Beautician Course in Hindi 2023 | Beauty Parlour Course पूरी जानकारी

Beautician Course in Hindi – दोस्तों आज की इस आर्टिकल मैं हम आपको बताऊंगा की ब्यूटिशियन क्या है (What is Beautician in hindi), ब्यूटिशियन कैसे बने (How to Become a Beautician in Hindi) ब्यूटिशियन बनने की योगयता किया होना चाहिए (Eligibility For Beautician) और ब्यूटिशियन में करियर स्कोप क्या है (Beautician Career Scope) ये सब के बारे में डिटेल्स में बताने वाला हूँ इसलिए आप ये आर्टिकल पड़ते रहिये।

आज के समय में ब्यूटीशियन की मांग शीर्ष पर है क्योंकि शादी, पार्टी या कोई भी पारिवारिक समारोह हो, नारी स्वयं को अधिक सुंदर और आकर्षक दिखाने का प्रयास करती हैं और इसके लिए वह ब्यूटीशियन का सहारा लेती हैं। क्योंकि ब्यूटीशियन लड़कियों की इच्छा के अनुरूप उन्हें सजाते संवारते है, जिससे वह एक आकर्षक प्रतीत होती हैं और पार्टी में बिल्कुल ही अलग दिखाई देती हैं।‌

यहां तक कि सिर्फ लड़की ही नहीं बल्कि लड़के भी अब अपने सजने सवरने पर काफी ध्यान देते हैं। यही वजह है कि ब्यूटीशियन लड़कियों के साथ-साथ अब लड़कों को भी सजाने का काम करने लगे हैं। आधुनिक युग में कई लोगों की ब्यूटीशियन बनने की तरफ रुचि बढ़ रही है अतः इस पोस्ट में हम आपको ब्यूटीशियन (Beautician) कोर्स क्या है ? फीस, योग्यता इत्यादि पूर्ण जानकारी दे रहे है।

ब्यूटिशियन क्या है (What is Beautician in Hindi)

आजकल फैशन का जमाना है चाहे लड़का हो या लड़की आज कल के ज़माने में खुद को नए-नए स्टाइल के साथ up to date रखना चाहते हैं. आज अपने आप को सुंदर दिखाने के लिए मेकअप करते हैं। ब्यूटीशियन का काम यही होता है कि वह लड़कियों का मेकअप करें। लड़कियां अपने बालों का अपने skin का ध्यान रखने के लिए हमेशा ब्यूटी पार्लर जाती हैं। ब्यूटीशियन लड़कियों के hair style चेंज करती हैं।

आजकल मनोरंजन क्षेत्र में भी ब्यूटीशियन का बहुत ज्यादा मांग है क्योंकि टीवी हो या फिल्म इंडस्ट्री हर जगह एक makeup artist जरूरत होती है।

  • ब्यूटीशियन का मुख्य काम मेकअप करना होता है।
  • ब्यूटीशियन face massage pedicure haircut clean up waxing जैसे काम करते हैं।
  • आइब्रो बनवाना लड़कियों का नियमित काम है वह आइब्रो बनवाने के लिए regular ब्यूटी पार्लर जाती है।
  • शादी में दुल्हन को सजाना दूल्हे को सजाना ब्यूटीशियन का ही काम होता है।
  • एक ब्यूटीशियन का काम होता है कि वह लोगों के चेहरे के मुताबिक उनका मेकअप करके खूबसूरत लुक दे।

ब्यूटीशियन अपने पार्लर में threading facial face pack, head massage, body massage, hairstyle, hair color, cutting, roller sitting, eyebrow, nail, care, mehandi  जैसे अनेक तरह के कामों को करती हैं। इन सारी तकनीकों का इस्तेमाल करके वह लोगों को एक खूबसूरत लूक देती ह। 

ब्यूटिशियन बनने की योगयता (Eligibility For Beautician)

  • दोस्तों वैसे तो beautician बनने के लिए आपको किसी भी तरह की शैक्षणिक योगिता की जरूरत नहीं होती है पर अगर आप 10वीं या 12वीं तक पढ़ाई की है आपके लिए फायदेमंद हो सकता है।
  • Beautician बनने के लिए सबसे जरूरी होता है की आपको एक ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना होता है तभी जाकर आप ब्यूटीशियन बन पाते हैं।
  • ब्यूटीशियन बनने के लिए आपके कोई सीमा नहीं होती है

ब्यूटीशियन कैसे बन सकते हैं?- (How to become a beautician in Hindi?)

ब्यूटीशियन (Beautician) की बढ़ती डिमांड को देखते हुए शहरी और ग्रामीण इलाकों में भारी मात्रा में ब्यूटी पार्लर ओपन हो चुके हैं। ऐसे में अगर आपको ब्यूटीशियन बनना है तो आप इन्हीं ब्यूटी पार्लर में जाकर के ब्यूटीशियन बनने का कोर्स कर सकते हैं जो कि सामान्य तौर पर 3 महीने से लेकर के अधिकतम 6 महीने तक का होता है।

हम आपको यह भी बता दें कि ब्यूटीशियन का कोर्स ऐसे लोगों के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होता है जिन्हें लाइफस्टाइल से संबंधित कामों को करने में रुचि होती है क्योंकि ऐसे लोग आसानी से और जल्दी से यह कोर्स सीख जाते हैं।

Fashion Design Technology ITI Based Question AnswerClick Here

ब्यूटीशियन कोर्स कैसे करें? (How to do beautician course in Hindi?)

यदि आप beautician course kaise karen के बारे में जानना चाहते हैं तो यहां हमने उन सभी बातों का जिक्र किया है जिससे आप ब्यूटीशियन का कोर्स कर सकते हैं।

यदि हम बात करें ब्यूटीशियन कोर्स की तो बता दें कि ब्यूटीशियन के कोर्स में आपको शुरुआत से लेकर एडवांस लेवल तक मेकअप करना सिखाया जाता है।

beautician के course को पूरा करने में ज्यादा समय नहीं लगता बल्कि लगभग 6 महीने या 1 साल में ही पूरा course complete करवा दिया जाता है।

आजकल ब्यूटी पार्लर में काम करने वाले ही ब्यूटीशियन ही अपना खुद का ट्रेनिंग सेंटर खोलते है, जहां पर लड़कियों को ब्यूटी पार्लर के काम की training दी जाती है और ब्यूटीशियन कोर्स को करवाया जाता है।

अब हम आपको ब्यूटीशियन कोर्स से जुड़ी एक सबसे महत्वपूर्ण बात बताने वाले हैं और वह यह है कि ब्यूटीशियन कोर्स केवल आप ब्यूटी पार्लर में ही नहीं बल्कि इसके अलावा भारत सरकार द्वारा चलाए गए प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (Pradhanmantri Kaushal Vikas Yojana) के अंतर्गत स्किल इंडिया अभियान (Skill India Abhiyan) के तहत भी सीख सकते हैं।

इसके अंतर्गत लड़कियों को ब्यूटीशियन का कोर्स कराया जाता है, जिससे वे खुद की कमाई कर सके और अपने पैरों पर खड़ी हो सके।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत विभिन्न क्षेत्रों में रजिस्टर्ड सेंटर खोले गए हैं, जहां लड़कियों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।

यह योजना 16 जुलाई 2015 से शुरू हुई थी जिसे PMKVY के नाम से भी जाना जाता है।

यदि आपके पास रोजगार उपलब्ध नहीं है एवं पैसों की कमी है तो आप प्रधानमंत्री द्वारा चलाए जा रहे इस योजना के तहत आसानी से ब्यूटीशियन कोर्स कर सकते हैं।

ब्यूटीशियन कोर्स का सिलेबस क्या है?

एक अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए यह आवश्यक होता है कि आपको त्वचा के बारे में सारी जानकारी हो। ब्यूटीशियन बनने के लिए आपको बालों और त्वचा के बारे में पूरी जानकारी रखनी चाहिए। नीचे हमने ब्यूटीशियन के अंतर्गत कौन से सिलेबस पढ़ाए जाते हैं, उसकी सूची दी है।

  • स्किन एनाटॉमी
  • स्किन केयर
  • हेयर स्टाइल
  • हेयर कलरिंग
  • हेयर केयर
  • बेसिक मेकअप
  • एडवांस मेकअप
  • पेडीक्योर/ मेनिक्योर
  • कॉस्मेटोलॉजी
  • फेशियल
  • ब्लीचिंग
  • मेहंदी डिजाइन

ब्यूटिशियन के प्रकार  (Type of Beautician) 

दोस्तों  ब्यूटीशियन में बहुत सारे specialized course हैं जिन्हें करके आप किसी एक क्षेत्र में स्पेशलिस्ट बन सकते हैं। अपने आप को ब्यूटीशियन के अलग-अलग स्पेशलाइज्ड क्षेत्र के बारे में बताऊंगा जैसे कि.

  • hairstylist
  • wedding stylist
  • beautician
  • Cosmetologist
  • celebrity stylist
  • Nail technician

ब्यूटिशियन में करियर स्कोप (Beautician Career Scope)

दोस्तों आज ब्यूटी पार्लर का बाजार बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है जिस कारण से इस क्षेत्र में बहुत ज्यादा रोजगार तथा अवसर है और महिलाएं इस क्षेत्र में बहुत अच्छा काम भी कर रही है।

दोस्तों ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के बाद आपको ढेर सारे अवसर मिलेंगे आज हम इन सारे अवसर के बारे में जानेंगे।

  • इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं।
  • ब्यूटीशियन कोर्स करने के बाद आप घर में ही ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं और अपने को रोजगार का माध्यम बना सकते हैं।
  • आप इस कोर्स को करने के बाद मनोरंजन क्षेत्र में भी मेकअप आर्टिस्ट के तौर पर अपना भविष्य बना सकते हैं।
  • आप खुद का कॉस्मेटिक प्रोडक्ट भी लॉन्च कर सकती हैं।

अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए क्या करें?

ब्यूटीशियन के कोर्स को पूरा कर लेने के बाद एक अच्छा ब्यूटीशियन बनने के लिए भी आपको लगातार प्रैक्टिस करते रहनी चाहिए। इसके लिए आपको रोजाना ब्यूटी पार्लर और ब्यूटीशियन के जो भी काम होते हैं, उनका अभ्यास करना चाहिए ताकि आपको एक अच्छे ब्यूटीशियन के काम के बारे में पता रहे और आप अपनी कला को और भी निखार सकें। ब्यूटी पार्लर के कोर्स के अंदर आपको अलग-अलग प्रकार के कार्यों के बारे में बताया तथा सिखाया जाता है, जो इस प्रकार हैं।

  • मेडिकेयर
  • पेडिकेयर
  • वाटरप्रूफ मेकर
  • करेक्टिव मेकअप
  • पोर्टफोलियो मेकअप
  • ब्राइडल मेकअप
  • एचडी मेकअप
  • हाइलाइटर मेकअप

ब्यूटिशियन की वेतन (Beautician Salary)

दोस्तों ब्यूटीशियन का कोर्स करने के बाद कोई भी महिला शुरुआत में हर महीने ₹15000 से लेकर ₹20000 तक कमा सकती है।

जैसे-जैसे महिलाएं क्षेत्र में समय बिताती हैं उनकी कमाई भी बढ़ती जाती है वह ₹40000 से लेकर ₹50000 तक आराम से कमा सकती हैं।

निष्कर्ष (Conclusion) – Beautician Course Beauty Parlour Course

हम आशा करते हैं कि आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी क्योंकि आज हमने Beautician course kaise karen? के अंतर्गत इस कोर्स के सभी महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाया है,

जिसमें Beautician course kya hai, Beautician course eligibility के साथ साथ Beautician course best career option, Beautician course salary और best career option in Beautician आदि शामिल है।

Beautician course kya hai in Hindi (Beautician Course Beauty Parlour Course) के इस आर्टिकल की मदद से आप इस कोर्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Beautician course से अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए बेस्ट करियर ऑप्शन चुन सकते हैं। यदि आप Beautician course के विषय पर किसी भी प्रकार की सुझाव देना चाहते हैं तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए और भी महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवा सकें।

Leave a Comment