ट बनाया की सीए क्या है (What is CA in hindi)? ताकि हमारे देश के युवाओं को इस कोर्स के बारे में हम पूरी जानकारी (CA information in hindi, CA Course Details) दे सके.
CA Course Details पोस्ट में आपने यह भी जाना कि सीए कैसे बने इसमें कौन-कौन से विषयों की पढ़ाई कराई जाती है. इसके अलावा हमने CA Course Details पोस्ट के माध्यम से आपको यह भी बताया कि यह कितने साल का कोर्स है और इसके फीस कितनी लगती है.
आम बोलचाल की भाषा में तो हम इस कोर्स को बताइए कि नाम से ही जानते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि सीए का फुल फॉर्म क्या है. इसलिए हमने CA Course Details पोस्ट में यह भी बताया कि CA कैसे बने और इसकी फीस कितनी होती है?
हम उम्मीद करते हैं कि CA Course Details पोस्ट के माध्यम से आपको इस विषय के बारे में पूरी जानकारी अच्छे तरीके से समझ में आ गई होगी और आने से आप भी अपने दोस्तों और पढ़ने वाले जूनियर छात्रों को CA Course Details कोर्स के लिए गाइड कर सकेंगे. अगर आपको CA Course Details पोस्ट अच्छी लगी हो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और जान पहचान के लोगों के साथ में फेसबुक टि्वटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप में अधिक से अधिक शेयर करें.