30 ITI Workshop Calculation & Science Question In Hindi

Quiz ITI Workshop Calculation & Science Online Test

Duration – 13:00 Min

No. of Question – 30

Instruction
सभी प्रश्नो का जवाब देना अनिवार्य है, ये सभी प्रश्न सभी तरह के भर्ती परीक्षा मे पूछे जाते है। आप सभी इन्हे जरूर याद करले। धन्यवाद
.

51
Created on By
Jobcutter Team

ITI Workshop Calculation & Science In Hindi

ITI Workshop Calculation & Science In Hindi

1 / 30

किसी मिश्रण में दूध एवं पानी का अनुपात 3 : 2 है। यदि मिश्रण में 5 ली दूध पानी से अधिक है, तो दूध की मात्रा कितनी है?

2 / 30

यदि 50 पैसे और 25 पैसे वाले 100 सिक्कों का मूल्य ₹ 45 हो, तो 50 पैसे के सिक्कों की संख्या कितनी है?

3 / 30

इकाई समय में किये गये कार्य को….कहते है-

4 / 30

एक मोटर को 640 वाट दिया जाता है। इससे 520 वाट निकलता है। इसकी दक्षता की प्रतिशता कितनी होगी?

5 / 30

……. एक रेलगाड़ी 220 किमी 5 घंटे में तय करती है। इसकी औसत गति होगी-

6 / 30

निम्न में से कौनसा अलोह मिश्र धातु है-

7 / 30

निम्न में से कौनसा अधातु है-

8 / 30

एक अर्द्ध वृत्त का परिमाप ज्ञात कीजिए जिसकी त्रिज्या 14 Cm है-

9 / 30

एक उपकरण का मूल्य 2100 रु से बढ़ाकर 2520 रु किया जाता है। कितनी प्रतिशत की वृद्धि हुई?

10 / 30

एक वर्ग का परिमाप 800 Cm है। इसका विकर्ण ज्ञात कीजिए-

11 / 30

एक मिश्रित धातु में 40% जस्ता तथा शेष चाँदी है, तो 50 किलोग्राम के मिश्रित धातु में चाँदी की मात्रा क्या है?

12 / 30

20 M ऊँचे पोल के शीर्ष पर 5kg द्रव्यमान के पिंड में स्थितिज ऊर्जा है

13 / 30

एक आयत का परिमाप 320 मीटर है। इसकी भुजाओं में 5 : 3 का अनुपात है, तो इसका क्षेत्रफल क्या होगा

14 / 30

उच्च कार्बन स्टील में कार्बन का प्रतिशत है-

15 / 30

सोल्डर निम्न का मिश्र धातु है-

16 / 30

100 के वर्ग में शून्य की संख्या होगी-

17 / 30

तय की गई दूरी का समय से अनुपात ………रूप से जाना जाता है –

18 / 30

किए गए कार्य का SI मात्रक होता है –

19 / 30

यदि 5 आमों और 4 सेबों का मूल्य वही है, जो 3 आमों और 7 सेबों का है, तो 1 आम के मूल्य और 1 सेब के मूल्य में क्या अनुपात है?

20 / 30

एक समचतुर्भुज का क्षेत्रफल ज्ञात कीजिए जिसका विकर्ण 16 Cm व 12 Cm है।

21 / 30

ढलवाँ लोहा ……..धातु का उदाहरण है-

22 / 30

एक व्यक्ति के पास ₹1,₹ 5 तथा ₹10 के नोट हैं, जिनमें प्रत्येक की संख्या बराबर है तथा उनका कुल मूल्य ₹ 160 है। व्यक्ति के पास नोटों की कुल संख्या कितनी होगी?

23 / 30

निम्न में से कौनसा टूल्स पदार्थ सबसे कठोर है-

24 / 30

शरीर के गर्म/ठंडे होने की डिग्री ……..कहलाती है-

25 / 30

स्प्रिट और पानी के 56 ली मिश्रण में इनका अनुपात आयतन के अनुसार 5 : 2 है। मिश्रण में कितने लीटर स्प्रिट और मिला दी जाए कि यह अनुपात 3 : 1 हो जाए?

26 / 30

त्रिभुज का आधार ज्ञात कीजिए जिसका क्षेत्रफल 60 Cm² तथा ऊँचाई 10 Cm है-

27 / 30

4 वर्ष पूर्व पिता की आयु पुत्र की आयु की 3 गुनी थी। यदि दोनों की वर्तमान आयु का योग 72 हो, तो पिता की वर्तमान आयु क्या है?

28 / 30

सीता ने किसी परीक्षा में 180 अंक प्राप्त किये और वह 30 अंक से फेल हो गयी। यदि परीक्षा का उत्तीर्णांक 30% हो तो परीक्षा का कुल पूर्णांक क्या होगा?

29 / 30

कौनसा अलौह गर्म होने पर भंगुर तथा नरम हो जाता है-

30 / 30

7 सेबों और 4 सन्तरों की कीमत उतनी ही है, जितनी कि 5 सेबों और 9 सन्तरों की, तो एक सेब व एक सन्तरे की कीमत में अनुपात क्या होगा?

Your score is

The average score is 37%

0%

Quiz ITI Welder Questions In HindiClick Here
Quiz ITI Electrician QuestionsClick Here
Quiz ITI Fitter QuestionsClick Here
Quiz General Knowledge (GK) QuestionClick Here
Quiz ITI Employability Skills Questions In HindiClick Here
30 ITI Workshop Calculation & Science Question In Hindi

Leave a Comment