ADCA Course Details in Hindi | ADCA कोर्स क्या है एडीसीए कोर्स कैसे करें

ADCA Course Details in Hindi | ADCA कोर्स क्या है एडीसीए कोर्स कैसे करें पूरी जानकारी | Syllabus fees Job Salary

ADCA in Hindi: आज के समय कंप्यूटर की जानकारी होना बहुत जरुरी है। और हम अच्छे से जानते है आज कंप्यूटर और इंटरनेट का युग है, ऐसे में जो विधार्थी  कंप्यूटर से बारे में सीखना चाहते है या कोई कोर्स करना चाहते है उनके लिए ADCA Course अच्छा है जो आज कल बहुत प्रचलित है। ADCA course की सबसे अच्छी बात यह है की, इसे कोई भी छात्र कर सकता है चाहे वह 10th क्लास पास कर चूका हो या स्नातक की पढ़ाई कर चूका हो। आज के समय में हर एक क्षेत्र में कंप्यूटर का इस्तेमाल बढ़ते जा रहा है, ऐसे में जिनको कंप्यूटर के बारे में कोई ज्ञान नहीं है उन्हें यह कोर्स जरूर करना चाहिए। 

आज कई छात्र या कामकाजी लोग जो कंप्यूटर सीखना चाहते है और नहीं जानते कि शुरुआत कहा से करे, उनके लिए ADCA Course एक अच्छा कोर्स है जहाँ उन्हें Basic से लेकर Advance level तक पढ़ाया जाता है। तो आज हम इस पोस्ट में ADCA क्या है? ADCA Full Form In Hindi, ADCA course syllabus, इस कोर्स से आपको किस तरह का जॉब मिलेगा आदि के बारे में अच्छे से जानेगे। 

इस कोर्स में रुचि रखने वाले विद्यार्थियों के लिए इस ADCA Course से संबंधित कुछ प्रमुख बातों के बारे में जानना आवश्यक है। जो कि निम्न है।

  • ADCA Course क्या है
  • ADCA ka Full Form kya hota hai
  • एडीसीए कितने समय का होता है
  • ADCA Course की फीस कितनी होती है
  • ADCA Syllabus क्या है
  • एडीसीए के फायदे क्या है
  • ADCA Course के बाद नौकरी कैसे मिलती है
  • एडीसीए की सैलरी क्या होती है
  • ADCA Course के लिए भारत के सबसे अच्छे कॉलेज कौन से हैं

इन सभी प्रमुख बातों को हमारे इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया है।

एडीसीए कोर्स की जानकारी में ADCA Course क्या है, से संबंधित जानकारी प्राप्त करने से पहले ADCA ka Full Form kya hota hai जानना आवश्यक है। आइए सबसे पहले ए डी सी ए की फुल फॉर्म से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं।

ADCA का पुरा नाम क्या होता है? ADCA Ka Full Form

एडीसीए का Full Form Advance Diploma Computer Application होता है। जिससे की यह समझ में आता है, की इसमें कंप्यूटर के बहुत से महत्वपूर्ण विषयों की शिक्षा दिया जाता है। इस कोर्स के दौरान आप कई तरह की कंप्यूटर फंक्शन की जानकारी प्राप्त कर पाते हैं जिसकी जानकारी आगे पढ़ सकते हैं।

ADCA कोर्स क्या होता है? (ADCA Course Details in Hindi)

यह एक बेसिक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है | इसका फुल फॉर्म Advance Diploma in Application है | इसमें कंप्यूटर एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी दिया जाता है | इस कोर्स को कोई भी छात्र दसवीं कक्षा के बाद कंप्यूटर के जानकारी पाने के लिए कर सकता है | यह कोर्स कंप्यूटर के क्षेत्र में उस छात्र का पहला कोर्स हो सकता है |

इस कोर्स में दो समेस्टर शामिल होते है जिसमें छात्रों को कंप्युटर से जुड़े पाठ्यक्रम जैसे कोडिंग के बेसिक C और C++ ,कंप्युटर पार्ट्स की जानकारी,कंप्युटर कैसे कार्य करता है,Microsoft Excel,Microsoft PowerPoint,Operating System,Tally 5.4,डाटा एंट्री करना इत्यादि पढ़ाया तथा व्यावहारिक ज्ञान दिया जाता है।

वही यह एक ऐसा कोर्स है जिसे पूरा करने के बाद आप कंप्युटर के छेत्र में जॉब प्राप्त कर सकते है इस कोर्स की सबसे खास बात यह है की ADCA पास 12th किसी भी स्ट्रीम से पास करने के बाद कर सकते है।

इस कोर्स को पूरा करने और इसके परीक्षा को पास करने के बाद छात्रों को ADCA certificate भी प्राप्त होता है जो की उन्हे नौकरी प्राप्त करने में मदद करता है।

Eligibility for ADCA Course Details in Hindi | एडीसीए कोर्स कौन कर सकता है

ADCA Computer Course भारत के उच्च शिक्षण संस्थान जैसे टॉप यूनिवर्सिटीज और कॉलेजों में कराया जाता है। जबकि यही कोर्स शहरों के प्राइवेट कंप्यूटर शिक्षण संस्थानों में भी उपलब्ध होता है।

इन सभी शिक्षण संस्थानों में इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित होती है।

ADCA Course में प्रवेश लेने की योग्यता को दो भागों में विभाजित किया जा सकता है। पहला भाग सरकारी कॉलेज या उच्च शिक्षण संस्थान है। और दूसरा आम शहर में पाए जाने वाले प्राइवेट कंप्यूटर शिक्षण संस्थान होते हैं।

सबसे पहले सरकारी कॉलेज तथा उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश लेने के लिए योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। जो कि निम्न है।

  • विद्यार्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा का पास होना जरूरी होता है।
  • 12वीं में विद्यार्थी के पास किसी विशेष विषय का होना अनिवार्य नहीं होता है ।
  • फिर भी अगर विद्यार्थी के पास कंप्यूटर विषय हो तो इस कोर्स में फायदेमंद साबित होता है।
  • प्रवेश लेने के लिए विद्यार्थी के 12वीं कक्षा में कम से कम 50% अंक जरूरी होते हैं। कुछ शिक्षण संस्थानों में यह सीमा 45% होती है।
  • विद्यार्थी की आयु कम से कम 17 वर्ष या उससे अधिक होनी चाहिए।

यह कुछ मुख्य नियम और शर्तें थी। जिनके आधार पर सरकारी कॉलेज तथा उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों में एडीसीए कोर्स करने के लिए प्रवेश लिया जा सकता है।

अब बात कर लेते हैं ADCA Course की सुविधा प्रदान करने वाले शहर के प्राइवेट कंप्यूटर शिक्षण संस्थान की।

शहरों में छोटे निजी कंप्यूटर शिक्षण संस्थानों में एडीसीए कोर्स करने के लिए प्रवेश लेना कोई मुश्किल कार्य नहीं है।

यहां पर ADCA Course करने के लिए कुछ भी शैक्षणिक योग्यता जरूरी नहीं होती है। अगर आपने बारहवीं कक्षा पास नहीं की है, फिर भी आप इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

तो आपके मन में सवाल होगा कि क्या इस कोर्स को दसवीं कक्षा पास किए बिना कर सकते हैं। तो इसका जवाब हां है।

लेकिन विद्यार्थी को इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले कम से कम दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई अवश्य पूरी कर लेनी चाहिए। दसवीं कक्षा से पहले इस कोर्स को करने से विद्यार्थी की स्कूली पढ़ाई रुकावट तो आती ही है। साथ ही विद्यार्थी कंप्यूटर की उचित जानकारियों को समझने में सक्षम नहीं होता है।

छोटे संस्थानों में प्रवेश लेने की आयु सीमा भी कोई नहीं होती है। फिर भी विद्यार्थी को इस कोर्स में प्रवेश 15 वर्ष की आयु के पश्चात ही लेना चाहिए।

कुल मिलाकर इस कोर्स में प्रवेश लेने की योग्यता ना के बराबर है। अगर आप उच्च शिक्षण संस्थानों से इस कोर्स को करना चाहते हैं। तो आपको 12वीं कक्षा पास होना जरूरी होता है। जबकि कहर के छोटे कंप्यूटर कोचिंग सेंटरों से इस कोर्स को बिना किसी योग्यता की शर्त पर किया जा सकता है।

हमारे इस आर्टिकल ADCA Course डिटेल्स इन हिंदी में योग्यता से संबंधित जानकारी के पश्चात इस कोर्स में कुल कितना समय लगता है, इसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

  • PGDCA Course क्या है पीजीडीसीए योग्यता, कोर्स की जानकरी हिंदी में – Click Here
  • BMS Course Kya Hai | BMS Course Details In Hindi – Click Here

ADCA Course Duration in Hindi | एडीसीए कोर्स में कितना समय लगता है

सरकारी कॉलेज तथा उच्च शिक्षण संस्थानों के अनुसार एडीसीए कंप्यूटर कोर्स में कुल 1 वर्ष का समय लगता है। इस 1 वर्ष को छह छह महीने के दो समेस्टर में विभाजित किया जाता है। प्रत्येक सेमेस्टर का अपना अलग पाठ्यक्रम होता है। जिसके पश्चात परीक्षा देनी होती है।

वही आम कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में भी ADCA Computer Course की अवधि 1 वर्ष ही होती है। लेकिन वहां पर कोर्स के दौरान लगने वाला समय पूरी तरह से विद्यार्थी के ऊपर निर्भर करता है।

इन शिक्षण संस्थानों में विद्यार्थी चाहे तो अधिक समय देकर इस कोर्स को 6 माह में ही पूरा कर सकता है। और उसके पश्चात परीक्षा देकर एडीसीए सर्टिफिकेट हासिल कर सकता है।

वही उच्च शिक्षण संस्थानों में इस कोर्स को 1 वर्ष से कम अवधि में नहीं किया जा सकता है। वहां पर सेमेस्टर सिस्टम होने के कारण प्रत्येक सेमेस्टर के पश्चात परीक्षा देनी होती है।

आसान भाषा में अगर आप उच्च स्तरीय शिक्षा के माध्यम से ADCA Course करना चाहते हैं। तो आपको 1 वर्ष लगेगा। जबकि अन्य कोचिंग सेंटर में इस कोर्स को 6 माह की अवधि में भी पूरा किया जा सकता है।

कोर्स में लगने वाले समय की जानकारी के पश्चात कोर्स पर आने वाले खर्च के बारे में भी जानना आवश्यक है। आइए एडीसीए कोर्स फीस के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं।

ADCA Course Fees Details in Hindi | एडीसीए कोर्स की फीस कितनी होती है

ADCA Computer Course की फीस पूरी तरह से शिक्षण संस्थान के द्वारा विद्यार्थी को दी जाने वाली सुविधा तथा उनके पाठ्यक्रम के ऊपर निर्भर होती है।

भारत में ADCA Course की सुविधा प्रदान करने वाले अनेकों प्रकार के शिक्षण संस्थान हैं। जिन सबकी ADCA Course फीस भी अलग-अलग होती है।

विद्यार्थी अपने बजट के अनुसार बी इस कोर्स का चयन कर सकता है। अगर विद्यार्थी कम बजट के साथ इस कोर्स को करना चाहता है। तो वह छोटे शहरों के किसी प्राइवेट कंप्यूटर कोचिंग सेंटर का चयन कर सकता है।

शहर के इन छोटे कंप्यूटर कोचिंग सेंटर में इस डिप्लोमा कंप्यूटर कोर्स की फीस लगभग ₹4000 से लेकर ₹10000 तक होती है। जोकि कॉलेजों के मुकाबले काफी कम होती है।

वहीं उच्च शिक्षण संस्थानों में जैसे कि प्रसिद्ध कॉलेजों में इस कोर्स की फीस लगभग ₹10000 से लेकर ₹30000 तक होती है। कई उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थानों में एडीसीए कोर्स फीस ₹30000 से भी अधिक होती है।

सरकारी कॉलेजों में इस कोर्स की फीस ₹4000 से लेकर ₹25000 तक होती है। सरकारी कॉलेज में कम बजट के साथ इस ADCA Course की उचित शिक्षा प्राप्त की जा सकती है।

विद्यार्थी को हमारी यही सलाह है, कि अगर आप इस कोर्स की उचित शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं। तो सरकारी कॉलेज में उच्च शिक्षण संस्थानों का ही चयन करें।

फीस की जानकारी के पश्चात हमारे लेख ADCA Course डिटेल्स इन हिंदी में एडीसीए सिलेबस के बारे में जानकारी दी गई है।

DCA Course क्या है – What is DCA in Hindi? – Click Here

ADCA Syllabus in Hindi | एडीसीए का सिलेबस क्या होता है

ADCA Course का सिलेबस कंप्यूटर संचालन तथा कंप्यूटर के महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों के प्रयोग की शिक्षा पर आधारित होता है।

ADCA Course के पाठ्यक्रम को 2 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है। जिसमें पहले सेमेस्टर में कंप्यूटर के संचालन, एमएस ऑफिस और नेटवर्किंग से संबंधित शिक्षा प्रदान की जाती है।

वही दूसरे सेमेस्टर में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के साथ-साथ कंप्यूटर के महत्वपूर्ण अनुप्रयोगों जैसे फोटोशॉप, टैली, कोरल ड्रा के बारे में शिक्षा प्रदान की जाती है।

अधिक जानकारी के लिए नीचे ADCA Computer Course के दोनों समेस्टर का ADCA Syllabus दिया गया है।

ADCA Syllabus in Hindi and English

ADCA Syllabus for 1st Semester

बुनियादी कंप्यूटरFundamental Of Computer
माइक्रोसॉफ्ट विंडोजMicrosoft Windows
मल्टीमीडिया कॉन्सेप्टMultimedia Concept
इंटरनेट और नेटवर्किंगInternet & Networking
माइक्रोसॉफ्ट वर्डMicrosoft Word
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेलMicrosoft Excel
माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंटMicrosoft Power point
माइक्रोसॉफ्ट पब्लिशरMicrosoft Publisher
माइक्रोसॉफ्ट एक्सेसMicrosoft Access

ADCA Syllabus For 2nd Semester

टैलीTally
मूल दृश्यVisual Basic
फोटोशॉप सीएसPhotoshop CS
पेज मेकरPage Maker
कोरल ड्राCorel Draw
एचटीएमएलHTML
सीC
सी++C++

ज्यादातर इंस्टिट्यूट में ऊपर दिया गया ADCA Syllabus ही पढ़ाया जाता है। जबकि अन्य संस्थानों में इसमें थोड़ा बहुत परिवर्तन हो सकता है।

ADCA टॉप कॉलेज लिस्ट

वैसे तो ADCA Course के लिए लगभग हर छोटे शहर में 2-4 कंप्यूटर  इंस्टिट्यूट खुले हुए हैं। इनमें से एडीसीए कंप्यूटर कोर्स को बहुत ही कम बजट में तथा बिना किसी योग्यता और कम समय अवधि में किया जा सकता है।

लेकिन कंप्यूटर से संबंधित उचित शिक्षा प्राप्त करने के लिए एडीसीए कंप्यूटर कोर्स का किसी उच्च स्तरीय शिक्षण संस्थान से करना जरूरी है।

वैसे तो भारत में ऐसे बहुत से शिक्षण संस्थान हैं। जो ADCA Course के लिए उत्तम माने जाते हैं।

  • Acharya Narendra Dev College,Delhi
  • Meena Shah Institute of Technology & Management,Gonda, Uttar Pradesh
  • Pavendar Bharathidasan College of Arts and Science,Tiruchirappalli, Tamil Nadu
  • Mata Sundri College,Delhi
  • Rajeswari Arts and Science College for Women,Villupuram, Tamil Nadu
  • S.Kula Women’s College,Manipur
  • Siddhar Sivagnaani Arts and Science College for Men,Tamil Nadu
  • Saraswathy College of Arts and Science,Tamil Nadu
  • Tirukkovilur College of Arts and Science,Tamil Nadu

ADCA के बाद जॉब प्रोफाइल

जैसा की हमने जाना की ADCA एक कंप्युटर कोर्स है जिसे करने के बात हमें जॉब भी कंप्युटर के छेत्र में ही मिलता है यदि हम बात करें ADCA Course Jobs in Hindi/ ADCA नौकरियों की तो एडीसीए के बाद नौकरी है जो की आपको यह कोर्स करने के बाद मिलता है।

  • Software Designer
  • Applications Support Engineer
  • Computer Teacher
  • Computer Operator
  • System Operator
  • Language Instructor
  • Graphic Designer
  • Animator Designer
  • Specific Language Expert
  • Clerk
  • Computer Technician
  • Data Entry operator
  • Programmer
  • HTML Coder
  • Customer Support Executive
  • Office Executive
  • Front Office Executive
  • Web Designer
  • Computer Operator

ADCA Salary in India | एडीसीए सैलरी कितनी होती है

जैसा कि आप ऊपर जान चुके हैं, एडीसीए कंप्यूटर कोर्स के पश्चात रोजगार के रूप में विभिन्न प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। इन ADCA नौकरियों में विभिन्न प्रकार के पद होते हैं।

ADCA नौकरियों में प्राप्त होने वाले अनेकों प्रकार की पदों का वेतन भी अलग अलग होता है। इसलिए इनका कोई एक आंकड़ा दे पाना आसान कार्य नहीं है।

फिर भी औसत के अनुसार अनुमान लगाए तो शुरुआत में लगभग ₹10000 से लेकर ₹18000 तक वेतन एडीसीए नौकरियों से प्राप्त किया जा सकता है।

वही जब कंप्यूटर के क्षेत्र में नौकरी करते समय 1 से 2 वर्ष का अनुभव हो जाता है। तो यही वेतन ₹15000 से लेकर ₹30000 तक हो जाता है। कई ऐसे भी पद होते हैं, जिसमें यह वेतन ₹30000 से भी अधिक प्राप्त होता है।

कुल मिलाकर कहे तो एडीसीए कंप्यूटर कोर्स कैरियर विकल्प के रूप में एक अच्छा कोर्स है। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपने भविष्य को सुनहरा बना सकते हैं।

ADCA कैसे करें

यदि आप अपना करीयर कंप्युटर के छेत्र में बनाने का सोच रहे है और आप ADCA Course करना चाहते है तो इसके लिए आप सबसे पहले 12th कम सेकम 45% मार्क्स के साथ किसी भी स्ट्रीम से पास करें।

वही 12th पास करने के बाद आप चाहे तो अपने आस पास किसी भी इंस्टिट्यूट में ADCA कोर्स का पता कर सकते है ज्यादा तर कॉलेज या इंस्टिट्यूट में इस कोर्स के लिए सीधा मेरिट बेसिस पर प्रवेश स्वीकार कीया जाता है यदि आप इसके योग्य है तो।

ADCA और DCA में अंतर

बहुतों बाद छात्रों को ADCA और DCA दोनों में अंतर का पता नहीं चलता है क्यू की दोनों नाम सुनने में एक जैसा लगता है पर हम जानते है दोनों कोर्स के बीच अंतर क्या है।

ADCADCA
ADCA का पूरा नाम Advance Diploma in Computer Applications होता है।DAC का पूरा नाम Diploma in Computer Applications होता है।
ADCA पूरे एक वर्ष का कोर्स होता है जिसमें दो समेस्टर शामिल होते है।DCA छः महीने कोर्स होता है जिसमें एक समेस्टर होता है।
ADCA कोर्स में हमें कंप्युटर की अड्वान्स पाठ्यक्रम एर ज्ञान पढ़ाया जाता है।वही DCA में हमें कंप्युटर डीप ज्ञान दिया जाता है।
ADCA की फीस DCA के मुकाबले थोड़ा ज्यादा होता है वही इस कोर्स को हम 12th पास करने के बाद ही कर सकते ह।DCA की फीस ADCA के मुकाबले कम होती है वही इस कोर्स को हम 10th व 12th दोनों के बाद कर सकते है।

Career Options after ADCA Course in Hindi | एडीसीए कोर्स के बाद क्या करें

ADCA Course करने के पश्चात विद्यार्थी के पास कैरियर विकल्प के रूप में अनेकों प्रकार के ऑप्शन होते हैं।

इस कोर्स के पश्चात नौकरी के के अलावा अपना व्यवसाय भी शुरू किया जा सकता है। विद्यार्थी चाहे तो अग्रिम पढ़ाई के लिए अन्य कंप्यूटर कोर्स कर सकता है।

इस कोर्स के पश्चात व्यवसाय के रूप में साइबर कैफे खोला जा सकता है। जिसमें लोगों को कंप्यूटर संचालन करने की सुविधा दी जा सकती है।

व्यवसाय के रूप में जन सेवा केंद्र खोलकर अच्छी कमाई की जा सकती है। जन सेवा केंद्र खोलने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक होता है।

इसको उसके पश्चात ग्राहक सेवा केंद्र खोलकर लोगों को बैंक की सुविधाएं प्रदान की जा सकती हैं। जिसमें अच्छी कमाई होती है।

इस कोर्स के पश्चात प्राइवेट कंप्यूटर कोचिंग सेंटर भी खोला जा सकता है। जिसके द्वारा अन्य लोगों को कंप्यूटर की शिक्षा प्रदान की जा सकती है।

व्यवसाय के अलावा इस कोर्स के पश्चात अनेकों प्रकार की नौकरियां प्राप्त की जा सकती हैं। जिनकी जानकारी आगे दी गई है।

ADCA के बाद क्या करें

बहुतों ऐसे छात्र है जो की जानना चाहते है की आखिर वह एडीसीए के बाद क्या करें तो जैसा की आप जानते है किसी भी कंप्युटर से जुड़े छोटे बड़े जॉब में आपके कंप्युटर का सर्टिफिकेट जरूर माँगा जाता है।

वही यदि आप यह कोर्स कर लेते है तो आपको अंतिम में ADCA का सर्टिफिकेट प्राप्त होता है जो की आपके करीयर में काफी काम आ सकता है इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप कंप्युटर से जुड़े जॉब के लिए आवेदन कर कर सकते है।

एडीसीए के जॉब प्रोफाइल की लिस्ट हमने ऊपर बताया है जिसमें आप जॉब के लिए आवेदन कर सकते है जॉब कैसे पाए यह जाने और आवेदन करें।

वही बहुतों ऐसे सरकारी जॉब है जिसमें आवेदक से कंप्युटर प्रसिकक्षण सर्टिफिकेट की मांग की जाती है जहां यह आपके का आ सकता है।

इसके अलावा इस कोर्स को करने के बाद आप स्नातक भी कर कसते है यदि आप आगे की पढ़ाई जारी रख सकते है जहां आप आगे B.Tech in Computer Science Engineering और BCA जैसे कोर्स कर सकते है।

ADCA करने के फायदे

  • ADCA एक ऐसा कोर्स है जिसे करने के बाद आप कंप्युटर के जानकार बन जाते है।
  • ADCA कोर्स करने के बाद आपके पास कंप्युटर यानि एडीसीए सर्टिफिकेट प्राप्त होता है जो की आपको कंप्युटर से जुड़े जॉब प्राप्त करने में मदद करता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप कंप्युटर से जुड़े जॉब प्राप्त कर सकते है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप चाहे तो फ्री-लानसिंग से घर बैठे पैसे कम सकते है जिसे लिए आप डिजिटल मार्केटिंग जैसे कोर्स कर सकते है।
  • यह कोर्स आपको कम समय में नौकरी प्राप्त करने में मदद करता है।
  • इस कोर्स को करने के बाद आप खुद का कंप्युटर प्रसिकक्षण सेंटर चालू कर सकते है।
  • ADCA करने के बाद चाहे तो आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते है।

ADCA और BCA में बेहतर कौन है

ADCA kya in Hindi हमने जाना की यह एक वर्ष डिप्लोमा कोर्स है वही क्यू की दोनों की कंप्युटर से जुड़ा कोर्स इस लिए बहुत छात्रों में इस बात को लेकर कन्फ़्युशन रहता है की आखिर ADCA और BCA में से किस कोर्स को करना बेहतर होता है।

क्यू की BCA एक स्नातक डिग्री कोर्स इसकी वैल्यू सदा ही ADCA से ज्यादा होगी क्यू की इसमें आपको कंप्युटर से जुड़े बहुतों ऐसे पाठ्यक्रम पढ़ाया जाता है जो की आपको ADCA में पड़ने को न मिले इस लिए BCA कोर्स करने में तीन वर्ष का समय लग जाता है।

यदि आप कम खर्च और जल्दी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए ADCA कोर्स बेहतर है वही यदि आप ज्यादा वेतन और स्नातक डिग्री प्राप्त करना चाहते है आपके लिए BCA कोर्स बेहतर है।

दोस्त आपने क्या सीखा

ADCA के बारे में जानकारी के तौर पर आज हम आपको बताएं है, ADCA Course Kya Hai, ADCA Course Details In Hindi, एडीसीए करने का क्या-क्या फायदे हैं, कैसे आप इस कोर्स को कर सकते हो, कितनी fees लगती है, इसमें क्या क्या सिखाया जाता है, कोर्स करने के बाद किस तरह के job मिलते हैं, ADCA से संबंधित इस तरह के कई सारे महत्वपूर्ण जानकारियां.

दोस्तों यह थी हमारी ADCA के ऊपर जानकारी इस लेख के दिए गए जानकारी को ध्यान में रखते हुए आप ADCA की value और importance को समझ सकते हैं. और उसी हिसाब से अपने आगे की तैयारी शुरू कर सकते हैं. यह जानकारियां यह लेख आपको कैसा लगा हमें नीचे comment box पर लिख करके जरूर बताएं. अगर आपको किसी दूसरे topic के बारे में जानना है तो भी हमें बता सकते हैं.

यदि आप इस कोर्स को करके अपना career setup करना चाहते हैं, तो आपको हमारे तरफ से बहुत-बहुत शुभकामनाएं. दोस्तों यदि आपका हमारे यह लेख helpful, useful और informative लगे हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ तो जरूर share करें. आज हम हमारे इस सफर को यहीं पर समाप्त करते हैं और मिलते हैं आपसे हमारे अगली नई जानकारी के साथ, तब तक के लिए स्वस्थ रहें खुश रहें

Leave a Comment