Automobile Engineer Kaise Bane | Automobile Engineer Kya Hai

Automobile Engineer Kaise Bane | Automobile Engineer Kya Hai

Automobile Engineer Kaise Bane | Automobile Engineer Kya Hai Details in Hindi

www.Jobcutter.com

आज के समय में लोग ऐसे कोर्स को करना चाहते हैं जिसे करने के बाद उन्हें जॉब आसानी से मिल सके जिसे करने के बाद आप अपना एक बेहतर भविष्य बना सकते हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने (Automobile Engineer Kaise Bane) ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए? (Eligibility For Automobile Engineer) बस आप आर्टिकल पूरा पढ़ना।

आज के समय में माता-पिता का हो चाहे युवाओं का हो engineering के क्षेत्र में बहुत ही रुचि है हमारे देश में हर साल लोग engineering का करियर ऑप्शन चुनते हैं लेकिन वह यहीं पर कंफ्यूज हो जाते हैं कि कौन से ट्रेड में इंजीनियरिंग का कोर्स करें जो कि भविष्य के हिसाब से बहुत ही अच्छा हो जिसमें भविष्य में बहुत सारे जॉब ऑप्शन हो ।

लेकिन वह कंफ्यूज रहते हैं कि ऐसा कौन सा sector है जिस पर हर समय हरियाली ही रहती है कहने का मतलब यही है कि उस सेक्टर में जॉब ही जॉब होती है तो सबसे बेहतरीन सेक्टर ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग यानी कि वेहिकल निर्माण के क्षेत्र हैं तो यह बेस्ट करियर ऑप्शन होगा हर कोई अपना भविष्य अच्छे क्षेत्र में बनाना चाहता है जो कि उसके जीवन के लिए अच्छा हो । 

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है? Automobile Engineer Details in Hindi

ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, इंजीनियरिंग की एक शाखा है जिसके अंतर्गत कार, मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर, ट्रक के डिजाइनिंग मैन्युफैक्चरिंग उनके मैकेनिज्म का विकास शामिल हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के पर ऑटोमोबाइल सेक्टर आधारित होता है।

आप ऑटोमोबाइल में डिप्लोमा तथा डिग्री दोनों में से कोई एक पाठ्यक्रम चुन सकते हैं , डिप्लोमा 3 वर्ष का होता है तथा डिग्री 4 वर्ष की होती है।

लेकिन यदि आप डिप्लोमा व डिग्री में लेटरल एंट्री के द्वारा एडमिशन प्राप्त करते हैं तो आपके पाठ्यक्रम की अवधि 1 वर्ष घट जाती है । इस तरह से आप डिप्लोमा व डिग्री करने के पश्चात एक ऑटोमोबाइल इंजीनियर बन सकते हैं। इंजीनियरिंग के तहत मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, सॉफ्टवेयर और सेफ्टी इंजीनियरिंग की भी जरूरत होती है; क्योंकि यह सारा काम ऑटोमोबाइल इंजीनियर ही करते हैं। ऑटोमोबाइल इंजीनियर वाहनों के सभी जरूरतों का निर्माण करते हैं। साथ ही वे वाहनों को संपूर्ण बनाने में और उसे तैयार करने में भी सहायता करते है।

Automobile Engineer बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?

Automobile Engineer बनने के लिए आपके पास निम्नलिखित योग्यताएं होना अनिवार्य है जैसे:-

  1. आपका किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है।
  2. के तत्पश्चात आपका 12वीं कक्षा पढ़ा हुआ होना चाहिए।
  3. बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होने के बाद ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा करना होता है।
  4. डिप्लोमा करने के बाद आप ग्रेजुएशन की डिग्री अपनी पूरी करें।
  5. ग्रेजुएशन की डिग्री B.E/ B.tech में हासिल करने के बाद आप ऑटोमोबाइल इंजीनियर के तौर पर कार्य कर सकते हैं।

ऑटोमोबाइल इंजीनियर कैसे बने (How to become automobile engineer)

Automobile Engineer बनने के लिए हमें एक विशेष क्षेत्र में इंजीनियरिंग करना होगा, एक अच्छा ऑटो मोबाइल इंजीनियर बनने के लिए इंजीनियरिंग कोर्स में डिप्लोमा से लेकर पीएचडी तक के बहुत सारे कोर्स अवेलेबल हैं यह बनने के लिए दसवीं के बाद डिप्लोमा भी कर सकते हैं या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बहुत सारे कोर्स कर सकते हैं जिसमें  बी टेक कोर्स किया जा सकता है और यह कोर्स को करके बड़ी आसानी से ऑटोमोबाइल इंजीनियर बना जा सकता है

 1  10 पास करे ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए

सबसे पहले आपको 10th में बहुत अच्छे से पढाई करना है इसके बाद आपको 10th का exam देना है और अच्छे मार्क्स के साथ पास हो जाए ताकि आप 12th किसी अच्छे college से कर सको तो आप खूब मेहनत से 10th की पढाई पूरी करें।

 2  12th पास करे और कोसिस करे अच्छे Marks लाने की

तो जैसे ही आप 10th pass out हो जाते है इसके बाद आपको किसी अच्छे college में 12th के लिए admission लेना चाहिए और PCM subject को चुने आगे पढाई के लिए और दोस्तों इसमें आपको सच में बहुत मेहनत से पढाई करना है। तब जा कर आगे की पढाई अच्छे colleges से कर पाओगे।

 3  B.Tech Automobile Engineering कोर्स पूरी करें

Jaise ही आप 12th pass कर लेते हो इसके बाद आपको B.Tech से Automobile Engineering कोर्स करना है इसके लिए आपको 4 साल समय देना होगा तो आप अच्छे से पढाई करके ये कोर्स पूरी करे आप goverment college या private दोनों में से किसी एक से कर सकते है तो आप ये कोर्स कम्पलीट करें।

 4  Internship के लिए Apply करे

दोस्तों जैसे ही आपका course complete हो जाता है इसके बाद आपको internship के लिए apply करना है अगर आपका केम्पस selection हो जाता है तो ठीक है वर्ण आप पहले intership करे किसी अच्छे company से इसके बाद ही आगे कुछ करे।

 5  Job के लिए किसी Company में apply करें

दोस्तों जैसे ही आप intership पूरी कर लेते है इसके बाद आपको किसी company में apply करना है आपको malum होना चाहिए की हर company का website होता है और हर company हर साल employ को hire करते है तो आप apply करे या फिर आपके दोस्त में कोई किसी comapny में job करता है तो उसके थ्रू भी जा सकते है।

Automobile Engineer Carrier Option

ऑटो मोबाइल इंजीनियरिंग सेक्टर में कैरियर को देखें तो भविष्य में इसके बहुत सारे करियर ऑप्शन है बहुत सारी कंपनियां हमारे देश में अवेलेबल है जिस पर जॉब हासिल किया जा सकता है ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग करने के बाद ऐसे बहुत सारे नौकरी मिल जायेंगे इसलिए वर्तमान परिवेश से ऑटोमोबाइल इंजीनियर की बहुत ही ज्यादा डिमांड है ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में आप बहुत सारी कंपनियों में जॉब हासिल कर सकते हैं

बेस्ट ऑटोमोबाइल कंपनी के नाम शेयर कर रहा हूं जिस पर जॉब हासिल किया जा सकता है

जैसे-

Maruti Suzuki india

महिंद्रा एंड महिंद्रा

बजाज ऑटो

TVS Moters Company Ltd.

ऑटोमोबाइल इंजीनियर की सैलेरी

सभी लोगों का यह अहम सवाल होता है कि यह करने के बाद इस पर हमें सैलरी क्या मिलती है तो ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होल्डर की सैलरी लगभग 10 से 15000 के बीच होती है लेकिन अगर आपने ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल किया हुआ है तो उसमें आपको लगभग 15000 से लेकर 30000 के बीच में सैलरी मिलेगी और जैसे-जैसे आप अपने कार्य में माहिर होते जाएंगे और उस क्षेत्र में अच्छे कार्य करते जाएंगे तो एक अच्छा इंजीनियर की सैलरी 35000 से लेकर 45000 के बीच प्रति महीना हो सकती है

Conclusion

उम्मीद करता हूं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा। इस लेख में आपने जाना कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में आप अपना करियर कैसे बना सकते हैं. दोस्तों मैंने इस आर्टिकल में आपको ऑटोमोबाइल इंजीनियर की जानकारी दी है | मैंने आपको बताया कि ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग क्या है? (Autobile Enginer Kya Hai) ऑटोमोबाइल इंजीनियर बनने के लिए क्या क्वालिफिकेशन होनी चाहिए?  मैंने इस आर्टिकल के जरिए ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री और ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग की हर छोटी-बड़ी जानकारी आपको दिए मैं हमेशा कोशिश करता हूं कि मैं आपको सही और सारी जानकारियां उपलब्ध करा सकूं।

Join Our Telegram  Click Here

Leave a Comment