
BMLT Course क्या है इसे करने की पूरी जानकारी | BMLT Course details in Hindi
BMLT Course details in Hindi
www.Jobcutter.com
Medical Lab Technology in Hindi: आज दुनियाभर में इतनी बीमारीयां हो गई है कि जब भी कोई डॉक्टर के पास इलाज के लिए जाते है तो डॉक्टर उन्हें अनेक तरह की जांच करवाने के लिए कहता है। यह जांच करने के लिए मेडिकल लैब टेक्नीशियन की अहम भूमिका होती है। ऐसे में आज भारत के अनेक युवा मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (बी एम एल टी)बनकर अपना भविष्य बना रहे हैं। मेडिकल लेबोरेट्री टेक्नोलॉजिस्ट बॉडी फ्लूड्स, टीसू, बल्ड टाइपिंग, माइक्रोऑर्गेनिज्म स्क्रिनिंग, केमिकल एनालिसिस, ह्यूमन बॉडी का सेल काउंट टेस्ट करते हैं और उसका विश्लेषण करते हैं। ये सैंपलिंग, टेस्टिंग, रिपोर्टिंग और डॉक्यूमेंटेशन करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
आज हम इस आर्टिकल में आपको मेडिकल लैब टेक्नीशियन कैसे बने और उसके लिए जरूरी कोर्स की पूरी जानकरी देंगे। 12वीं के बाद जो छात्र यह सोच रहे हैं कि वह किस फिल्ड में जाए और अगर कोई मेडिकल फिल्ड में जाना चाहता है उसके लिए BMLT यानि बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में अपना भविष्य बना सकते हैं। इस आर्टिकल में मैंने बीएमएलटी कोर्स से संबंधित सारे पहलुओं को कवर किया है। जिससे कि इस लेख को पढ़ने के बाद में आपको दिमाग मे जो भी सवाल BMLT Course को लेकर आ रहे हैं, उन सभी का समाधान मिल जाएगा।
BMLT Course kya hai ise karne ki puri jankari
BMLT Course मेडिकल लाइन का एक कारगर कोर्स है। जैसे – जैसे बीमारियां बढ़ रही है, ठीक वैसे ही मेडिकल प्रयोगशालाओं में भी वृद्धि हो रही है। इसके रखरखाव व देखभाल के लिए bmlt या dmlt degree धारक की आवश्यकता पड़ती हैं। इस कोर्स के द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी हो रही है। ये आज के समय का बेहद डिमांडिंग स्टडी प्रोग्राम है। इसे करने से किसी अच्छे हॉस्पिटल में जॉब बहुत जल्दी व आसानी से मिल जाती है।
BMLT Full Form in Hindi
बीएमएलटी की फुल फॉर्म बैचलर इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी होती है।
BMLT कोर्स करने के लिए एलिजिबिलिटी (BMLT course eligibility)
- BMLT कोर्स ऐसे छात्र कर सकते हैं जिन्होंने 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास किया हो।
- BMLT कोर्स करने के लिए परसेंटेज का परिमाप अलग-अलग कॉलेज के अनुसार भिन्न हो सकता है। आमतौर पर 50% से 60% मार्क्स चाहिए होता है।
- इस कोर्स में एडमिशन के लिए अलग-अलग कॉलेज इंस्टीट्यूट अपने अनुसार आयु सीमा का निर्धारण करते हैं।
- छात्र की आयु 17 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
BMLT Course me Admission kaise le
इस कोर्स में कैंडिडेट दो तरीके से एडमिशन ले सकता है। पहला तो आप एंट्रेंस एग्जाम पास करके इंडिया के बेस्ट College से इस कोर्स को कर सकते हैं। दूसरा आप डायरेक्ट ही किसी भी कॉलेज से BMLT कर सकते हैं। लेकिन अगर आप सरकारी कॉलेज से इस कोर्स को करना चाहते हैं तो इनमे आपको एंट्रेंस एग्जाम के माध्यम से एडमिशन मिलेगा। प्राइवेट कॉलेजों में तो आपको डायरेक्ट ही मेरिट के आधार पर एडमिशन मिल जाता है।
BMLT Course Fees In Hindi (BMLT कोर्स फीस)
BMLT कोर्स फीस अलग-अलग कॉलेज के अनुसार भिन्न होती है। बीएमएलटी कोर्स की वार्षिक फीस लगभग ₹30000 से लेकर ₹300000 तक होती है। आप जिस भी इंस्टीट्यूट में ऐडमिशन लेने जा रहे हैं वहां से कोर्स की फीस से संबंधित पूरी जानकारी अवश्य प्राप्त करें।
BMLT Course Duration in Hindi
BMLT Course की अवधि 3 वर्ष 6 महीने है 3 वर्ष तक आपको थ्योरी की पढ़ाई करनी होती है और इसमें 6 महीने का इंटर्नशिप से रखा गया है। यानी कि आप 3 वर्ष 6 महीने इस कोर्स को कंप्लीट कर सकते हो।

BMLT syllabus in Hindi (बीएमएलटी सिलेबस)
1st Year:
Human Anatomy I
Human Anatomy II
Human Physiology-I
Human Physiology II
Biochemistry-I
Biochemistry II
Health Education & Health Communication
Bio-Medical Waste Management
PC Software Lab
Human Anatomy-II
Human Anatomy-I Lab
Human Physiology-II
Human Physiology-I Lab
Practical: Biochemistry-I
Biochemistry-I Lab
Communication Lab
2nd ईयर सिलेबस
Pathology-I
Pathology – II
Clinical Haematology-I
Clinical Haematology-II
Microbiology-I
Microbiology-II
Immunology & Serology-I
Immunology & Serology-II
Histopathology & Histotechniques –I
Histopathology & Histotechniques -II
Clinical Haematology-I Lab
Clinical Haematology-II Lab
Microbiology, Immunology & Serology – I Lab
Microbiology, Immunology & Serology – II Lab
Histopathology & Histotechniques -I Lab
Histopathology & Histotechniques -II Lab
3rd ईयर सिलेबस
Immunohematology & Blood Banking
Clinical Endocrinology & Toxicology
Clinical Enzymology & Automation
Advanced Diagnostic Techniques
Parasitology & Virology
Diagnostic Molecular Biology
Diagnostic Cytology
Clinical Endocrinology & Toxicology Lab
Principles of Lab Management & Medical Ethics
Advanced Diagnostic Techniques Lab
Clinical Enzymology Lab
Diagnostic Molecular Biology Lab
Parasitology & Virology Lab
Internship Project
Diagnostic Cytology Lab
अब आपको BMLT Course Details in Hindi इसके बारे में डिटेल में जानकारी मिल गई है।
MLT बनने के लिए अन्य कोर्स
मेडिकल लैब टेक्नीशियन बनने के लिए छात्र यह तीन कोर्स और कर सकते हैं। यह कोर्स इस तरह हैं –
1. Certificate कोर्स (CMLT)
2. डिप्लोमा (DMLT)
3. डिग्री (BSC. MLT)
1. सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (एम.एल.टी) योग्यता एंव अवधि
यह कोर्स 6 महीने का होता है, इसमें अभ्यार्थी को मेडिकल लैब टेक्नीशियन के रूप में सर्टिफिकेट दिया जाता है जिसकी मदद से वो किसी भी अस्पताल या लेबोरेटरी में कार्यरत हो सकता है। 10वीं पास विद्यार्थी यह कोर्स कर सकते हैं। इसमें प्रवेश लेने के लिए संस्था की तरफ से एग्जाम करवाए जाते हैं और कुछ संस्थानों में यह प्रवेश मैरिट के अनुसार भी होता है। आयु की बात की जाए तो 17वर्ष आयु होनी अनिवार्य है।
सी.एम.एल.टी कोर्स के लिए फीस
सर्टिफिकेट इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी की फीस की बात करें तो विद्यार्थी के 9 से 10 हजार रूपए लग सकते हैं।
2. डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी (डी.एम.एल.टी) योग्यता एंव अवधि
इस कोर्स की अवधि दो वर्ष है, इसमें प्रवेश लेने के लिए इंटरमीडियट में प्रमुख PCB अथवा PCM होना अनिवार्य है। इसमें प्रवेश के लिए संस्थानों द्वारा मैरिट के अनुसार और विशेष एग्जाम के द्वारा प्रवेश दिया जाता है। आयु सीमा इसमें 17वर्ष है।

DMLT कोर्स की फीस
डिप्लोमा इन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी कोर्स करने के लिए अगर फीस की बात करें तो यह फीस 50 हजार रूपए से 1 लाख रूपए तक है।
3. BSC इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी (B.Sc. MLT) अवधि एंव योग्यता
बी.एस.सी इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी में प्रवेश लेने के लिए 12वीं विज्ञान विषयों के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इस कोर्स की अवधि तीन वर्ष तक की है। इसमें प्रवेश के लिए अनेक संस्थानों द्वारा एग्जाम करवाए जाते हैं। कुछ संस्थानों में मैरिट लिस्ट के अनुसार प्रवेश दिए जाते हैं। आयु सीमा इसमें 17 वर्ष है।
BSC इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी की फीस?
बीएससी इन मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नोलॉजी की फीस अलग-अलग राज्यों की अलग-अलग है। वैसे भारत के बड़े संस्थानों में यह फीस पुरे कोर्स कि करीब 5 लाख रूपए तक है।
MLT का काम क्या है?
यदि आपके दिमाग में अभी भी यह सवाल आ रहा है की MLT मेडिकल लैब टेक्नीशियन का काम क्या है तो आपको बता दूँ की MLT में इस तरह के काम किये जाते हैं। यह काम इस तरह है –
- माइक्रोबायोलॉजी
- हेमाटोलॉजी
- ब्लड बैंकिंग
- इम्यूनोलॉजी
- क्लिनिकिल केमिस्ट्री
- मोलीक्यूलर बायोलॉजी
- साइटोटेक्नोलॉजी
बी एम एल टी कोर्स में जॉब व करियर | BMLT Course Jobs in hindi
इसे पूरा करने के बाद आपको एक रजिस्टर्ड सर्टिफिकेट दिया जाता है। अगर आप उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप उत्तर प्रदेश से अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। आप कई प्रकार की सरकारी या फिर प्राइवेट जॉब कर सकते हैं। एवं सरकारी रिक्वायरमेंट में अप्लाई कर सकते हैं। नौकरियां निम्नलिखित है-
- सरकार या निजी अस्पताल
- निजी प्रयोगशालाएं
- निजी क्लीनिक
- अपराध प्रयोगशालाएं
- लघु आपातकालीन केंद्र
- रक्त दाता केंद्र
- सैन्य
- दवा कंपनियां
- शिक्षण संस्थानों
BMLT salary per month in India
बीएमएलटी करने के बाद में इस फील्ड में 8 हजार से लेकर 12 हजार रुपये प्रतिमाह शुरुआत के समय मे मिलने लगते हैं, जोकीं अनुभव के साथ-साथ बढ़ती जाती है।
DMLT और BMLT में क्या अंतर है?
DMLT एक डिप्लोमा कोर्स है और BMLT एक बैचलर डिग्री है।
बीएमएलटी कोर्स को डीएमएलटी से ज्यादा महत्व दिया जाता है।
DMLT का पूरा नाम “Diploma in Medical Laboratory Technology” है और BMLT का पूरा नाम “Bachelor of Medical Laboratory technology ” है।
BMLT Course को डीएमएलटी से बेहतर माना जाता है क्योंकि बीएमएलटी 6.बैचलर डिग्री है और डीएमएलटी डिप्लोमा कोर्स है।
डीएमएलटी कोर्स की पूरी अवधि दो साल और BMLT Course की पूरी अवधि तीन साल है।
डीएमएलटी या बीएमएलटी दोनों डिग्री समान हैं।
निष्कर्ष – उम्मीद है कि BMLT Course Details in Hindi ये आर्टिकल आपको पसन्द आया होगा। क्योंकि इसमें मैंने BMLT Course से जुड़ी हर इंफॉर्मेशन दी है, जोकीं आपके लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अपने सारे प्रश्नों के जबाब मिल गए होंगे। फिर अगर BMLT कोर्स को लेकर आपके मन मे कोई सवाल हैं तो आप कमेंट के माध्यम से पूँछ सकते हैं।
