BFA कोर्स क्या है कैसे करे – BFA Course Details in Hindi

BFA कोर्स क्या है कैसे करे – BFA Course Details in Hindi

BFA Course कैसे करें? पूरी जानकारी फीस, कॉलेज, जॉब, सैलरी जानें

BFA Course Details in Hindi: वर्तमान समय में हमारे पास अनेक सारे Carear Option होते हैं, क्योंकि वर्तमान समय में बढ़ती जरूरत के हिसाब से अनेक प्रकार कि field मौजूद है। लेकिन वर्तमान समय में अनेक सारे युवा कला विषय में ग्रेजुएशन करना चाहते हैं। और उसके बाद करियर ऑप्शन ढूंढते हैं।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे BFA Course क्या है? यानी What is BFA Course in Hindi, BFA कोर्स कैसे करें? यानी How to Do BFA Course in hindi इससे संबंधित और अधिक जानकारी। जैसे BFA Course करने के लिए योग्यता Eligibility For BFA Course और BFA Course करने के बाद करियर स्कोप क्या है। क्योंकि यहां हम आपको BFA कोर्स के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत करवाने वाले हैं, जिसकी मदद से आप इस कोर्स को करके बेस्ट करियर ऑप्शन प्राप्त कर सकते हैं।

आपको अगर कला में बहुत रुचि है और आप इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम करना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होगा। आज के इस आर्टिकल में कला विषय के बारे में जानेंगे इस आर्टिकल में आपको कला विषय से संबंधित बैचलर कोर्स के बारे में बताऊंगा। इस कोर्स को करने के बाद आपको कला विषय क्षेत्र में बहुत अच्छा अवसर प्राप्त होता है।

बीएफए कोर्स क्या है (What is BFA Course in Hindi)

BFA COURSE कला के विषय में अंडर ग्रेजुएशन की डिग्री है। BFA full form (bachelors in fine arts)

इस कोर्स में visual art और performing art के बारे में पढ़ते हैं। विजुअल आर्ट्स में हम मूर्ति sculpture, photography, painting, animation, literature इत्यादि जैसे विषयों को पढ़ते हैं यह कोर्स कलाकारी कोर्स है इसमें हमें कला विषय के सारे  ब्रांच को पढ़ाया जाता है।

performing arts में हमें acting, dancing, singing, theatre जैसे कला विषयों को पढ़ते हैं। BFA course अंडर ग्रेजुएशन का कोर्स है इसमें छात्रों को कला विषय के विभिन्न विषयों से specialization कोर्स करने का मौका मिलता है आप प्रिंटिंग फोटोग्राफी डांसिंग सिंगिंग जैसे विषयों से अपनी बैचलर की डिग्री पूरी कर सकते हैं।

इस कोर्स के साथ आप अपने हुनर को बहुत अच्छी तरीके से निकाल सकते हैं इसीलिए अगर आपको इन सारे क्षेत्र में बहुत ज्यादा रुचि है तो आपको BFA course को करना चाहिए।

इस कोर्स में theorytical subject को जाएदा पढ़ाया ही नहीं जाता है इसमें आपकी हुनर को तराशा जाता है ताकि वह आपको उस कला के क्षेत्र में एक बहुत बड़ा कलाकार बनाएं। इस कोर्स में आप अपने पसंदीदा कला क्षेत्र में specialization कर सकते हैं।

BFA का full form क्या है? (What is the full form of BFA in Hindi?)

BFA full form kya hai की बात करें तो बता दें कि BFA का full form Bachelors of Fine Arts है। इसे हिंदी में ललित कला स्नातक कहा जाता है।

बीएफए (BFA) कोर्स करने के Eligibility

कला क्षेत्र में अपने भविष्य को निहारने वाले लोगों के लिए बीएफए (BFA) कोर्स होता है और इस कोर्स को करने के लिए कुछ योग्यताओं का होना अनिवार्य है। BFA course यानी Bachelors In Fine Arts कोर्स को करने के लिए इच्छुक विद्यार्थियों को किसी भी केंद्रीय या राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी।

12वीं परीक्षा पास करने के बाद अनेक सारे कॉलेज कला क्षेत्र से संबंधित BFA कोर्स को करवाने के लिए अंक की योगिता निर्धारित करते हैं। जैसे किसी-किसी कॉलेज में इस कोर्स को करने के लिए 12वीं परीक्षा में कम से कम 50 से 60 अंक लाने अनिवार्य होता है, तभी इन कॉलेज में BFA  कोर्स करने के लिए एडमिशन मिलता है।

तो अगर आपका पहले से ही कला विषय में आगे बढ़ने का मन है। कला विषय में आपकी रुचि है और आप आगे चलकर कला विषय में पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको BFA कोर्स करने के लिए पहले 12वीं परीक्षा में कम से कम 50 से 60 अंक प्राप्त करने होंगे, तभी आप BFA कोर्स कर पाएंगे, तो इस बात का आपको विशेष ध्यान रखना है।

जरुरी स्किल्स (Skills Required)

BFA course उन छात्रों के लिए है जिनका अंदर किसी तरह का टैलेंट है इस कोर्स में उनके टैलेंट को निखार आ जाता है इसलिए इस कोर्स को छात्रों को लेना चाहिए जिनके अंदर यह निम्नलिखित हुनर है.

  • sketching skill 
  • drawing scale 
  • communication skill 
  • acting skill
  • writing
  • visualisation skill 
  • performing skill 
  • artistic skill
  • singing
  • creative and imaginative

अगर आपके अंदर यह हुनर है तो आप इस कोर्स में बहुत अच्छा कर सकते हैं और इस क्षेत्र में बहुत अच्छा नाम कमा सकते हैं।

  • PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
  • BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here

BFA (बीएफए) Course कैसे करें?

कला क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बीएफए BFA कोर्स करना होता है। इस कोर्स को करने के लिए बीएफए कोर्स करवाने वाले Collage में एडमिशन लेना होता है। BFA Course में दो प्रकार से Admission होता है। पहला- प्रवेश परीक्षा के द्वारा। दूसरा- 12वीं के अंक के आधार पर।

अगर आपके 12वीं में 50 से 60 प्रतिशत अंक है तो आपको BFA Course में अंकों के आधार पर एडमिशन मिल जाएगा। लेकिन यदि आप के 12वीं में 50 से 60% अंक नहीं है तो आपको प्रवेश परीक्षा पास करके दाखिला लेना होगा।

देश में अनेक सारे सरकारी तथा प्राइवेट शिक्षण संस्थान मौजूद है BFA यानी बैचलर इन फाइन आर्ट्स कोर्स को करवाते हैं। आप अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी एक शिक्षण संस्थान को चयन करके बीएफए BFA कोर्स कर सकते हैं।

Top Best BFA College in India

आज कला क्षेत्र में युवाओं को बहुत अच्छे अवसर मिल रहे हैं यहां वे बहुत अच्छा काम रहे हैं। इसलिए आज बहुत सारी लोग इस course को करना चाहते हैं इसलिए हमारे देश में बैचलर इन फाइन आर्ट्स कोर्स के लिए बहुत सारे कॉलेज हैं पर अब मैं आपको हमारे देश की top bfa college की लिस्ट दूंगा।

  • Chhatrapati Shahu Ji Maharaj University
  • Chandigarh University
  • Lucknow University
  • Atal Bihari Vajpayee Hindi University
  • NIMS university 
  • Patna University
  • Punjab University
  • Lovely professional University 
  • Amity University 
  • Dr. Babasaheb Ambedkar Marathwada University
  • Mahatma Gandhi Kashi Vidyapeeth
  • Jamia Millia Islamia University
  • Aligarh Muslim University

BFA Course Kitne Saal Ka Hota Hai?

BFA यानी कि bachelor of fine arts एक ग्रेजुएशन कोर्स है इसलिए इस कोर्स को पूरा करने में 3 से 4 वर्षों का समय लग जाता है, कुछ कॉलेज में यह कोर्स 3 वर्षों का तो कहीं 4 वर्षों का होता है |

BFA Course Fees | बीएससी कोर्स की फीस कितनी है

BFA कोर्स की औसत फीस लगभग  ₹10000 से लेकर ढाई लाख रुपए प्रति वर्ष होती है| बी एफ ए कोर्स की फीस हर कॉलेज में अलग-अलग मात्रा में होती है| इस कोर्स पर आने वाले खर्च की कोई एक संख्या बता पाना मुश्किल कार्य है|

जैसा कि आप सभी जानते हैं| कि प्राइवेट कॉलेजों में सरकारी कॉलेज के मुकाबले अधिक खर्च होता है| कॉलेज की फीस इस बात पर भी निर्भर करती है, कि डिग्री के बाद प्लेसमेंट को लेकर कॉलेज की क्या प्रक्रिया है|

विद्यार्थी के द्वारा बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स कोर्स की विशेषज्ञता के चयन के अनुसार भी फीस में उतार चढ़ाव हो सकता है| बीएफए कोर्स के ऐसे प्रकार जिसमें प्रयोगशालाओं का अत्यधिक प्रयोग किया जाता है| उस प्रकार के BFA कोर्स में फीस भी अधिक होती है|

जैसा कि ऊपर बता चुके हैं| बीएफए कोर्स फीस के बारे में कोई एक संख्या बता पाना आसान नहीं है| 

बीएफए कोर्स में करियर स्कोप

आज के समय में BFA मे बहुत से करियर स्कोप है। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स करके आप अपनी पसंद के क्षेत्र में जॉब कर सकते हैं। भारत में BFA के बाद आप कोरियोग्राफर, मूर्तिकार, फैशन डिजाइनर, एक्टर आदि बन सकते हैं। 

BFA कॉलेज प्लेसमेंट के द्वारा आप सीधे नौकरी कर सकते हैं। आप फ्रीलांसिंग करके भी बढ़िया इनकम बना सकते हैं।

फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद स्टूडेंट्स के पास फाइन आर्ट से रिलेटेड बहुत से क्षेत्रों में करियर स्कोप होते हैं। आप अपने स्पेशलाइजेशन कोर्स के अनुसार जॉब कर सकते हैं।

BFA Course Karne Ke Fayde

BFA Course कोर्स करने के बहुत ज्यादा फायदे होते हैं। यह कोर्स ऐसे स्टूडेंट्स के लिए ज्यादा फायदेमंद होता है, जिनकी रुचि कला के क्षेत्र में होती है। BFA कोर्स करने के बाद विभिन्न क्षेत्र जैसे कि आर्ट्स, लेखन, मीडिया, इंटरटेनमेंट आदि मे बेहतरीन करियर बना सकते हैं।

बीएफए कोर्स करने के बाद आप पेंटिंग, पॉटरी मेकिंग आदि में तो करियर बना ही सकते हैं। साथ ही आर्ट्स टीचर, क्रिएटिव राइटर, art director आदि के रूप में भी भविष्य बना सकते हैं। बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स (BFA) कोर्स के बाद आप फ्रीलांसिंग भी कर सकते हैं। इन दिनों क्रिएटिव राइटर, टीचर के रूप में फ्रीलांसिंग करके आप बढ़िया इनकम जेनरेट कर सकते हैं।

बीएफए कोर्स के बाद आप फिल्म मेकिंग, फोटोग्राफी, म्यूजिक इंडस्ट्री, पेंटिंग आदि में करियर बना सकते हैं।

Conclusion 

आज हमने bfa course kaise kare इसके बारे में जाना है इस आर्टिकल में मैंने आपको bfa course के संबंधित बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारियां दी है। आज हमने BFA course के महत्वपूर्ण जानकारियों को जाना है जैसे कि

  1. BFA COURSE KYA HAI
  2. BFA COURSE KAISE KARE
  3. ELIGIBILITY FOR BFA COURSE
  4. BEST BFA COLLEGE IN INDIA
  5. CAREER SCOPE AFTER BFA 

मुझे उम्मीद है कि इस आर्टिकल को पढ़कर आपको BFA COURSE कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। अगर आपको इस पोस्ट के संबंधित कोई भी प्रश्न है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया तो हमारे आर्टिकल को शेयर जरूर करें और हमारे आर्टिकल के संबंधित कोई राय देना चाहते तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

Leave a Comment