BUMS Course Details In Hindi | बी यू एम एस क्या है

BUMS Course Details In Hindi | बी यू एम एस क्या है

BUMS Course Details In Hindi | बी यू एम एस क्या है एडमिशन, करियर, स्कोप, नौकरियां और सैलरी की पूरी जानकारी

आप मे से बहुत से स्टूडेंट्स डॉक्टर बनना चाहते होंगे और डॉक्टर बनने के लिए एक अच्छा कोर्स करना चाहते होंगे तो अगर आप मेडिकल फील्ड मे अपना करियर बनाना चाहते है तो आप BUMS कोर्स कर सकते है इस कोर्स मे आपको मेडिकल फील्ड से रिलेटेड सभी टॉपिक्स पढ़ाये जाते है, जो स्टूडेंट्स BUMS Course के बारे मे डिटेल मे पूरी जानकारी चाहते है तो हमारे इस आर्टिकल को पूरा ज़रूर पढ़े.

BUMS Course क्या होता है (What is BUMS Course in Hindi)

BUMS Course का फुल फॉर्म Bachelor of Unani  Medicine and surgery होता है यह एक अंडर ग्रेजुएट डिग्री कोर्स है इस कोर्स की ड्यूरेशन 5.5 साल की होती है जिसमें से आपको 4.5 साल पढ़ाई करनी होती है और 1 साल इंटर्नशिप कराई जाती है इस कोर्स मे आपको यूनानी मेडिकल सिस्टम के बारे मे डिटेल मे पढ़ाया जाता है इस कोर्स को करने के बाद अगर आप इसमें स्पेशलाइजेशन लेना चाहते है तो आप MD या MS भी कर सकते हैं.

यह कोर्स प्राकृतिक चिकित्सा, योग, आयुर्वेद, यूनानी सिद्ध और होम्योपैथी के अंतर्गत आता है जिसे सेन्ट्रल कॉउन्सिल ऑफ इंडियन मेडीसिन मे द्वारा सन्चालित और कण्ट्रोल किया जाता है.

BUMS Course करने के लिए qualification क्या होनी चाहिये?

BUMS कोर्स करने के लिए candidate का 50% मार्क्स के साथ 12th पास होना जरूरी है और 12th मे candidate ने फिजिक्स, केमिस्ट्री, इंग्लिश, और बायो सब्जेक्ट लिया हो.  BUMS कोर्स करने के लिए candidate की आयु कम से कम 17 साल होनी चाहिए.

BUMS Full Form In Hindi (BUMS फुल फॉर्म)

BUMS का फुल फॉर्म होता है “Bachelor of Unani Medicine and Surgery” जिसे हिंदी में ‘यूनानी काय चिकित्सा एवं शल्य चिकित्सा स्नातक’ के नाम से जानते हैं। BUMS कोर्स में यूनानी चिकित्सा की विभिन्न तकनीकी और प्राचीन तरीके से इलाज के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी जाती है। जिसमें मसाज, डायाफोरेसिस, लीचिंग, एक्सरसाइज आदि शामिल है।

BUMS Course Duration | बीएएमएस कोर्स में कितना समय लगता है

बैचलर ऑफ यूनानी मेडिसिन एंड सर्जरी (बीयूएमएस) यूनानी चिकित्सा के क्षेत्र में लोकप्रिय डिग्री में से एक है। यह यूजी डिग्री है जो नौकरी पाने के लिए लगभग पर्याप्त है। यह डिग्री 5.5 साल के अकादमिक कार्यक्रम के पूरा होने के बाद प्रदान की जाती है जिसमें 4.5 साल का शैक्षणिक सत्र और लाइव प्रैक्टिकल के साथ 1 साल का इंटर्नशिप कार्यक्रम होता है। यूनानी प्रणाली में स्नातक कार्यक्रम को दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है।

BUMS Course Fees Details in Hindi | बीएएमएस फीस कितनी है

एक प्राचीन काल का चिकित्सा संबंधित कोर्स है। जिसके लिए भारत में विभिन्न कॉलेजों में शिक्षा प्रदान की जाती है।

इन विभिन्न कॉलेजों में BUMS Fees अलग-अलग होती है। इसका मुख्य कारण यह है कि हर कॉलेज में पाठ्यक्रम भिन्न होता है। तथा उस कॉलेज के द्वारा विद्यार्थी को दी जाने वाली सुविधाएं भी अलग अलग होती है।

फीस आपके कॉलेज पर डिपेंड करती है कि आप किस कॉलेज मे एडमिशन ले रहे है अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से इस कोर्स को करते है तो आपकी फीस कुछ ज्यादा होगी लेकिन अगर आप किसी गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो इसकी फीस कम होती है अगर एक एवरेज फीस की बात करें तो आपकी ये फीस 50,000 से 6,30,000 रूपये तक हो सकती है.

BUMS Course Admission Process

BUMS course के लिए admission लेना काफी आसान है आपको इस course में admission लेने के लिए सर्वप्रथम अपनी 12th की परीक्षा पूरी करनी होगी।

12th में आपको विज्ञान का छात्र होना चाहिए और अगर आपके पास भौतिक, रसायन और जीव विज्ञान जैसे विषय है तो ही आप NEET की परीक्षा दे सकते हैं।

B.U.M.S में admission लेने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया को आदेश अनुसार पूरा करें।

Step 1 –

सबसे पहले न्यूनतम निर्धारित marks से 12th की परीक्षा पूर्ण करें अपनी 12th की परीक्षा में भौतिक, विज्ञान, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान जैसे विषयों को जरूर रखें।

Step 2 –

जब आप 12th की परीक्षा पास कर ले तो हर साल NEET के परीक्षा के लिए काफी लोग आवेदन करते हैं आपको भी उसी प्रकार नीट की official website पर जाकर NEET की परीक्षा के लिए आवेदन करना है।

Step 3 –

नीट की परीक्षा के लिए आवेदन करने के बाद आपको NEET की तैयारी शुरू कर देनी है। जब आपकी नीट की परीक्षा होगी तो अब से 12th के कुछ सवाल पूछे जाएंगे जिनका सही से जवाब देने पर आप अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं।

आपको कोशिश करनी है कि NEET की परीक्षा में 700 अंक में से कम से कम 600 अंक प्राप्त करें।

Step 4 –

जब आप NEET की परीक्षा में 600 अंक प्राप्त करते है तो आप भारत के टॉप college में medical course के लिए admission करवा सकते है।

ऐसा नहीं है कि कम marks लाने पर आपका admission नहीं होगा। इस परीक्षा का मूल उद्देश्य marks के अनुसार बच्चों को college में admission देना है।

आप NEET की परीक्षा में जैसा marks लेकर आएंगे आपको उस प्रकार का college दिया जाएगा।

Step 5 –

Neet की परीक्षा पास करने के बाद आपको अपने marks अनुसार college मिल जाएगा जिस college में आपको 5 साल यूनानी चिकित्सा के पढ़ाई करनी होगी तत्पश्चात आपको internship करना होगा।

आपके प्रतिभा अनुसार आपको किसी अच्छे medical  institute में डॉक्टर की नौकरी मिल जाएगी।

BUMS Scope (बीयूएमएस में कैरियर स्कोप क्या है?)

बीयूएमएस चिकित्सा विज्ञान का एक अहम कोर्स है। इसलिए इसमे कैरियर की बहुत ही अच्छी संभावनाएं भी हैं। BUMS को पूरा करने के बाद देश के अलावा विदेशों में भी करियर अच्छे अवसर होते हैं। जिस तरह से दुनिया मे जनसंख्या बढ़ रही है, उसी तरह रोगियों की संख्या भी बढ़ रही है। बढ़ती रोगियों की संख्या ने मेडिकल के फील्ड में रोजगार के अवसर भी बढ़ा दिए हैं।

पहले कभी हॉस्पिटल्स और क्लीनिक्स काफी सीमित हुआ करते थे, लेकिन आज हॉस्पिटल्स और क्लीनिक्स की भरमार है। इतना ही नही इनमे मरीजों की संख्या भी काफी ज्यादा रहती है। इसको देखते हुए कह सकते हैं कि BUMS के बाद अच्छा कैरियर बनाया जा सकता है।

बढ़ती हॉस्पिटल्स की संख्या की वजह से डॉक्टर्स की काफी मांग रहती है। BUMS पूरा करने के बाद में आप तमामं हॉस्पिटल्स में जॉब कर सकते हैं। कुछ सालों का अनुभव हासिल करने के बाद में आप खुद का भी क्लीनिक शुरू कर सकते हैं।

BUMS कोर्स की यही तो एक सबसे बड़ी खासियत है कि इसको पूरा करने के बाद में आप अपना क्लीनक या अस्पताल भी खोल सकते हैं। इसलिए जो लोग जॉब नही करना चाहते हैं, तो वे क्लीनिक या हॉस्पिटल खोलकर खुद की प्रैक्टिस भी शुरू कर सकते हैं।

बीयूएमएस के बाद प्राइवेट सेक्टर के अलावा गवर्नमेंट सेक्टरों में भी डॉक्टर्स की नियुक्ति की जाती हैं। जंहा पर आप आवेदन करके इस जॉब को हासिल कर सकते हैं।

बीयूएमएस करने के बाद उन कंपनियों में काम कर सकते हैं जो यूनानी दवाओं को तैयार करने का काम करती हैं। इसके अलावा यूनानी कॉलेजों में प्रोफेसर या शोधकर्ता के रूप में नौकरी मिल सकती है। काफी बड़ी संख्या में लोग ऐसे हैं जोकीं एलोपैथिक उपचार से संतुष्ट नहीं हैं। BUMS करने के बॉस आपको अपने कैरियर को लेकर भयभीत होने की जरूरत नही है। इसलिए आप निश्चिन्ति होकर इस कोर्स को करें।

BUMS Job Profile in Hindi (इन पदों पर मिलेगी जॉब)

डाक्टर

चिकित्सक

सलाहकार

वैज्ञानिक

व्याख्याता

फार्मेसिस्ट

निजी प्रैक्टिस

चिकित्सा सहायक

स्पा निदेशक

हकीम

सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ

Top College for BUMS Course in India | बीएएमएस के लिए भारत के अच्छे कॉलेज

प्राचीन काल की इस पद्धति में अच्छी शिक्षा प्राप्त करने के लिए अच्छे कॉलेज का चुनाव करना अति आवश्यक है।

वैसे तो भारत में बहुत से ऐसे अच्छे कॉलेज हैं। जहां पर इस चिकित्सा पद्धति की उत्तम शिक्षा प्रदान की जाती है।

अधिक जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ प्रमुख कॉलेजों के नाम दिए गए हैं जहां से इस कोर्स की उचित शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

Top College for BUMS Course

  • Jamia Hamdard, New Delhi
  • CSJMU Kanpur – Chhatrapati Shahu ji Maharaj University
  • KUHS Thrissur – Kerala University of Health Sciences
  • NTRUHS Vijayawada – Dr NTR University of Health Sciences
  • AMU Aligarh – Aligarh Muslim University
  • DSRRAU Jodhpur – Dr Sarvepalli Radhakrishnan Rajasthan Ayurved University
  • AKU Patna – Aryabhatta Knowledge University
  • Mohammadia Tibbia College and Assayer Hospital, Malegaon
  • Uttarakhand Ayurved University, Dehradun
  • Eram Unani Medical College and Hospital, Lucknow

इन कॉलजो के अलावा भी और बहुत से कॉलेज हैं। जहां से BUMS Course की शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

उम्मीद है कि BUMS Course Details in Hindi ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा, क्योंकि इसमे मैंने BUMS Course kya hai और इसमे कैरियर कैसे बनाये, इसके बारे में डिटेल में बताया है, जोकीं आपके लिए बहुत ही यूजफुल साबित होगा।

Leave a Comment