BPT Course Details In Hindi Qualification, Career, Full Form

BPT Course Details In Hindi Qualification, Career, Full Form, Admission Process, Course कैसे करें?

BPT Course Details In Hindi

BPT Course Details In Hindi आज हम जानेंगे BPT Kya Hai, BPT Course Kya Hai, BPT क्या होता है, BPT के लिए क्या Eligibility होती है, BPT करने के फायदे, BPT का Working Area क्या है, BPT कोर्स के बाद अनुमानित सैलरी. अगर आप BPT से जुड़े हुए इन्ही सवालों का जबाब खोज रहे है तो ये Post आपके लिए ही है.

कई बच्चे हैं जो मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। उसमें भी ज्यादातर लोग डॉक्टर बनने के लिए एमबीबीएस करना चाहते हैं, लेकिन अगर कोई छात्र किसी कारणवश एमबीबीएस डिग्री कोर्स नहीं कर पाता है, तो उसके लिए और भी कोर्स हैं ताकि वह मेडिकल क्षेत्र में अपना करियर बना सके। उस course का नाम Bachelor of Physiotherapy है। हमारा ये आर्टिक्ल आपके लिए बहुत ही यूजफुल साबित होगा, क्योंकि इसमे मैंने BPT Course से जुड़ी हर जानकारी स्टेप बाई स्टेप दी है। जिससे कि आप सही से इस कोर्स के बारे में समझ पाएंगे 

BPT Kya Hai – What is BPT (Bachelor of Physiotherapy) Course Information in Hindi?

बीपीटी 4 साल का डिग्री कोर्स होता है। इसमे 8 सेमेस्टर होते हैं। ये कोर्स उन कैंडिडेट्स के लिए अच्छा कैरियर विकल्प साबित हो सकता है, जो लोग चिकित्सा के फील्ड में कैरियर बनाना चाहते हैं। BPT कोर्स एक मेडिकल फील्ड में अंडर ग्रैजुएट डिग्री कोर्स है जिसे आप इंटरमीडिएट करने के बाद यह कोर्स कर सकते हैं इस कोर्स में आपको फिजीयो थेरेपी में अंडरग्रैजुएट एजुकेशन मिलती है। बीपीटी कोर्स में आपको फिजीयो थेरेपी उन रोगियों के उपचार प्रदान करने के लिए व्यायाम वाले एवं अन्य तौर-तरीकों जैसे बढ़ती उम्र चोट आदि को व्यायाम एवं मालिश के माध्यम से रोगी को ठीक करने की शिक्षा दी जाती है।

वर्तमान समय में व्यायाम और मालिश जैसे तौर-तरीकों को बहुत पसंद किया जा रहा है क्योंकि जिन लोगों को शारीरिक संबंधी आलस और घुटनों आदि में दर्द रहता है तो उन्हें व्यायाम और मालिश करके ठीक किया जाता है तो दोस्तों आपको बता दें कि बीपीटी कोर्स में आपको यही सब सिखाया जाता है

BPT का फुल फॉर्म क्या होता है? – What Is BPT Full Form In Hindi?

BPT का Full Form Bachelor of Physiotherapy होता है। हिंदी में BPT का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी होता है।

BPT Course Kaise kare (BPT Course Details In Hindi)

इस कोर्स के लिए कैंडिडेट ने 12th फिजिक्स, केमेस्ट्री और बायोलॉजी सब्जेक्ट से पास होना जरूरी होता है। जिसके बाद ही बीपीटी किया जा सकता है।

बीपीटी (BPT) के सब्जेक्ट

दोस्तों सबसे पहले आपको बताना चाहता हूँ की BPT कोर्स करने के लिए सबसे पहले आपको सब्जेक्ट के बारे में जानना बहुत जरुरी है अगर आप अपने कोर्स को अच्छे से पढ़ना चाहते हो तो सबसे पहले सब्जेक्ट के बारे जानना जरुरी है.

BPT Course Details In Hindi
  • एक्सरसाइज थेरेपी
  • आर्थोपेडिक्स और स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी
  • न्यूरो-फिजियोथेरेपी
  • कम्युनिटी बेस्ड रिहैबिलिटेशन
  • एनाटोमी

BPT Me Admission kaise Le

बीपीटी कोर्स में एडमिशन कैंडिडेट को दो तरह से मिल सकता है। जिसमे पहला तो ये है कि आप मैनेजमेंट कॉलेजों में डायरेक्ट ही एडमिशन ले सकते हैं और दूसरा ये है कि एंट्रेंस एग्जाम क्वालीफाई करने के बाद अगर आपका नाम मेरिट में आता है तो आपको इस कोर्स में एडमिशन मिल जाएगा।

जितने भी गवर्नमेंट कॉलेज और यूनिवर्सिटीज BPT कोर्स संचालित करती हैं, इनमे एडमिशन डायरेक्ट नही मिलता है। अगर आपको गवर्नमेंट कॉलेज से ये कोर्स करना है तो आपको प्रवेश परीक्षा पास करनी पड़ेगी। इसके बाद फाइनल मेरिट के आधर पर एडमिशन मिलता है।

BPT कोर्स की फीस | BPT Course Fees in hindi

बीपीटी कोर्स करने के लिए आपको अच्छी खासी फीस जमा करनी होगी क्योंकि यह एक मेडिकल का कोर्स है अगर आप बीपीटी कोर्स करना चाहते हैं तो आपको प्रतिबल ₹30000 से लेकर ₹70000 प्रतिवर्ष फीस जमा करनी होगी और अगर आप गवर्नमेंट कॉलेज से इस कोर्स को करते हैं तो आपको पीस बहुत कम जमा करनी होगी। BPT के लिए अलग-अलग Colleges में अलग अलग Fees होती है

BPT Career Scope in Hindi

मौजूदा समय मे बीपीटी एक पॉपुलर कोर्स माना जाता है, वो इसलिए क्योंकि इसमे कैरियर की काफी अच्छी संभवनाएं उपलब्ध होती है। सफलतापूर्वक BPT Course पूरा करने के बाद में कैंडिडेट किसी भी हॉस्पिटल, क्लीनिक्स, आर्थो क्लीनिक, ट्रामा सेंटर्स, हेल्थ क्लब में जॉब कर सकते हैं।

वैसे भी आज के समय मे हॉस्पिटल्स की कमी नही है। एक- एक शहर में अनगिनत हॉस्पिटल्स हो चुके हैं, जंहा पर बीपीटी के डिग्री धारक के लिए जॉब के अच्छे अवसर होते हैं। जिस तरह से जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है, उसी तरह से हॉस्पिटल्स की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। इस वजह से इन हॉस्पिटल्स में BPT या फिजियोथेरेपी डॉक्टर की भी मांग बढ़ रही है। बीपीटी कोर्स करने के बाद में प्राइवेट सेक्टर के अलावा गवर्नमेंट सेक्टर में भी जॉब के अच्छे अवसर होते हैं। सरकार भी समय- समय पर फिजियोथेरेपिस्ट की वैकेंसी रिलीज करती हैं जिनमे आप आवेदन कर सकते हैं। स्पोर्ट्स सेक्टर और आर्मी में तो बीपीटी के कैंडिडेट के लिए काफी अच्छे जॉब के मौके होते हैं।

Top 5 Best Colleges For Bachelor Of Physiotherapy Course in India

यदि आप बैचलर ऑफ फिजियोथेरेपी के लिए बेस्ट कॉलेज ढूंढ़ रहे है? तो आपकी परेशानी हम दूर कर देते है। नीचे हमने इसके लिए कुछ कॉलेज की जानकारी दी है।

  1. Apollo Physiotherapy College
  2. Indian Institute of Health Education & Research
  3. Post Graduate Institute of Medical Education and Research
  4. Nizam’s Institute of Medical Sciences
  5. JSS College of Physiotherapy

निष्कर्ष

आशा करते हैं कि BPT Course Details In Hindi आपको पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी। अगर फिर भी आपके मन में BPT Course Details In Hindi Kya Hota Hai? और बीपीटी कोर्स कैसे करे? को लेकर कोई सवाल हो तो, आप बेझिझक Comment Section में Comment कर पूछ सकते हैं।

अगर यह जानकारी पसंद आया हो तो, जरूर इसे Share कर दीजिए ताकि BPT Course Details In Hindi Kaise Kare बारे में सबको जानकारी प्राप्त हो।

BPT Course In Hindi

Join Our Telegram ? Click Here

Leave a Comment