रेती क्या है ? रेती के प्रकार ? रेती किस काम मे प्रयोग की जाती है ?

रेती क्या है ? रेती के प्रकार ? रेती किस काम मे प्रयोग की जाती है ? रेती किस मेटेरियल की बनी होती है ?

रेती (Files)

www.Jobcutter.com

रेती क्या है ?

रेती के प्रकार

रेती किस काम मे प्रयोग की जाती है

रेती किस मेटेरियल की बनी होती है ?

रेती के मुख्य भाग क्या होते है ?

रेती क्या है ?

रेती (File) – इसका प्रयोग धातु को छोटे छोटे कणों के रूप मे घिसाने के लिए किया जाता है इसके फेस पर दांते कटे होते है जो कटिंग एज होते है तथा कटाई का काम करते है खुरदरी सतह वाले टूल को रगड़कर पदार्थ को चूर्ण के रूप में हटाने की प्रक्रिया को रेतना कहते हैं तथा इस टूल को रेती कहते है इसके द्वारा हम प्लेन सतह(Plane Surface) ,वक्र सतह(Curve Surface),सीधी झिर्री, वृत्ताकार या आयताकार होल आदि प्रकार की आकृति पर से फालतू पदार्थ को बारीक कणों के रुप में हटा सकते हैं।

रेती किस काम मे प्रयोग की जाती है

खुरदरी सतह वाले टूल को रगड़कर पदार्थ को चूर्ण के रूप में हटाने की प्रक्रिया को रेतना कहते हैं हम प्लेन सतह(Plane Surface) ,वक्र सतह(Curve Surface),सीधी झिर्री, वृत्ताकार या आयताकार होल आदि प्रकार की आकृति पर से फालतू पदार्थ को बारीक कणों के रुप में हटा सकते हैं।

रेती किस मैटीरियल की बनी होती है ?

रेती (File) अधिकतर हाई कार्बन स्टील को फोर्ज करके बनाई जाती है। परन्तु कभी-कभी टंग्स्टन स्टील को भी रेती बनाने में प्रयोग किया जाता है। रेतियों में फोर्जिंग के बाद दाँते बनाए जाते हैं तथा इसके बाद ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) द्वारा हार्डनिंग तथा टैम्परिंग की जाती है।

रेती के मुख्य भाग

इसके निम्नलिखित प्रमुख भाग होते है

1 टैंग (Tang), 2 हील (Heel), 3 सोल्डर (Solder), 4 फेस (Face), 5 एज या साइड (Edge or Side), 6 पॉइंट या टिप (Point or Tip)

Fitter Common Hand Tools Name In Hindi Information Types And Uses – Click Here

रेती के प्रकार

1 लम्बाई के अनुसार – लम्बाई के अनुसार बाजार से फ़ाइल खरीदी जाती है यह 100 मि.मि. से 400 मि.मी. तक लम्बाई मे मिलती है रेती की लम्बाई सोल्डर से पॉइंट तक की सीधी दूरी से ली जाती है।

2 शक्ल के अनुसार – आकृति के अनुसार रेतियों निम्नलिखित प्रकार की होती है.

(A) फ्लैट फ़ाइल

(B) हैण्ड फ़ाइल

(C) राउंड फ़ाइल

(D) ट्राईएंगुलर फ़ाइल

(E) स्क्वायर फ़ाइल

(F) हाफ राउंड फ़ाइल

(G) नाइफ एज फ़ाइल

3 ग्रेड – फाइल के फेस पर प्रति वर्ग से.मी. मे दांते की संख्या को फाइल का ग्रेड कहते है जितने दांते कम होंगे वह रेती ज्यादा धातु कटेगी जिसमें दांते अधिक होंगे, वह रेती कम धातु काटती है.

इसके अनुसार निम्नलिखित फाइल होती है

(A) सेकंड कट फाइल

(B) रफ फाइल

(C) स्मूथ फाइल

(D) बस्टार्ड फाइल

(E) डेड स्मूथ फाइल

4 कट के अनुसार – फाइल के फेस पर विभिन्न आकार के दांते कटे होते है, जिनके अनुसार फाइल निम्नलिखित प्रकार की होती है.

(1) सिंगल कट फाइल

(2) डबल कट फाइल

(3) स्पाइरल कट फाइल

Leave a Comment