ANM Course Details in Hindi | एएनएम कोर्स की पूरी जानकारी

ANM Course Details in Hindi | एएनएम कोर्स की पूरी जानकारी

ANM Course Details in Hindi | एएनएम कोर्स की पूरी जानकारी | एएनएम क्या है एएनएम नर्सिंग कैसे करें

दोस्तों अगर आप एक students हो और आप अपने लिए कोई अच्छा कोर्स की तलाश कर रहो हो या अगर आप कोई अभिभावक हो अपने बच्चो के लिए कोई अच्छा कोर्स का विकल्प ढूंढ रहे हो तो इस आर्टिकल में हम लोग एक बहुत ही अच्छा कोर्स के बारे में जानने वाले है आज के युग में चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य को लेकर लोगों की रूचि काफी बढ़ रही है। चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर की भूमिका प्रमुख होती है। लेकिन अकेला डॉक्टर मरीज के इलाज में सक्षम नहीं होता है। इसके लिए उसे सहायक कर्मियों नर्सों आदि की जरूरत होती है। सहायक नर्स बनने के लिए ANM and GNM Course दो प्रमुख कोर्स होते हैं।

हमारे इस आर्टिकल में इन एएनएम जीएनएम कोर्स में से एएनएम कोर्स पर जानकारी देने वाले हैं। जो भी विद्यार्थी एएनएम नर्सिंग कोर्स करने में रुचि रखता है, उसके लिए कुछ मुख्य बातों का जानना आवश्यक है। जो कि निम्न है

  • एएनएम का फुल फॉर्म क्या है
  • एएनएम क्या है
  • ANM Course Fees कितनी है
  • ANM Course Duration कितना है
  • एएनएम की सैलरी कितनी होती है
  • ANM Course Syllabus क्या है
  • एनम कोर्स के सब्जेक्ट कौन-कौन से हैं

दोस्तों जैसा कि हमें पता है की आज कल education बहुत important है और ये बाते अब धीरे धीरे सब कोई समझ रहे है और अब हर कोई अच्छा से अच्छा कोर्स करके अपना करियर ज्यादा बेहतर बनाना चाहता है इन सभी महत्वपूर्ण बातों को हमारे इस आर्टिकल ANM Course Details in Hindi  के अंदर विस्तार पूर्वक बताया गया है। इसके साथ ही इस कोर्स के बाद किस प्रकार के रोजगार के अवसर मिलते हैं तथा इस कोर्स को किन कॉलेजों से करना चाहिए इत्यादि प्रकार की जानकारियां भी इस आर्टिकल में शामिल है।

एएनएम का फुल फॉर्म क्या है? (ANM Full Form in Hindi)

A N M ka full form की बात करे तो ANM full form होता है ‘Auxiliary Nurse Midwife’ जिसका हिंदी में अर्थ (Auxiliary Nurse Midwife meaning in hindi) होता है ‘सहायक नर्स दाई’

तो चलिए दोस्तों अब हम लोग जानते है की ANM kya hota hai?

एएनएम क्या है? (What is ANM in Hindi)

ANM kya hai की बात करे तो ANM Medical Field यानी चिकित्सा जगत का एक कोर्स है इस कोर्स को करने के दौरान students को चिकित्सा से जुड़ी basic knowledge यानी बुनियादी शिक्षा के साथ ट्रेनिंग दी जाती है की किस तरह से उन्हें मरीजों का ध्यान रखना है और डॉक्टर द्वारा इलाज करते समय किस प्रकार डॉक्टर की मदद करनी है ये सारी जानकारी ANM Course के दौरान दी जाती है यानी एक Professional Doctors के नीचे एक supporting department का जो काम होती है वह एक ANM Candidates को सिखाया जाता है ANM Nursing का एक diploma course है जिसमे theoretical knowledge के साथ practical knowledge पे ज्यादा ध्यान दिया जाता है।

ANM Course Eligibility in Hindi | एएनएम कोर्स को कौन कर सकता है

जैसा कि आप ऊपर ध्यान ही चुके हैं, यह कोर्स सिर्फ महिलाओं के लिए होता है। इस कोर्स के लिए पुरुष एलिजिबल नहीं होते हैं। साथ ही इस कोर्स को 12वीं कक्षा की पढ़ाई के पश्चात किया जा सकता है।

इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए जो मुख्य नियम व शर्तें होती हैं, उनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी का महिला होना जरूरी है। पुरुष इस कोर्स में प्रवेश नहीं ले सकते हैं।
  • इस कोर्स में प्रवेश के लिए बारहवीं कक्षा की पढ़ाई किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से की गई होनी आवश्यक होती है।
  • 12वीं कक्षा में कोई भी विषय हो सकते हैं। लेकिन कुछ कॉलेजों में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी का विषय होना अनिवार्य होता है।
  • इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए आयु कम से कम 17 वर्ष होनी आवश्यक है।
  • ज्यादातर कॉलेज में इस कोर्स में प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश दिया जाता है।
  • अन्य कॉलेज 12वीं कक्षा में प्राप्त हुए अंकों के मेरिट के हिसाब से प्रवेश देते हैं।

ऊपर दी गई मुख्य नियम और शर्तों को जो भी महिला विद्यार्थी पूरी करती है। उसे इस कोर्स में प्रवेश मिल जाता है।

एएनएम कोर्स करने में कितना समय लगता है? ANM Course Duration in Hindi

ANM kitne saal ka hota hai? यानी ANM course duration की बात करे तो ANM Course 2 साल का कोर्स है जिसमें बहुत सारे कॉलेज और हॉस्पिटल में 6 महीने का Internship भी कराया जाता है।

ANM Course Fees Details in Hindi | एएनएम कोर्स फीस कितनी होती है

जो भी महिला विद्यार्थी इस कोर्स करने का इच्छुक है। उसके लिए इस कोर्स में होने वाले खर्च यानी ANM Course Fees के बारे में उचित जानकारी प्राप्त करना जरूरी होता है।

एएनएम कोर्स की फीस सरकारी कॉलेज में प्राइवेट संस्थानों के मुकाबले बहुत कम होती है। आरक्षित वर्ग की महिला विद्यार्थी को सरकारी कॉलेज में फीस नहीं देनी होती है। जबकि सामान्य जाति वाली महिला विद्यार्थी को बहुत ही कम मात्रा में फीस देनी होती है। यह संख्या ₹5000 से लेकर ₹10000 तक ही होती है।

आपको बताते चलें कि सरकारी कॉलेज में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा को क्लियर करना होता है। उसके बाद मेरिट के आधार पर सरकारी कॉलेज में सीट आवंटित की जाती है।

प्राइवेट कॉलेज की फीस की बात की जाए, तो हर कॉलेज में अलग-अलग फीस होने के कारण इसका कोई एक आंकड़ा दे पाना मुमकिन नहीं है। फिर भी औसत के अनुसार 1 वर्ष की फीस लगभग ₹50000 से लेकर ₹200000 तक चली जाती है।
उदाहरण के तौर पर नीचे कुछ चुनिंदा प्राइवेट कॉलेज की फीस का विवरण दिया गया है।

Note – हमारे द्वारा दिए गए ऊपर सरकारी कॉलेज और प्राइवेट कॉलेज की फीस की जानकारी और वर्तमान समय में उन कॉलेज की फीस के आंकड़े में अंतर हो सकता है। क्योंकि कॉलेज समय-समय पर अपनी फीस में बदलाव करते रहते हैं। इसलिए विद्यार्थी को फीस से संबंधित जानकारी कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जरूर प्राप्त कर लेनी चाहिए।

  • PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
  • BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here

एएनएम कोर्स कैसे करे? ANM me admission kaise le?

दोस्तों अब ANM ka course kaise kare? की बात करे तो दोस्तों आप ANM Course काफी तरीके से कर सकते हो भारत के हर जिले में ऐसा बहुत सारे सरकारी और प्राइवेट कॉलेज और हॉस्पिटल है जो ANM Course करवाती है आप उसमें admission लेकर ANM Course कर सकते है। 

दोस्तों आपको बता दे की सरकारी और कुछ कुछ प्राइवेट कॉलेज और हॉस्पिटल में ANM Course में admission लेने के लिए entrance exam यानी प्रवेश परीक्षा लेती है और जो वह entrance exam qualify करते है उन्ही को ANM Course के लिए admission मिल पाता है। 

ANM entrance exam हर राज्य में साल में एक बार लिया जाता है जैसे पश्चिम बंगाल में ANM entrance exam WBJEE यानी West Bengal Joint Entrance Examinations Board के द्वारा लिया जाता है वही झारखंड में ANM entrance exam JECECB यानी Jharkhand Combined Entrance Competitive Examinations Board के द्वारा लिया जाता है इसी प्रकार अन्य राज्यों में भी ANM entrance exam लिया जाता है। 

दोस्तों आपको बता दे की बहुत सारे ऐसे प्राइवेट कॉलेज और हॉस्पिटल है जिसमे आप direct admission ले सकते हो यानी आप बिना कोई entrance exam दिए direct ANM Course में admission ले सकते है। 

Career options after ANM course in Hindi | एएनएम कोर्स के बाद क्या करें

जो भी महिला विद्यार्थी इस एएनएम नर्सिंग कोर्स को कंप्लीट कर लेती है। उसके लिए कैरियर विकल्प के रूप में बहुत सारे ऑप्शन होते हैं।

इस कोर्स का डिप्लोमा हासिल करने के पश्चात महिला विद्यार्थी के पास कैरियर ऑप्शन के रूप में मुख्य रूप से 2 प्रकार के विकल्प होते हैं। वे चाहे तो जॉब के लिए अप्लाई कर सकती हैं या फिर आगे अपना कैरियर नर्सिंग में बनाने के लिए हायर एजुकेशन के लिए जा सकती हैं।

सबसे पहले उन महिला विद्यार्थियों के लिए बात करते हैं, जो इस डिप्लोमा को कंप्लीट करने के पश्चात जॉब्स करना चाहती हैं। एएनएम नर्सिंग की जॉब से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।

Jobs after ANM Course in India | एएनएम कोर्स के बाद जॉब

जो भी महिला विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात रोजगार के रूप में जॉब करना चाहता है। उसके लिए भारत में विभिन्न प्रकार की जॉब उपलब्ध हैं।

विद्यार्थियों की जानकारी के लिए सबसे पहले उन विभागों के बारे में जान लेते हैं, जहां पर इन एएनएम नर्सिंग डिप्लोमा होल्डर्स को जॉब्स के अवसर मिलते हैं।

  • सरकारी अस्पताल
  • प्राइवेट अस्पताल
  • नर्सिंग होम्स
  • निजी क्लीनिक
  • सरकारी डिस्पेंसरी

यह कुछ विभागों के उदाहरण थे, जहां पर ANM Nursing Course डिप्लोमा धारकों को जॉब्स प्राप्त हो सकती है। यह नाम सिर्फ उदाहरण के लिए दिए गए हैं। इनके अलावा और भी बहुत सारे विभाग हैं, जहां पर इस कोर्स के पश्चात नौकरी के अवसर उत्पन्न होते हैं।

अब बात कर लेते हैं, इन विभागों में किस प्रकार की भूमिका में जॉब्स के अवसर मिलते हैं। उदाहरण के लिए प्रमुख भूमिकाओं के नाम नीचे दिए गए हैं।

  • स्टाफ नर्स (Staff Nurse )
  • होम केयर नर्स (Home Care Nurse )
  • नर्सिंग ट्यूटर
  • नर्सिंग स्कूल में शिक्षक
  • पोषक शिक्षक
  • आईसीयू नर्स (ICU Nurse )
  • सामुदायिक स्वास्थ्य नर्स
  • सीनियर नर्स एजुकेटर (Senior Nurse Educator)

यह कुछ भूमिकाओं के नाम उदाहरण के लिए थे, जिन्हें एएनएम डिप्लोमा धारक महिलाएं प्राप्त कर सकती हैं। इनके अलावा भी और बहुत सारे भूमिकाएं हॉस्पिटल्स में उपलब्ध होती हैं, जिन्हें रोजगार के रूप में प्राप्त किया जा सकता है।

लेकिन जो महिला विद्यार्थी इस कोर्स के पश्चात और आगे पढ़ाई करना चाहती हैं उनके लिए जानकारी नीचे दी गई है।

Courses after ANM | एएनएम कोर्स के बाद कौन सा कोर्स करें

जो विद्यार्थी ANM Nursing Course को करने के पश्चात जॉब्स नहीं करना चाहते हैं। या जॉब कर रहे होते हैं और साथ ही आगे कोई और कोर्स भी करना चाहते हैं। उनके लिए भी भारत में विभिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध हैं। उनमें से कुछ वर्षों के नाम उदाहरण के लिए नीचे दिए गए हैं।

Course after ANM Course

  • बीएससी इन नर्सिंग ( BSc Nursing)
  • बीएससी ऑनर्स इन नर्सिंग ( NSc (H) Nursing)
  • पोस्ट बेसिक बीएससी इन नर्सिंग ( Post Basic BSc Nursing)

यह कुछ बैचलर डिग्री कोर्स थे, जिन्हें एएनएम एंड जीएनएम कोर्स के पश्चात किया जा सकता है। इनके अलावा भी और बहुत सारे कोर्स होते हैं। जिनको इन कोर्सों के पश्चात हायर एजुकेशन के रूप में किया जा सकता है।

एएनएम करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है? (Auxiliary Nurse Midwife salary details in hindi)

ANM Nures Sallary यानी Auxiliary Nurse Midwife salary की बात करें तो इसमें नौकरी के शुरुआती दिनों में सरकारी क्षेत्रों में 25 से 30 हजार की salary काफी आसानी से मिल जाती है कुछ क्षेत्रों में तो इससे कहीं ज्यादा भी मिलते है वही प्राइवेट क्षेत्रों की बात करे तो प्राइवेट क्षेत्रों में सरकारी क्षेत्रों के मुकाबले salary थोड़ा कम दिया जाता है प्राइवेट क्षेत्रों में शुरुआती दिनों में 15 से 20 हजार की salary दिया जाता है बाद में जैसे-जैसे नर्स का अनुभव बढ़ता जाता है, उसके अनुभवी होने के कारण उसकी सैलरी में भी वृद्धि हो जाती है दोस्तों आपको बता दे की 1 या 2 के बाद इसकी salary काफी अच्छी खासी हो जाती है। 

Top College for ANM in India | एएनएम कोर्स के लिए टॉप कॉलेज

अगर आप ANM Course के माध्यम से एक अच्छी जॉब और एक अच्छी सैलरी प्राप्त करना चाहते हैं। तो उसको उसको किसी प्रतिष्ठित संस्थान से करना अति आवश्यक होता है।

विद्यार्थी की जानकारी के लिए बता दें, कि अगर हो सके तो इस डिप्लोमा कोर्स को प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्राप्त होने वाले कॉलेज से ही करना चाहिए। क्योंकि बारहवीं कक्षा के मेरिट के आधार पर प्रवेश देने वाले कॉलेजों के मुकाबले यह कॉलेज इस एएनएम डिप्लोमा कोर्स की शिक्षा के लिए बेहतर होते हैं।

वैसे तो भारत में ऐसे बहुत सारे कॉलेज प्रचलित हैं, जहां पर एएनएम कोर्स कराया जाता है। विद्यार्थियों की जानकारी के लिए उदाहरण के तौर पर हम कुछ मुख्य कॉलेजों के नाम नीचे सूची में दे रहे हैं।

Top College list for ANM Course

  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, भुवनेश्वर
  • विवेकानंद कॉलेज ऑफ नर्सिंग, लखनऊ
  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, दिल्ली
  • अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • आल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ हाइजीन एंड पब्लिक हेल्थ, कोलकाता
  • राजीव गांधी पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट, दिल्ली
  • बोरा इंस्टीट्यूट ऑफ अलाइड हेल्थ साइंस
  • एरा नर्सिंग कॉलेज, लखनऊ
  • क्रिस्चियन मेडिकल कॉलेज, बेल्लूर, तमिलनाडु
  • अहिल्याबाई कॉलेज ऑफ नर्सिंग, दिल्ली
  • सिम्बोसिस इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी
  • जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च
  • बरेली इंटरनॅशनल यूनिवर्सिटी
  • रुहेलखंड मेडिकल कॉलेज, बरेली

यह कुछ कॉलेजों के नाम पर जहां से एएनएम कोर्स के डिप्लोमा को एक उचित शिक्षा के माध्यम से प्राप्त किया जा सकता है। इसके अलावा भी भारत में और बहुत सारे संस्थान है, जहां पर इसको डिप्लोमा कोर्स की उचित शिक्षा प्रदान की जाती है।

ANM and GNM Course Difference in Hindi | एएनएम और जीएनएम कोर्स में अंतर


जो विद्यार्थी इन दोनों ANM and GNM Course के लेके कंफ्यूज रहते हैं। कि यह दोनों को एक ही हैं या अलग अलग है। तो उन लोगों को के लिए हम यहां पर इन दोनों कोर्सों के कुछ मुख्य अंतर बताने वाले हैं।

GNM CourseANM Course
जीएनएम कोर्स को पुरुष और महिलाएं दोनों कर सकते हैंएएनएम कोर्स सिर्फ महिलाओं के लिए है
जीएनएम कोर्स की अवधि 3 वर्ष होती हैएएनएम कोर्स को 2 वर्षों में पूरा किया जाता है
जीएनएम की फुल फॉर्म General Nursing And Midwifery होती हैएएनएम की फुल फॉर्म   Auxiliary Nursing And Midwifery होती है

दोस्तों इसके अलावा भी अगर आपके मन में anm course kya hai? को लेकर किसी भी प्रकार का प्रश्न हो तो आप उसे Comment करके जरूर पूछें मैं पूरा कोशिश करूंगा कि आपके सारे प्रश्नों का जवाब दे सकूं।

दोस्तों इसी प्रकार की और Informative Articles  के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment